हनवारा। संवाददाता ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को महागामा प्रखंड सहित हनवारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शांति व सौहार्द के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग सजधज कर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचने लगे थे। छोटे-छोटे बच्चे भी नमाज पढ़ने ईदगाह पहुंचे थे। इस दौरान खैरटीकर हनवारा, महागामा, लौगाय, नया नगर, दिग्घी, कुसमहारा, परसा, दीयाजोरी, सरोतिया आदि ईदगाह में बकरीद की नमाज सादगी से अदा की। मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे। इमाम मंजूर आलम ने देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ कराया। हनवारा के खैराटिकर, महागामा ईदगाह आदि में बकरीद का नमाज अदा करने के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिल कर एक-दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई देकर मिसाल कायम की। वहीं बकरीद पर्व को लेकर महागामा प्रखंड क्षेत्र के तमाम ईदगाह स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। मौके पर महागामा एसडीपीओ, महागामा पुलिस निरीक्षक, महागामा सीओ, बीडीओ, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, महागामा थाना प्रभारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने महागामा प्रखंड क्षेत्र के ईदगाह पहुंच कर बकरीद पर बधाई दी। वहीं प्रशासन की ओर से ईदगाह के आसपास पैनी नजर बनाई हुई थी। नमाज के वक्त भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था। सभी ईदगाह में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ईद उल अजहा के दौरान हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार स्वयं पेट्रोलिंग करते नजर आए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। इस दौरान जगह-जगह चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कुर्बानी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मीठी सेवई आदि खाकर खुशी का इजहार किया।
कलाकारों ने थिमेटोक डांस के माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दंश को दिखाया
-मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दंश का लाजवाब और सजीव चित्रण किया
गोड्डा। संवाददाता। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय गोड्डा के तत्वावधान में जिला कला संस्कृति विभाग की ओर से मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए जागरुकता पखवाड़ा के तहत रविवार शाम स्थानीय गोढ़ी विवाह भवन में थिमेटोक डांस का आयोजन हुआ। विभाग के संयोजक सुरजीत झा ने विषय प्रवेश के पश्चात स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दंश का लाजवाब और सजीव चित्रण किया। बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि जिंदगी का किशोरवय काल मानव की दिशा तय करता है और वही दिशा मनुष्य की दशा तय करती है। उन्होंने किशोर एवं युवाओं से ड्रग्स को न कहने की अपील की और शपथ पत्र के माध्यम से प्रशाल में उपस्थित जन समूह को मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने में अपने-अपने योगदान सुनिश्चित किए जाने की शपथ दिलाई। बतौर मुख्य वक्ता एनसीडी सेल के प्रतिनिधि शंभू गोस्वामी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति की जानकारी विस्तार से देते हुए इसके लिए कानून के तहत निर्धारित सजा के प्रावधान बताए। इस अवसर पर विषयक बुकलेट तथा पर्ची का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित रियलिटी डांस शो सुपर डांसर-सीजन तीन की विजेता रूपसा बाट ब्याल ने भी लोगों से मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने की अपील की।
सुपर डांसर रूपसा के नृत्य ने दर्शकों को किया अचंभित
-प्रतिभागियों को मेडल और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित
गोड्डा। संवाददाता गुरुकुल डांस एकेडमी के तीन दिवसीय समर डांस वर्कशॉप का समापन रविवार शाम मेगा डांस शो से हुआ। भागलपुर रोड स्थित गोढ़ी विवाह भवन में आयोजित शो में मशहूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर सीजन-थ्री की विजेता बच्ची रूपसा बटाब्याल आकर्षण का केंद्र रही। रूपसा ने अपने स्टेप्स और एनर्जी से दर्शकों को अचंभित किया। इसके पूर्व शो का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल डांस एकेडमी प्रशंसा का पात्र है कि उनकी ओर से रूपसा जैसी अमेजिंग स्टार कोरियोग्राफर ने स्थानीय बच्चे और बच्चियों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने टीवी पर रुपसा के सभी लाइव शो देखे हैं और इस आधार पर कह सकते हैं कि रुपसा एक असाधारण प्रतिभा वाली नृत्यांगना है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल एवं कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे, जिला कला, संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू, डोन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, रेडक्रॉस सदस्य अखिल कुमार झा एवं आशुतोष झा, जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय सिंह, टेंडर हर्ट स्कूल के निदेशक द्वय प्रो. रणविजय सिंह एवं वेस्फी सिंह, अक्षय मिश्रा, नेटबॉल की प्रसिद्ध कोच एवं खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, रण विजय झा, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव, संत मेंही स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार महतो, साज म्यूजिकल स्कूल के निदेशक इस्लाम, पी एंड डी डांस एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो, गुरुकुल के प्रबंधक मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। शो के दौरान गोड्डा, जामताड़ा, दुमका एवं बांका के प्रशिक्षु बच्चों तथा सहायक प्रशिक्षकों ने विभिन्न शैली में प्रस्तुति दी। तीस बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मन मोहा। शो का संचालन प्रसिद्ध गायक मिथिलेश कुमार के अलावा रौशन एवं सारा नयनन ने बारी-बारी से बड़े ही रोचक अंदाज में किया। सभी प्रतिभागियों को जहां मेडल एवं प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
बकरीद की नमाज अदा करने को लेकर की गयी सुरक्षा की व्यवस्था
-ईद उल अजहा कुर्बानी का त्योहार : मौलाना मैनुल
ललमटिया। संवाददाता ललमटिया क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में क्रमश: ललमटिया, भोडाय, केंदुआ, नीमा, ऊपरबंधा, कुसबिल्ला आदि में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को अहले सुबह ईद उल अजहा की नमाज अदा की। मौलाना मैनुल हक फैजी नाजीम जमीयत अहले हदीस की अगुवाई में की। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। नमाज अदा के मौके पर मौलाना ने ईद उल अजहा के महत्व पर प्रकाश डाला और देश में अमन चैन और विश्व शांति की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी का त्योहार है । अपनी सबसे प्यारी चीज अल्लाह की राह में कुर्बान करें। बकरीद पर नमाजदा के बाद कुर्बानी की रस्म को लोगों ने घरों में अदा किया। बकरीद की नमाज अदा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के अलावा कई पुलिस कर्मी नमाज अदा के दौरान मौजूद थे।
निर्जला एकादशी पर हुआ अखंड ज्योति का पाठ, सजाया गया श्याम दरबार
गोड्डा। संवाददाता वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया के आवास पर निर्जला एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया। मारवाड़ी महिला समिति की ओर से खाटू श्याम जी का अखंड ज्योति का पाठ किया गया। रात्रि में कानपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक रात्रि जागरण कार्यक्रम करेंगे। गाड़िया प्रत्येक वर्ष निर्जला एकादशी के अवसर पर जन कल्याण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिसमें मारवाड़ी महिला समिति का भरपूर सहयोग मिलता है। महिला समिति की अध्यक्ष उमा गाड़िया, पूर्व अध्यक्ष मीरा बजाज, कुसुम टेकरीवाल, आशा गाड़िया, सचिव लक्ष्मी मित्तल, अन्नपूर्णा देवी, श्वेता गाड़ियां, प्रमोद गाड़ियां, हर्ष गाड़ियां, विजय अग्रवाल मनोज पंडित बबीता बजाज, पूजा बजाज, बेला बजाज, सुनीता गाड़िया, मंजू टेकरीवाल, करिश्मा टेकरीवाल आदि का सहयोग रहा।
श्रमदान कर मनाया गया आर्ट ऑफ गिविंग दिवस
गोड्डा। संवाददाता आर्ट ऑफ गिविंग की केंद्रीय शाखा के संस्थापक प्रो. डॉ. अचूता सामंत के निर्देशानुसार सोमवार को पूरे देश में आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया। इसके तहत प्रत्येक वर्ष 17 जून को मानव सेवा से संबंधित विभिन्न देशव्यापी कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसी कड़ी में गोड्डा में भी आर्ट ऑफ गिविंग की झारखंड शाखा के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय एवं सचिव शेखर बोस के निर्देशानुसार आर्ट ऑफ गिविंग के गोड्डा जिला इकाई देवाशीष कुमार झा की अगुवाई में कझिया पुल पर श्रमदान का आयोजन किया गया। श्रमदान के माध्यम से पुल के किनारे वर्षों से जमी मिट्टी हटा कर वाटर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया ताकि पुल पर वर्षा का पानी जमने की समस्या से लोगों को निजात मिले। इस श्रमदान अभियान में जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ के सचिव सुरजीत झा, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शैलेश कुमार सिंह एवं प्रसिद्ध गोला फेंक एथलीट रजनीकांत सिंह सहित आवासीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र की सभी बच्चियां शामिल हुई।
ईद उल अजहा का नमाज अदा कर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बकरीद
मेहरमा। संवाददाता त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा ठाकुरगंगटी एवं मेहरमा थाना क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिल कर मुबारकवाद दी। बकरीद के कारण ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य देखा गया। पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाहों एवं चौक-चौराहों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी ईदगाहों एवं अन्य जगहों पर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इस बात को लेकर प्रशासन की देखरेख में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
परंपरागत तरीके से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार
बसंतराय। संवाददाता ईदगाह गदालबाग बसंतराय में ईद उल अजहा का त्योहार सोमवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। ईदगाह मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इसके बाद जानवरों की कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने की जिल हिज्जा माह की 10वीं तारीख को ईद उल अजहा मनाई जाती है। इसी महीना के 8 से 12 तारीख तक 5 दिन पवित्र हज अदा किया जाता है। इस्लाम मानने वाले हज यात्रा पर सऊदी अरब के मक्का जाते हैं। ईदगाह गदाल बाग बसंतराय के इमाम मुबारक हुसैन कासमी ने बताया कि ईद उल अजहा जीवन में कठिन परीक्षा के लिए तैयार रहना और जन कल्याण के लिए खुदा की राह में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शिक्षा देता है। इस्लाम के बताए अनुसार कुर्बार्नी आज से हजारों साल पहले मुसलमानों के लिए फर्ज हुई थी। लेकिन ईद उल अजहा जीवन में कठिन परीक्षा के लिए तैयार रहने और जन कल्याण के लिए खुद की राह में अपना सर्वस्व निछावर करने की शिक्षा देता है। ईद उल अजहा आजतक प्रतिवर्ष मुसलमान परंपरागत रूप से मनाते चले आ रहे हैं। वही मुबारक हुसैन कासमी ने कहा कि पैगंबर हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम को अल्लाह ने ख्वाब में अपनी राह में कुर्बानी पेश करने का हुक्म दिया था। पैगंबर इब्राहिम ने सुबह में सौ ऊंट कुर्बान कर दिए। दूसरी रात से ख्वाब में कुर्बानी का आदेश मिला। तीसरी रात जब कुर्बानी का हुक्म मिला तो पूछा परवर दिगार क्या चीज कुर्बान करूं। अल्लाह ने कहा कि जो चीज तुमको सबसे अधिक प्रिय हो, उसको मेरी राह में कुर्बान करो। पैगंबर इब्राहिम को उनके पुत्र इस्माइल सबसे अधिक प्रिय थे। इब्राहिम ने अपने बेटे को ख्वाब का माजरा बताया और उनको कुर्बान करने के लिए ले गए। जब इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने लगे तो जिब्राइल फरिश्ते ने जन्नत से एक दुंबा उनके बेटे के स्थान पर लाकर रख दिया। जब उन्होंने अपनी आंखों की पट्टी खोली तो देखा उनके बेटे के स्थान पर एक दुंबा पाया जबकि पैगंबर इब्राहिम बेटे को समझ कर कुर्बानी कर रहे थे। अल्लाह ताला की तरफ से पैगंबर इब्राहिम को विशारत हुई कि हमने अपनी बारगाह में आपकी कुर्बानी कबूल फरमाई तभी से कुर्बानी की शुरूआत हुई। प्रतिवर्ष मुस्लिम समुदाय ईद उल अजहा पर कुर्बानी पेश करती है। मौके पर बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गई।