मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से रेल पुलिस ने हजारों रुपए का विदेशी शराब के साथ एक युवक को हिरासत मे लिया है। रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रेल यात्रियों की सुरक्षा में रेल पुलिस के जवान की तैनाती की गई थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी की जा रही थी। इस बीच स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक ट्रॉली बैग लेकर संदिग्ध स्थिति में खड़ा था। रेल पुलिस को संदेह होने पर युवक से पूछताछ करते हुये युवक की ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रॉली बैग मे 26 बोतल अवैध विदेशी शराब मिला। जिसमे 14 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की और 12 बोतल ड्रीम गोल्ड व्हिस्की मिला। शराब की कीमत हजारों मे बताया गया है। पकड़ा गया शराब तस्कर संदीप कुमार उर्फ कुरु बिहार के लखीसराय जिले के पिपोरिया थाना अंतर्गत मालपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी युवक अवैध रूप से विदेशी शराब ट्रॉली बैग में भरकर किसी ट्रेन से बिहार ले जाने के फिराक में था। रेल पुलिस को भनक मिलत ही छापेमारी कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। रेल पुलिस ने जप्त शराब को जिला उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। मामले मे रेल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर बीरबल राम और आरक्षी मुकेश राम मौजूद थे।
बादल ने जनता के प्रति जताया आभार
सारवां/संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा चुनाव का मतदान 20 नवंबर को समाप्त हो जाने के बाद महागठबंधन प्रत्याशी बादल पत्रलेख ने प्रेसवार्ता कर जरमुंडी विस की जनता के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता का ऋण वह कभी नहीं चुका सकते हैं। जब से जन सेवा में निकले हैं आपको देख कर ही मेरा मनोबल बढ़ा है।
बाइक की टक्कर में तीन घायल, भर्ती
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जियाखाड़ा पंचायत के एटवा कल्होड़िया मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से ओवल तेलियाडीह के अजय पासवान, घुरनियां मलनियां के अनिल एवं कोल्होड़िया के वीरेन्द्र टुडू को इलाज के लिए सारवां सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मधुपुर के पत्रकार बालमुकुंद शर्मा की मातृशोक
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडु बंगला मोहल्ला निवासी पत्रकार बालमुकुंद शर्मा की धर्मपरायण माताजी 89 वर्षीय शैला देवी का गुरुवार की सुबह अपने आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर शहर मे फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने पत्रकार के माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। निधन की खबर से पत्रकार श्री शर्मा के परिजन, चाहने वाले, मित्र, समाजिक कार्यकर्ता , राजनीतिक कार्यकर्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ही दोपहर बाद करीब चार बजे स्थानीय बैकुंठधाम शमशान घाट में किया गया।
राजनीतिक चर्चा सर्दी में करा रहा है गर्मी का एहसास…
- चौक-चौराहों से चाय की दुकान पर केवल जीत-हार की चर्चा
- कल आयेंगे चुनाव के नतीजे
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम मे बंद हो गया है। 23 नवम्बर शनिवार यानि कल परिणाम सामने आएगा। इधर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जन भी मतों का गुणा
-भाग के साथ जीत-हार पर चर्चा चौक-चौराहों व चाय पान की दुकानों पर खूब हो रही है। ठंड के बीच राजनीतिक चर्चा की गरमाहट ने पारा चढ़ा दिया है।
कोई एनडीए को बढ़त दे रहा तो कोई महागठबंधन की जीत पक्की बता रहा है। वैसे देखा जाए तो पूरे संताल मे मधुपुर को हॉट सीट माना गया है। भाजपा व जेएमएम में कांटे की टक्कर है। मधुपुर मंे आर-पार की लड़ाई है। भाजपा और जेएमएम को प्राय: हर बूथ पर वोट मिला है। दोनों पार्टियां अपनी साख बचाने मे कोई कसर नही छोड़ा है। दोनों प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई।
बता दें कि पिछले उप चुनाव में मात्र पांच हजार वोट से हफीजुल हसन ने बाजी मारी थी। इस बार भी कुछ वैसा ही खेल होगा कोई भी एक दूसरे को पटक सकता
है। उप चुनाव में जेएमएम को 1.10 लाख तो भाजपा को 1.5 लाख वोट आया था। पिछले चुनाव में मारगोमुंडा ने झामुमो के रथ को निकाल दिया था। मंत्री रहते हफीजुल ने जो काम किया उसका दाम तो जनता ने दे दिया है। वहीं कुछ गांव में वोटर नाराज थे।
इसमें आदिवासी वोटरों की नाराजगी का सीधा फायदा भाजपा को मिलता दिख रहा है। वोटो का रुझान बता रहा है जिन इलाकों में पिछले चुनाव में झामुमो को वोट नहीं मिला था। वहां हफीजुल ने वोट हासिल करने में कामयाबी पाई है। यह भी सही है कि मतदाताओं ने लोकसभा से कहीं अधिक वोट भाजपा की झोली में देने का काम किया है। जीत का शेहरा कौन पहनेगा यह तो शनिवार को परिणाम आने के बाद पता चलेगा।
पत्रकार को पितृशोक
पालोजोरी/संवाददाता। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अतुल साहिल (सत्यकिशोर) के पिता विजय कृष्ण साह (77) का गुरूवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुन उनके नवाडीह, पालोजोरी स्थित आवास पर लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जुटने लगी। पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह भी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। जानकारी हो कि स्वर्गीय विजय कृष्ण साह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े हुए थे और प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य भी रह चुके थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।
गला रेतकर ऑटो चालक की हत्या मामले में दो महिला सहित 10 के खिलाफ केस
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत जरुवाडीह गांव के रास्ते बीते अठारह नवंबर को गला रेतकर आटो चालक दीवाना यादव हत्या कर फेंकी गई लाश को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के धनघर गांव निवासी विशन महतो के पुत्र राजेश यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर दो महिलाओं सहित 10 व्यक्ति को हत्या आरोपी बनाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजेश यादव ने 19 नवंबर को जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि उसका भाई दीवाना यादव टेंपो चलाकर रोजगार चलाता था। 17 नवंबर को करीब दो बजे भाई दीवाना यादव के मोबाइल नंबर पर अज्ञात फोन आया कि कुछ लोग जसीडीह रेलवे स्टेशन पर गाड़ी से उतरा है जिसे जरुवाडीह गांव छोड़ना है और भाड़ा वही देगा। इस बात को सुनकर उसका भाई दीवाना यादव शाम करीब साढ़े चार पांच बजे टेंपो लेकर घर से निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो 18 नवंबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे राजेश राउत ग्राम घीटं नवाडीह जो टेंपो चलाता है ने फोन कर बताया कि आपके भाई दीवाना यादव का हत्या हो गया है और शव जरूवाडीह रोड किनारे फेंका हुआ है। इसके बाद सभी परिवार एवं ग्रामीण के साथ जरूवाडीह रोड पहुंचे तो देखा कि उसका भाई दीवाना यादव का गर्दन किसी तेज हथियार से काटा हुआ है और लाश जरुवाडीह रोड किनारे शव फेंका हुआ है। जबकि भाई का मोबाइल गायब था। राजेश यादव ने कहा कि घटना का कारण है कि उसका भैयाद किशोर यादव के परिवार से रास्ता को लेकर कई महिने से विवाद चल रहा था। जिसके चलते किशोर यादव, ललन यादव, पूजा देवी, सुमेश यादव,मंजू देवी, सुभाष यादव, विजया देवी, मनोज यादव सभी ग्राम धनघर थाना जसीडीह एवं खेमन यादव, महेंद्र यादव ग्राम बोढ़निया थाना जसीडीह द्वारा बराबर धमकी दिया जाता था कि रास्ता की जिद छोड़ दो नहीं तो स्वर्ग पहुंचा देंगे। श्री यादव ने आगे कहा कि महेंद्र यादव पूर्व में सिद्धेश्वर तुरी के हत्या मामले में जेल जा चुका है। उपरोक्त लोगों द्वारा कहा जाता था कि सिद्धेश्वर तुरी की हत्या करने से क्या हुआ, जमानत पर तो छूट ही गया। इधर विगत 8-10 दिन पूर्व भी उक्त लोगों द्वारा जान मारने की धमकी दिया था। राजेश यादव ने कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके भाई दीवाना यादव की यात्री लाने का बहाना बनाकर धोखा देकर उक्त नामजद लोगों द्वारा साजिश के तहत हत्या कर दिया गया।