गोड्डा। कार्यालय संवाददाता स्थानीय महिला कॉलेज, गोड्डा के सभागार में सोमवार को अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुमनलता की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विषय प्रवेश डॉ. सुधि वत्स ने तथा स्वागत संबोधन डॉ. नूतन झा ने किया। बैठक में बतौर अभिभावक शामिल टीपलाल साह, समीर दुबे, अशोक शुक्ला, भूदेव पंडित, अंजनी कुमारी, कविता झा, कन्हाई प्रसाद, कांग्रेस राय, बेबी देवी, सुसाना सोरेन आदि ने कॉलेज के वर्तमान शैक्षणिक स्तर एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के उत्तरोत्तर सर्वांगीण प्रगति की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में डॉ. सीमा परवीन, डॉ. साबरा तबस्सुम, प्रो. बिंदु कुमारी, डा.ॅ संध्या रानी मिश्रा, डॉ. विभा राय, प्रो. नीलम सिंह, डॉ. संजू सिंह, प्रो. श्वेता दुबे, डॉ. ब्रजेश मिश्रा, प्रो. पूनम झा, प्रो. विभा सिंह, प्रो. सुहागिनी मरांडी एवं डॉ. रेखा कुमारी के अलावा गैर शैक्षिक कर्मियों में मनोरमा कुमारी, शिल्पा कुमारी, किरण कुमारी, रंजना कुमारी एवं साधना कुमारी शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो श्वेता दुबे ने किया।
सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
-शहर में अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता शहर में जाम की भयावह समस्या को देखते हुए दो दिनों से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा कारगिल चौक से लेकर भागलपुर रोड स्थित गांधी नगर गोढ़ी चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव और जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आशीष कुमार ने किया। अभियान के तहत सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं सड़क और नाले पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पीले रंग से सीमांकन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क पर अनाधिकृत रूप से रखे सामान को जब्त किया और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह का कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस अभियान में उन दुकानदारों को निशाना बनाया गया, जो अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैला कर बिक्री करते हैं। ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर उन्हें आर्थिक दंड दिया गया। इस अभियान के दौरान सड़क पर लगे वाहन के मालिकों को सलाह दी गई कि नो पाकिंर्ग जोन में गाड़ी नहीं लगाया जाए। वाहन हमेशा पाकिंर्ग जोन में रखें। वहीं संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। अभियान के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे। यह पहल गोड्डा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है।
डिजिटल इंडिया में कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद जरूरी : शुभांकर
-विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर आरबीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में हुआ सर्टिफिकेट वितरण
बसंतराय/संवाददाता। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर काफी हर्षोल्लास के साथ विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। बसंतराय का नंबर वन कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र आरबीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को काफी उत्साह से कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर कंप्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर कोर्स करने में सफल हुए विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गले में मेडल डाल कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया गया। वहीं इस मौके पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कंप्यूटर के महत्व के बारे में जानकारी दिया और कंप्यूटर साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार से परिभाषित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी कंप्यूटर साक्षरता दिवस को लेकर भिन्न-भिन्न तरह के स्पीच भी दिए। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बसंतराय उमर अली, रिसोर्स शिक्षक उदय शंकर, आरबीआईटी काउंसिल प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी शुभांकर वर्मा के साथ-साथ आरबीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बसंतराय के सह निदेशक जावेद इकबाल, आर्ट्स क्लासेस बसंतराय के निदेशक यासीन माही, एंकर अताउल्लाह के साथ-साथ सैंकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमर अली खान, शुभांकर वर्मा, जावेद आलम, यासीन माही ने कोर्स सेशन में अच्छे मार्क्स के साथ उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्रा को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमर अली खान ने कहा कि जितना जरूरी साइंस और आर्ट्स है। ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आजकल के जमाने में बहुत ही जरूरी है। सभी अतिथियों ने छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्र जीवन में चरित्र निर्माण सर्वोपरि : एसडीओ
-महेशपुर के उत्पल कला केंद्र पर रामचरितमानस समाज के लिए आदर्श विषयक भाषण, कविता पाठ व क्विज आयोजित
बसंतराय। संवाददाता श्रमजीवी सेवा ट्रस्ट, महेशपुर की ओर से बसंतराय प्रखंड अंतर्गत महेशपुर उत्पल कला केन्द्र के रंगमंच पर स्व. राजेन्द्र नारायण सिंह मेमोरियल जिला स्तरीय रामचरितमानस समाज के लिए आदर्श विषयक भाषण, स्तुति गीत एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धाटन महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी आलोकवरण केशरी, पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक डॉ. शिशिर कुमार सिंह, एनआरपी सेंटर साहेबगंज के प्रशासक मनोज कुमार झा माधव, संत जेवियर्स विद्यालय, साहेबगंज के उपाचार्य नवल किशोर झा, सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप कुमार झा, संस्था के अध्यक्ष सुधांशु शेखर झा, सचिव नवीन कुमार झा, संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता उमेशचंद्र झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका नवल किशोर झा, मनोज कुमार झा एवं निलेश कुमार झा ने निभाई। भाषण प्रतियोगिता में महेशपुर हाईस्कूल की वर्षा कुमारी ने प्रथम, रिशु कुमारी ने द्वितीय एवं एनडीपीएस की दीक्षा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। स्तुति गीत में कन्या मध्य विद्यालय, महेशपुर की खुशबू कुमारी ने प्रथम, सोनाली कुमारी ने द्वितीय एवं डोली कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं क्विज में सोनल, दीक्षा, श्रुति, रश्मि प्रिया, रश्मि रति, खुशी झा आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि महागामा एसडीओ आलोकवरण केशरी ने कहा कि छात्र जीवन में चरित्र निर्माण ही सर्वोपरि है। ऐसे में रामचरितमानस के पात्रों का चरित्र आधुनिक जीवन के लिए भी प्रासंगिक है। आधुनिक सामाजिक परिप्रेक्ष्य में बच्चों के चतुर्दिक विकास की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है। पंचायतीराज विभाग के उपनिदेशक डॉ. शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया है। इस विद्यालय के छात्र आज देश-विदेशों में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। स्वागत भाषण के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप कुमार झा ने विद्यालय के शिक्षक स्व. राजेन्द्र नारायण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनकी लिखी कविता का पाठ भी किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत एडीवीएस विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आगंतुकों का स्वागत किया। इसी कड़ी में गौरीशंकर चौबे, बाघाकोल के रामाकांत मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक नरसिंह झा आदि ने विचार व्यक्त किए।
शहर में सड़क जाम की समस्या को लेकर नगर थाना में हुई बैठक
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से नगर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में शहर में लगातार जाम हो रहे सड़क से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मालूम हो कि गोड्डा में रेल के परिचालन के बाद से शहर के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुख्यालय स्थित महिला कॉलेज बायपास, मेला मैदान के सामने का बायपास, कारगिल चौक, हटिया चौक, रौतारा चौक, मिशन चौक, न्यू मार्केट-गुलजारबाग रोड आदि प्रमुख जगहों पर सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था जहां प्रभावित हो रही है। वहीं लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बताया गया कि इसी विषय को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया जहां सड़क जाम से लोगों को निजात दिलाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अशोक प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
डीसी ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
गोड्डा। संवाददाता डीसी जिशान कमर ने सोमवार को जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीओ मोनिका बास्की से सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड सभागार में डीसी ने मलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन के लिए बैठक ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मलेरिया रोग से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उप केंद्रों में एएनएम नियमित बैठे यह सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के क्रम में केंद्र बंद पाये जाने पर संबंधित डॉक्टर एएनएम, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सुंदरपहाड़ी प्रखंड में आम लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया के साथ सीधा संवाद स्थापित कर विभिन्न पंचायतों में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया को बताया गया कि विभिन्न पंचायतों में मलेरिया रोगी की जांच के लिए विशेष जांच अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जांच अभियान में आपकी सहभागिता अनिवार्य है। सर्वप्रथम आप अपने-अपने घरों में मलेरिया के बचाव के लिए डीडीटी पाउडर का छिड़काव अवश्य कराएं ताकि अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। साथ ही साथ अपने पंचायत में अन्य लोगों को मलेरियारोधी दवा के छिड़काव के लिए प्रेरित करें। किसी भी प्रकार की हो रहे गड़बड़ियों को संबंधित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें ताकि समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके। उपायुक्त ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एमओआईसी,डॉक्टर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को अपने कार्य क्षेत्र के अंदर रहने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनकी मदद ली जा सके। उक्त कार्यक्रम मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा अनंत कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी मोनिका बास्की, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता डीएमएफटी के टीम लीडर अनिक कुमार सिंह ,डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह, प्रोजेक्ट आफिसर हेल्थ राहुल शर्मा सहित प्रखंड कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
डीसी ने रोगियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए काउंटर पर दवा की उपलब्धता से संबंधित जानकारियां ली
गोड्डा। संवाददाता डीसी जिशान कमर ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, गोड्डा डॉ. अनंत कुमार झा ने उपायुक्त को सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी 06 दिसंबर से डोर टू डोर मलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव गठित टीम के माध्यम से कराया जाएगा। वहीं इस बीमारी की रोकथाम के लिए आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है। पानी उबाल कर पीने व घर के आसपास साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, बीमारी से पीड़ित लोगों को चिह्नित कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराते हुए इलाज किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में आए रोगियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए काउंटर पर दवा की उपलब्धता से संबंधित जानकारियां ली गई। साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी में पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेंडिंग पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ. अनंत कुमार झा, बीडीओ सुंदरपहाड़ी मोनिका बास्की, एमओआईसी सुंदरपहाड़ी अनिल कुमार सोरेन, डीएमएफटी के टीम लीडर अनिक कुमार सिंह, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह, प्रोजेक्ट ऑफिसर हेल्थ राहुल शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
मिल्लत कॉलेज परसा में चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान
हनवारा। संवाददाता। सोमवार को मिल्लत कॉलेज परसा में एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कॉलेज के शिक्षकों शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। हर वर्ष मनाए जाने वाले विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के उपलक्ष्य में यह जागरुकता अभियान कॉलेज में चलाया गया। अधिकारों के मार्ग पर चलकर अपने अधिकार अर्थात स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर तुषार कांत ने बताया कि पूरे विश्व भर से 2030 तक एड्स नामक बीमारी को पूरी दुनिया से खत्म करने का मजबूत इरादा किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में लगभग 04 करोड़ एड्स के मरीज हैं जिसमें से सिर्फ भारत में ही लगभग 19 लाख एचआईवी पॉजिटिव हैं। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अशरफ करीम ने बताया कि एड्स एचआईवी वायरस के द्वारा फैलने वाली एक घातक बीमारी है जो मुख्यत: चार कारणों से फैलती है- असुरक्षित यौन संबंध से, एचआईवी वायरस से संक्रमित रक्त को चढ़ाने से, एचआईवी वायरस से संक्रमित माता के द्वारा बच्चे को जन्म देने से और संक्रमित एक ही सुई को बहुत सारे लोगों को लगाने से। यदि हम ऊपर बताए गए कारणों का सही से रोकथाम करें तो निश्चित रूप से इस बीमारी से हम अपने-आप को और अपने समाज को बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को एड्स की बीमारी हो जाती है तो हमें उसके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए , बल्कि उसका उचित उपचार करने की दिशा में उसका मार्गदर्शन करना चाहिए। हमें अपने समाज को जागरूक करना चाहिए क्योंकि जागरूकता ही इस घातक बीमारी का एकमात्र इलाज है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. तुषारकांत के अलावा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अशरफ करीम, डॉ. जाबेद, डॉ. ब्रह्मनाथ, डॉ. अभिमन्यु, प्रो. विकास मुंडा, प्रो.खालिद, प्रो. मुजाहिद, नदीम, अब्दुल्लाह तथा कॉलेज के छात्र- छात्राएं मौजूद थे।