देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले पिछले दिनों देश के विभिन्न शहरों में महात्मा गांधी की आने वाली जयंती के उपलक्ष्य पर निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी हुई। प्रतिभागियों को कई ग्रुपों में बाँटा गया था। वर्ग नर्सरी से द्वितीय को ग्रुप क, तृतीय से षष्ठ को ग्रुप ख, सप्तम से दशम को ग्रुप ग एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को ग्रुप घ में रखा गया था। भारत की आजादी में महात्मा गाँधी का योगदान, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में देवघर जिला से गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला की आराध्या प्रिया को प्रथम, जसीडीह के राजेश कुमार को द्वितीय जबकि भारती विद्यापीठ की लक्ष्मी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी ग्रुप में दुमका जिला से सेक्रेड हार्ट स्कूल के सौम्य सौर्य को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों के रुद्राक्ष कुमार व सजल कुमार को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। ग्रुप घ में देवघर जिला से जसीडीह के गुंजन कुमार व रंजन कुमार को क्रमश: प्रथम व द्वितीय जबकि देवघर स्थित ब्राइट करियर स्कूल की शिक्षिका रमिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। चित्रांकन प्रतियोगिता में ग्रुप ख में साहिबगंज जिला से बरहेट स्थित कला कुंज के छात्र दृप्तो शील को प्रथम जबकि अन्य शिक्षण संस्थान के सृजित कुमार व मिताली दास को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। सभी प्रतिभागियों को 8 या 9 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
लायंस क्लब की सदस्यांें को उपायुक्त ने दी नवरात्र की बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से लायंस क्लब के सदस्यों ने मुलाकात कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट करते हुए लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भ्रूण हत्या, लिंग जांच के प्रति विशेष जागरूकता के अलावा प्लास्टिक व थर्मोकोल की जगह पत्तों से बने दोना-पत्तल, प्लेट के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे।
सुमित्रानंदन पंत को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर प्रख्यात कवि स्वर्गीय सुमित्रानंदन पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की शब्द शिल्पी के रूप में विख्यात पंत जी ने नाटक, कहानी और निबंध के क्षेत्र में भी नई रचनाएं प्रस्तुत की, मगर मूलत: वे कवि के रूप में प्रसिद्ध रहे। हिंदी की आधुनिक कविता को प्रकृति और नई मानवीय चेतना से संपन्न करने के लिए पंत को सदैव साहित्य जगत में याद रखा जाएगा। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि स्वर्गीय पंत प्रकृति के सुकुमार कवि थे। नवीन धारा के प्रवर्तक एवं छायावादी युग के प्रतिनिधि कवि पंत जी की कविताओं में दार्शनिकता, विचारशीलता और मानवतावादी दृष्टिकोण का कलात्मक संयोजन मिलता है। स्वर्गीय पंत के साहित्य में प्रकृति प्रेम और सौंदर्य बोध के साथ कोमल भावनाओं की प्रचुरता है।
शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने 114 वी जयंती पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह के वैचारिक नेतृत्व में एक भावी आजाद भारत के बारे में आधार और दिशा दी गई थी। राष्ट्र के प्रति इनकी कुर्बानी को लोग हमेशा याद रखेंगे। इनकी राष्ट्रीयता के मूल मंत्र को आत्मसात करके भारत की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखा जा सकता है।