देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, मनोज भार्गव, सागर झा, रिशु आनंद, सूरज चंद, मुकेश बर्मा, बिट्टू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर नगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता अंत्योदय के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्गों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। इसलिए हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय के सिद्धांत को और एकात्म मानववाद के मूल दर्शन को साक्षी मानकर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।
आवास मेला में लोगों को दिलाया गया स्वच्छता शपथ
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को देवघर नगर निगम परिसर में स्वच्छता पखवारा के तहत नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में आए हुए सभी लाभुकों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई। मौके पर विधायक नारायण दास, रांची से आये पीएमएवाइ के स्पेशलिस्ट फिरोज आलम, एवं उपनगर आयुक्त सबरी बराल, सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह, शशिशेखर सुमन, गौरव कुमार, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सतीश दास, अनुज राकेश किस्पोट्टा, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर कुमारी अलका सोनी, स्वेता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी सहित आवास मेला में पहुंचे लाभुक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ब्लड बैंक का जीर्णोद्धार के साथ होगा सुदृढ़ीकरण : उपायुक्त
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने आमजनों के सुविधाओं को देखते पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार के साथ-साथ ब्लड बैंक आधुनिक उपकरण मुहैया कराने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाना है। इस हेतु जिला स्तर से डीपीआर तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसपर कार्य शुरू किया जाएगा। उपायुक्त के निर्देशानुसार पुराने सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड बैंक में डोनर काउच, ब्लड स्टोरेज फ्रिज, डोमेस्टिक फ्रिज, स्प्लिट एसी, एलिसा मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप, व्यू बॉक्स, वर्टीकल आटोक्लेव, इलेक्ट्रॉनिक वेट बैलेंस, ब्लड बैग शेकर, वाटर कूलर, जेनसेट, इन्वर्टर, बैटरी, इनक्यूबेटर, पेशेंट बेड, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वायरिंग, शॉप कैफेटेरिया आदि का कार्य कराया जाना है। साथ ही आमजनों की सुविधा हेतु टीवी लाउंज, वेटिंग एरिया विथ रिसेप्शन, जहां पर बैठेने हेतु चेयर, कुर्सी के साथ-साथ एसी की व्यवस्था और ब्लड बैंक के आस-पास बागवानी व अन्य जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा, ताकि आधुनिक ब्लड बैंक से जिलावासियों को हर संभव सहयोग व सुविधा मिल सके।
सांसद निशिकांत ने ने जेपीसी चेयरमैन को लिखा पत्र – अंतरराष्ट्रीय साजिश का लगाया आरोप, जांच की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए बनाए गए जेपीसी के सदस्य एवं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बड़े पैमाने पर एक जैसी भाषा वाले सुझाव आने के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका जताते हुए गृह मंत्रालय से इसकी जांच करवाने की मांग की है। सांसद निशिकांत दुबे ने जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर कहा है कि वक्फ विधेयक को लेकर जेपीसी को मिले 1 करोड़ 25 लाख के लगभग सुझाव अपने आप में महत्वपूर्ण हैं और यह वैश्विक रिकॉर्ड भी है, लेकिन इससे जुड़ी चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भाजपा सांसद ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इसमें से कितने सुझाव भारत के अंदर से आए हैं और कितने सुझाव विदेशों से आए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि इसमें से बड़े पैमाने पर आए सुझावों का कंटेंट या तो समान है या इसमें थोड़ा बहुत फेरबदल है।
उन्होंने भारत से भागे हुए जाकिर नाइक और जमात-ए-इस्लामी एवं तालिबान सहित अन्य कट्टरपंथी संगठनों एवं व्यक्तियों की भूमिका के साथ-साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और चीन की एजेंसी की मंशा पर सवाल उठाते हुए पत्र में यह भी कहा कि इनकी भागीदारी गंभीर चिंता का विषय है। ये संस्थाएं और देश लंबे समय से भारत को अस्थिर करने और हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने के षड्यंत्र रचते रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर आए सुझाव और उसके कंटेंट को देखते हुए यह लग रहा है कि विदेशी शक्तियां देश के बाहर से भारत के विधायी कार्य को प्रभावित करने का प्रयास कर रही हैं। यदि विदेशी खुफिया एजेंसियां इस अभियान के पीछे हैं तो यह भारतीय संप्रभुता और संसद की स्वतंत्रता पर एक अभूतपूर्व हमला है। भाजपा सांसद ने जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल से इस साजिश की गृह मंत्रालय से जांच करवाने का अनुरोध करते हुए पत्र में आगे लिखा है कि इन सभी आशंकाओं को देखते हुए वह चेयरमैन से यह अनुरोध करते हैं कि जेपीसी को मिले सुझावों के स्रोत की गहन जांच करने की अनुमति गृह मंत्रालय को दें।
इस जांच में कट्टरपंथी संगठनों, जाकिर नाइक जैसे व्यक्तियों और आईएसआई एवं चीन जैसी विदेशी शक्तियों के साथ-साथ उनसे अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों की संभावित भूमिका को भी शामिल किया जाना चाहिए।
शिवशक्ति सेवा समिति की हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय शिक्षा सभा चौक के पास शिव शक्ति सेवा समिति के बैनर तले दीपू झा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी को समिति का संरक्षक बनाया गया। इसे समिति के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार किया। इस संस्था का मुख्य विचार समाजसेवा करने के साथ्-साथ सामाजिक उत्थान करना है।
इस अवसर पर समीर, निर्मल उर्फ बालो दा, अमित चटर्जी किशोर खवाड़े, रौनक शांडिल्य, हर्ष शांडिल्य, शंभू, प्रकाश के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में तय हुआ कि देवी पक्ष का पहला दिन कमेटी का पहला विस्तार किया जायेगा उसके बाद समिति के कार्यकारिणी का गठन होगा।
पुण्यतिथि पर कन्हैयालाल नंदन को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर स्वर्गीय कन्हैयालाल नंदन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, मंचीय कवि व गीतकार थे। पराग, सारिका और दिनमान जैसी पत्रिकाओं में बतौर संपादक अपनी छाप छोड़ने वाले नंदन ने कई किताबें लिखी। साहित्य में अनुदान के लिए प्रसिद्ध कवि और रचनाकार स्वर्गीय नंदन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साहित्य के आकाश में स्वर्गीय कन्हैयालाल नंदन सदैव ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे।
टोटो-बाइक में टक्कर, टोटो चालक हुआ गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के चित्तौलोढ़िया स्थित सिमरा डुमरा के पास मंगलवार कि देर रात को टोटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में टोटो चालक मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गावं निवासी धनराज तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बुधवार कि सुबह 108 नंबर एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के उपरांत ऑन ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। घायल धनराज ने बताया कि वह मंगलवार कि रात को देवघर से टोटो चलाकर वापस घर पसिया जा रहा था। उसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने टोटो में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया। इस घटना में उसका टोटो एक ईंट के ढेर से टकरा गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट लग गया। बेहोशी कि हालत में रातभर वह घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। सुबह आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो 108 नंबर एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया उपरांत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
मछली विक्रेता के कमरे से 20 हजार नकद सहित कागजात की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के रांगामोड़ देवघर रेलवे स्टेशन के पास किराये के मकान में रह रहे एक मछली विक्रेता के कमरे से बुधवार की अहले सुबह चोरों ने नकदी एवं कागजात की चोरी कर ली। इसे लेकर दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी निवासी विपदतारण धीवर ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। बताया कि वह रांगा मोड़ स्थित देवघर स्टेशन के पास किराये के मकान में रहता है। बुधवार को वह तिवारी चौक के पास सुबह कमरा बंद कर मछली बेचने के लिये गया था। जब वह वापस लौटा तो देखा की कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखे बैग में 20 हजार नकद, पेनकार्ड, आधारकार्ड, वोटर आई कार्ड तथा गाड़ी का लाइसेंस गायब है। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का भारत पोर्टल का हुआ शुभारंभ
देवघर/संवाददाता। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन राज्य मुख्यालय के निर्देश पर देवघर सहित सभी जिलों में भारत पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से जो भी छात्र-छात्राएं अपनी स्वेक्षा और सेवा भाव से इस मिशन के अंतर्गत कार्य करना चाहते है, उनको आवेदन करना था अब तक पांच लोगो ने भारत पोर्टल पर आवेदन किया था। उन सभी छात्र छात्राओं को सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा द्वारा उनसे उनके विचार पूछा गया और उन्हें कर्तव्य बोध कराया गया। इस क्रम में जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शरद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का परिचय लिया और उन सभी से कहा गया कि ओपीडी अवधि में वे लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद रहें और मरीजों को लंबी लाइन नही लगाना पड़े इसके लिए मरीज या उनके परिजन को स्मार्ट फोन द्वारा डिजिटल माध्यम से “स्कैन और शेयर” विधि से अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अलग से एक यूनिट भी चालू है,जो छात्र छात्राएं भारत पोर्टल के माध्यम से यहां कार्य करेंगे उनका यही कार्य होगा की ज्यादा से ज्यादा लोगो को “स्कैन और शेयर” के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाए और उनकी मदद करें। वहीं परियोजना समन्वयक सुधांशु रंजन द्वारा सभी लोगो को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले साी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उन लोगो को “स्कैन और शेयर” की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस योजना के अंतर्गत तीन महीने तक ये लोग अपनी सेवा मुफ्त देंगे, इसके लिए इन्हे पहचान पत्र की उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा समाप्ति के उपरांत इन सभी को कार्य अनुभव का एक प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके घर का सपना हो रहा है पूरा : नारायण
- सरकार सबके घर के सपने को पूरा कर रही है, समय पर ऋण चुकायें लाभुक : रोहित
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ननि में आवास मेला का आयोजन
- घटक तीन के दो लाभुकों को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दो लाभुकों दिया गया ऋण स्वीकृति पत्र
- पूर्ण किस्त जमा करने वाले सात लाभुकों को नगर निगम की ओर से किया गया सम्मानित
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को देवघर नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक तीन के तहत रामपुर मोहनपुर में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बने रहे वन बीएचके के 665 फ्लैट के लाभुकों को सुगम लोन दिलाने हेतु नगर निगम कार्यालय में आवास मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें से पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अमृत मिश्रा सहित एक लाभूक को लोन स्वीकृति पत्र व पूर्ण किस्त 4.24 लाख रूपया जमा करने वाले सात लाभुकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लोन मेला में लगभग 370 लाभुक मौसम खराब एवं जितिया पर्व होने के बावजूद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नारायण दास मौजूद थे। मौके पर विधायक नारायण दास ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनी तब प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण, जनधन योजना, उज्जवला गैस योजना सहित अन्य जनोपयोगी योजनाओं की घोषणा हो रही थी तो कहा जा रहा था कि इतनी सारी योजना का लाभ नरेन्द्र मोदी कैसे दे पाएंगे। आज देश इसे पूरा होते देख रहा है। उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है कि मेरा अपना घर हो आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह योजना सबको घर देने का काम हो रहा है। लोगों लोन लेने के बाद इसे समय पर चूकाने का काम करे ताकि बैंक का विश्वास आप पर बढ़ सके। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि सबका घर हो इस सपने को सरकार पूरा कर रहा है। योजना के 6.70 लाख रुपये में आपको मिल रहा है। इसमें केंद्र सरकार का अंशदान 10 करोड़ और राज्य सरकार का अंशदान 6.50 करोड़ रुपये है। जिसे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दे दिया गया है। शेष राशि का भुगतान अंशदान के रूप में लाभूक को देना है। योजना के तहत रामपुर मोहनपुर में जी प्लस सिक्स फ्लैट का निर्माण हो रहा है। एफ और जी ब्लॉक का काम पूरा हो चूका है। वहां सामुदायिक सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा फ्लैट में पानी, बिजली, लिफ्ट और पार्क की सुविधा रहेगी। दिसंबर माह तक गृह प्रवेश कराना है। इसलिए लाभूक अपना अंशदान शीघ्र जमा करें। नगर निगम की ओर से लाभुकों को बैंक से लोन की सुविधा प्रदान कराई जा रही है। लाभूक बैंक लोन लेने के बाद समय पर चूकाने का काम करें। मौके पर एलडीएम राजीव कुमार व प्रधानमंत्री आवास योजना के राज्य स्तरीय विशेषज्ञ फीरोज आलम ने लाभुकों को संबोधित कर लोन प्रक्रिया व योजना की जानकारी दी। जबकि एलडीएम ने इस दिशा में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पहल किए जाने की सराहना की। कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के अलावा उपनगर आयुक्त सागरी बराल, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विपिन बिहारी सहाय, राज्य स्तरीय विशेषज्ञ फिरोज आलम, दीपक कुमार, सभी सहायक नगर आयुक्त, सभी नगर प्रबंधक, तकनीकी विशेषज्ञ, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
नव पदस्थापित एसडीओ का रूद्राक्ष की माला व पौधा कर किया गया स्वागत
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी में बाबा बैद्यनाथ का प्रिय रुद्राक्ष का पौधा रुद्राक्ष की माला से नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार का अभिनंदन के साथ स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता सह रेडक्रास सोसायटी के देवनंदन झा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर पूनम प्रकाश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता देवघर सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार बलियासे उर्फ मुकेश बलियासे, राजीव कुमार झा उर्फ राधे झा, विश्वनाथ राम उपस्थित थे।