10 हजार रुपए ऋण लेकर बकरी, मुर्गी खरीदी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत जोबोडीह गांव की रहने वाली मरियम मुर्मू ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत संचालित नारियल बागान सखी मंडल से जुड़ कर अपनी जिंदगी में बदलाव लाई। मरियम मुर्मू ने कहा कि समूह में आने से पहले वह गांव में छोटे से घर में रहती थी और थोड़ी बहुत खेती करती थी। पति को बंगाल काम करने के लिए भेज कर किसी तरह परिवार का रोजी-रोटी चलाती थी। उन्होंने कहा कि समूह से जुड़ कर 10 रुपये करके बचत करने लगी जिससे उन्हें छोटा ऋण 10 हजार रुपये मिला। जिससे वह बकरी, मुर्गी खरीद कर पालन करने लगी। वहीं पशु सखी द्वारा समय-समय पर कृमि नाशक टीकाकरण करवाने लगी जिससे बकरी, मुर्गी में होने वाला संक्रामक बीमारी नहीं हुआ। उन्हें बकरी, मुर्गी से मुनाफा हुआ। मुनाफे को देख कर वह बकरी, मुर्गी की संख्या को और ज्यादा बढ़ा कर पालन करने लगी। अभी उसके पास 11 बकरी और 54 मुर्गी है। वह बकरी, मुर्गी को बेच कर साल में 70 से 80 हजार रुपये कमाती है। पिछले 4 से 5 साल में पशुपालन और समूह गठन का कार्य करके रहने के लिए एक घर बनायी। उन्होंने बच्चा का नामांकन लिट्टीपाड़ा पब्लिक स्कूल में करवायी। पति को अभी बाहर काम करने के लिए नहीं भेजती है। घर में ही पशुपालन और खेती के कार्य में लगाती है। जिससे परिवार का रोजी-रोटी अच्छा से चल रहा है। मुर्मू ने कहा कि समूह से जुड़ कर परिवार में सब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जेएसएलपीएस बीपीएम हितेन्द्र चौबे ने बताया कि चार साल पहले मरियम समूह में जुड़ी। समूह से बचत कर 10 हजार रुपये का लोन जेएसएलपीएस की समूह से ली ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके। इसके लिए मरियम मुर्मू ने बीपीएम हितेन्द्र चौबे, को-आर्डिनेटर उमेश साह, एफटीसी सलेस्टिना का शुक्रिया अदा किया।