पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को मन का मिलन पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। डालसा स्थित मध्यस्थता केंद्र में मीडिएटर समीर कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों से कहा कि मध्यस्थता एक अनूठी पहल है। जिसमें दोनों पक्षकारों के बीच कोई निराशा की भावना उत्पन्न नहीं होती। दोनों पक्षकार खुल कर अपनी बातों को रख सकते हैं। उनकी बातों को गोपनीय रखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया कर, दोनों की राजी-खुशी से संबंधित मामलों को सुलह समझौता कर बढ़ते विवाद का निष्पादन किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ऐसे कई वाद-विवाद का लगातार निष्पादन कर आम-जनमानस और अदालत के समय की बचत होती है। नि:शुल्क कानूनी सहायता से लोगों के खर्चों की भी बचत होती है। सदर प्रखंड स्थित नया अंजना गांव में पीएलवी याकुब अली ने जागरूकता पर्ची बांट लोगों को जागरूक किया। वहीं पीएलवी कमला राय गांगुली ने पाकुड़ के चंदनपुर गांव में लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के नुकुमुद्दीन शेख, संजीव कुमार मंडल, पीएलवी खुदू राजवंशी, चंद्रशेखर घोष, नीरज कुमार राउत उपस्थित हुए।
डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय परिसर से मंगलवार को डीडीसी शाहिद अख्तर ने ऊर्जा विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीडीसी अख्तर ने कहा कि सरकार की ओर से 100 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना हो या बिजली बिल ब्याज माफी की योजना, इन सभी को लेकर विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। ब्याज माफी योजना जून-2023 तक कार्यान्वित होगा। ब्याज माफी योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ता, जिनका विद्युत भार 05 किलोवाट से कम है ले सकेंगे। ब्याज माफी योजना का लाभ कृषक भी ले सकेंगे। इस योजना के तहत एक मुश्त या पांच किस्तों में योजना अवधि तक भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर, ऊर्जा विभाग के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे। फोटो : 2
सभी मनरेगा कार्य योजनाओं को चालू करने से पहले कार्य स्थल पर लगायें सूचना बोर्ड : डीडीसी
पाकुड़/संवाददाता। डीडीसी शाहिद अख्तर ने मंगलवार को सदर प्रखंड के शहरकोल एवं सोनाजोड़ी पंचायत में एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, तालाब एवं बिरसा सिंचाई कूप निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी मनरेगा कार्य योजनाओं को चालू करने से पहले कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाएं। स्थल में मजदूरों की सुविधा के लिए शेड, मेडिकल किट, पीने का पानी अवश्य रखेंगे। साथ ही सहायक अभियंता को कार्य चालू होने से पूर्व स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक को नियमित एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति कैप्चर करने का निर्देश दिया। पुरानी योजनाओं को जिओ टैगिंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। सहायक अभियंता को एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से योजनाओं की जांच कर लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना निरीक्षण के दौरान आवास को पूर्ण करने के पश्चात लोगों के साथ दीवाल पर सूचना अंकित करने का निर्देश दिया गया। अधूरे आवास को भी पूर्ण करने का निर्देश डीडीसी ने दिया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सहायक अभियंता श्यामदत शुक्ला, संबंधित पंचायत के मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।
वर्गवार और कोटिवार रिक्ति के विरुद्ध बालिकाओं के नामांकन के लिए डीडीसी के समक्ष पेश की गयी सूची
पाकुड़/संवाददाता। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर मंगलवार को डीडीसी शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। इसमें डीईओ द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्गवार एवं कोटिवार रिक्ति के विरुद्ध बालिकाओं के नामांकन के लिए प्रखंड स्तर से प्राप्त विद्यार्थियों की सूची की जानकारी दी। इस दौरान डीडीसी ने प्राप्त सूची पर चर्चा करते हुए बालिकाओं के नामांकन के संबंध में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के प्रत्येक विद्यालय का संचालन सही तरीके से करने, बालिकाओं के ड्रेस, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई समेत उनके मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने समेत कई निर्देश दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, डीईओ रजनी देवी, डीएसई मुकुल राज, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, बीईईओ समेत अन्य उपस्थित थे।
दहेज प्रताड़ित विवाहिता ने ससुराल वालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
महेशपुर/संवाददाता। ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता को दहेज के खातिर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आवेदन में उल्लेख की है कि वह महेशपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 03 वर्ष पूर्व शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मनकाडीह गांव निवासी अनवर अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में ससुराल वालों की मांग पर वादिनी के पिता ने 01 लाख, 50 हजार नकद और एक लाख का घरेलू सामान दिया था। पिता ने अपनी पुत्री को कपड़ा, बर्तन तथा अन्य सामानों के साथ सोने का हार, सोने की नथनी, चांदी का पायल, हाथ में चांदी, चूड़ी दिया था। सभी सामानों के साथ वादिनी ससुराल मनकाडीह गयी थी। ससुराल वाले कुछ महीनों तक उसे ठीक-ठाक से रखे, उसके बाद वादिनी का पति अनवर अंसारी, देवर अतहर अंसारी, ननंद मरियम खातून, नंदोई मुन्ना अंसारी, ससुर अब्दुल वहाब अंसारी, सास सीमा बीवी सभी ने एकमत होकर वादिनी को पिता के घर से ढाई लाख रुपये तथा अन्य सामानों की मांग करने लगे एवं दबाव बनाने लगे। वादिनी के द्वारा इनकार करने पर सभी लोग मिल कर उसके साथ मारपीट एवं विभिन्न रूप से अत्याचार करने लगे। वादिनी ससुराल वालों का अत्याचार सहते हुए ससुराल में ही रही। वादिनी ने आगे उल्लेख की है कि ससुराल बालों का अत्याचार दिनोंदिन बढ़ता गया और वादिनी बीमार हो गई, जिसका इलाज नहीं कराया गया। वादिनी के पति द्वारा बार-बार उसे तलाक देने तथा दूसरी शादी करने की धमकी भी दी जाती रही। वादिनी ने इसकी जानकारी पिता को दी जिसके बाद उसके पिता उसका ससुराल आए और उन लोगों को बहुत समझाया। लेकिन वे लोग नहीं माने बाद में पिता के सामने ही वादिनी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। अभी वह पिता के घर में रह रही है। उन्होंने बताया कि मायके में उनके पिता के द्वारा ससुराल वालों को विचार के लिए बुलाया गया। विचार में भी दहेज नहीं देने पर धमकी दी गयी कि आपकी बेटी को नहीं ले जाएंगे। वादिनी और उसके पिता को गाली- गलौज किया गया। वादिनी के लिखित शिकायत के आधार पर महेशपुर थाना में उपर्युक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
वाहन ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ हाइवे पर नवाडीह स्कूल के समीप सोमवार देर रात को अज्ञात वाहन के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक मंुशी सोरेन (25), छोटा सारसा और धाबड़े किस्कू (45), बड़ा सारसा लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी बड़ा सारसा रांगा होते हुए जा रहा था। ठीक नवाडीह स्कूल के समीप किसी अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सड़क किनारे जा गिरा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा इलाज कर घर भेजा गया।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को देनी होगी प्रवेश परीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। जिले के शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर बीजीआर की ओर से एंडवेर अकादमी की शुरूआत की गयी। अकादमी में नामांकन के लिए 21 से 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। बताया गया कि नामांकन से पूर्व अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 16 जून तक आवेदन फॉर्म डीएसई कार्यालय में जमा कराना होगा। आवेदन फॉर्म सभी प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। प्रवेश परीक्षा धनुष पूजा मध्य विद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दो दिन बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। ज्ञात हो कि डीसी वरुण रंजन के प्रयास से सीएसआर के तहत बीजीआर माइनिंग के सौजन्य से एंडवेर अकादमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें जिले के 400 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। डीसी रंजन ने कहा कि पढ़ाई के लिए अब आर्थिक परेशानी बाधा नहीं बनेगी। जिले के होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करने का निर्णय लिया गया है। सभी छात्रों को पठन सामग्री भी बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिले में कई बच्चे हैं जो पढ़ाई में अच्छे हैं पर पारिवारिक परेशानी के कारण तैयारी के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वैसे बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस कोचिंग संस्थान की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने जिले के छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की अपील की है।
162 इलाजरत टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण
-जिले को टीबी मुक्त बनाने को लेकर चलाया जा रहा अभियान : डीसी
पाकुड़/संवाददाता। जिला के आमड़ापाड़ा और पाकुड़ प्रखंड के 162 इलाजरत टीबी मरीजों के बीच पोषण किट जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एहतेशामउद्दीन के द्वारा वितरण किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 पंचायतों के लगभग 100 गांवों को चिह्नित कर पिरामल स्वास्थ्य (एनजीओ) के सहयोग से कार्य योजना बनाई जा रही है। टीबी मुक्त भारत अभियान के माध्यम से सामाजिक समन्वय स्थापित करते हुए टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है। साथ ही उन्हें छह महीने का पोषण सहायता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक पाकुड़ में 215 निक्षय मित्र बनाए गए हैं। उनके माध्यम से 1944 पोषण किट का वितरण टीबी मरीजों के बीच किया गया है। 1013 टीबी मरीज इलाजरत हैं जिसमें से 778 टीबी मरीजों को पोषण किट दिया जा चुका है एवं 235 को पोषण किट दिये जाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। डीसी वरूण रंजन ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही पाकुड़ जिला टीबी मुक्त होगा।