देवघर /वरीय संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए हड़बड़ी में सिर्फ वोट प्राप्त करने के लिए लोक लुभावना योजना के नाम पर बिना तैयारी किए हुए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना मुख्यमंत्री मईया अपमान योजना बनकर रह गई है।
देवघर समेत राज्य भर से जिस प्रकार महिलाओं को दिन-दिन भर फॉर्म भरने के नाम पर भूखे प्यासे सर्वर फेल के नाम पर बेइज्जत किया जा रहा है । खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं उनके धन रोपनी के समय में खेती छोड़कर मानसिक शारीरिक रूप से लगभग प्रताड़ित किया जा रहा है। यह सिर्फ चुनावी फायदे के लिए हड़बड़ी में बिना तैयारी के लाई गई योजना है। गांव में एक कहावत चरितार्थ है की चूल्हा लकड़ी पत्तल का ठिकाना नहीं और पूरे गांव को निमंत्रण वही हालत देवघर समेत पूरे राज्य भर में लगभग सभी जगह पर व्याप्त है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है ।हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ चुनावी फायदे के लिए विभिन्न राज्यों के लोक लोभावन योजना का नकल कर रही है। जो असंभव प्रतीत होती है। सबसे हास्यास्पद बात यह है कि प्रतिभूति कंपनियां जिस तरह निवेशकों को फार्म के अंत में कहती है कि यह योजना बाजार के जोखिमों के अधीन है इस प्रकार इसके फॉर्म फॉर्मेट में भी उल्लेखित है, ध्यान से देखा जाए तो उसमें एक लाइन यह लिखा हुआ है की, योजना का लाभ दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त होगा। जो भविष्य के गर्भ में छुपा है। और सरकार निजी प्रतिभूति कंपनियों की तरह काम कर रही है।अर्थात यदि हेमंत सोरेन की सरकार पुन: नहीं आती है तो, नई सरकार इस पर निर्णय लेगी । जो हास्यास्पद प्रतीत होता है। जबकि बजट में ऐसी किसी योजना का प्रावधान नहीं है। तो प्रश्न है कि इसके लिए राशि कहां से उपलब्ध होगी।
यह हेमंत सोरेन सरकारी बता सकती है।या सिर्फ और सिर्फ चुनाव की दृष्टि कौन से सरकार की प्रचार प्रसार के लिए झूठ का शगुफाप्रतीत होता है। अंतत: ऐसा कहा जा सकता है की मातृ शक्ति को अपमानित कर प्रचार के लिए लोगों से वोट प्राप्त करने के लिए बेवकूफ बनाया जा रहा है ।
झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के हड़ताल का सीटू ने किया समर्थन
देवघर/वरीय संवाददाता। समाहरणालय एवं उसके अधीन विभिन्न कार्यालयों में अनुसचिवीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सीटू झारखण्ड राज्य कमिटी ने इस राज्यव्यापी हड़ताल के प्रति अपना समर्थन एवं एकजुटता व्यक्त की है तथा राज्य सरकार से कर्मचारियों की मांगों का तर्क संगत एवं कर्मचारी हितैषी समाधान करने की मांग की है।सीटू ने कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण न किए जाने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है, जिससे कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य की जनता के हित भी प्रभावित हो रहे हैं।
सरकार द्वारा अनुमोदित समिति की सिफारिश के अनुसार कर्मचारियों का वेतन ग्रेड का संशोधन, पदों का सृजन, पदोन्नति के लिए मौजुदा निर्धारित समय अवधि में कमी, मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन के अनुसार पदोन्नति सुनिश्चित करना, पदनामों का गरिमापूर्ण नामकरण, विभागीय परीक्षाओं तथा कर्मचारियों का ऊपरी वर्गीकरण के मानदण्डों में कर्मचारी-समर्थक संशोधन, कार्य और जिम्मेदारियों का तर्कसंगत पुनर्निर्धारण, संविदा कर्मियों को नियमित करना तथा आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा सरकारी कर्मचारियों के रूप में सुनिश्चित करना जैसी हड़ताल की मांगों के प्रति सीटू की राज्य कमिटी समर्थन और एकजुटता देते हुए तमाम ट्रेड यूनियन, जनवादी संगठन तथा समाज के सभी जनवादी तबकों से जनहित में, इस हड़ताल का समर्थन करने के लिए भी अपील की हैं। सीटू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हड़ताल पर गए कर्मचारी संगठन से वार्ता कर जनहित में हड़ताल समाप्त कराए जाने की पहल की जाए।
सूचना सह सहायता केंद्र शिव भक्तो को पहुंचा रहे राहत
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 में अप्रत्याशित संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर जलार्पण को आ रहे है। ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का हर संभव सहयोग कर रहे है सूचना सह सहायता कर्मी, ताकि श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में असुविधा न हो। इसके अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती द्वारा सूचना सह सहायता केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को आवश्यक निर्देश के अलावा सूचना सह सहायता केंद्र में आने वाले बम का हालचाल ले रहे है। साथ ही जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बिछड़ों को पहुंचाकर मिलाने, चलने मे असमर्थ बम को उनके सहयोगी तक पहुँचाने तथा जिनके पास पैसा नहीं रहने से सफर करने मे असमर्थ लोगों को रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव तक छोड़ने हेतु नि:शुल्क दो टोटो सुविधा मुहैया कराया गया है।
इंटक ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लिया जायजा
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का देवघर प्रखंड में जाकर जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में मौजूद महिलाओं से इंटक नेताओं एवं महिला कांग्रेस नेत्री ने जानकारी ली। जानकारी लेने के क्रम में महिलाओं ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण फार्म अपलोड नहीं हो पा रहा है जिसके चलते उन लोगों को परेशानी हो रही है, उसी क्षण इंटक नेताओं ने सर्वर डाउन के मामले को लेकर अंचलाधिकारी से बात की।बात करने के क्रम में अंचलाधिकारी ने कहा कि सरवर को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। तत्पश्चात नेताओं एवं महिला कांग्रेस नेत्री ने फार्म लेने वालों से कहा की सभी लाभुकों से फार्म ले लें तथा सरवर ठीक होने पर सूचना देकर सभी को बुलाकर ऑनलाइन करें ताकि लाभान्वित होने से कोई भी महिला छूट न पाए ।उक्त अवसर पर देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा , झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार तथा देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी ने राज्य सरकार से इस मामले पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने अपील करते हुए कहा है कि घर का काम धंधा छोड़कर महिलाएं फॉर्म भरने आ रही हैं लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण जब फॉर्म नहीं भरा पा रहा है तो उन्हें काफी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत विधायक बादल पत्रलेख ने 462 छात्र छात्राओं को किया साइकिल वितरण।
देवघर/संवाददाता। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर और महापुर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच साईिकल का वितरण जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख द्वारा किया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी बीपीओ रोशन कुमार मौजूद रहे।
वही विधायक बादल पत्रलेख ने कहा की आठवी पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को चार पांच किलोमीटर के बीच ही हाई स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है ।जिसको लेकर साइकिल बहुत ही आवश्यक है। उसने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया है। मौके पर जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नजाबूल अंसारी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सादिक अंसारी समाजसेवी आलम अंसारी, कृष्णा पासवान, प्रिंस,मनोज मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार गुप्ता समेत अन्य मजूद थे।।।
समाजसेवी शकील अंसारी ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवाम के लिए दो हजार पीस पौधे का किया वितरण ।
कहा कि जिस पंचायत में सबसे ज्यादा पौधा हरा भरा रहेंगे उसे पंचायत के लोगों को किया जाएगा सम्मानित।
देवघर/संवाददाता। सोनारायठाढी प्रखंड क्षेत्र के एक ऐसा समाजसेवी मो शकील अंसारी जिन्होंने अपने निजी खर्च से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दो हजार लोगो को हरा भरा पौधा उपलब्ध कराया।जिसको लेकर उन्होंने पावरग्रिड के समीप प्रतिनिधियों एवं आवाम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 12 पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रत्येक पंचायत के मुखिया व पंसस के बीच दो हजार पौधे वितरण किया गया। जिसमें मोहगुनी, सेमल, गमहार, आम, जामुन आदि पेड शामिल है। इस मौके पर समाजसेवी हाजी मोहम्मद शकील अंसारी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन संभव नही है। दिन प्रतिदिन पर्यावरण पर प्रतिकुल असर पड रहा है। वृक्षों का अंधाधुन कटाई, नदियों के मिटटी की कटाई, प्लास्टिक का अधिक से अधिक उपयोग ने पर्यावरण को प्रदुशित किया है। ऐसे में वृक्षारोपण का होना अतिआवष्यक हो जाता है।वही उन्होने कहा की जिस पंचायत में ज्यादा पोधा लगेगा उस पंचायत के लोगो को वे सम्मानित भी करेंगे। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सादीक अंसारी, मुखिया बहामुनी मुर्मू, त्रिपुरारी यादव, सुमित कु मंडल,मुखिया प्रतिनिधी कुटिल अंसारी , समाजसेवी बहरुद्दीन अंसारी,मनोज मंडल, नूर मोहम्मद, अख्तर अली, , आमल अंसारी, रानी मुर्मू समेत अन्य मजूद थे।
घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर किया घायल
जसीडीह/संवाददाता।जसीडीह थानांतर्गत रोहिणी मंडल टोला निवासी निवासी मालती देवी के घर घुसकर कतिपय लोगों ने मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घायल मालती देवी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि दिनांक पांच अगस्त की सुबह करीब आठ बजे अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान रोहिणी मंडल टोला निवासी अनिल मंडल, नगदी मंडल,नुनावती देवी गाली गलौज कर जबरन उसके घर में घुस गया और अनील मंडल गलत नीयत से उसके शरीर को छूने लगा। जिसमें नगदी मंडल ने सहायता किया। तब वह हो हल्ला करने लगी तो उक्त तीनों व्यक्तियों ने जो हाथ में लाठी डंडे लिए हुए थे से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही पति को देखते ही उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मालती देवी ने आगे कहा कि कई दिनों से उक्त लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज कर समान छीट धून कर क्षति भी कर दिया और धमकी दिया कि थाना में शिकायत किया तो जान से मार देंगे। वहीं दूसरे पक्ष के रोहिणी मंडल टोला निवासी नुनावती देवी पति नगदी मंडल ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि दिनांक पांच अगस्त को सुबह नौ बजे शैलेश मंडल,राजा मंडल, संजय मंडल, कुन्दन रजक,मालेश्वर मंडल सभी ग्राम रोहिणी मंडल टोला निवासी ने जब वह पति के साथ जसीडीह थाना से वापस घर लौट रहे थे तो देखा उक्त सभी लोग एवं अज्ञात ग्यारह व्यक्ति घर लगा दिया था। तब पति गुस्सा में आकर ताला तोड़ कर घर में घुस गया। तब सभी लोग एक मत होकर मारपीट करने लगे और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद मनीष मंडल और सुरेन मंडल घर में घुसकर लूट-पाट किया। चांदी जेवर और मंहगा समान लेकर चला गया। बेटी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर जसीडीह थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
भाजपा की बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की बनी रणनीति
तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर सभी कार्यकर्ता हिस्सा ले: नारायण
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को भाजपा देवघर जिला कमेटी की बैठक जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा के आवास पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम जिला स्तर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होगा। साथ ही 11 से 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा। जबकि 12 से 14 अगस्त तक वीर शहीदों के प्रतिमा पर सफाई एवं माल्यार्पण किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का इतिहास बताना है। साथ ही रात्रि में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बैठक में विधायक नारायण दास ने कहा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने विधानसभा के प्रत्येक घर में तिरंगा को लगाना है और तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर सभी कार्यकर्ताओं को हिस्सा लेकर देश का मन बढ़ाना है। बैठक में मुख्य रूप से विधायक नारायण दास, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, राकेश नरौने सुग्गा, मीडिया प्रभारी सचिन सुलतानिया, जुनियर बाबुलाल मरांडी, अमृत मिश्रा, विश्वनाथ रवानी, विनय चंद्रवंशी, अतुल सिंह, विजया सिंह, संतोष मुर्मू, सुलोचना देवी, मनोज झा, विभूति झा, अनिरुद्ध झा, जयप्रकाश सिंह, पवन पांडेय, ऋषि सिंह, संतोष शर्मा, प्रमोद राय, धनंजय खवाडे, सौरभ कश्यप, मनोज भार्गव, रिशु कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेहा सिंह सुन्दर का अंगिका बोलबम गीत रिलीज, श्रोता उठा रहे हैं आनंद
देवघर/नगर संवाददाता। अंग प्रदेश बिहार व झारखण्ड की उभरती नवीन कलाकार सुन्दर संगीत की ब्रांड ओनर गीतकार व लोकगायिका नेहा सिंह सुन्दर के यूट्यूब चैनल पर लोकगीत, झूमर और भक्ति गीत से श्रोताओं के हृदय को झंकृत करती है। सावन में इनके बोल बम गीतों में नये गाने हम दर्शनवां करबैय ना, बाबा के नगरिया और ओ रे कांवरिया प्रदर्शित है। सुन्दर संगीत के बैनर तले निर्मित सभी गीतों में संगीत टोनी कुमार, रिकॉर्डिंग ऋषभ स्टूडियो में राहुल मेहरा और वीडियो एडिट रिशु केशरी ने किया है। निर्माता प्रभाकर ने बताया कि अंगिका के साथ अपने सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं को बरकरार रखने की कोशिश हमारे सभी गीतों में होती है ताकि वर्तमान फुहाड़ताओं से दूर समाज में सभ्यता बनी रहे। ज्ञात हो कि नेहा सिंह तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से संगीत में स्नात्तकोत्तर के बाद बीपीएससी प्लस टू संगीत शिक्षक में अंतिम रूप से चयनित भी हुई थी लेकिन गीत-संगीत से दूर होने के कारण बिहार सरकार शिक्षा विभाग में सेवा नहीं दी।
नेहा सिंह मूलत: तारापुर मुंगेर की है। इनकी शादी देवघर के उद्घोषक प्रभाकर से हुई है जो समाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते है।
हाईकोर्ट का मुख्य सचिव व राज्यपाल के प्रधान सचिव को आदेश
पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई के आवेदन को चार सप्ताह में निष्पादित करें
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट ने राज्यपाल के प्रधान सचिव व मुख्य सचिव को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई संजय कुमार राय की सजा कम कर रिहा करने के आवेदन को चार सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश दिया है। संजय राय की ओर से सजा कम कर रिहा करने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। कोर्ट ने प्रार्थी संजय कुमार राय को मुख्य सचिव एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव के पास सजा कम करने व रिहा करने का फ्रेश आवेदन दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने राजपाल के प्रधान सचिव एवं मुख्य सचिव को इस आवेदन का निष्पादन कर सप्ताह में करने का निर्देश दिया है। कोर्ट को सुनवाई के द्वारा बताया गया कि सजा कम करने व रिहा करने से संबंधित प्रार्थी का आवेदन राज्यपाल के प्रधान सचिव व मुख्य सचिव के पास अब तक लंबित पड़ा हुआ है। कोर्ट ने याचिका निष्पादित कर दी। दरअसल आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दिसंबर 2016 में 1.46 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी व भाई संजय कुमार राय को पांच-पांच साल की सजा सुनाई थी। हरिनारायण राय 2005 से 2009 तक विधायक व मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। पहले इस मामले की जांच झारखंड की निगरानी ब्यूरो कर रही थी। वर्ष 2010 में सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया था।
कांवरियों की सेवा में नगर निगम सहित पूरा शहर कांवरियों की सेवा में लीन
नगर निगम कांवरिया पथ में कर रहा है पानी का छिड़काव
देवघर/नगर संवाददाता। सावन की खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। पूरा शहर सावन मेला में उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में गंगा जल भरकर 108 किमी की पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर जलार्पण करते हैं। ऐसे में कांवरियों की सेवा करने के लिए देवघर नगर निगम के साथ पूरा शहर केसरिया रंग में सराबोर कांवरियों की सेवा में लीन है। इसी सिलसिले में देवघर नगर निगम की ओर से कावरियों के लिए साफ सफाई के साथ पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने आदेश दिया कि सभी कांवरिया के पैदल पथ में जल का छिड़काव नियामित किया जाय। जल छिड़काव के साथ साथ गुलाब जल की भीनी खुसबू के साथ नगर निगम के कर्मी ने आज तिवारी चौक से हदहददिया पुल चौक, बिजली पासी चौक से आईएसबीटी बस स्टैंड तक एक अन्य मुख्य मुख्य स्थल पर छिड़काव किया जा रहा है। कावंरियों ने अपना अनुभव साझा किया कि देवघर नगर निगम आते ही एक अलग सुखद आनंद महसूस हो रहा है। गुलाब जल और पानी का छिड़काव से उमस और गर्मी से राहत श्रद्धलुओं को राहत मिल रही है। श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
इनर व्हील क्लब बाबाधाम ने रात्रि में की कांवरियों की सेवा
देवघर/नगर संवाददाता। श्रावणी मेला के 15 वें दिन तीसरी सोमवारी को इनर व्हील क्लब बाबाधाम की ओर से रात्रि 9:30 बजे क्लब की अध्यक्ष निधी राज ने रात्रि के नेतृत्व में कांवरियों सेवा की। मौके पर कतार में लगे कांवरियों के बीच फलहार, पानी, खीर आदि का वितरण किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि कांवरियों की सेवा पूरा सावन मास की जाएगी। क्लब के सभी सदस्य कांवरियों सेवा कर रहे हैं। सेवा को सफल बनाने में हमारी क्लब की अध्यक्ष निधीराज एवं सभी सदस्य का पूरा सहयोग है। मौके पर रीमा, नेहा, अंसु, जुही, अकांशा, सोनी, शालू अमृता, प्रियंका का पूर्ण सहयोग है।
मंगलवार को भी भक्तो की बाबा मंदिर में उफान
*दो लाख से ज्यादा भक्तो ने किया जलार्पण
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के तीसरी मागलवार को 04:17 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार जलार्पण हेतु रात्रि से ही कतार में लगे जिनकी कतार बरमसिया चौक को पार कर नंदन पहाड़ की ओर बढ़ने लगे। आज लगभग दो लाख से ज्यादा भक्तो ने जलाभिषेक किया। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान रहा और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे । साथ ही रूट लाईन में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देश से ही रात्रि से ही हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा को लेकर लगातार निरीक्षण करते देखे गए। इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को सिंघवा, नंदन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा । जिला प्रशासन द्वारा सोमवार की रात्रि में जलाभिषेक से वंचित रहे भक्तो को सुलभ जलाभिषेक के लिये भक्तो की कतार देर रात ही लगवा दिया गया।मंदिर का पट खुलते ही भक्तो की कतार जलार्पण को उतावला होने लगी कई जगहों पर भगदड़ की स्थिति बनती रही लेकिन भीड़ को नियंत्रित कर जलार्पण को मंदिर भेजने का कार्य किया जाता रहा। पूरे मेला क्षेत्र में भक्तो की अप्रत्याशित भीड़ से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यातायात वायवस्था को दुरुस्त करने की लेकर कई मार्गो को वनवे किया गया।
बासुकीनाथ मार्ग में जाम से देवघर बस पड़ाव मचा कोहराम
वाहनों की कमी से बसों की छत पर कांवरियों को भेजा गया बासुकीनाथ
यातायात पुलिस बस पड़ाव पहुंच कर संभाली कमान
शरारती तत्वों द्वारा प्रशासन व बस कंपनी को बदनाम करने की साजिश: दिनेशानंद
देवघर/नगर संवाददाता। श्रावणी मेला के 15 वें दिन तीसरी सोमवारी को उमड़ी कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ 16 वें दिन कुछ कम तो रही, लेकिन बासुकीनाथ मार्ग में लगे जाम के कारण देवघर वाहनों की कमी होने के कारण कांवरियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। इसबीच अफवाह फैली की देवघर से बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों से दो सौ रूपया किराया वसूला जा रहा है। जिसको लेकर कांवरियों ने देवघर निजी बस पड़ाव के समीप कोहराम मचाते हुए कुछ समय के लिए आक्रोश का इजहार किया। जिसकी सूचना देवघर यातायात पुलिस को मिलने पर यातायात पुलिस ने बस पड़ाव पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। देवघर बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा को मिलने ने स्थानीय व बाहरी वाहनों के माध्यम से बासुकीनाथ के लिए भेजा। बताया जाता है कि देवघर बासुकीनाथ मार्ग में सहारा से लेकर बासुकीनाथ तक जाम लगा है। जिससे बड़ी छोटी वाहनों का आना जाना नहीं हो रहा था और देवघर में वाहनों की कमी हो गई। इस बीच शरारती तत्वों व आटो चालक ने बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों से दो से चार सौ तक किराया की मांग की। जिससे कांवरियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। शाम पांच बजे के आसपास कांवरियों ने बस पड़ाव के समीप कोहराम मचाते हुए बवाल काटा। लेकिन जब तक स्थिति विकराल रूप धारण करता उसके पहले ही यातायात पुलिस व बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने स्थिति को संभालने का काम किया। इस बाबत देवघर बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने कहा कि किसी शरारती तत्वों मेंं से कुछ आटो चालक कांवरियों से अधिक किराया वसुल कर कांवरियों को परेशान व प्रशासन के साथ बस मालिकों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। किसी बस कर्मी द्वारा तय किराया 70 रूपया प्रति सीट व बिना सीट के 50 रूपया में देवघर से बासुकीनाथ तक किराया लिया जा रहा है। आज उक्त मार्ग में जाम लगने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। एसोसिएशन के तरफ से कांवरियों को हर संभव सुविधा प्रदान कर प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन व नगर निगम से अपील की कि देवघर बस पड़ाव में साफ सफाई के साथ रौशनी की व्यवस्था करें।
सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में मास व्यापी रूद्राभिषेक से माहौल भक्तिमय
हनुमान कथावाचक प्रदीप भैया जी महाराज के सानिध्य में वृंदावन के आचार्य संपन्न करा रहे हैं अनुष्ठान
देवघर/नगर संवाददाता। सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कविलासपुर स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र में आयोजित सावन मास व्यापी रूद्राभिषेक अनुष्ठान से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के सान्निध्य में वृंदावन से आचार्य राहुल के नेतृत्व में पहुंचे आचार्य मास व्यापी रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से माहौल भक्तिमय होने के साथ हनुमान शिक्षा केंद्र व आसपास ऊं नम:शिवाय…जैसे मधुर धार्मिक भजन से गुंजायमान हो रहा है। बता दें कि कोरोना काल के लाक डाउन के दौरान बाबा मंदिर सहित देश के सभी मठ मंदिर बंद होने के कारण प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज ने इस परंपरा को शुरू किया। अब तक मास व्यापी रूद्राभिषेक अनुष्ठान में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जेपी देवरालिया, पूर्व मंत्री रविंद्र राय, विधायक नारायण दास, राकेश भाष्कर, डा बीके झा, डा राजीव रंजन, डा पूजा राय, सुनील झा, चिरंजीवी यादव सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अनुष्ठान में शामिल हो कर पूण्य के भागी बने। मास व्यापी रूद्राभिषेक अनुष्ठान को संपन्न कराने में सेवा फाउंडेशन के सचिव प्रवीर कुमार, शीलू दीदी, मीनू दीदी, पीहू कुमारी, कृष्णकांत दूबे सहित अन्य लोग तन मन धन से जूटे हुए हैं।
अनियंत्रित पिकअप पोल से टकराई, चार श्रद्धालु घायल
देवघर /संवाददाता। जिले के रिखिया थाना इलाके में मंगलवार की सुबह कांवरिया से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया। इस घटना में बिहार औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र के अल्हन परासी गावं निवासी चार श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बैजनाथ शर्मा उर्फ बैजू शर्मा, पंकज कुमार, बृजेश कुमार मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं। घायलों ने बताया कि एक पिकअप वैन पर सवार होकर 10 लोग पूजा करने बाबाधाम आए थे। बाबा धाम से पूजा करने के उपरांत मंगलवार की सुबह बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान रिखिया थाना इलाके में अनियंत्रित होकर पिक अप वेन एक पोल से टकरा गई। पता है की घटना के बाद 100 नंबर में डायल कर एम्बुलेंस को बुलाया गया उसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं अन्य स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विशाल कुमार मृदा और कैलाश मृदा के नाम शामिल हैं। दोनों जिले के सारठ थाना क्षेत्र के कजरी गावं के रहने वाले हैं।
बासुकीनाथ जाने के लिये समय से बस नहीं मिलने से श्रद्धालु परेशान
-बस स्टेंड के सामने सड़क पर बैठकर श्रद्धालुओं ने जताया असंतोष
देवघर/संवाददाता। बस संचालकों की मनमानी से मंगलवार को सैंकड़ो कांवरिया परेशान दिखे। गुस्से में आकर कांवरिया बस स्टेंड के सामने सड़क पर बैठकर असंतोष जता रहे थे। बजह यह थी कि मंगलवार की सुबह सात बजे से सैंकड़ो कि संख्या में कांवरिया बासुकीनाथ जाने के लिये फब्बारा चौक स्थित बस पड़ाव पहुुंचे लेकिन दिन के 10 बजे तक एक भी बस जाने के लिये नहीं मिला। जिससे परेशान होकर कांवरिया बस पड़ाव के सामने सड़क पर बैठ गये। बताते चलें कि स्थानीय बस संचालकों द्वारा बस स्टेंड में अपनी वाहनोंे को न खड़ी कर झोंसागढ़ी इलाके में बस को लगा कर बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को बैठा कर ले जाया जा रहा है। जो खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन है। लेकिन परिवहन विभाग एैसे बस संचालकोंे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। श्रावणी मेला में बाबाधाम में जल चढ़ाने के उपरांत कांवरिया बासुकीनाथ भी जलार्पण के लिये जाते हैं। श्रद्धालुओं को समय से यातायात सुविधा नहीं मिलने से पिछले दो दिनों से काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा इसे हल्के में लिया जा रहा है। सड़क पर बासुकीनाथ जाने के इंतजार में बैठे कांवरिया श्रवण मंडल, देवचंद्र मंडल, रामदेव मंडल, श्रवण साह मधुबनी, रमेश राउत मोतिहारी, विकास कुमार जहानाबाद, प्रेम कुमार पटना निवासी ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही बस के इंतजार में बैठे हैं लेकिन अभितक नहीं मिला है। पेरशान होकर सड़क पर बैठे हैं।
अपोलोमिल्क ब्रांड दुध का फैं्रचाइजी दिलाने के नाम पर लगभग 6 लाख की धोखाधड़ी
देवघर/संवाददाता। देवीपुर थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से अपोलोमिल्क ब्रांड दुध का फैं्रचाइजी दिलाने के नाम पर लगभग 6 लाख रूपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जमुआ निवासी विरेन्द्र कुमार वर्णवाल ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि कुछ दिन पूर्व उसके रिश्तेदार के देवघर स्थित दुकान में मिला जिसने अपना नाम मनीष कुमार तिवारी उर्फ मनीष कुमार त्रिपाठी बताया और अपने आपको रांची जोन का अपोलोमिल्क ब्रांड का हेड बताया। अपोलोमिल्क के प्रोडक्ट का कैटलॉक इत्यादि दिखाकर उक्त ब्रांड का दुध का फैं्रचाइजी दिलाने की बात कहा। वह उसके झांसे में आ गया। 24 फरवरी 2024 को डिलरशिप के लिये 51 हजार रूपये नकद दिया जिसका उसके द्वारा एक रशिद भी दिया गया। उपरांत उसने अपनी पत्नी के खाता से आरटीजीएस के माध्यम से 02 लाख 20 हजार रूपये उसे दिया। कुछ दिन बाद जब प्रोडक्ट का सप्लाई नहीं मिला तो उससे रूपये लौटाने को कहा तो और 03 लाख रूपये का डिमांड किया गया। जब उसने संदेह जताया तो उसके द्वारा जेना स्मौल फिनांस बैंक का एक तीन लाख रूपये का चेक देकर विश्वास में ले लिया। उसके बाद उसने उसे 14 जून 24 को चेक के माध्यम से 03 लाख रूपये दे दिया। उपरांत दूसरे दिन माल भेजने की बात बता कर बहाना बनाने लगा। इसी बीच उसका मोबाइल लेकर उसमें कुछ सॉफ्टवेयर डाला। उपरांत उसके बिना जानकारी दिये बिना कोई ओटीपी के एक्सिस बैंक के खाता से छल कर एक लाख 656 रूपया और आईडीबीआई खाता से 35011 रूपये की अवैध निकासी कर ली गयी। इधर शिकायत लेकर साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।