हिरणपुर/संवाददाता। महान विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिरणपुर में जनसंघ के संस्थापक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। साथ ही महान शिक्षाविद और राष्ट्रवादी राजनेता थे। अदम्य साहस और पराक्रम के धनी श्यामा प्रसाद ने मानवतावादी विचार को अंगीकार करते हुए देश को एक नई सोच व दिशा दी। वो संपूर्ण भारत को एक देश मानते थे। इसी उद्देश्य के आधार पर वे भारतवर्ष के विभाजन के कट्टर विरोधी रहे थे। आज वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं परंतु उन्होंने जो विचार प्रस्तुत किया वो एक देश भक्त ही कर सकता है। वे आज भी विचारों के रूप में हमारे बीच जिन्दा हैं। मौक पर भाजपा प्रवक्ता जयंत मंडल, मनोज साहा, रंजीत साहा, राहुल तिवारी, मंगल सिंह आदि उपस्थित थे।
अभाविप का अभ्यास वर्ग 27 से 30 तक जमशेदपुर में
महेशपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर नगर इकाई की ओर से आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में सह नगर मंत्री सन्नी तिवारी और जीत शाह के नेतृत्व में बैठक हुई। जिला संगठन मंत्री रायसेन मरांडी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आगामी 27 से 30 जून तक जमशेदपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग होना तय हुआ है। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से कई कार्यकर्ता इस अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के महेशपुर से भी इच्छुक कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेने जायेंगे। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद ही एक इंसान को सर्वगुण संपन्न इंसान बनने का एक सिद्ध है जो कि हम विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर सीखते हैं और आने वाले भविष्य में खुद को और अपने समाज को बेहतर बनाते हैं। बैठक में परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष चौबे, शिवम चौबे, विवेक दास, रोहित यादव, सुमित सिंह, सोनू सोरेन समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केकेएम कॉलेज में संथाली क्विज का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। हूल दिवस के उपलक्ष्य में संथाल लहंती बाइसी सह छात्र समन्वय समिति की ओर से शहर स्थित केकेएम कॉलेज में संथाली क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हूल दिवस समारोह से संबंधित प्रश्न के अलावा जेएसएससी, एसएससी इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। मौके पर छात्र नायक जयसेन सोरेन, उप छात्र नायक जीवन वास्की, छात्र नायिका सुशीला हांसदा, निकिता हांसदा, नवीन हांसदा समेत कई सदस्य मौजूद थे। बताया गया कि सफल प्रतिभागी को 07 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि हूल दिवस मनाने को लेकर कॉलेज परिसर में बीते शनिवार को छात्र-छात्राओं ने बैठक कर रणनीति बनाई।
कोल कंपनी की मनमानी पूर्ण रवैया का आरोप लगाते ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध
-एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया मामला
महेशपुर/संवाददाता। कोल कंपनी की ओर से प्रभावित लोगों को दी जा रही मासिक वेतन पर लगाई रोक को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि कोल कंपनी की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही से हम ग्राम वासियों का जीना मुहाल कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा एक तरफ जहां कोयले की उड़ती धूल से परेशान हैं तो वहीं कंपनी की तानाशाही से ग्रसित भी हैं। प्रखंड के पोखरिया ग्रामवासी इन दिनों कंपनी की तानाशाही से बहुत परेशान है। बात-बात पर पुलिस को ढाल बना कर कर ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कोयला से प्रभावित ग्रामीणों को कंपनी की ओर से दिये जा रहे वेतन को रोक दिया गया है और उल्टे ग्रामीणों का शोषण कर रहा है, जिसके विरोध में सड़क जाम कर अधिकार की मांग कर रहे हैं। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक सड़क जाम रहेगा। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात जाम स्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। सफल वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटाया गया।
एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा का नारा बुलंद करने वाले थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
-मुखर्जी के देश में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रत्येक भारतीय रहेंगे ऋणी : अमृत
पाकुड़/संवाददाता। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर मुखर्जी को याद किया गया। शहर के टिनबंगाल के पास स्थापित उनकी प्रतिमा पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अनुकरणीय योगदान और भारत की एकता को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किये गये प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। तत्कालीन नेहरू सरकार में धारा 370 के तहत विशेष दर्जा दे दिये जाने के कारण जम्मू कश्मीर में अलग झंडा, अलग संविधान एवं वहां के मुख्यमंत्री को वजीरे आजम का दर्जा दे दिया गया था। भारत के अन्य राज्यों से वहां जाने के लिए परमिट लेना आवश्यक कर दिये जाने पर इसका पुरजोर विरोध करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संसद में भाषण में धारा-370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा का नारा बुलंद किया था। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन का बलिदान देने वाले मां भारती के ऐसे वीर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन किया। आज देश खुश है कि उनके अधूरे सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में धारा- 370 को हटा कर पूरा किया। मुखर्जी के पुण्यतिथि से लेकर आगामी 06 जुलाई, 2024 तक भाजपा प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत पौधा रोपण एवं जलस्रोतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी। मौके पर पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानन्द तिवारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपाली सरकार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजित रविदास, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि जायसवाल, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज साहा, महामंत्री सोहन मंडल, नगर उपाध्यक्ष मनोरमा देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के गांधाईपुर पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में बकरीद के दिन हुए दो पक्ष के विवाद के बाद उपजे हालात को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करने के लिए मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। मौके पर मौजूद एसडीपीओ डीएन आजाद ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और आने वाले दिनों में इस प्रकार का विवाद दोबारा घटित नहीं हो, इसे लेकर सकारात्मक पहल करने की बात कही। उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाईचारा के साथ रहने की अपील भी की। उन्होंने भरोसा जताया कि उक्त मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई निश्चित ही की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी संजीव झा समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल महोत्सव-2024 का हुआ शुभारंभ
-टॉर्च रिले, फुटबॉल, पिट्ठू म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर शहर के बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम में जिला प्रशासन और जिला ओलंपिक संघ व खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में पहले दिन टॉर्च रिले, फुटबॉल, पिट्ठू म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में जिले के विभिन्न प्रखंडों से एवं पंचायत के लगभग 350 प्रतिभागी बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने किया। खेल पदाधिकारी ने उपस्थित खेल प्रेमियों को कहा कि विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, प्रवीण कुमार सिंह, अक्षय बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे।