-प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह सरासर गलत आरोप
-बीईईओ ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड के वीरग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन में भारी अनियमितता को लेकर रसोईया सहित अभिभावकों ने बवाल काटा। विद्यालय में कक्षा एक से 10 तक 234 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक में 71 बच्चों की उपस्थिति देखी गई। वहीं कक्षा छह से आठ में 56 और कक्षा नौ में 23 और 10 में 19 बच्चों की उपस्थिति देखी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंदन यादव व संयोजिका मेरी मरांडी ने अपने-अपने व्यक्तिगत कारणों से बीते मंगलवार को ही पद छोड़ दिया है। बुधवार को मध्याह्न भोजन बनाने के लिए सड़ा आलू व चावल दिए जाने पर विद्यालय के रसोईया सुलेखा देवी, पानो बेवा सहित कई अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बवाल काटा। रसोईया ने बताया कि बीते छह महीने से एमडीएम में अनियमितता बरती जा रही है। कभी-कभार हरी सब्जी दी जाती है। वहीं सोमवार व शुक्रवार को अंडा की जगह केला दिया जा रहा है। मध्याह्न भोजन ठीक से नहीं बन रहा है। वहीं अभिभावक हरिपद साहा, सखिचांद साहा, देवचरण साहा, छोटू साहा, मनोज मंडल आदि ने बताया कि बीते कई माह से मध्याह्न भोजन मेन्यू अनुरूप नहीं बन रहा है। इसमें अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक शेखर शर्मा ने बताया कि विद्यालय से बाजार की दूरी करीब छह किमी रहने के कारण सब्जियों को लाने में दिक्कतें आ रही है। इसलिए हरी सब्जी की जगह साग खाड़ी दी जा रही है। वहीं बीते माह से बच्चों को अंडा की जगह केला दिया जा रहा है। एमडीएम में अनियमितता को लेकर साफ इनकार करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह सरासर गलत आरोप है। इस संबंध में बीईईओ रफीक आलम से संपर्क करने पर बताया कि इसकी जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। भाजपा लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से पाकुड़ परिसदन में मिल कर 217 करोड़ रुपए का ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा। 2014 में भाजपा सरकार बनते ही पानी की समस्या को देखते हुए 217 करोड़ रुपए ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्वीकृति मिली थी। पहाड़ी क्षेत्र के लोग नाला, झरना का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंप कर लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष ने कहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को सदन में उठायें। मौके पर भाजपा बीचामहल मंडल अध्यक्ष तरुण कुमार साह,अमड़ापाड़ा मंडल अध्यक्ष आशीष हेम्ब्रम, गोपीकंदर मंडल अध्यक्ष नकुल साह, मनोज साह सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बीडीओ ने बैठक में की चर्चा
महेशपुर/संवाददाता। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बुधवार को प्रखंड सभागार में सभी सेविकाओं के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में सभी सेविकाओं को योग्य आवेदिकाओं का चयन कर आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा। इसके लिए प्रत्येक सेविकाओं को 100 करके कुल 30 हजार आवेदन प्रपत्र दिया गया। साथ ही सभी सेविकाओं को आगामी दो अगस्त तक सभी योग्य लाभुकों के बीच आवेदन प्रपत्र बांटने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में आगामी तीन से 10 अगस्त तक लगने वाले कैंप के माध्यम से पंचायत भवन में ऑनलाइन ऑन द स्पॉट एंट्री कर स्वीकृति दी जाएगी। बताया कि मुख्यमंत्री म्ंाईयां सम्मान योजना के वैसे लाभुक जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है। साथ ही 21 वर्ष से 49 वर्ष आयु वाले लाभुकों को ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा, पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी, चंदा रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित प्रखंड के सभी सेविकाएं उपस्थित थीं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिली मंईयां सम्मान योजना की जानकारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविका और बीएलओ की मासिक बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में सीडीपीओ सह बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मंईयां सम्मान योजना की जानकारी दी गई। साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी योजना का लक्ष्य के अनुरूप फॉर्म कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नियमित केंद्र का संचालन एवं पोषाहर वितरण करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी बीएलओ को एसएसआर-2 के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के निमित घर- घर सर्वेक्षण कर प्रपत्र 6,7, 8 को भरकर बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पर्यवेक्षिका प्रोमिला हेम्ब्रम, बंटी गुप्ता, सुमित पांडेय सहित सभी सेविका एवं बीएलओ उपस्थित थे।
आत्मा शासकीय निकाय और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारी समिति की डीसी ने बुलायी बैठक
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने बुधवार को समाहरणालय सभागर में आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की। पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की चर्चा की गई जिसमें सभी बिंदु अनुपालित पाए गए। बैठक में वितीय वर्ष 2024-25 में आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों को अनुमोदित किया गया। आत्मा की ओर से प्रशिक्षण, परिभ्रमण, गोष्ठी, किसान मेला, किसान पाठशाला, किसान वैज्ञानिक अंतर्मिलन आदि को स्वीकृत किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर कमलेश कुमार भारती, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्चल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, वरीय वैज्ञानिक और किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को जिला में सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने कहा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभुकों को जोड़ने को लेकर आगामी 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन होना है। शिविर का सफल संचालन हो, इसे लेकर सभी जरूरी कार्य ससमय निष्पादित करेंगे। योजना से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार सभी सुनिश्चित करेंगे। इस योजना के तहत आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई नि:शुल्क होगी। आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका अपने- अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को चिह्नित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगे। पांच वीएलई प्रति पंचायत ऑनलाइन एंट्री करेंगे। शिविर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति और सत्यापन बीडीओ और सीओ 11 से 13 अगस्त तक करेंगे।
सीएसआर मामलों को लेकर कोल कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीसी ने की समीक्षा बैठक
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में सीएसआर मामलों को लेकर कोल कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कंपनी की ओर से सीएसआर मद से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि सीएसआर से कंपनी की ओर से इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, विभिन्न संरचनाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। डीसी ने सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए कोल कंपनियों को निर्देशित किया। साथ ही भविष्य में कोई भी निर्माण कार्य तीन साल मेंटेनेंस के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा डीसी ने धरनी पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश कोल कंपनियों को दिया। अमड़ापाड़ा सीओ एवं कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को चिल्गो एवं बिशनपुर गांव का दौरा कर गांव के लोगों के आवश्यकतानुसार सर्वे कर उसका प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल पाकुड़ में सोलर सिस्टम का जीर्णोद्धार करने को लेकर डीबीएल कोल कंपनियों को निर्देश दिया गया।
अभाविप के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर स्थित मधपाड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य दीपक साहा ने बताया कि स्थायी कार्यालय होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि आज के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों का आभार है।
लिपिक मोर्चा ने मांग के समर्थन में किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा जिला शाखा की ओर से मांगों को पूर्ण करने के लिए समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। कर्मियों ने बताया कि आदेशपाल को 1800 रुपये ग्रेड पे की सुविधा दी जा रही है। साथ ही उन्हें वर्दी भत्ता के रूप में 2500 रुपये दिया जा रहा है। लिपिकों एवं आदेशपालों के वेतन में बहुत कम का फर्क है जबकि लिपिकीय कार्य में काफी जिम्मेदारी एवं दायित्वों के साथ जवाबदेही होती है। ऐसी स्थिति में लिपिक वर्ग में काफी आक्रोश है। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के लिपिक शामिल थे। धरना-प्रदर्शन में मुख्य सचेतक तौकिर आलम, जिला अध्यक्ष मानिक कुमार साहा, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला सचिव मुस्तफिजुर रहमान, जिला उपसचिव सुमीत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष बसंत कुमार के अलावा अन्य कई विभागों से लिपिक शामिल थे।
संस्था की मजबूती के लिए बैठक
पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के गुलदाहा ग्राम में संस्था की मजबूती के लिए बैठक आयोजित की गई। हनुमान मंदिर प्रांगण मैदान में संस्था की मजबूती पर भी चर्चा हुई। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें तमाम ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक संस्था की मजबूती के लिए संकल्पित होकर निष्ठा पूर्वक सहयोग करने की बात कही। मौके पर संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सागर चौधरी, संस्था के मार्गदर्शक सुजय कुमार भगत, प्रहलाद मंडल समेत कई ग्रामीण संस्था के सदस्य मौजूद थे।
युवा नेता ने गांवों का किया दौरा
पाकुड़/संवाददाता। युवा नेता अफिफ अमसल ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सदर प्रखंड के दो गांवों, चेंगाडंगा और नसीपुर का दौरा किया। उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने वर्तमान जनप्रतिनिधि के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा का समुचित विकास करने में वर्तमान विधायक पूरी तरह से सफल हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी। मौके पर रफीक अहमद, अब्दुल रसीद, मंजूर आलम, अहमद्दुल्लाह, सिराजुल आदि उपस्थित थे।
छात्रों के जुलूस रोकने के लिए करवाया गया हमला : बाबूलाल
-छात्रावास पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने घायल छात्रों से किया सीधा संवाद
पाकुड़/संवाददाता। बीते दिनों केकेएम कॉलेज स्थित छात्रावास में पुलिस और छात्र के बीच हुए विवाद के बाद यह मामला तूल पकड़ चुका है। बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केकेएम कॉलेज स्थित छात्रावास पहुंचे और घायल छात्रों से सीधा संवाद किया। बाबूलाल ने उक्त विवाद में घायल हुए छात्रों से घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं छात्रों ने बताया कि रात में पुलिस ने बेवजह उनलोगों को पीटा जिससे वे लोग घायल हुए। वहीं मौके पर घायल छात्रों ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी। छात्रों से मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 27 जुलाई को छात्रों द्वारा गायबथान में हुई घटना के विरोध में निकाले जाने वाले जुलूस को रोकने के लिए एक प्लानिंग के तहत छात्रों के ऊपर पुलिस की ओर से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी जनसंख्या लगातार कम हो रही है और यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र समाज के प्रहरी होते हैं और यदि हम देखें तो स्वतंत्रता आंदोलन हो या जेपी आंदोलन इसमें भी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है और फिर आदिवासियों को जमीन से भी बेदखल किया जा रहा है, इससे छात्र आक्रोशित थे और इसलिए 27 को छात्र प्रदर्शन करने वाले थे। बाबूलाल ने कहा कि अभी तक जो बातें सामने आई है उससे समझ में आता है कि राज्य सरकार के निर्देश पर तथा यहां के एसपी के निर्देश पर यह सारी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जो एएसआई सबसे पहले छात्रों के पास आया उस पर तो प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो बात पुलिस प्रशासन की ओर से आया उसमें भी काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि कभी लड़के का अपहरण की बात बताई जा रही है तो कभी बच्चों के अपहरण की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित तरीके से छात्रों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को एसपी को भी सस्पेंड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तब तक यह आंदोलन चलेगी जब तक पुलिस वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती है। वहीं मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, जिला अध्यक्ष अृमत पाण्डेय, राजमहल लोकसभा प्रत्याशी रहे ताला मरांडी, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी, वेणी प्रसाद गुप्ता, अजजा मोर्चा के नेता साहेब हांसदा, किस्टू सोरेन, एलियन हांसदा, दानियल किस्कू, बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी, विक्रम मिश्रा, धर्मेंद्र त्रिवेदी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
चड़क सह पत्ता मेला का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। चड़क सह पत्ता मेला का आयोजन बुधवार को लिट्टीपाड़ा चौक स्थित चड़क मेला मैदान में आयोजित किया गया। मेले में प्रति वर्ष की भांति बड़े उत्साह व उमंग के साथ आदिवासी साफा होड़ की ओर से आयोजित किया गया। इसमें मुख्यत: शिव पार्वती की पूजा अर्चना शिव भक्तों की ओर से एक सप्ताह तक लगातार की जाती है। विगत 23 जुलाई को ग्रामीणों के द्वारा पत्ता टंडी में छमड़ा किया गया। ततपश्चात पंडा बोका किस्कू की अगुवाई में शिव पार्वती की पूजा पाठ सुबह- शाम किया जाता रहा और विभिन्न गावों के 11 भोगतिया के शरीर में बाबा के प्रति आस्था जागते ही चलय शिवाय पार्वती कहते हुए दौड़ता हुआ पत्ता टंडी पहुंच कर बाबा के ध्यान में मग्न हो गया। इसमें एक महिला भोगतिया मुनी हांसदा भी शामिल है। जहां सभी भोगतिया प्रात: पूजा पाठ करने के पश्चात प्रसाद के रूप में चना व गुड़ ग्रहण किये। दिन भर उपवास में रहकर रात्रि में अरवा चावल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। बीते मंगलवार रात्रि सभी भक्तों का पंडा बाबा की ओर से रंगोनी कांटे पर लिटाया और आग के गोले पर चलाया गया। वहीं अंतिम दिन बुधवार को सभी भोगतिया के साथ उनके माता व पत्नी भी दिन भर उपवास में रहे। सभी भोगतिया को 50 फीट ऊंचाई पर सखुआ के चरखी में बांध कर घूमाया गया। तत्पश्चात उतर कर भोजन किया। प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के लोग मेला का लुफ्त उठाने उमड़ पड़े।
पीड़ित आदिवासी पक्ष से बाबूलाल ने घटना की ली जानकारी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गायबथान गांव में बीते 18 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर बुधवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गायबथान गांव पहुंच कर पीड़ित आदिवासी पक्ष के लोगों से घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। जमीन विवाद को लेकर 2015 में ही आदिवासियों को उनलोगों का पुश्तैनी जमीन का डिक्री हुआ था। परंतु संबंधित अधिकारी एवं प्रशासन जमीन को खाली नहीं कराया था। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी थी। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। हेमंत सोरेन राजनीति करने पर तुले हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडीए भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेयए मिस्त्री सोरेन के समेत अन्य लोग मौजूद थे।