- विस चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
- पोस्टल बैलेट कोषांग का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को पार्टीवाईज प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा मंगलवार को आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अवगत हुए।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आप सभी अपने कार्यों में दक्ष होकर त्रुटिरहित चुनाव कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य के दौरान उनके दायित्वों और तकनीकी जानकारियों के साथ बरती सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सवालों के व शंकाओं के जवाब भी प्रशिक्षणार्थियों का प्रदान किया गया, ताकि आपको किसी कठिनाई का सामना न करना पडे़। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल, मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की जानकारी दी गई। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इवीएम से मतदान कराने की विधिवत प्रक्रिया, मशीन के सिलिंग करने, वोटिंग करने एवं वोटिंग के पश्चात् मशीन के सिलिंग के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही सभी निर्देशों और बारीकियों को भली-भांति समझ कर प्रयोग के तौर पर मशीन का संचालन, वोटिंग करने के तरीके से रूबरू प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आर एल सर्राफ स्थित प्रांगण में बनाये गये पोस्टल बैलेट कोषांग का निरीक्षण करते हुए किये जाने वाले विभिन्न कार्यांे व फॉर्म 12 संग्रहण के कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
त्यौहारों पर सफाई का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त
- आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। आस्था के महापर्व को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विभिन्न छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों की मरम्मति तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, जलकुंभी की सफाई छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व के त्यौहार जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में किसी प्रकार की कर्मी न रहे और सभी घाटों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार असुविधा किसी को न हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यावस्था से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो। उपायुक्त ने छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन से जुड़े बिन्दुओं पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने के साथ अपने-अपने विभाग के विशेष दस्ता दल को क्षेत्र में सक्रिय रखने का निर्देश दिया हैं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप नगर आयुक्त सागरी बराल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे। - विधानसभा आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को ले अधिसूचना जारी
- उपायुक्त ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
- जिले के तीन विस में 20 नवंबर को होगा मतदान : उपायुक्त
- सुबह सात से अपराह्न पांच बजे होगा मतदान
- मतदाताओं को स्वीप कोषांग कर रहा है जागरूक
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेसवार्ता के माध्यम से आप सभी मीडिया बंधुओं के साथ सभी मतदाताओं को निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराना है। ऐसे में देवघर जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दूसरे चरण से संबंधित जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 22 अक्टूबर को गैजेट नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी। 29 अक्टूबर तक नामांकन, 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी एवं एक नवंबर तक नाम वापसी की तिथि है। जबकि 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मततगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गयी है।
इसके अलावे प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अन्तर्गत विधानसभा आम चुनाव में लगभग 1121706 मतदाता हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इसके अलावे मधुपुर विधानसभा अंतर्गत 409 मतदान, सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 376 मतदान केन्द्र एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 460 मतदान केन्द्रों की संख्या है। इस प्रकार देवघर जिला अंतर्गत कुल 1245 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी बूथों पर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे भयमुक्त, शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान को लेकर एफएसटी-33, भीएसटी-12, एसएसटी-39, एटी-04, एईओ-04 एवं वीवीटी-06 टीम का गठन किया गया एवं कुल 158 सेक्टर ऑफिसर को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न सीमाओं पर कुल 05 (अंधरीगादर, दर्दमारा, दुम्मा, जयपुर मोड़ व जमुआ) आदि चेक पोस्ट बनाये गये हैं। 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी, जिसके तहत सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक निर्वाची कार्यालय में प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है।
दिव्यांग व 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा हेतु होम वोटिंग की व्यवस्था : इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा सुनिश्चित की गयी है, ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और सुविधापूर्वक अपने घर से ही मतदाता मतदान कर सकें। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन द्वारा गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया जाना हैं। ज्ञात हो कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा हेतु उन्हें पोस्टल बैलट का विकल्प चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किया गया है। आयोग के मुताबिक घर से वोट डालने के इच्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार की सुविधा देने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे मतदाताओं के परिजन या बच्चे बाहर रहते हैं।
प्रेसवार्ता में उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि व संबंधित कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
नामांकन के पहले नौ लोगों ने कटाया एनआर
- मधुपुर विस से पांच, सारठ विस से तीन एवं देवघर विस से एक नामांकन पत्र खरीदा गया
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव, 2024 के तहत मंगलवार को 15-देवघर विधानसभा से 01, 13-मधुपुर विधानसभा से 05 एवं 14-सारठ विधानसभा से 03 नामांकन फॉर्म खरीदा गया। ज्ञात हो कि नामांकन पत्रों को दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए समय पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे अपराह्न तक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके अलावे सरकारी अवकाश के दिन नामांकन की प्रक्रिया नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा देवघर जिला अन्तर्गत दूसरे चरण के तहत 20 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
बहन के देवर पर दुष्कर्म का आरोप, किशोरी ने कराया मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा ओपी क्षेत्र की एक किशोरी के साथ कुंडा थाना क्षेत्र निवासी उसकी बहन के देवर द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि वह 11 माह से अपने बहन के यहां रह रही थी। करीब 10 माह पूर्व इसी वर्ष 14 जनवरी को उसके बहन के देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने कहा था कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा और उसकी बेइज्जती भी होगी। उसके बाद वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस कारण वह गर्भवती हो गई। युवक ने उससे भागकर शादी करने की बात कही, लेकिन किशोरी ने भागने से इंकार किया। बहन व बहनोई को पता चला तो उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया। वहां उसने मृत बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद पिछले 12 अक्टूबर को आरोपित युवक ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म करना चाहा। इस बार पीड़िता ने हल्ला किया तो वह भाग गया। उसके बाद उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ला निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि 20 वर्षीय रंजीत कुमार रात को किसी बात को लेकर काफी परेशान था। वह काफी बेचैन नजर आ रहा था। वह देर रात तक फोन पर किसी से बात कर रहा था। उसके बाद वह देर रात को कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। सुबह घर के लोग उसे उठाने के लिए गए तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो युवक फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कुंडा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मौत के कारण के बारे में स्वजनों से पूछताछ की। पुलिस मृतक के मोबाइल की भी जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक किस बात को लेकर रात को इतना परेशान था। ये भी जांच किया जा रहा है कि कहीं ये मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ तो नहीं है।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पुनसिया निवासी चंदन कुमार यादव ने दर्ज कराया है। मामले में दुर्गेश मणी द्वारी उर्फ गोजो द्वारी, चंदमणी द्वारी उर्फ सोखी लाल द्वारी, महेश मणी द्वारी, गोपाल मणी द्वारी, दीपू द्वारी, मनोज कुमार द्वारी, अंकित द्वारी, अमीत द्वारी, रोहित यादव, राहुल पासी, अजय पासी, मन्नू पासी, पवन पासी सहित 15 अज्ञात सभी खपरोडीह निवासी को आरोपी बनाया है। कहा है कि उपरोक्त आरोपियों द्वारा 20 अक्टूबर को उसके पिता और भाई के साथ बेहरमी से मारपीट किया गया। रिखिया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
जलमीनार में लगा मोटर चोरी, मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के मधुबन में उत्कर्ष इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आठ हजार लीटर की क्षमता वाली जलापूर्ति योजना के तहत बनाये गये जलमीनार में लगे मोटर की चोरी कर ली गयी। इसे लेकर कंपनी के कार्यरत मुंशी अमित कुमार यादव और मोटर संचालक भैरो तुरी ने कुंंडा थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि चोरी हुए मोटर की कीमत लगभग 38 हजार रुपए है। मोटर की चोरी 20 अक्टूबर की रात को होने की बात बतायी गयी है। कुंडा पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
तीसरी बार टिकट कटने से नाराज राज निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, सोशल मीडिया में छलका दर्द
- सांसद निशिकांत ने कार्यकर्ता व समर्थकों से सोशल मीडिया पर नेगेटिव कॉमेंट नहीं करने की अपील
देवघर/नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर टिकतार्थी दर्द व सांसद की कार्यकर्ता व समर्थकों से अपील चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी सिलसिले में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री रहे राज पलिवार का तीसरी बार भाजपा ने टिकट काट दिया है और उन्हें निराशा हाथ लगी। हालांकि वह अन्य दल से चुनाव लड़ने की जुगत में थे, लेकिन बात नहीं बनी। जिससे उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलका। चर्चा है कि वह भाजपा को शीघ्र अलविदा कह सकते हैं और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने अपने फेशबुक पेज से भाजपा का नाम भी हटा दिया है। उन्होंने अपने फेशबुक पेज पर लिखा है कि झारखंड में भाजपा को उस कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के पार्टी के लिए काम किया और अपने खून पसीने से सींचा। यह बेहद दुखद है कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ता के जगह धनवान व्यक्ति को चुना गया। टिकट न मिलने का व्यक्तिगत दर्द उतना नहीं, जितना यह देखकर पीड़ा होती है कि जिसने पार्टी के लिए सब कुछ त्याग दिया, आज इस कदर नजरअंदाज किया गया। यह वास्तव में एक जमीनी कार्यकर्ता के लिए एक करारी चोट है, जो केवल सम्मान और पहचान का हकदार था। जबकि गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेशबुक पेज लिखा है कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड में काफी सुझबुझ से टिकट वितरण किया है। मेरा दुबारा भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों से आग्रह है कि सोशल मीडिया पर कोई नगेटिव कामेंट नहीं करें। पार्टी के कुछ लोग जो मोदी जी के चुनाव यानि लोकसभा चुनाव में खिलाफ थे। अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण वही अनर्गल बोल रहे हैं। जो मोदी जी का विरोध कर सकता है, वह भाजपा में रहने लायक नहीं है। बता दे कि राज पलिवार का पहली बार 2005 में भाजपा के विधायक बने। फिर 2009 में भाजपा ने टिकट दिया तो चुनाव हार गए। 2014 में मधुपुर से भाजपा ने मैदान में उतारा तो वह चुनाव जीत गए और रघुवर दास सरकार में मंत्री बने। फिर 2019 में इनको टिकट नहीं मिला और इनकी जगह अभिषेक आनंद झा भाजपा ने टिकट दिया तो भाजपा हार गई और झामुमो से स्व हाजी हुसैन अंसारी ने जीत हासिल किया था। हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर विधानसभा के हुए उप चुनाव में भाजपा ने गंगा नारायण सिंह पर दांव खेला लेकिन कड़ी टक्कर देने के बाद वह हार गए और हाजी हुसैन अंसारी पुत्र हाफिजुल हुसैन अंसारी विधायक और मंत्री बने। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राज पलिवार स्वयं या उनके परिजन निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। आगे होता है क्या यह आने वाले समय में सबों के सामने होगा। फिलहाल चर्चा का बाजार गर्म है।