गोड्डा। संवाददाता विधानसभा चुनाव 2024 के निमित जिले में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। डीआरडीए स्थित सभागार में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव 2024 के निमित मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों, सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मियों, पर्यवेक्षकों, पदाधिकारियों के बीच मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि जिले में मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कोषांग का गठन किया गया है। जिसके तहत मतदाता जागरुकता संबंधी स्वीप गतिविधियां यथा मतदाता शपथ, रैली, प्रभात फेरी, मतदाता संगोष्ठी आयोजित कर जिले के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को अपने संस्थान में मतदाता जागरुकता फोरम का गठन कर विभिन्न मतदाता जागरुकता गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके माध्यम से उन संस्थाओं में काम करने वाले सभी कर्मियों को आगामी 20 नवंबर, 2024 को अपने बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्होंने मतदान के दिन अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के लिए अवकाश देने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरुकता के निमित की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्यालय प्रधान, निजी कंपनियों से अपील की गई कि अपने-ेअपने संस्थानों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराया जा सके। कार्यक्रम के दौरान संबंधित स्कूलों के कार्यालय प्रधान को निर्देश दिए गए कि छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरुकता संबंधित स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान संबंधी विभिन्न स्लोगन एवं पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जाए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वोटर अवेयरनेस फोरम के विभिन्न सदस्यों को उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार ने मतदाता शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई। बैठक में अनिक कुमार सिंह, डीएमएफटी टीम लीडर एवं अन्य सदस्य सहित विभिन्न निजी कंपनी, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय प्रधान, चेंबर ऑफ कॉमर्स संगठन के सदस्य शामिल हुए।
एडिट कर लीजिएगा
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 नामांकन एवं फार्म बिक्री
गोड्डा।
आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में आज 3 विधानसभा सभा क्षेत्र- 16 पोड़ैयाहाट, 17 गोड्डा,18 महागामा में नामांकन एवं फार्म बिक्री किया गया।*
16 पोड़ैयाहाट – नामांकन-0, फार्म बिक्री-02
01 उम्मीदवार का नाम – अरुण कुमार , पार्टी- न्याय धर्म सभा
02 उम्मीदवार का नाम- प्रदीप यादव पार्टी- इंडियन नेशनल कांग्रेस
17 गोड्डा – नामांकन-0, फार्म बिक्री-03
01 उम्मीदवार का नाम – प्रखर कुमार पार्टी- निर्दलीय
02 उम्मीदवार का नाम – निरंजन प्रसाद यादव, पार्टी- निर्दलीय
03 उम्मीदवार का नाम – राजू कुमार, पार्टी- रवउक (उङ्मेल्ले४ल्ल्र२३)
18 – महागामा नामांकन -0, फार्म बिक्री -05
01 उम्मीदवार का नाम – अख्तर हुसैन पार्टी- निर्दलीय
02 उम्मीदवार का नाम – मो0 खुरर्शीद आलम पार्टी- निर्दलीय
03 उम्मीदवार का नाम – दीपिका पांडे सिंह पार्टी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
04 उम्मीदवार का नाम – मोक्करम अंसारी पार्टी- बहुजन मुक्ति पार्टी
05 उम्मीदवार का नाम – कृष्णा मोहन चौबे पार्टी- निर्दलीय
एडिट कर लीजिएगा
टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिसंबर में करेगी लीग का आयोजन : सुरजीत
गोड्डा।
टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिसंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करेगी टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग का आयोजन। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा तथा महासचिव अजय कुमार साव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अमिताभ कहे जाने वाले सुपर स्टार सह लोक सभा सदस्य रवि किशन शुक्ला लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन इस बात के लिए प्रयासरत है कि पहली बार आयोजित इतने बड़े आयोजन में झारखंड के क्रिकेटर पर भी बोली लगे तथा झारखंड से भी कोई फ्रेंचाइजी ले। श्री झा ने बताया कि इसके लिए प्रथम चक्र के दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन रांची के एचईसी धुर्वा गोलचक्कर मैदान में 26 एवं 27 नवंबर को किया जा रहा है जबकि सूचीबद्ध खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाकर चयन 3 एवं 4 दिसंबर को गोरखपुर में किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अंतिम तिथि 20 नवंबर तक हहह.ळइउउछ.उडट पर लॉगिन कर 649 रुपए के मामूली शुल्क के साथ अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्टर्ड प्लेयर का ही सिर्फ ऑक्शन होगा तथा झारखंड से रजिस्टर्ड प्लेयर को झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल ईमेल ्न३ुूं.१ंल्लूँ्र @ॅें्र’.ूङ्मे पर रजिस्ट्रेशन की पर्ची को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
सचिव श्री झा ने बताया कि लीग के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 12 लाख रुपए एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 8 लाख एवं ट्रॉफी के अलावा बेस्ट बैटर्स, बॉलर तथा ऑलराउंडर को बाइक एवं ट्रॉफी के साथ – साथ अन्य टॉप टेन प्लेयर्स को 25 हजार की नकद राशि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में कुल 12 फ्रेंचाइजी की टीम होगी। प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे जिसमें से 2 अंडर 19 एवं 2 अंडर 17 के होंगे।
महागामा। महागामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह आज गुरुवार को महागामा अनुमंडल कार्यालय निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी आलोक वरण केसरी के समक्ष नामांकन करने की घोषणा की हैं।जिसकी तैयारी महागामा विधानसभा के महागठबंधन के पदाधिकारी व कार्यकताअरं के द्वारा की गई है।वही नामांकन को लेकर बुधवार को मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा नामांकन फार्म खरीदा गया।मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में झारखंड विधानसभा चुनाव से नफरत को हराने और भाईचारे को मजबूत करना है।इस बार की लड़ाई संविधान को बचाने और देश में फैली नफरत को हराना है।कहा कि झारखंड में कुछ बाहरी लोग आकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे है,लेकिन उन्हें करारा जवाब देना होगा।महागठबंधन सरकार ने जन जन के लिए जो काम किया है,उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।साथ ही कहा कि अपनी एकता और अखंडता अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने एवं संविधान को सुरक्षित रखने के लिए मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी।इन्होंने कहा कि गुरुवार को महागामा ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा भी की जाएगी।जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, बिहार कांग्रेस दल के नेता सकील अहमद, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नेता मोहन मलकान व कल्पना देवी उपस्थित रहेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
हनवारा संवादाता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की संध्या करीब आठ बजे पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड- बिहार के अंतर सीमावर्ती क्षेत्र हनवारा चैक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग से होकर आने -जाने वाली छोटी बड़ी वाहनों की सघन जांच की गई साथ ही सभी छोटी बड़ी सवारी गाड़ियों को रोककर जांच की गई। इस दौरान सवारी अपने साथ ले जा रहे बैग को खोलकर जांच की गई। फोर व्हीलर और टू व्हीलर की डिक्की की भी जांच की गई। चोक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हनवारा चेक नाका पर वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान मादक पदार्थ, अवैध शराब, आदि के प्रयोग की आशंका को देखते हुए नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत
सड़क किनारे खड़ी हाइवा वाहन में टकराने से हुई हादसा
मेहरमा। बलबड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ललमटिया-मेहरमा मुख्य सड़क के बीच बुधवार शाम विरामचक गांव के पास अवैध रुप से सड़क किनारे खड़ी हाइवा वाहन में गोड्डा के तरफ से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक मेहरमा के तरफ आ रहा था। उसी के दौरान बाईक सवार को विपरीत दिशा की ओर से आ रहे वाहन की रोशनी बाईक सवार के आंखों पर पड़ी और बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण सड़क के किनारे खड़ी हाईवा वाहन में टकरा गया जिससे दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना पर बलबड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में कारवाई में जुट गई है। वही पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई मृतक का पहचान मोहम्मद आरिफ उम्र करीब 24 वर्ष पत्तिचक गांव निवासी एवं दीपक यादव उम्र करीब 25 वर्ष इसीपुर बाराहाट गांव निवासी के रूप में हुई है। बताते चले की विरामचक गांव के पास परिवहन नियम को ठेंगा दिखाकर अवैध तरीके से सड़क को अतिक्रमण कर वाहन को सड़क किनारे खड़ा रखा जाता है जिसे लेकर परिवहन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन मामले में अनजान बनी हुई है। अगर मामले में प्रशासन पहले से अलर्ट होती तो इतनी बड़ी हादसा टल सकती थी। इस संबंध में बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा। दोषियों के विरुद्ध आवश्य कार्रवाई होगी अब देखना दिलचस्प होगा दुर्घटना के बाद प्रशासन कार्रवाई करती है या फिर खानापूर्ति।