- भाजपा महिला मोर्चा ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक जिला अध्यक्ष विजया सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी रीता शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमुद झा उपस्थिति रही। कार्यक्रम में झारखंड में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश जताया गया। कहा कि जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है तब से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन पूरे राज्य में रो-रोकर अपने पति के लिए न्याय मांग रही थी, क्या महिलाओं के लिए उनके राज्य में कोई न्याय नहीं है। बैठक में महिला अत्याचार के खिलाफ आंदोलन की बात कही गयी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा, जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया, जिला कार्यसमिति सदस्य सुलोचना देवी, कुसुम सिंह ,महिला मोर्चा महामंत्री अलका सोनी, लक्ष्मी देवी, सविता मिश्रा, उषा देवी, मुन्नी देवी, रेणुका बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, सरिता बरनवाल, संगीता देवी, संपा घोष, उर्मिला देवी, अनिता दास, युमिता देवी, संध्या कुमारी, सुमन केसरी, निर्मला देवी मनोज भार्गव, बबलू, प्रणव उपस्थित थे।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बनने पर प्रमिता को दी गयी बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनने पर प्रमिला देवी को बधाई देते हुए देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र दास, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव झा एवं मकसूद आलम, देवघर जिला इंटक के उपाध्यक्ष सुखदेव दुबे, कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार देव, सचिव सदाशिव राणा एवं अन्य कांग्रेस जनों में सुशीला सिंह, प्रिया कुमारी, रेखा देवी, रेणुका बरनवाल, मनी हांसदा, लता देवी एवं अंशु माला ने कहा कि प्रमिला देवी के कुशल नेतृत्व में देवघर जिला महिला कांग्रेस एक नए आयाम को प्राप्त करेगी और संगठन मजबूत होकर उभरेगी जिसका प्रत्यक्ष फायदा राज्य स्तर पर पार्टी को होगा।
जर्जर भवनों को अविलंब करायें दुरुस्त : एसडीओ
- निगम क्षेत्र के जर्जर भवनों का एसडीओ ने निरीक्षण
कर दिये निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला- 2024 के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल के द्वारा विभिन्न मकान, होटल, रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत बहुत ऐसे मकान, होटल, रेस्टोरेंट पाया गया जो काफी पुराने, जर्जर एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है, जिसकी मरम्मति एवं रख-रखाव किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त परिपेक्ष्य में देवघर शहर अंतर्गत सभी मकान मालिक को आदेश दिया गया है कि जितने भी पुराने जर्जर मकान, होटल, रेस्टोरेंट है, टाउन प्लानर, नगर निगम, देवघर से सम्पर्क स्थापित कर अपने-अपने मकान का भौतिक सत्यापन कराकर प्रतिवेदन के आधार पर मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे। ऐसा नहीं करने की स्थिति में भविष्य में भवन गिरने से जो भी जान-माल की क्षति होगी, उसके लिए भवन मालिक स्वयं जिम्मेवार होगें एवं किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना होने पर बीएनएसएस-152 के तहत नियमानुसार आवश्यक एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को दिया गया मिट्टी जांच का प्रशिक्षण
- केबीके के कृषि वैज्ञानिक दी कई जानकारियां
देवघर/वरीय संवाददाता। आत्मा देवघर एवं कृषि विज्ञान केंद्र देवघर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया, देवघर के अध्यापक एवं सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल सॉइल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य एवं मिट्टी नमूना विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी छात्रों को मिट्टी नमूना लेने का तरीका, मिट्टी जांच के फायदे एवं मिट्टी जांच का तरीका बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ राजन ओझा के द्वारा छात्रों को बताया गया की पोषक तत्व का अधिकांश भाग पौधे मिट्टी से ही प्राप्त करते हैं और जब इन तत्वों की कमी हो जाती है तो उसे खाद एवं उर्वरक डालकर पूरा करते हैं। सभी मिट्टी एक जैसी नहीं होती है उनकी उर्वरता का अपना स्तर होता है तथा उनके गुण दोष अलग-अलग होते हैं। इसलिए फसल के साथ मिट्टी के अनुसार भी उर्वरकों का उपयोग एवं उनकी मात्रा बदल सकती है। अत: फसल लेने के पहले मिट्टी की जांच आवश्यक है। मिट्टी की जांच से पता चलता है की भूमि में कौन सा तत्व उचित अधिक या कम मात्रा में है। यदि आप बिना मिट्टी जांच कराए खाद डालते हैं तो संभव है कि खेत में आवश्यकता से अधिक या कम खाद डाल दी जाए। आवश्यकता से कम खाद डालने पर कम उपज मिलेगी तथा अधिक खाद डालने पर खाद का गलत उपयोग होगा और पैसा भी बेकार जाएगा। इसलिए मिट्टी जांच करना आवश्यक है और सभी खेतों में फसल लेने से पहले मिट्टी जांच करना चाहिए। इस अवसर पर आत्मा देवघर के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, जवाहर नवोदय विद्यालय देवघर के उपप्राचार्य एस के गुप्ता, सभी अध्यापक एवं क्लास छह से लेकर 12 तक के सभी छात्र उपस्थित थे।
‘उन्नति का पहिया’ प्रगति की ओर जाने का प्रयास : उपायुक्त
- विभिन्न स्कूल के 350 छात्र-छात्राओं के बीच हुआ साइकिल का वितरण
- क्लास रूम में जाकर उपायुक्त ने बच्चों से पूछे कई सवाल
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय, रिखिया में साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं को ‘उन्नति का पहिया’ नि:शुल्क साइकिल वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्नति का पहिया के माध्यम से प्रगति की ओर आप सभी निरंतर बढ़ते रहें। साथ ही अपने स्वास्थ्य और पढ़ाई पर ध्यान देते हुए इंटरनेट व मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखें। आगे उन्होंने कहा कि ”उन्नति का पहिया” नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र एवं छात्राओ को स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी और आप सभी आसानी से स्कूल आ-जा सकेंगे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इसका अवश्य लाभ लें एवं खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करें।
उपायुक्त विशाल सागर ने राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय, रिखिया के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं नौवीं क्लास की छात्राओं से सवालों को पूछा, जिसका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर भी अच्छे तरह से भूगोल व अन्य विषयों को बारिकीओं से समझाया। विद्यालय निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त ने छात्राओं की पढ़ाई व मध्यान भोजन संबंधी जानकारी लेते हुए आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी स्थिति में बदइंतजामी न हो और विद्यालय का माहौल बेहतर बना रहे, इस पर विशेष ध्यान दे। आगे कार्यक्रम के दौरान मोहनपुर प्रखंड के पांच स्कूलों के 179 छात्र एवं 171 छात्राओं के बीच कुल 350 साइकिल का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, स्कूल के प्रचार्य, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मी आदि उपस्थित थे।
स्कूटी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मोहल्ला में नौ जुलाई की देर रात को चोरों ने एक स्कूटी की चोरी कर ली। इसे लेकर आनंद भगत ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दी। कहा है कि देर रात काम से वापस लौट कर आया और हर दिन कि तरह घर के अंदर स्कूटी लगा कर अंदर सोने चला गया। सुबह जब उठ कर बाहर निकला तो देखा कि स्कूटी गायब है। आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला। नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गई है।
अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा पुलिस ने अवैध बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है गश्ती पदाधिकारी एसआई उदय सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कटिया इलाके से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजरने वाला है। उक्त सूचना पर सदलबल वहां पहुंचे। पुलिस गाश्ती दल को देखते ही चालक मौके पर से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। उपरांत पुलिस उक्त अवैध बालू लादे टै्रेक्टर को जब्त कर थाना ले आई।
बोकारो में संपन्न संताल परगना क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में देवघर का दबदबा
- देवघर 875 अंक लाकर बना विनर, रनर अप दुमका को 388 अंक
देवघर/संवाददाता। संताल परगना क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2024 का आयोजन जैप-4 बोकारो में आयोजित हुआ। जिसमें ओवरऑल चैंपियन देवघर जिला रहा। देवघर जिले को 875 अंक प्राप्त हुआ। वहीं रनर अप दुमका जिले को 388 अंक प्राप्त हुआ। राइफल्स स्पर्धा में भी देवघर जिला ने 204 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर 112 अंक प्राप्त कर गोड्डा रहा। दुमका जिला 108 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा। पिस्टल एवं रिवाल्वर में देवघर जिला प्रथम स्थान पर रहकर 292 अंक हासिल किया। दूसरा स्थान लाने वाले जामताड़ा को 192 अंक, तीसरा साहेबगंज जिले को 122 अंक हासिल हुआ। कार्बाइन/स्टेनगन में भी देवघर जिला ने 251 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे पर दुमका को 179 अंक मिला।
कार्बाइन एवं स्टेनगन में भी ओवरऑल चैंपियन देवघर जिला बल के एएसआइ श्याम कुमार रहा। श्याम को प्रतिस्पर्धा में कुल अंक 318 मिले। श्याम को नौ गोल्ड व एक सिल्वर मेडल मिला। एसआइ मिथिलेश कुमार को एक गोल्ड, एसआइ धर्मवीर कुमार को एक गोल्ड व एक सिल्वर, पुलिसकर्मी अशरफ अली खान को दो गोल्ड व एक ब्रांज, राकेश कुमार को एक सिल्वर, अभिषेक कुमार को एक सिल्वर, पांडव मंडल को एक गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. इन सभी पदाधिकारी पुलिसकर्मियों को जैप-4 बोकारो के कमांडेंट मुकेश कुमार ने पुरस्कृत किया।
उपायुक्त ने मोहनपुर अंचल अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप का किया औचक निरीक्षण
- विशेष कैंप के माध्यम से उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट जाति व आय प्रमाण पत्र से किया वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बुधवार को मोहनपुर अंचल अंतर्गत तहसील, कचहरी सह हल्का कर्मचारी संख्या एक हरलाजोरी कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष कैम्प का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं कैम्प में प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं उपस्थित प्रधान से बातचीत कर आने वाले आवेदनों की स्थिति व आवेदन प्राप्त करने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों से अवगत हुए। उपायुक्त ने विशेष कैम्प में आयें हुए ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रमाण पत्र निर्गत करने के अलावा भूमि से संबंधित मामलों में जिलावासियों को हो रही समस्या को देखते हुए सभी अंचलों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। साथ हीं उन्होंने जानकारी दी कि 08 से 20 जुलाई तक चलने वाले विशेष कैम्प के तहत जिले के सभी अंचलों में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 03:00 बजे तक विशेष कैम्प का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में एक-दूसरें को जागरूक करते हुए आयोजित विशेष कैम्प के माध्यम से भूमि संबंधित मामले पंजी-2 में सुधार, भू-लगान वसूली, भूमि बंदोबस्ती, लगान-रसीद, म्यूटेशन, भूमि से जुड़े समस्याओं के निराकरण के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (छात्रवृति, जाति, आय, आवासीय आदि) से जुड़े आवेदन का निराकरण किया जा रहा है। आगे विशेष कैम्प के दौरान आये हुए आवेदनकर्ताओं के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट छात्रों को जाति व आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। साथ हीं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी से अवगत हुए, जिसमें मुख्य रूप से ऑनलाईन दाखिल-खारिज (30/90 दिनों से अधिक लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन, उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित वादों का निष्पादन, आपसी बंटवारा के आधार पर नामांतरण से संबंधित वादो का निष्पादन, भू-लगान वसूली, भू-अभिलेख में त्रुटि निराकरण, भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र का निष्पादन, जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्रों का निष्पादन समेत अन्य मामलो से जुड़े आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन किया जा रहा है।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नविन कुमार, अंचलाधिकारी, मोहनपुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहनपुर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकरी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
खनन प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान करने के समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार को उप विकास आयुक्त नवीन कुमार की ओर से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्राचार्य के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू का लक्ष्य सारथ, पालोजोरी और करौं के 20 योग्य छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करना है। इस पहल के तहत, चयनित छात्रों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को होटल मैनेजमेंट में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम के सफल समापन पर, छात्रों को स्थायी रोजगार का मार्ग सुनिश्चित करते हुए प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे यह सहयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और कौशल विकास का समर्थन करने के लिए जिला प्रशासन और एफसीआई देवघर दोनों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, शिक्षा और रोजगार के बीच अंतर को कम करना है।
वरीय अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की तैयारियों का लिया जायजा
- श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्यों को करें पूरा
देवघर/वरीय संवाददाता। बुधवार को गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत लायक एवं जिला नजारत उप समाहर्त्ता शैलेश कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 की तैयारियों को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे कार्यों को गति देते हुए तय समय अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत नेहरू पार्क, जलसार चिल्ड्रेन पार्क, शिक्षा सभा चौक, बीएड कॉलेज, आईएमसीआर, कोठिया बस स्टैंड, टेंट सिटी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्री प्रशांत लायक एवं जिला नजारत उप समाहर्त्ता श्री शैलेश कुमार ने विभिन्न एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और कार्यों की बारीकियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, स्नानगृह, स्वास्थ्य शिविर और बेरिकेड के कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का आदेश संबंधित एजेंसी को दिया।
श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के विनोद दत्त द्वारी मंत्री व सीताराम पंडित बने संरक्षक
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को स्थानीय कविलासपुर स्थित लीला मंदिर प्रांगण में श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से विनोद दत्त द्वारी को मंत्री, सीताराम पंडित को संरक्षक तथा अध्यक्ष सुरेश मिश्र को चुना गया। बैठक में समाज के उत्थान सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर कई अहम निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत समाज के लोगों ने लीला मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए भक्ति के सागर में गोता लगाकर श्रोताओं को भक्ति रस का आनंद दिया।
चाकू मारकर घायल करने को लेकर मामला दर्ज, आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। जान मारने की नीयत से चाकू मारकर घायल करने को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला गिरिडीह जिला के मठरुखा निवासी बबलू मंडल ने दर्ज कराया है। कहा है कि उसके पिता राजेश मंडल बाबा मंदिर स्थित एक होटल में बेटर का काम करता है। कहा है कि आठ जुलाई कि शाम को उसके पिता होटल के लिए सब्जी खरीदने सब्जी मंडी गए थे। उसी क्रम खुशी द्वारी लेन निवासी आशीष पांडे उर्फ बाबू पांडेय ने उसके पिता पर जान मारने कि नियत से चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर मामला दर्ज कर नगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।