- बालक वर्ग में मधुस्थली प्रथम व मधुपुर कार्मेल द्वितीय, बालिका वर्ग मंे मधुपुर कार्मेल प्रथम व संत फ्रांसिस देवघर द्वितीय
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया गांव स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में आईएसआईएससी जोनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। चैम्पियनशिप देवघर जोन के आईसीएसई विद्यालयों के बीच आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर, कार्मेल स्कूल मधुपुर, कार्मेल स्कूल गिरिडीह, माउंट असीसी स्कूल गोड्डा, एडवर्ड इंगलिश स्कूल जामताड़ा एवं संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें प्रतिभागी के रूप में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी थे। अंडर-14, 17 व 19 वर्ष के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य वितान विश्वास ने खिलाड़ियों को कहा की खेल भावना से ही खेल को खेलने की बात कही। प्रतियोगिता मधुस्थली विद्यापीठ के ताइक्वांडो अनुदेशक दीपक मैसी, अनुदेशिका मिस मोनटिना मैसी ,वरिष्ठ कोर्डिनेटर बरुण मंडल एवं सोमनाथ की देखरेख में सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगिता में जहॉ 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया वहीं रेफरी अजय सोरेन, राज मंडल, मोहित कुमार, रीद्धि कुमारी पंडित एवं नयन भट्टाचार्य थे। निर्णायक के रूप में यमुना कुमार पासवान, आकाश स्वर्णकार, ज्योति कुमारी , कृति कुमारी एवं रोहित कुमार थे। प्रतियोगिता में मधुस्थली विद्यापीठ को 16 स्वर्ण 6 रजत एवं 8 कांस्य पदक, कार्मेल स्कूल मधुपुर को 16 स्वर्ण 13 रजत एवं 5 कांस्य पदक, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर को 5 स्वर्ण 3 रजत एवं 10 कांस्य पदक, माउंट असीसी स्कूल गोड्डा को 3 स्वर्ण 7 रजत एवं 11 कांस्य पदक, कार्मेल स्कूल गिरिडीह को 2 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक तथा एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा को 1 स्वर्ण 2 रजत एवं 7 कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंक तालिका के आधार पर बालक वर्ग में मधुस्थली विद्यापीठ को प्रथम एवं कार्मेल स्कूल मधुपुर को द्वितीय तथा बालिका वर्ग में कार्मेल स्कूल मधुपुर को प्रथम एवं संत फ्रांसिस स्कूल देवघर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर विद्यालयों के अध्यापक झ्र अध्यापिकाओं के साथ झ्र साथ मधुस्थली विद्यापीठ के सभी शिक्षक झ्र शिक्षकेतर कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मेजबानी करने वाले मधुस्थली विद्यापीठ की ओर से विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
शोकसभा कर दिवंगत चिकित्सक को दी गई श्रद्धांजलि
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत पंडित के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हंे श्रद्धांजलि दी गयी।
ज्ञात हो कि डॉक्टर पंडित विगत रात्रि में श्रावणी मेला के सुविधा केंद्र से ड्यूटी कर रात्रि 10 बजे शिवगंगा के समीप रोड में गिरने के उपरांत हृदय गति रूकने से सदर अस्पताल देवघर में उनका मृत्यु हो गया। डॉ अनंत पंडित वर्ष 2005 से लेकर 2023 तक सीएससी करौं में पदस्थापित रहे तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर रह चुके है। वर्तमान में रेफरल अस्पताल बरहेट साहिबगंज में पदस्थापित थे। डॉ पंडित क्षेत्र के बहुत ही चर्चित चिकित्सक थे। उनके निधन से लोगों में शोक का लहर है। शोकसभा में डॉ अरुण कुमार, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ अरुप धल, डॉ राकेश सिंह, बेम संजय पाठक, बीडीएम अमित कुमार, सूर्यकांत पाण्डेय, हरेराम पाण्डेय, रूबी कुमारी, नीलम लकड़ा, उत्पल सिंह, मनोरंजन राय उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने बैठक कर विस चुनाव को लेकर की मंत्रणा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार प्रखंड कांग्रेस की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय आनंद मार्ग परिसर में किया। बैठक में तारापुर, सालतर, गोविन्दपुर, करौं, कमलकर और रानीडीह आदि पंचायतों से आये दर्जनों सक्रिय कार्यकताओं ने हिस्सा। लेते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में जोर-शोर से चुनाव-प्रचार, बूथ को सशक्त करने आदि मुद्दों पर कार्य करने का रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिश्ठ नेता धनंजय पांडे ने कहा कि जैसे हमलोग लोक सभा चुनाव मे दम-खम के साथ लगे थे। उसी प्रकार उससे ज्यादा ताकत के साथ अपने उम्मीदवार को विजय दिलाने में कमर कस लिये है। संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि प्रखंड का सभी बूथ कमेटी तैयार है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक दिलायेंगे। कहा की राहुल गांधी के हाथ को मजबूती प्रदान करेंगे मौके अजीत पंडित, राजू साह, राजेश, रामटहल सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
पाथरोल थाना में महिला ने मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के पाथरोल थाना के सिमरातरी गांव निवासी महिला सरस्वती देवी ने गाँव के ही सुमन दास, विकास दास, संजीत दास व रंजीत दास के विरुद्ध मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके धर के समीप एक खपरैल का घर है उसको गोहाल घर के रूप मे उपयोग करते हंै। विगत बुधवार की रात उक्त गोहाल में आरोपी सुमन दास अपने सहयोगियो के साथ शराब पी रहा था। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। हल्ला सुनकर बीच-बचाव करने आए उसके पुत्र व पति के साथ मारपीट किया। इस दौरान आरोपी सुमन मेरे गले से चांदी का छह भर का सिकड़ी जिसका कीमत आठ हजार छिन लिया। शोर गुल होने पर जान मारने का धमकी देते हुए चला गया। शिकायत पर पाथरोल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है।
अस्पताल के सामने खड़ बाइक की चोरी
मधुपुर/संवाददाता। शहर में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता से शहरवासी सहमे हैं। आए दिन दिनदहाड़े हो रही बाइक की चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी है। बाइक चोरी की घटना का मामला दर्ज कर पुलिस अपना कर्तव्य पूरा कर रही है। एक महीने में विभिन्न जगहों से आधा दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है। एक भी मामले का उद्भेदन नही होना पुलिस के कार्यो पर सवालिया निशान पैदा करता है।
ताजा मामला बुधवार का है। मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा थाना के बसजोरा गांव निवासी मो. इलियास अंसारी बाइक चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह बेलपाड़ा के एक निजी अस्पताल मे वार्ड ब्वॉय का काम करता है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को भी अपनी बाइक जेएच 15 वाई 7131 अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। काम समाप्त कर शाम सात बजे वह अस्पताल से बाहर निकला तो देखा उसकी बाइक गायब है। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत कर चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयंती पर याद किए गए वैज्ञानिक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन भारत के महान रसायन विज्ञान के पुरोधा, वैज्ञानिक और श्रेष्ठतम शिक्षाविद् डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम में भैया बहनों ने उनकी जीवनी, रसायन विज्ञान में उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि, उनके शोध, उनसे जुड़े प्रेरक प्रसंग और कविता प्रस्तुत की गई। विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार राय ने बताया कि उनका देश प्रेम अतुलनीय था। जगदीश चंद्र बसु के साथ योजनाएं बनाकर उन्होंने भारत के विकास के लिए शोध और अनुसंधान तय किया और अपने कार्य को पूरा किया। डॉक्टर राय द्वारा किया गया शोध आज कई उद्योगों के विकसित होने का कारण बना हुआ है, विशेष कर रासायनिक पदार्थों के उत्पादन और दवा के क्षेत्र में उनके शोध से जो गति मिली उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार तिवारी ने की। अपनी प्रस्तुति देने वाले भैया बहनों में रश्मि भारती, मोहित झा, सिमरन कुमारी, साक्षी और तनुष्का सिन्हा मुख्य रही। कार्यक्रम का संचालन आरुषि राज और धन्यवाद ज्ञापन स्वीटी मिश्रा ने किया।
चोरी मामले में दो नामजद समेत 10 अज्ञात पर केस
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत कटवन जमुआ गांव निवासी अनिल मंडल के लिखित आवेदन पर थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें कटवन जमुआ गांव निवासी रघु मंडल व चंदन मंडल समेत 10 अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मामला दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला : बीते दिन कटवन जमुआ गांव निवासी अनिल मंडल के घर 2 बजे रात्रि को 12 की संख्या में साइबर थाना की पुलिस बताकर घर में घुस गये और कहा कि संदीप मंडल कहां है उससे पूछताछ करनी है। जब वह अपने पुत्र को जगाने गये तो सभी पिस्तौल निकाल कर घर के अन्य सदस्य को चुप रहने को कहा। इसके बाद घर में रखें गोदरेज से सोने की सिकरी, पायल, जमीन की कागजात, नगद लगभग एक लाख लेकर चला गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्प्लाइज शाखा मधुपुर का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न
- श्याम सुंदर बने अध्यक्ष व उपेन्द्र सचिव
मधुपुर/संवाददाता। रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्प्लाइज कार्यालय परिसर मे शुक्रवार को संगठन का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ ।
जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष के लिए श्याम सुंदर पासवान तथा सचिव उपेन्द्र कुमार, उप सचिव अरुण कुमार व जे के सोरेन को चुना गया। जबकि कोषाध्यक्ष के लिए दीपक कुमार दास, उप कोषाध्यक्ष डीआर सोरेन व सुरकेश दास। ऑफिस शाखा सचिव छोटू बासफोड, ब्रांच ऑफिस सचिव हिमांशु दास व दिलीप कुमार दास को चुना गया। इसके अलावे सक्रिय सदस्य के रूप मे अनिकेत कुमार, बालमुकुंद दास, विक्की कुमार, ग्रीस कुमार, अजीत हांसदा को रखा गया। चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आसनसोल मंडल के संगठन सचिव विनोद कुमार तथा डीआर सोरेन शामिल रहे। चुनाव मे जामताड़ा, विद्यासागर, जसीडीह, दुमका, गिरीडीह, देवधर व सिमुलतला के दर्जनों संगठन से जुडे़ रेलकर्मी शामिल हुए।
बारिश से कोलियरी में कोयला उत्पादन हुआ प्रभावित
- दिनभर होती रही झमाझम बारिश
चितरा/संवाददाता। गत गुरुवार की रात्रि से साल का पहला मानसून प्रभाव देखने को मिला। इस दौरान शुक्रवार दिनभर झमाझम बारिश होती रही, जिससे किसानों को खरीफ फसल की उम्मीद जगी है। दूसरी ओर लगातार बारिश के कारण एसपी माइंस चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं सड़कों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें कि गत गुरुवार रात्रि से हो रही लगातार बारिश के वजह से सूखे खेतों में पानी भर आया है, वहीं मरणासन्न स्थिति में पहुंची धान का बिचड़ा में भी जान लौट आया है। कुल मिलाकर बारिश के वजह से एक ओर जहां लंबी मायूसी के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौटी है। वहीं दूसरी ओर नदी, तालाब आदि जलाशयों में जलस्तर भी बढ़ा है। हालांकि निरंतर हो रही बारिश के कारण आम लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी भी हुई है।
लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिले
- हालांकि बाजार में नहीं दिखी रौनक
- सारठ-देवघर की अर्धनिर्मित सड़क दे रही है दुर्घटना को आमंत्रण
सारठ/संवाददाता। गुरूवार की मध्य रात्रि से लगातार हो बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं बाजार में रौनक नहीं दिखी। सुबह से ही किसान खेत में जुट गये हैं। अच्छी बारिश से किसान की उम्मीद जगह है कि इस बार फसल अच्छी होगी। जो किसान अब तक पानी के अभाव में खेतों में बीज नहीं डाल पाये थे वे पूरी तरह से खेती में जुट गये हैं।
इधर बारिश से बाजार में रौनक नहीं दिखी। बाजार में चहल-पहल भी काफी कम रही है। सड़कों पर घुटना भर पानी चल रहा था जिससे वाहनों को आवगमन करने में काफी परेशानी हो रही थी। वहीं सारठ-देवघर की अर्धनिर्मित जर्जर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। खासकर डुमरिया, आराजोरी, बामनगामा, हेटडीह भाया सारठ चौक से देवघर के रास्ते खरवा पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। इस जर्जर सड़क पर जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय प्रशासन को भी ध्यान नहीं है।
अनियंत्रित ट्रक रेलिंग से टकरा कर पुल पर लटका
- चालक व उपचालक वाहन छोड़कर भागे
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-भिरखिबाद मार्ग के पतरो नदी पुल पर अनियंत्रित होकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गये।
बीती रात देवघर से गिरिडीह की ओर जा रही ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ जाने से पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए पुल पर जाकर लटक गयी। हालांकि ट्रक पुल पर फंस जाने से नीचे नहीं गिरा। वही चालक उप चालक अपनी जान बचाकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बड़ी वाहनों का आवागमन घंटों तक प्रभावित रहा। दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही बूढ़ई थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर कार्रवाई करते हुए दो हाईड्रा वाहन से काफी मशककत के बाद ट्रक को हटाया गया। जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाबा मंदिर प्रांगण के सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान शुक्रवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 11,97,556 रुपए, नेपाली नगद 1,870 दान स्वरूप प्राप्त हुआ। इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।
आरोपी युवक कोर्ट मोड पर किशोरी को छोड़ भागा
- युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप
मधुपुर/संवाददाता। विगत माह अनुमंडल के मार्गोमुंडा से अपने मां पिता के साथ मधुपुर बाजार करने आई अपहृत किशोरी को आरोपी युवक ने शुक्रवार को कचहरी मोड़ के पास छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और किशोरी को थाना लायी। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी की सूचना परिजनों को दी है । बताया जाता है कि पिछले माह मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र की किशोरी अपनी मां के साथ मधुपुर शहर के काली मंडा रोड स्थित ब्यूटी पार्लर आयी थी। वहीं से किशोरी रहस्य ढंग से लापता हो गई। किशोरी के घर वालों ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें शहर के खलासी मोहल्ला निवासी नाजिश अंसारी को आरोपी बनाया गया था। युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि लड़की घर से गहना और नगदी लेकर साथ में गई है। पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के पिता को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के पिता परवेज आलम ने लड़की को भगाने में पुत्र को सहयोग किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि किशोरी का मेडिकल जांच कराकर उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी।