-मामला युवती को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का
पाकुड़/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रूपाली सरकार केनेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जरमुंडी में एक युवती को पेट्रोल छिड़क कर जला कर मार दिए जाने के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर स्थित बिरसा चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। इस दौरान रूपाली सरकार ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड में निरंतर महिला उत्पीड़न, बलात्कार, महिलाओं की हत्या की घटनाएं हो रही हैं और हालत इतनी खराब है कि बच्चियां अपने घरों में सोते हुए भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी सरकार को नैतिक आधार पर अविलंब गद्दी छोड़ देनी चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात राजापाड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। उन्हें माला पहना कर और मिठाई खिला कर उनको एक सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष बलराम दुबे, शर्मिला रजक, मीरा प्रवीण सिंह, दुर्गा मरांडी, दिलीप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, पंकज साह इत्यादि ने अमृत पांडेय को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हिसाबी राय, शिव प्रसाद पहाड़िया, संदीप भगत, रतन भगत, रविशंकर झा, जयसेन बेसरा, पार्थ रक्षित, गणेश रजक समेत दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।