साहिबगंज। संवाददाता। महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रामाणिक को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने महाविद्यालय का मीडिया इंचार्ज बनाया है। चंद्रशेखर को नैक के तहत कॉलेज के सभी एक्टिविटी की डॉक्यूमेंटेशन व न्यूज़ के लिए ज़िम्मेदारी दी गयी है। उनके मीडिया इंचार्ज बनने पर शिक्षकों व छात्रों में हर्ष व्याप्त है। प्रो अनिल कुमार, प्रकाश सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है।
सघन वाहन जांच चलाया गया
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के आदेशानुसार एएसआई सीताराम सिंह के नेतृत्व पुलिस बल ने खाड़े बगीचा सड़क पर सघन वाहन जांच चलाया। वाहन जांच अभियान चलाए जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा। एसआई ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, गाड़ी के कागजात, वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई। जांच में दो पहिया चार पहिया ऑटो रिक्शा आदि शामिल है। हेलमेट ना पहनने वालों को हिदायत देकर छोड़ा गया। वही पंचायत चुनाव 2022 को लेकर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा है वाहन जांच अभियान। मौके पर मिर्जाचौकी थाना की सदलबल मौजूद थी।
ग्रामीणों में आक्रोश
मंडरो। -मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग तरफ रात में क्रेशर चलाए जाने से नया टोला गांव के ग्रामीणों में आक्रोश । मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रेलवे साइडिंग तरफ क्रेशर चलने से नया टोला गांव में पूरा धूलकण आ रहा था जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी हुई वही नया टोला गांव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद को दी । मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी थाना में हुए बैठक में रेलवे साइडिंग क्रेशर मालिकों को कहा गया था कि शाम 7:00 बजे के बाद रात में क्रेशर नहीं चलाना है । वही नया टोला के गांव के ग्रामीणों ने कहा की अगर ऐसा लगातार होता है तो मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ,साहिबगंज एसडीओ ,साहिबगंज उपायुक्त को आवेदन देकर शिकायत करेंगे ।ग्रामीणो में देवनाथ यादव , विजय कुमार ,अशोक कुमार ,सुनील कुमार आदि लोग थे ।