कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के डिसेरगढ़ मजार स्थित कब्रिस्तान कमिटी को डिसेरगढ़ मजार के खादिम यशीन शाह, मुख्तार शाह, अजीम शाह, जान मोहमद शाह, जमाल शाह, शहीद शाह सहित कुल तीस खादिमों ने जनाजे के नमाज के लिये जमीन मुहैया करवाई है, जिसके लिये रविवार को मजार कमिटी व कब्रिस्तान कमिटी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मजार के तमाम खादिमों को उन्होंने एक-एक शॉल और डायरी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मनित किया। इस दौरान डिसेरगढ़ मजार कमिटी के सेक्रेट्री चांद खान, कब्रिस्तान कमिटी के सेक्रेट्री फयाज कादरी ने कहा कि डिसेरगढ़ मजार कई वर्ष पुराना एक ऐतिहासिक मजार है, जिस मजार के विकास के लिये उनके दादा और परदादा ने तन-मन से सेवा दी, आज उन्ही के नक्शे कदम पर वो भी चल रहे हैं और पूरी लगन के साथ सेवा दे रहे हैं। वहीं डिसेरगढ़ मजार के खादिम यशीन शाह ने बताया कि इस मजार की सेवा और देख रेख में उनके दस पुश्तों ने अपनी जिंदगी गुज़ार दी, आज उनको और उनकी आने वाली पीढ़ी को मजार की सेवा का मौका मिला है जो वह तहे दिल के साथ कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मजार के निकट कब्रिस्तान है, जिस कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के लिये कुछ अच्छी व्यवस्था नही थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिन परेशानियों के समाधान के लिये मजार के तमाम खादिमों ने जनाजे के नमाज के लिये कब्रिस्तान कमिटी को जमीन देने का फैसला लिया और उनको जमीन मुहैया करवाई, जिसका रविवार को मजार के खादिम यशीन शाह के हांथों नीव भी डाली गई। मजार के तमाम खादिमों की ओर से उठाए गए इस कदम को देखकर इलाके के लोगों के साथ-साथ कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष हाजी नदीम, सचिव फयाज कादरी, मजार कमिटी के अध्यक्ष मो. बाबर शेख, चेयरमेन अमजद अंसारी, सेकेट्री चांद खान, सहित रिजवान हक, मो. मेराज, मो. अल्ताफ, सद्दाम अंसारी, नईयर इमाम, अमजद मंसूरी, जावेद मास्टर ने खूब सराहना की।
डीएवी पब्लिक स्कूल हिंदुस्तान केबल्स का मना वार्षिकोत्सव
छात्र-छात्राओं के मनमोहक नृत्य व नाटक को देख अतिथियों और अभिभावकों की ताली से गुंजा स्कूल परिसर
शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल, हिंदुस्तान केबल्स, रूपनारायणपुर का वार्षिकोत्सव शनिवार संध्या समय मनाया गया। आसनसोल के मेयर एवं वर्तमान विधायक बिधान उपाध्याय वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार, सीनियर डीजीएम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, रूपनारायणपुर, डीएवी पांडवेश्वर के प्राचार्य रवींद्र सिंह, डीएवी शंकरपुर की प्राचार्या बरनाली चट्टोपाध्याय, डीएवी एसटीपीएस पुरुलिया की प्राचार्या सुजाता पाठक राय, डीएवी दुबराजपुर के प्राचार्य सुदीप चक्रवर्ती, डीएवी धादका की प्राचार्या प्रियंका कर्मकार, देशबंधु विद्यालय (बालिका), चित्तरंजन के प्राचार्य, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की प्राचार्या, चित्तरंजन कॉलेज के प्राचार्य, डीएवी बोकारो सेक्टर चार के प्राचार्य, पत्रकार, पुलिसकर्मी एवं विभिन्न शिक्षाविद् समारोह में शामिल होकर वार्षिकोत्सव की एक खूबसूरत शाम के साक्षी बने।
वार्षिकोत्सव के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य संजय मजूमदार ने समस्त अतिथिगण को पुष्पगुच्छ एवं गजानन का छायाचित्र प्रदान कर उनका अभिनंदन कियाा। दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार ने अपने वक्तव्य में वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया और शिक्षा के क्षेत्र में देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली डीएवी और उनके संस्थापक की भूमिका का जिक्र किया। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने भाषण में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अतिथिगण, अभिभावकगण एवं दर्शकगण का अभिवादन किया तथा मंच से विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत मनमोहक नृत्य और नाटक को देख अतिथियों और अभिभावकों की ताली से पूरा स्कूल परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर डीएवी रूपनारायणपुर के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में देर रात तक लगे रहे।
एग्यारकुंड प्रखंड में विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम आयोजित
कुमारधुबी। संवाददाता। एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) कार्यक्रम का आयोजन जज सत्यभामा व प्रखंड के बीडीओ व सीओ व गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में धनबाद के सिविल जज सत्यभामा कुमारी ने डालसा से मिलने वाली सरकारी लाभ व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वही बीडीओ मधु कुमारी ने कार्यक्रम में मुखिया व लाभुकों की कम उपस्थिति पर प्रखंड के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि आज के दिन प्रखंड के सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायत से लाभुकों को लाना चाहिए था। डालसा कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक इसकी सूचना जानी चाहिए थी। कार्यक्रम में जज सत्यभामा कुमारी ने वृद्धा पेंशन 10, अबुआ आवास 04, बागवानी 02, जॉब कार्ड 10, ट्राई साईकल 02 वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, एडवोकेट एलएडीसीएस असिस्टेंट नीरज गोयल, कृष्णा कांत सिंह, अब्दुल कलाम, विनय कुमार सिंह, ज्योति नंदन सिंह, प्रकाश शिक्षक प्रमोद झा, उप प्रमुख विनोद दास, काकुली मुखर्जी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।