- ग्रामीणों ने की योजना में जेसीबी का उपयोग करने की शिकायत
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड के बंदाजोरी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा व्हाट्सएप पर मनरेगा योजना के बागवानी मिशन के ट्रैंच काटने का कार्य जेसीबी मशीन किये जाने की शिकायत पर लोकपाल कल्पना झा ने बंदाजोरी पंचायत अंतर्गत मिश्राडीह गांव मनरेगा योजना की जांच को पहुंची। इस दौरान उनके द्वारा बागवानी मिशन कार्य में ट्रैंच कटाई की जांच की गई जेसीबी मशीन से कार्य कराये जाने की पुष्टि लोकपाल द्वारा की गई। एक ही मौजा में लाभुक देवनारायण ठाकुर व कल्पना झा के नाम से एक-एक एकड में बागवानी का ट्रैंच कटाई की जा रही थी। जांच के क्रम में उनके द्वारा इसकी पुष्टि की गई। कहा मनरेगा कार्य मजदूरों से कराने की नियमावली है। मशीन से कार्य कराना मनरेगा कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायेगी। मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिये बीपीओ को निर्देशित किया गया है। साथ ही योजना को बंद करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान लोकपाल पंचायत सचिवालय बंदाजोरी जांच को पहुंची। जहां भवन में ताला लटका हुआ था व मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को नदारद पाया। जानकारी मिलते ही मुखिया पति पंचायत भवन पहुंचे। लोकपाल द्वारा योजना संबंधी दस्तावेज की मांग की गई जिसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जिस पर लोकपाल ने कड़ी नाराजगी जतायी। जांच के क्रम में बीपीओ अनुप कुमार राय के साथ अन्य उपस्थित थे।
विस चुनाव को ले सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने का सीओ राजेश साहा की देखरेख में प्रखंड सभागार में फ्लाइंग स्क्वायड, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ, मतदान केंद्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक प्रखंड सभागार में की गई। मौके पर सीओ द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड को निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र का निरंतर मुआयना करें व आयोग के दिशा निर्देश पर ही पार्टी के द्वारा बैनर पोस्टर की जांच करें। अगर नियमावली का उल्लंघन पाया जाये तो स्पॉट का कैमरा मैन से फोटोग्राफी कराकर 100 मिनट के अंदर सी विजल एप पर रिपोर्ट करें। साथ ही सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा को अपडेट रखें। इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, मनोज द्वारी, बसंत ठाकुर, सुनील कुमार झा, अनुप दुबे, जयप्रकाश तिर्की, सीमन हांसदा, सत्यनारायण राय, स्वामी सुमन, बीटीटी आशीष दुबे, हरेंद्र यादव, अमित कुमार सिंह, गोरेलाल झा, नेवानी पंडित, संजय कुमार आदि सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड, सुपरवाइजर, बीएलओ ने बैठक में भाग लिया।
त्रिकूटांचल जागरण मंच ने बहायी भक्ति की गंगा
सारवां/संवाददाता। लक्खी पूजा पर ग्रामोत्थान समिति टिकोरायडीह द्वारा देर रात को भक्ति जागरण संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्रिकूटांचल जागरण मंत्र द्वारा निदेशक चंद्रकांत गुप्ता की देखरेख में भजनों का देर रात तक समां बांधा गया। कार्यक्रम का आगाज गणपति वंदना देवा श्री गणेशा से किया गया। इस अवसर पर गायक बीके बिराज मां शेरावाली ओ मां शेरावाली, चंद्रकांत ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिये व गायिका चैताली सरकार निमियां के डाली मइया आदि भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को भक्ति रस से सराबोर किया। मौके पर मधुपुर के गंगानारायण सिंह व बादल पत्रलेख को समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षाविद् शिवानंद ठाकुर, अवनीकांत ठाकुर, चंद्रशेखर ठाकुर की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। उद्घोषक ओंकार ठाकुर के शेरो शायरी ने उपस्थित लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। संचालन में कुणाल, तुषार, विजय ठाकुर, अभय ठाकुर, भूतनाथ ठाकुर, अनंत ठाकुर, त्रिलोचन ठाकुर, भवेश ठाकुर आदि समिति सदस्यों ने अहम योगदान दिया।
बरमसिया में नम आंखों से मां लखी को विदाई, लगा मेला
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के बरमसिया में शनिवार की शाम लखी पूजा संपन्न हुआ। विवाहिताओं ने सिंदूर खेला के साथ नम आंखों से मां लखी को विदाई दी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां मेला लगाया गया। आसपास के दर्जनों गांवों से पहुंचे लोगों ने मेला का आनंद उठाया। जानकारी हो कि लखी पूजा के अवसर पर यहां बहुत पुराने समय से मेला लगता आ रहा है।
हमारे ही लोगों को हमारे सामने शत्रु बनाकार खड़ा किया जा रहा है : संगठन मंत्री
- खूंटी में आयोजित विहिप का चार दिवसीय क्षेत्रीय पूर्णकालिक वर्ग संपन्न
खूंटी/एजेंसी। स्थानीय राजस्थान भवन में आयोजित विहिप का चार दिवसीय क्षेत्रीय पूर्णकालिक वर्ग का समापन शनिवार को हो गया। उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने चार दिवसीय वर्ग में लिया भाग। समापन सत्र को संबोधित करते हुए पटना क्षेत्र के संगठन मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है। जिस तरह अभी देश में हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियां हैं, उनसे सामना करने के लिए ही ऐसे वर्गों की आवश्यकता पड़ती है। आज हमारे ही लोगों को हमारे सामने शत्रु बनाकार खड़ा किया जा रहा है।
ऐसे षडयंत्रों का समाधान हमें योजनाबद्ध तरीके निकालना है। उन्होंने कहा अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए हमें सर्वस्व न्यौच्छावर करने लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है, यही सच्ची देशभक्ति है। कार्यकर्त्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि अभी लोकतंत्र का पर्व आने वाला है राजनीतिक पार्टियां अनेक तरह के प्रलोभन देकर, जातीय मतभेद, क्षेत्रवाद आदि मुद्दों पर भटकाने की कोशिश करेंगे इन सभी समस्याओं का स्वविवेक से हम हल निकालें और राष्ट्रविरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दें। मौके पर महर्षि बाल्मीकि जयंती भी मनाई गई। धन्यवाद ज्ञापन विहिप के खूंटी जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल और संचालन जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल ने किया। मौके पर पटना क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, धर्मप्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख मनोज पांडेय, खूंटी जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, शिवराज सिंह, जिला मंत्री राजीव कुमार झा, जिला संयोजक अभिषेक कुमार, सामाजिक समरसता प्रमुख बीरेंद्र सोनी, नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धनबाद छह स्वर्ण पदक के साथ बना खेलो झारखंड का ओवरआल चैंपियन
रांची/संवाददाता। एसजीएफआई राज्यस्तरीय खेलो झारखंड 2024-25 का शनिवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 2500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए धनबाद की टीम ओवरआल चैंपियन बनी। धनबाद को इस प्रतियोगिता में कुल छह स्वर्ण पदक मिले, रांची को 4 और गुमला को तीन स्वर्ण पदक मिले। अंडर 14 बालक वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में दो स्वर्ण और दो कांस्य पदको के साथ पलामू की टीम विजेता रही। अंडर 17 बालक वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ धनबाद की टीम विजेता रही। अंडर 19 बालक वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में धनबाद की टीम दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ विजेता बनी। अंडर 14 बालिका वर्ग मुकाबले में धनबाद और बोकारो की टीम समानांतर विजेता बनी। दोनों ही टीमों ने एक एक स्वर्ण और एक एक रजत पदक प्राप्त किये। अंडर 17 बालिका वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में गुमला की टीम दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ विजेता बनी। अंडर 19 बालिका वर्ग मुकाबले में हजारीबाग की टीम ने दो स्वर्ण और दो कांस्य पदको के साथ जीत हासिल की।
इन खिलाड़ियों को मिला बेस्ट एथलीट का पुरस्कार :
अंडर 14 बालिका वर्ग मुकाबले में धनबाद की डॉली कुमारी को स्वर्ण पदक मिला। अंडर 14 बालक वर्ग मुकाबले में साहिबगंज के एमानुएल किस्कू को स्वर्ण पदक मिला। अंडर 17 बालिका वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में गुमला की अनामिका उरांव ने जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग एथलेटिक्स मुकाबले में धनबाद के राहुल कुमार महतो को स्वर्ण पदक मिला। अंडर 19 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला की शालिनी लकड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 19 बालक वर्ग मुकाबले में धनबाद के राजू रजवाड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट एथलीट का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी डी सिंह, झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव शिव कुमार पांडे, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के निशा पन्ना, विद्या कुमारी, सहित अन्य उपस्थित थे।
रोजगार को धरातल पर लाने के लिए करें वोट : शालिनी
कोडरमा/एजेंसी। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने शनिवार को डोमचांच के सांस्कृतिक भवन में चुनावी बैठक की। वे आगामी 24 अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी। इस सभा में उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वे कुछ ही मतों से हार गई थीं, लेकिन इस बार वे जनता के सहयोग से विजय पताका फहराएंगी।शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा को शिक्षा का हब बताया जाता है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है।
जेजे कॉलेज का स्थानांतरण हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से गिरिडीह के जेसी बोस विश्वविद्यालय में करने की योजना है, और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी कोडरमा से जयनगर स्थानांतरित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि वे विपक्ष में हैं और प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता। शालिनी गुप्ता ने वादा किया कि वे सेवा के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल और रोजगार के मुद्दों पर काम करेंगी। माइका और क्रेशर उद्योगों को पुनर्जीवित कर पलायन को रोकने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई प्रमुख नेताओं ने शालिनी गुप्ता का समर्थन किया। कवलजीत सिंह ने कहा कि शालिनी गुप्ता ने पिछले पांच वर्षों में हर दरवाजे पर जाकर जनता की समस्याओं को समझा और उनकी मदद की।
उन्होंने 1.25 लाख मतों से शालिनी को जीताने का संकल्प लिया। साजिद हुसैन लल्लू ने कहा कि जनता इस बार परिवर्तन चाहती है और शालिनी गुप्ता को समर्थन देने के लिए तैयार है।कोडरमा नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा, पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप शर्मा ने भी जनता से अपील की कि वे विकास और रोजगार के लिए शालिनी गुप्ता को वोट दें। पवन सिंह ने कहा कि सेवा शालिनी गुप्ता का दूसरा नाम है, और इस बार मतदाताओं को दिखाना होगा कि उनका बूथ सबसे ज्यादा मत शालिनी के पक्ष में देगा। सभा में कई लोगों ने शालिनी गुप्ता के समर्थन में सदस्यता ग्रहण की।
व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीणा कोडरमा पहुंचे
कोडरमा/एजेंसी। झारखंड विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीणा कोडरमा पहुंचे। ये विधानसभा आम चुनाव-2024 के तहत 19 कोडरमा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाले व्यय निगरानी कार्य करेंगे। समाहरणालय सभागार में जिले की एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एटी, एमसीएमसी, नोडल ऑफिसर सहित विभिन्न निगरानी दलों के साथ बैठक कर चुनाव व्यय से संबंधित कार्यों एवं प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर अभी तक की तैयारियां, प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। बैठक के दौरान भय रहित, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने की बात कहते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही कहा कि चेक पोस्ट और नाकों पर रैंडम चेकिंग की जाए। इसके बाद उन्होंने सेंसेटिव इंटर स्टेट बॉर्डर सहित अन्य चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मी, मीडिया मॉनिटरिंग सेल, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, बैंकिंग आदि विभाग को निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए अपनी भूमिकाओं का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कोषांग का भी निरीक्षण किया गया।
बड़कागांव चुनाव में हो सकती है गैंगस्टर की एंट्री, अमन साहू लड़ना चाहता है इलेक्शन
रामगढ़/एजेंसी। बड़कागांव विधानसभा चुनाव में राजनेताओं के साथ-साथ गैंगस्टर की भी एंट्री हो सकती है। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। इसके लिए उसने न सिर्फ अपनी इच्छा जाहिर की है, बल्कि उसने चुनाव आयोग के गाइडलाइन के आधार पर प्रयास करना भी शुरू कर दिया है। यहां तक की उसने अपने वकील हेमंत सिकरवार से पूरी प्रक्रिया को अपनाने की सहमति भी जाहिर कर दी है। अमन साहू फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जेल में बंद है। वहां शनिवार को उनके वकील हेमंत सिकरवार पहुंचे। नॉमिनेशन फॉर्म की एक डमी फाइल भी उनके पास मौजूद थी। यह डमी फाइल यह बताने के लिए थी कि किस तरीके से पूरी प्रक्रिया अपनानी है और नामांकन पत्र किस तरीके से भरा जाना है।
अमन को चुनाव लड़ने में क्या है अड़चन : अमन साहू के वकील हेमंत सिकरवार ने बताया कि अमन साहू को चुनाव लड़ने में कई अड़चन हैं। लेकिन ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया है। हेमंत सिकरवार ने बताया कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से उन्हें अमन साहू को चुनाव लड़ने के लिए परमिशन लेनी होगी। वहीं से उसे पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रामगढ़ में जाकर नॉमिनेशन फाइल करना होगा। अगर यह परमिशन नहीं मिलता है तो मुश्किल है आ सकती हैं।
दो मामलों में हो चुकी है दो साल से अधिक की सजा : इसके अलावा अमन साहू को फिलहाल दो मामलों में 2 साल से अधिक की सजा हो चुकी है। अगर इस आधार पर नामांकन दर्ज किया जाएगा तो वह भी रद्द हो सकता है। अगर हाई कोर्ट उन दोनों सजाओ पर रोक लगा देती है तो अमन साहू के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा। हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने यह भी कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ही पिटीशन फाइल कर मेंशन कराने की कोशिश की, लेकिन संभव नहीं हो पाया।
सबसे बड़ी अड़चन समय को लेकर है। बड़कागांव विधानसभा में 25 अक्टूबर तक ही नामांकन दर्ज करने की तिथि निर्धारित है। इन चार दिनों में क्या संभव हो पाएगा, यह कहना मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि अमन साहू को चुनाव लड़ाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में आई.ए. फाइल किया है। साथ ही लातेहार कोर्ट में भी एमसीए फाइल कर चुके हैं। वह सोमवार को एक बार फिर इन सारे मुद्दों पर ड्राफ्ट बनाकर हाई कोर्ट में फाइल करेंगे।
कई मामलों का दिया जा रहा हवाला : हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के केस में सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा पर रोक लगाई और चुनाव लड़ने का रास्ता साफ किया। इंजीनियर राशीद के मामले में भी ऐसा ही फैसला कोर्ट ने सुनाया है। साथ ही रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी के केस में भी सजा पर रोक लगाई गई। इन सारे आदेशों को आधार बनाकर अमन साहू को भी बड़कागांव विधानसभा से चुनाव लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
नारायण दास को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार
जसीडीह/संवाददाता। भाजपा से तीसरी बार देवघर विधानसभा से नारायण दास को टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देर रात जसीडीह बाजार के चौक पर जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय, ललन दूबे, प्रमोद कुमार दूबे उर्फ पप्पू, ब्रजेश कुमार राय, मिथिलेश राय, चंदन कुमार, संदीप विश्वकर्मा, मुकेश बरनवाल, रमेश साह, प्रमोद कुमार राय, अमरजीत दुबे,उदय सिंह, अनिल वर्मा, बबलू दूबे, शैलेश कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।