मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय सभागार में रविवार को नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार के अध्यक्षता में मधुपुर को जिला बनाने को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में आगामी छह अगस्त को अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर और आठ अगस्त को स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों और मधुपुर के सभी सक्रिय संगठन के सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
दूसरे दिन भी रहा सर्वर डाउन
- मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में ऑनलाइन फार्म करने को लेकर हो रही है परेशानी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आवेदन जमा करने में सर्वर डाउन रहने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर को ऑनलाइन फार्म भरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन डालने के लिए महिलाओं की भीड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में उमड़ पड़ी। वही नागदारी पंचायत में बीते शनिवार को आदिवासी महिलाओं को आवेदन पत्र नहीं मिलने के कारण उन लोगों द्वारा पंचायत सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद मुखिया पिंकी देवी द्वारा आक्रोशित महिलाओं को फार्म का फोटोकॉपी उपलब्ध कराया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को बदिया पंचायत में 9 महिलाओं का ऑनलाइन हुआ है। वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित करौं पंचायत सचिवालय में दो दिनों में समाचार लिखे जाने तक एक भी ऑनलाइन नहीं हो पाया है। प्रखंड में खेती का काम चल रहा है। घर का कामकाज छोड़कर सुबह से ही महिलाएं आवेदन लेकर अपने पंचायत सचिवालय पहुंच रही हैं, लेकिन सर्वर डाउन के कारण मायूस होकर लौट रही हैं। मुख्यमंत्री मइयां योजना के कार्य को ऑनलाइन करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को भी फजीहत हो रहा है। दूरदराज से आने वाली महिलाएं द्वारा जबरन उनके आवेदन को ऑनलाइन करने कहा जा रहा है। इस योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव द्वारा नजर रखी जा रही है। वह लगातार फोन करके सभी पंचायत से जानकारी ले रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिवालय में शांतिपूर्वक आवेदन जमा कराकर ऑनलाइन करने को कहा गया है। मौके पर दिलीप रवानी, मिनहाज अंसारी, उत्तम पोद्दार, पंचायत सचिव लखीराम हेंब्रम, दिलीप यादव, असगर अंसारी शंभू मंडल किशोर आंगनबाड़ी सेविका चिंता महथा, नूपुर सिंह मिटा रजक, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन करने के लिए की जी जान से जुटे हुए हैं।
कैनाल से उजड़ जाएगा गांव, ग्रामीणों ने लगायी गुहार
सारवां/संवाददाता। सारवां के भंडारो पंचायत के बगीचा और धर्मपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा दर्जनों की संख्या में अपने विधायक बादल पत्रलेख से मुलाकात कर बस्ती को बचाने की गुहार लगाते हुए आवेदन सौंपा गया। आवदेन में कहा गया है कि झारखंड सरकार के द्वारा पुनासी डैम का कैनाल निर्माण बीच बस्ती होकर गुजरा है। गांव वालों को बस्ती खाली करने का नोटिस दिया गया है। पूरी बस्ती उजड़ जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि बस्ती के बगल में काफी जमीन खाली है उसी से कैनाल बनाने से गांव उजड़ने से बच जाएगी। जिप सदस्य कविता देवी, मुखिया विमल यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला यादव, उप मुखिया, वार्ड सदस्य की अनुशंसायुक्त आवेदन में रूबी कुमारी, पिंअु कुमार, लालू यादव, विजय यादव, सुषमा देवी, दामोदर यादव आदि पांच दर्जन लोगों का हस्ताक्षर है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गोड्डा सांसद, विधानसभा स्पीकर, जल संसाधन मंत्री एवं डीसी देवघर को दी गई है। विधायक ने कहा समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभाग व पदाधिकारी से वार्ता कर हल निकाला जाएगा।
मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय ने किया बीज महोत्सव का आयोजन
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से स्कूली बच्चों के बीच पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सारवां/संवाददाता। रविवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय सारवां शाखा के द्वारा बीज महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख एवं विशिष्ट अतिथि प्रायोजक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी रजत आनंद ने पुस्तकालय के परिसर में सीता, अशोक के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पुस्तकालय के सक्रिय सदस्यों विकास, रितेश, सुधांशु, सुनील, निशिकांत, कुंदन, नीरज, महेश, प्रदीप ने भी पौधों तथा पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात् स्कूली बच्चों द्वारा पौधों और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेने के बाद अतिथियों द्वारा बच्चों के बीच अमरूद तथा जामुन के पौधों का वितरण किया गया। बीज महोत्सव के इस लघु स्वरूप में इस वर्ष पुस्तकालय परिसर तथा प्लस टू विद्यालय मैदान में चारों तरफ सीता, अशोक तथा कदंब के पौधों का रोपण किया गया।
साथ ही स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता हेतु उनसे पौधों तथा पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर उनके बीच पौधों का वितरण किया गया। बीज महोत्सव के तहत लगाए जा रहे सभी पौधों का संरक्षण विशेष प्रयास से सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय के विकास, रितेश, सुधांशु, सुनील, निशिकांत, कुंदन, नीरज, महेश, प्रदीप, शुभम, रौशन, अनुज, चंदन आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय विधायक से एक बड़े पुस्तकालय भवन की लंबित मांग को दोहराया गया। जिसपर विधायक बादल पत्रलेख ने मौके पर ही उपायुक्त देवघर से इस संबंध में फोन पर बात की तथा पत्र लिखा। विधायक बादल ने शीघ्र ही पुस्तकालय भवन का उपहार सारवां के विद्यार्थियों को देने का भरोसा दिलाया। मौके पर उमाकांत मंडल,अनिल राउत, वकील रवानी, मंटू बरनवाल आदि स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
अनियंत्रित ट्रक रेलवे ओवरहेड पोल से टकराई
- चालक की सूझ-बूझ से बड़ा रेल हादसा टला
- धमना रेलवे फाटक के समीप हुई घटना
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क के पटवाबाद गांव के समीप धमना रेलवे फाटक के समीप रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ओवरहेड पोल से टकराया जिससे बड़ा रेल हादसा टल गया। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक का अगला हिस्सा का चक्का खुल कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ओवरहेड पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाउन लाइन पर नागालैंड एक्सप्रेस और अपलाइन पर एक माल वाहक ट्रेन गुजरने को लेकर रेलवे फाटक बंद था। इस कारण फाटक के दोनों ओर छोटे बडे वाहनो की लंबी कतार लग गई। लोग फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गिरिडीह से मधुपुर आ रही एक मालवाहक ट्रक का ब्रेक अचानक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने बैगर समय गवाए अपनी सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रेलवे ओवरहेड पोल से जाकर टकरा दिया। घटना में ट्रक और ओवरहेड पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गिरिडीह की ओर से आ रही ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई वरना दर्जनों लोगों की जान चली जाती। रेलवे फाटक बंद होने के कारण वहां दर्जनों वाहन चालक और राहगीर जमा थे। बताया जाता है की रेलवे फाटक के कुछ ही दूरी पर ट्रक अनियंत्रित हो गया था। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने भगवान को शुक्रिया अदा किया। बताया कि अगर चालक दिमाग से काम नही लिया होता तो ट्रक सीधे फाटक के पास आता तो कई लोगों की जान जा सकती थी या फिर आने वाली ट्रेन से टकराता तो बड़ा रेल हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी है। ट्रक को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है। बताया जाता है ट्रक पर खाद लोड था।
फार्म नहीं भराने के कारण महिलाएं परेशान
- सरकारी व्यवस्था को कोस रहीं हैं महिलाएं
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के कई पंचायतों में मइयां शिविर के दूसरे दिन रविवार को भी सर्वर नहीं रहने के कारण दो दिनों से महिलाएं घर का काम छोड़कर पंचायत भवन का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ऐसी परिस्थिति में पंचायत सचिव द्वारा रजिस्टर पर नाम दर्ज कर फॉर्म जमा ले लिये गये और सभी आवेदिकाओं से कहा गया कि सर्वर चालू होते ही सभी को सूचना दे दी जाएगी। शिविर में आकर आगे की प्रक्रिया पूरी कर लीजिएगा। बताया गया कि आवेदिका 10 अगस्त तक अपने-अपने पंचायतों के शिविरों में आवेदन दे सकती हैं। बता दें कि झारखंड सरकार की ओर से मंईया सम्मान योजना में आवेदिकाओं की सारी प्रक्रिया नि:शुल्क किये जायेंगे। मौके पर उपमुखिया संजय कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव नीलम कुमारी, भीएलई उत्तम कुमार सिन्हा, वार्ड सदस्य समेत ग्रामीण महिलाऍ भी मौजूद थीं।
बामनगामा दूबे बाबा की वार्षिक पूजा आज
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के बामनगामा स्थित बाबा दूबे मंदिर में बाबा दूबे की वाषिक पूजा पूरी विधि-विधान के साथ आज होगी। पूजा को लेकर व्यवस्थापक पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मंदिर के सभी व्यवस्थाओं की जायजा लिया तथा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं बामनगामा पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव सिंह ने भी बामनगामा वासियों के साथ सामूहिक सहयोग से बाबा दूबे की पूजा को सफल बनाने में लगे हंै। पूजा में आसपास गांव के अलावे दूर-दराज के लोग भी आते हैं।
मवेशी लोड पिकअप वैन पुलिस ने पकड़ा, चालक सहित दो गिरफ्तार
चितरा/संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर चितरा पुलिस ने मवेशी लोड पिकअप वैन जब्त किया है। साथ ही चालक सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शनिवार की रात्रि में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन वाहन संख्या बीआर 46 जीए 0469 पर क्रूरतापूर्वक मवेशियों को लोड कर बिहार के जमुई से जामताड़ा की ओर जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए चितरा जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित जमनीटांड़ गांव के समीप पिकअप वैन को रोका गया। साथ ही मवेशियों से संबंधित कागजात की मांग की गई, लेकिन मवेशी व्यापारी व्यापारी दिनेश राय पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव राय साकीम चक्का सहलोरी थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय निवासी व वहन चालक अनिल यादव, पिता हुलास यादव, साकिम डूमरकोला थाना खैरा जिला जमुई निवासी ने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस मवेशी सहित वाहन को जब्त करते हुए व्यापारी व चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं वाहन में लोड पांच मवेशी व चार मवेशियों के बच्चे को पालन पोषण के लिए जिम्मानामा पर स्थानीय लोगों को सौंप दिया गया। साथ ही चालक, व्यापारी पर पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
शताक्षी महिला मंडल ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के सताक्षी महिला मंडल द्वारा रविवार को कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के कुल 12 जरूरतमंद महिलाओं के बीच कोलियरी अतिथिशाला में कंबल, तोलिया, मच्छरदानी, छाता सहित आवश्यक खाद्य सामग्री व जरूरत के सामान वितरण किया गया। इस दौरान सताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा अध्यक्ष मिसेज जीएम उर्मिला आनंद, सदस्य पूनम दास, प्रतिभा सिंह आदि द्वारा क्रमबद्ध तरीके से जरूरतमंद महिलाओं को सामग्री दी गई। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष उर्मिला आनंद ने कहा कि शताक्षी महिला मंडल डिसरगढ़ मुख्यालय की अध्यक्ष मिसेज सीएमडी के दिशा निर्देश पर चितरा कोलियरी प्रभावित गांव की आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद महिलाओं को कंबल, छाता, मच्छरदानी सहित चावल, दाल, आलू, सरसों तेल, साबुन आदि उपलब्ध कराया गया है। कहा कि आगे भी शताक्षी महिला मंडल की ओर से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना में, दूसरे दिन भी वेबसाइट ने दिया धोखा
- वीएलई और महिलाएं परेशान
- सारठ विधायक ने राज्य सरकार पर किया हमला
पालोजोरी/संवाददाता। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में रविवार को दूसरे दिन भी वेबसाइट ने धोखा दे दिया। बीते शनिवार की तरह रविवार को किसी किसी पंचायत में इक्के दुक्के ही आवेदन फार्म ऑनलाइन हो पाए। सुबह दस बजे के बाद पालोजोरी के 25 ग्राम पंचायतों के सचिवालय में महिलाएं अपना आवेदन लेकर पहुंची हुई थी। वीएलई की तरफ टकटकी लगाकर मजिलाएं देख रही थी और वेबसाइट खुलने का इंतजार कर रही थी। दिनभर पंचायत सचिवालय में समय पार कर उन्हें शाम में निराश होकर लौटना पड़ा। वेबसाइट नहीं खुलने की सूचना पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु ने देवघर डीसी को दी। डीसी ने ठीक हो जाने का भरोसा मुखिया को दिया। बाल विकास परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रखंड में 15 आवेदन की ही ऑनलाइन इंट्री हो पाई है। इधर योजना से जुड़े वेबसाइट दो दिनों से नहीं खुलने और महिलाओं को हो रही परेशानी को लेकर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसे फ्लॉप योजना बताया और कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमला साबित होगा।
दूसरे दिन भी सर्वर ने दिया धोखा, परेशानी
मारगोमुंडा/संवाददाता। रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। जहां शिविर में पहले दिन शनिवार व दूसरे दिन रविवार को फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने कहा कि घर का सारा कामकाज छोड़कर आवेदन जमा करने आ रही हूं लेकिन दो दिनों से बैरंग लौटना पड़ रहा है। इधर ऑनलाइन के लिए सर्वर नहीं खुलने से प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी परेशान थे।
बुलबुल ने लिया पालोजोरी पंचायत में पंचायत सचिव का प्रभार
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी पंचायत में बुलबुल कुमारी ने रविवार को पंचायत सचिव का प्रभार नरेश भंडारी से लिया। नरेश भंडारी के रिटायर्ड होने पर बुलबुल को यहां का प्रभार लेने का निर्देश प्रखंड कार्यालय से मिला है। इस मौके पर मुखिया अंशुक साधु, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशील साधु, अर्जुन गोराई, रोशन साह, अरविंद साह आदि मौजूद थे।
ससुर ने दर्ज कराया बहू की गुमशुदगी का मामला
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेहरापहाड़ी गांव निवासी शरीफ शह ने अपनी बहू नाजनी बीबी के गुमशुदगी हो जाने की घटना को लेकर मार्गोमुंडा थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है। आवेदन में बताया कि उसका बेटा ग्यासुद्दीन शाह की शादी 2017 में धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना अंतर्गत फकीरडीह गांव निवासी मुजफ्फर शाह की बेटी नाजनी बीबी के साथ हुई है। जिनसे दो बच्चा है। वह किसी अन्य युवक से मोबाइल पर हमेशा बात करती थी। 31 जुलाई को वह एक बच्चे के साथ गायब है। दूसरा बच्चा जब रात में रोने लगा तब परिजन जागे और देखा कि घर में बहू और एक और बच्चा नहीं है। पुलिस आवेदन के आधार पर सनहा दर्ज कर छानबीन कर रही है।