-पेट्रोल पंप से रुपया लेकर घर लौटते समय हुई वारदात
-बरहरवा एसडीपीओ सहित चार थानों की पुलिस ने की जांच-पड़ताल
तीनपहाड़/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबन-तीनपहाड़ स्थित रेलवे झपाई पुल के समीप सोमवार की सुबह 10:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने मंडल बस के मालिक शालीग्राम मंडल को गोली मार दी। इसके बाद उनके पास से रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। इधर वारदात की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी शाहरूख के घटना स्थल पर पहुंच घायल को फौरन राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शालीग्राम मंडल को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक दलहाई फाटक निवासी शालीग्राम मंडल रोजाना की तरह रामचौकी स्थित अपने पेट्रोल पंप से एक झोला में एक लाख, तीस हजार रुपए कलेक्ट कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। वहीं सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। घटना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर सूचना मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राधानगर थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय ने भी घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की। वारदात के बाद से परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
माही स्पोर्ट्स येलो ने 52 रनों से जीता मैच
-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को कंबाइंड इलेवन बनाम माही स्पोर्ट्स येलो के बीच मैच खेला गया। माही स्पोर्ट्स येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 04 विकेट पर 201 रन बनाये। आदित्य ज्ञान ने 43, वमीक नईम ने 31, शोएब अंसारी ने 24, अब्राहम शेख ने 44 व उमर फारूक ने 14 रन बनाए। कंबाइंड 11 के गेंदबाज विवेक, नितेन मंडल, शाहिद व शिवम ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंबाइंड इलेवन की टीम 25 ओवर में 09 विकेट पर 149 रन बना सकी। शादाब हुसैन ने 32, अमूल ने 30, शिवम ने 18, नयन शर्मा ने 16 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज अब्राहम शेख ने 3, तौसीफ ने 2, कुमार तेजस, वमीक नईम व उमर फारूक ने 1-1 विकेट लिए। माही स्पोर्ट्स येलो ने 52 रनों से जीत हासिल की। माही स्पोर्ट्स इलेवन ने खिलाड़ी अब्राहम शेख को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया। मुख्य अतिथि वरीय क्रिकेटर सह जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सतीश सिन्हा ने अब्राहम शेख को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, गोपाल सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 03 दिसंबर को संत जेवियर स्कूल बनाम महतो बागान के बीच मैच खेला जाएगा।
हथियार लहरा रहा युवक गिरफ्तार
-देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
-एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज/संवाददाता। पुलिस ने हथियार लहरा रहे एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है। जिरवाबाड़ी थाना में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा लोहंडा में एक युवक हथियार लहरा कर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने बड़ा लोहंडा, खजूर टोली के पास खदेड़ कर हथियार लहरा रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरप्रसाद, रामपुर निवासी गुलाब सिंह (38) को दबोच लिया। तालाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी कट्टा व पॉकेट से 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक ने स्वीकार किया कि दहशत फैलाने की नीयत से हथियार लहरा रहा था। मामले में कांड संख्या 184/24 दर्ज कर छानबीन की जा रही है। छापामारी दल में एसडीपीओ किशोर तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे, हवलदार रविंद्र ठाकुर, महेंद्र यादव, सकल मुर्मू, आरक्षी ब्रजेश कुमार, होमगार्ड मनोज कुमार मौजूद थे।
छज्जा गिरने से चार वर्षीय बच्चे की हृदय विदारक मौत
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत नपं वार्ड 09 चांयटोला में सोमवार को क्षतिग्रस्त छज्जा गिरने से 04 वर्षीय मासूम बच्चे की असमय हृदय विदारक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार चांयटोला निवासी शिव रिखीयासन का पुत्र सोम रिखीयासन (04) घर के समीप अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वहां एक पक्के मकान के बाहर निकला हुआ छज्जा का बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया। घटना इतना अचानक हुआ कि मासूम को भगाने का मौका नहीं मिल सका। क्षतिग्रस्त छज्जा में दबने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ के बच्चों ने माता-पिता को सूचना दी। माता-पिता और मोहल्ले वासियों ने मिल कर छज्जा के मलबा को हटा कर अचेत अवस्था में पड़े सोम को निकाल उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। जहां निजी चिकित्सक ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। एसआई ददन साहा ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। एसआई ददन साहा ने बताया कि पोस्टमार्टम न करने को लेकर परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
डीसी ने इनडोर स्टेडियम, बाल गृह, साइंस सेंटर, नेत्रहीन स्कूल का किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज/संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती ने सोमवार को निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम व समाज कल्याण विभाग से संचालित बाल गृह, निर्माणाधीन साइंस सेंटर एवं नेत्रहीन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने इनडोर स्टेडियम में जिम एवं योगा उपकरणों की सामाग्रियों का प्रस्ताव जिला खेल विभाग से समर्पित करने व उपकरणों को अनाबद्ध राशि से खरीदने का निर्देश दिया। डीसी ने जिम एवं योगा व अन्य की बंदोबस्ती करने के लिए नगर परिषद ईओ को निर्देश दिया। नेत्रहीन विद्यालय में उपायुक्त ने संपूर्ण विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से मिल उनके स्वास्थ्य एवं मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यालय परिसर में मॉडलर किचेन व नालियों के निर्माण, शौचालय की मरम्मत करने का निर्देश दिया। बाल गृह के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों के विषय में जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने बाल गृह के बच्चों के बीच ट्रैक सूट का वितरण भी किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव और एनआरईपी, डीएमएफटी के कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने शिक्षा विभाग से सभी प्रखंडों में निर्माण के विषय में जानकारी ली। वहीं उन्होंने तय समय पर कार्यों को पूर्ण करने व सभी प्रखंडों में पुस्तकालय प्रबंधन समिति का गठन करने के निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, डीएसडब्ल्यूओ चित्रा यादव, डीएसई कुमार हर्ष, डीसीओ महादेव मुर्मू, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, डॉ. हसीब हक व डीएमएफटी कर्मी उपस्थित थे।
मारपीट व छिनतई की दो अलग-अलग प्राथमिकी
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत मंगलहाट, मलाही टोला निवासी पिंकी मुंडा ने गांव के ही छह लोगों पर जबरन घर में घुस कर मारपीट करने एवं बक्सा में रखे 5,000 रुपया निकाल लेने एवं नाक का सोने का आभूषण की छिनतई कर लेने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़िता पिंकी मुंडा के बयान पर थाना कांड संख्या 205/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरे मामले में थाना अंतर्गत मस्तानगढ़ लखीपुर निवासी इस्माइल शेख ने 07 लोगों पर घर में घुस कर उसके साथ एवं उसके दो भाइयों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने एवं बक्सा तोड़ कर 15,000 रुपया निकाल लेने एवं सोने का हार छिनतई कर लेने का मामला दर्ज कराया है। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 206/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों मामलों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
आंगनबाड़ी सेविका संघ ने राजमहल विधायक को सौंपा मांग पत्र
उधवा/संवाददाता। प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित आम बगीचा में सेविकाओं ने राजमहल विधानसभा के विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा को बुके देकर स्वागत किया। वहीं उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। सेविकाओं ने बताया कि उन्हें मानदेय का केन्द्रांश की राशि नियमित रूप से नहीं मिल रही है। पोषाहार राशि भी 2022 जून व अगस्त एवं मार्च 2023 का बकाया है। सेविकाओं ने राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए वेतनमान दिलाएं व अन्य मांग की। विधायक ने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर सेविका शबनम परवीन, उषा कुमारी, अजमिरा बीबी, अंगुरा बीबी, रुकसाना बीबी, रेहाना बीबी, तहुरा बीबी, ऐनुल हक अंसारी, मैनुल हक सहित अन्य मौजूद थे। इधर विधायक ने मंगलहाट से सुकसेना होते हुए लालमाटी मखानी बेलदारचक तक आमलोगों से मुलाकात कर लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष घीसू शेख, प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास यादव, उपाध्यक्ष सुदर्शन पासवान, दुर्गा प्रसाद मंडल, सुभाष चंद्र दास, सुरेश मंडल, प्रकाश मंडल, श्रवण मंडल, गोपाल मंडल, जीतू यादव, रामदेव मंडल, वासुदेव मंडल व अन्य मौजूद थे।
जीवन जीने की कला सिखाता है योग : निष्ठा
-नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
साहिबगंज/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शहर के धोबी झरना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार से पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई तीन बहनों में राजस्थान की तेजस्विनी, अयोध्या की निष्ठा और आगरा की संजना चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर संचालिका निष्ठा सिंह ने अलग-अलग तरीके से बच्चियों को योग के विभिन्न प्रकल्प सिखाए। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक प्रिया भारती ने किया। वहीं विद्यालय में वर्ग नवम और दशम के छात्राओं की बौद्धिक कक्षा ली गई। मौके पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संजीत कुमार चौधरी, सरिता पोद्दार, ममता झा, करुणामई भारती, अम्बरीष कुमार, शिवशंकर निराला व अन्य मौजूद थे। इधर मंगलवार से राजमहल स्थित प्रज्ञा पीठ में मंगलवार से कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी जानकारी सुबोल प्रसाद साहा ने दी।