वेतनमान व स्थायीकरण की मांग को लेकर सौंंपा ज्ञापन
जामताड़ा। संवाददाता। जिले भर के मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष हल्ला बोल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से भेजा गया। मौके पर उपस्थित मनरेगा कर्मियों ने बताया कि हम सरकार से अपना वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में भी सरकार ने हमारे वेतनमान और स्थायीकरण को लेकर आश्वासन दिया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। कई बार चरणबद्ध आंदोलन के बाद सरकार के प्रतिनिधि और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच लिखित वार्ता हुई, जिसमें हर बार उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया परंतु आज तक मनरेगा कर्मियों के पक्ष में सरकार का कोई निर्णय सामने नहीं आया है। कहा कि सरकार के रवैया के कारण आज राज्य भर के मनरेगा कर्मी दुखी और मर्माहत हैं। कहा कि राज्य भर के मनरेगा कर्मी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी सरकार की ओर से ना तो अपना वादा निभाया और ना ही मनरेगा कर्मियों को स्थायी किया गया है। बताया कि गुरुवार से लेकर आगामी 17 जुलाई तक पूरे राज्य में मनरेगा कर्मी सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के वादा खिलाफी का पोस्टर लगाएंगे और जनता का समर्थन प्राप्त कर इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने का काम करेंगे। 18 से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा और 20 जुलाई को ही राज्य स्तर पर रांची में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके अलावा 21 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मनरेगा कर्मी मशाल जुलूस निकालेंगे और 22 जुलाई से राज्य भर के मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से लेकर सभी विभागीय सचिवों, पदाधिकारी को मनरेगा कर्मी की ओर से मांग पत्र भेजा गया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान मनरेगा कर्मियों ने अब तक मृत हुए मनरेगा कर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने आंदोलन को निरंतर आगे बढ़ते रहने का निर्णय लिया।
उपायुक्त ने की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक
शत प्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाए : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों से संबंधित बैठक हुई। 01 जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। मौके पर डीसी ने बताया कि 01 जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। पूर्व लेख गतिविधियों के लिए 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। तत्पश्चात 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। अन्य गतिविधियों के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है एवं 20 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान दिवस 27 से 28 जुलाई एवं को निर्धारित किया गया है, जिसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने स्तर से पुनरीक्षण कार्यक्रम का अवलोकन एवं बीएलए की प्रतिनियुक्ति करने का भी अनुरोध किया, ताकि नए मतदाता हो या अन्य मतदाता युक्तिसंगत प्रपत्र भर सकें तथा शत प्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। डीसी ने कहा कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार, एएसडी वोटर्स, ब्लैक एंड वाइट फोटो बदलने समेत अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा सहित अन्य थी।
मोहर्रम के लिए अखाड़ा में शुरू हुआ अभ्यास
पैगाम ए हक का संदेश देता है मोहर्रम
ताजिए पर दिख रहा महंगाई का असर
जामताड़ा। संवाददाता। मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। ताजिया का निर्माण एवं मोहल्लों में झंडा लगाए जा रहे हैं। साथ ही, इमामबाड़े की साफ सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा है। जिले भर में 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय मोहर्रम मनाएंगे। मोहरम पर्व के दिन शहर तथा ग्रामीण इलाकों के विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से जामताड़ा शहर में ताजिया जुलूस निकालेंगे और अखाड़ा का कर्तव्य दिखाएंगे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि मोहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलाकारों द्वारा ताजिया का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण 1 सप्ताह पूर्व से किया जाता है। अखाड़ा खेलने वाले समुदाय के लोगों द्वारा अभी से अभ्यास शुरू कर दिया गया है।
मोहर्रम सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं सभी धर्मों के लिए प्रेरणादायी है। मोहर्रम से पैगाम ए हक का संदेश मिलता है, इंसानियत की आवाज बुलंद करने दिलों में मोहब्बत करना सिखाता है।
पिछले वर्ष के मुकाबले ताजिए के दामों में उछाल आया है। कागज सजावटी सामान व बांस महंगा होने से ताजिए की कीमतें बढ़ गई है। पिछले साल जो ताजिया तीन हजार का था वह इस बार पांच हजार रुपए पहुंच गया है। छोटे ताजिए की कीमतों में डेढ़ गुना बढ़ा है। ताजिए में लगने वाले सामान के दाम पहले वर्ष से बहुत बढ़ गए है। रंगीन कागज 100 की जगह 150 बॉस 100 की जगह 200, सजावटी सामान 500 की जगह 1000 हो गया है।
मुहर्रम पर रोजेदार को मिलता है सबाब
मोहर्रम खुशियों का त्योहार नहीं बल्कि मातम और शोक मनाने का महीना है। इसीलिए इस दिन हुसैन उनके परिवार और दोस्तों की शहादत को याद करते हैं। इस दिन उनकी शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस भी निकाला जाता है और लोग मातम मनाते हैं। मुहर्रम में रोजे रखने का भी रिवाज है। लेकिन इस महीने में रोजे रखना अनिवार्य नहीं है, यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि रोजा रखना है या नहीं। मान्यता है कि मुहर्रम में रोजे रखने वाले रोजेदारों को काफी सबाब मिलता है।
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंचलाधिकारी ने बीएओ, सुपरवाइजर की समीक्षात्मक बैठक
नाला। संवाददाता। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशोरी यादव ने नाला प्रखंड सह अंचल सभागार में बीएओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्थानांतरित एवं मृत तथा दोबारा प्रविष्टि मतदाताओं को शीघ्र डिलीट करने एवं 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी व्यक्तियों को अविलंब मतदाता सूची (वोटर लिस्ट में दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर किए गए मतदाताओं का सत्यापन कार्य अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, सूची से स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं को अविलंब मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने 01.04.2024 को 18 वर्ष पूरे किए जाने वाले सभी अर्हता प्राप्त व्यक्तियों से प्रपत्र 6 भरवाते हुए मतदाता सूची में अविलंब नाम दर्ज करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीआई श्याम सुंदर बेसरा, निर्वाचन सहायक राजेंद्र बेसरा, श्रवण मरांडी, राजस्व कर्मचारी शिवानंद तिवारी, लक्ष्मी मंडल, उत्तम पाल, संजय कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी निमाई चंद्र देवांशी सहित अन्य मौजूद थे।
संपूर्ण प्रभार लेने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी पहुंचे गेड़िया
नाला। संवाददाता। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने पीपीपी मोड पर सिटीजन फाउंडेशन द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेड़िया पहुंचे। साथ ही, सिविल सर्जन द्वारा निर्देश पत्र को सुपुर्द करते हुए हस्तगत की प्रक्रिया को बढ़ाई गई। बताया जाता है कि सिटीजन फाउंडेशन की ओर से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हस्ताक्षरित इकरारनामा की कंडिका 4.1 के अनुसार इकरारनामा की अवधि 3 वर्षों के लिए ही मान्य थी। इकरारनामा के अनुसार, उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सिटीजन फाउंडेशन द्वारा 13 फरवरी को हस्तगत कर 12 फरवरी 2021 से संचालित किया जा रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेड़िया का एग्रीमेंट अवधि 3 वर्ष पूर्ण हो गई थी। वहीं सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेड़िया को विधिवत हैंडओवर करने के लिए सिविल सर्जन की ओर से दिए गए निर्देश पत्र सौंपा गया। देवांग रिसीविंग ली गई। इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण, एमटीएस अहमद रेजा परवेज, श्यांभर सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
दिव्यांग छात्रों की हुई जांच, दिए गए उपकरण
कुंडहित। संवाददाता। बुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा अभियान जामताड़ा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सहायक उपकरण वितरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष उपस्थित थे। मौके पर अधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत 50 दिव्यांग छात्रों की जांच की गई। पूर्व में जांच किए गए 39 दिव्यांग छात्र-छात्राओं में से 15 के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने कहा कि कुंडहित बीआरसी भवन में प्रखंड के अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, ब्रेल स्लेट, जूता, एल्बो क्रेचर आदि उपकरणों का पूर्व में जांचोपरांत चयनित छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया। मौके पर एलीमको के विशेषज्ञ टीम ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत भारत सरकार और झारखंड सरकार मिलकर शिविरो का आयोजन करते हैं। शिविरो में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों के भौतिक स्थिति की जांच कर उनके दिव्यांगता के अनुसार उपकरण प्रदान किया जाता है। इसमें कान का मशीन, व्हीलचेयर, जूता एल्बो क्रेचर, ट्राई साइकिल आदि उपकरण होते है, जिससे बच्चों का जीवन सुगम हो जाता है। साथ ही, बच्चे उनके सहारे स्कूल जा पाते हैं तथा खेल कार्यक्रम में भाग ले पाते हैं। मौके बीएएचओ डॉ विनय कुमार, बीपीएम मोहम्मद हसीब, रिसोर्स शिक्षक कुमार, प्रेम बंशीधर कापड़ी, बरुण कुमार आदि एलीमको के विशेषज्ञ, शिक्षक, एवं अभिभावको के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।