तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उक्त आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अपने खेत की जोताई कराने गयी हुई थी। लौटने के क्रम में एक पोखर के पास पहले से घात लगाए खड़ा जोधाई घोष उसे जबरदस्ती खींच कर झाड़ी के अंदर ले गया और उससे दुष्कर्म करने लगा। उसके भैंसुर ने देख कर हो-हल्ला किया। जिससे आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने घर जाकर आपबीती अपनी परिजनों को सुनाई। इधर थाना प्रभारी शाहरुख ने गुरुवार की रात्रि छापामारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शाहरुख ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 38/24 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी शाहरुख, जेएसआई महेंद्र कुमार, एसआई नारद गहलोत सहित पुलिस बल मौजूद थे।
रेलवे ट्रैक के समीप मिला किशोर का शव, मातम
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी-करमटोला रेल ट्रैक के तेलिया गढ़ी के समीप पोल संख्या 241/9 एवं 242/0 के बीच एक किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने रेल पुलिस की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की शिनाख्त पटवर टोला निवासी दिनेश मंडल के 15 वर्षीय पुत्र रवि कुमार मंडल के रूप में हुई है। रविकुमार मंडल बड़ी कोदरजनना हाईस्कूल में नवम वर्ग का छात्र था। संभवत: गुरुवार की देर शाम किसी ट्रेन से गिर कर मौत हुई है। मृतक के पिता दिनेश मंडल मजदूरी कर घर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक की मां जीछा देवी एवं छोटा भाई नितीश कुमार सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से पटवरटोला में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी ने राजमहल थाना में किया केस रिव्यू
कहा, पंजियों को अद्यतन एवं संधारित रखें
राजमहल। संवाददाता। एसपी कुमार गौरव ने शुक्रवार को राजमहल थाना पहुंच केस का रिव्यू किया। इस दौरान एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसपी ने लंबित कांडों के समय पर निष्पादन और गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता देते हुए समय पर निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी गुलाम सरवर से सभी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कांडों के त्वरित निष्पादन करने को कहा। मौके पर विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करते हुए कहा कि पंजियों को अद्यतन एवं संधारित रखें। एसपी ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण के लिए विशेष चौकसी बरतने, निरंतर गश्ती अभियान चलाने, समय-समय पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, एएसआई प्रमोद गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
सात लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप
राजमहल। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्लासगाछी निवासी अताउर शेख (वर्तमान पता) उधवा मोड़ ने 07 लोगों पर राजमहल अनुमंडल कोर्ट के समीप मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। अताउर ने बताया है कि उधवा चौक की जमीन को लेकर अनुमंडल न्यायालय में केस चल रहा है। शुक्रवार अपराह्न गांव के ही शाहजहां शेख, जोहर, मनव्वर, सरफराज शेख, बबलू शेख, रफीक शेख सहित 07 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने अंगूठी एवं 07 हजार रुपया की छिनतई भी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डेढ़ वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पूरब टोला दरला गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पूरब टोला दरला निवासी सारथ महतो की डेढ़ वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घर के बाहर जमीन पर खेल रही थी। अचानक खेलते-खेलते घर के समीप स्थित तालाब के किनारे चली गई और इसी क्रम में लुढ़क कर तालाब में गिर गई। उस वक्त वहां कोई नहीं था। बच्ची को घर के पास न पाकर परिजनों ने खोजबीन की तो बच्ची को तालाब में डूबा हुआ पाया। आनन-फानन में परिजन बच्ची को तालाब से निकाल अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया। असमय पुत्री की मौत से बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल था।
शहरी पेयजलापूर्ति योजना पंप हाउस पर कटाव का खतरा मंडराया
-गंगा में समाया चहारदीवारी, हटाई जाएगी मशीनें
नवीन कुमार
साहिबगंज। संवाददाता। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे दियारा क्षेत्र व गंगा के किनारे के इलाकों में बसे टोला व मोहल्ला में कटाव शुरू हो गया है। शहरी पेयजलापूर्ति योजना के लिए नगर परिषद क्षेत्र के चानन मोहल्ला से कुछ दूरी पर छह करोड़ की लागत से गंगा किनारे स्थापित किया गया। पंप हाउस भी अब गंगा कटाव की जद में है। पंप हाउस की चहारदीवारी बीते दिनों गंगा में समा गई है। चहारदीवारी के बाद चार से पांच फीट दूरी पर गंगा पंप हाउस का भवन है। जिसे कटाव कभी भी अपनी आगोश में ले सकता है। आसपास की मिट्टी में दरारें आने लगी हैं। जल्द ही पम्प हाउस में कटावरोधी कार्य शुरू नहीं कराया गया तो लाखों की मशीनों के साथ पंप हाउस का मुख्य भवन गंगा में समा जाएगा।
पहले सिवरेज प्लांट अब पंप हाउस कटाव की जद में
इसके पूर्व चानन स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी गंगा कटाव की जद में आ गया था। गंगा के किनारे वाली चहारदीवारी कटाव में धराशायी हो गई थी। जिसके बाद तत्कालीन डीसी ने प्लांट का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन करते हुए कटाव निरोधी कार्य का आदेश दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कटावरोधी कार्य कर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बचाया लिया था।
लोग कर रहे कटावरोधी कार्य कराने की मांग
गंगा से सटे चानन मोहल्ला के स्थानीय लोग ने बीते दो वर्षों से अधिक समय से चानन गंगा घाट, मलाही टोला, मदनशाही, संकरीगली गंगा तट पर कटावरोधी कार्य की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सरकार ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया है। चानन मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों की सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि गंगा में समा चुकी है। सैकड़ों घर कटाव की जद में हैं।
स्वरूप बदल रही गंगा
हर वर्ष बाढ़ व पानी उतरने के बाद कटाव कर गंगा अपना स्वरूप बदल रही है। पहले बिहार के मनिहारी होकर गंगा नदी का बहाव रामपुर होते हुए शहर की तरफ था। लेकिन अब गंगा नदी मनिहारी से सीधे मलाही टोला, चानन की तरफ बह रही है। पानी के दबाव से इन इलाकों में तेजी से कटाव हो रहा है। अगर इन इलाकों में तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य नहीं हुए तो गंगा नदी शहर के एक इलाके के बीच से बहने लगेगी।
क्या कहते हैं पीएचईडी कार्यपालक अभियंता
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने बताया कि छह करोड़ की लागत से शहरी पेयजलापूर्ति योजना का पंप हाउस बनाया गया था। इससे गंगा का पानी पोखरिया टाउन हॉल समीप प्लांट में भेजा जाना है। वहां से पानी फिल्टर करके शहर के हजारों घरों में सप्लाई किया जाएगा। पंप हाउस का चहारदीवारी गंगा में समाया है। समय रहते पंप हाउस की मशीनरी को हटाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद पंप हाउस को कटाव से बचाने के लिए गंगा पंप नहर के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना बनाकर आपसी समन्वय के साथ कटाव निरोधी कार्य किया जाएगा।
मारपीट कर युवक को किया घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत डेढ़गामा गांव में शुक्रवार को मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार डेढ़गामा निवासी जोधन मंडल (23) को आपसी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ऑटो पलटने से एक युवक घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के हरिणचरा पेट्रोल पंप के समीप ऑटो पलटने से एक युवक घायल हो गया। युवक जेटके कुमारजोरी पंचायत के बड़ोर निवासी सांचा पहाड़िया (24) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार धौगरा में शादी समारोह में आए छह युवक धौगरा से बोरियो बाजार सामान लेने आ रहा था। इसी क्रम में ऑटो तेज रफ्तार होने के चलते पलट गया। जिसमें सांचा पहाड़िया को पैर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ पंकज गुप्ता ने घायल का इलाज किया। इधर पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पिकअप वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी बाजार में शुक्रवार अहले सुबह मेधा डेयरी दूध पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेधा डेयरी दूध पिकअप वैन दूध लेकर साहिबगंज से बोरियो की ओर जा रही थी। इसी क्रम में बांझी बाजार में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में वाहन चालक को आंशिक चोट आई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की।
चोरी का विरोध करने वाले कर्मी पर हमला
साहिबगंज। संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल साइट से डीबीएल कंपनी का सामान को चुराकर ले जा रहे चोर को रोकने पर कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया है। घायल कर्मी ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है। दिए आवेदन में महादेवगंज निवासी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि डीवीएल कंपनी में कबीर कंस्ट्रक्शन के अंडर रह कर कार्य करते हैं। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे लगभग खाना खाकर आए तो देखा कि तीन अज्ञात आदमी साइट से सामग्री चुराकर लेकर जा रहा है। रोकने पर सभी भाग गए। लेकिन एक चोर को उन्होंने पकड़ लिया। तभी पास के गांव के दर्जनों लोग उसे छुड़ाकर ले गए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
डीटीओ ने छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
-30 वाहनों को लगाया जुर्माना
बोरियो। संवाददाता। डीटीओ विष्णुदेव कच्छप ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत प्लस टू आरके हाईस्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्रों से वार्तालाप कर पठन-पाठन की जानकारी ली। साथ ही सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ दिलाई। मौके पर सेफ्टी इंजीनियर अनुज पराशर, आईटी असिस्टेंट राजहंस, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार, सहायक शिक्षक कैलाश कुमार, सीमा सबीना टुडू, बमबम कुमार, शिबू कुमार राम, पवन कुमार, आरके पांडेय, सुदीप सिंह, मोदस्सर हुसैन, अमन कुमार भारती, जयप्रकाश, खगेश कुमार, कौशल कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे। वहीं डीटीओ ने थाना गेट के मुख्य द्वार पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 35 दो पहिया एवं चार पहिए वाहन जब्त किया। 30 वाहनों पर लगभग तीस हजार रुपया का जुर्माना लगाया। मौके पर एमवीआई विजय गौतम, रोड सेफ्टी इंजीनियर अनुज पराशर, मैनेजर राजहंस, एसआई सिद्धार्थनाथ टोप्पो सहित पुलिस बल मौजूद थे।
बारिश में भींगते हुए बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण
बोरियो। संवाददाता। बीडीओ नागेश्वर साव ने शुक्रवार को बारिश में भींगते हुए जेेटके कुम्हरजोरी पंचायत अंतर्गत अबुआ आवास, मनरेगा, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं मतदाता सत्यापन संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, पोषण, वाटिका, अकादमिक प्रदर्शन, शौचालय, विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रुचि, कैरियर, विद्यालय आधारभूत संरचना का जायजा लिया। वहीं अबुआ आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्र, मतदाता सत्यापन कार्यों का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर निर्वाचन सहायक जयशंकर मिश्र, आवास कॉर्डिनेटर मनीष कुमार रंजन, पंचायत सचिव अजमल, जेई सौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
साहिबगंज। बोरियो। संवाददाता। मुफस्सिल थाना व बोरियो थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बोरियो में बैठक की अध्यक्षता सीओ विजय हेमराज खालखो ने की। मौके पर इंस्पेक्टर नुनु देव राय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई जियालाल किस्कु, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, सचिव गफ्फार अंसारी, मुखिया मीणा बास्की, भाजपा नेता मनोज रूज सहित अन्य मौजूद थे। मुफस्सिल थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थाना प्रभारी अजीत लकड़ा ने की। मौके पर मो मंसूर आलम, मुखिया कंचन मंडल, ब्रह्मदेव यादव, सुनील कुमार मंडल, कमरुल आलम, दिनेश पासवान, दिनेश यादव, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद मुंतशिर, अनुराग कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
होमगार्डस ने डीसी से की शिकायत
साहिबगंज। संवाददाता। गृह रक्षकों ने शुक्रवार को उपायुक्त हेमंत सती को आवेदन देकर कंपनी कमांडर के खिलाफ शिकायत की है। आवेदन में कई होमगार्ड के सहारे कंपनी कमांडर पर ड्यूटी देने के नाम पर रुपया लेने का आरोप लगाया। वहीं लिखा है कि कई ऐसे गृह रक्षक हैं, जिन्हें लगातार एक जगह ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर दिया जा रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव से पूर्व कंपनी कमांडर ने 35 होमगार्ड को 60 वर्ष पूरा होने से पूर्व रिटायर कर दिया था। वहीं 1984 में बहाल कई होमगार्ड वर्तमान में अब भी ड्यूटी कर रहे हैं। पीड़ित गृह रक्षकों ने सिर्फ कार्यालय ड्यूटी करने वाले होमगार्ड को ड्यूटी से हटाने व कंपनी कमांडर पर उचित निर्णय लेते हुए शोषण से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं कंपनी कमांडर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
बीडीओ ने बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ की बैठक
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए बीडीओ ने उपस्थित बीएलओ से कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करें और जिस मतदाता की मृत्यु हो चुकी है या जिसका नाम मतदाता सूची में गलत है और फोटो गलत है एवं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, वैसे मतदाता को चिन्हित करते हुए फॉर्म भर कर सुधार करें। ताकि कोई भी मतदाता को विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करने के दौरान किसी भी परेशानियों को सम्मान नहीं करना पड़े। उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी सभी को निर्देशित किया। मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर शंकर कुमार, योगेश कुमार मंडल, रंजन, कुमार हेमंत कुमार, वीरेंद्र टोपो सहित प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।
सर्प दंश से किशोर की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मंडरो, खैरवा निवासी सूरजा पहाड़िया (12) की मौत किसी जहरीले सांप के काटने से हो गई। इसके पूर्व परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेलयार्ड परिसर से शव बरामद
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाडी क्षेत्र स्थित रेलयार्ड से आरपीएफ ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू में बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
राजमहल विधायक ने सामुदायिक भवन और जलमीनार का किया शिलान्यास
उधवा। संवाददाता। राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने शुक्रवार को उधवा प्रखंड के जोंका और पूर्वी प्राणपुर पंचायत में 50 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। जोंका पंचायत में 24 लाख जबकि पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जीतनगर में 26 लाख, 88 हजार की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण होगा। वहीं विधायक ने नीमगाछी मध्य विद्यालय के पास विधायक निधि मद से जलमीनार का शिलान्यास किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सह जि़ला परिषद प्रताप राय, अनूप दत्ता, अमित दत्ता, नीली दास, बेचन मंडल, मुखिया तमाल मंडल, विकास मंडल, तारक सिंह, असित दास, सुमित गुप्ता व अन्य मौजूद थे।
16 ईसाई तीर्थ यात्रियों को गोवा के लिए किया रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिला से कुल 16 ईसाई तीर्थ यात्रियों को गोवा के लिए रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखा उनकी बस को रवाना किया। डीडीसी ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री को रांची हटिया से विशेष ट्रेन से गोवा भेजा जाएगा। डीडीसी ने बताया कि इसके बाद 20 जुलाई को हिंदू तीर्थ यात्रियों को द्वारिका भेजा जाएगा। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, तालझारी बीडीओ सालखू हेंम्ब्रम, जिला खेल कार्यालय के प्रधान लिपिक गौतम कुमार झा, अनु सेवक सुरेंद्र यादव, सच्चिदानंद मेहता, अंकित कुमार व अन्य मौजूद थे।
डीएसडब्ल्यूओ ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती और शिक्षा विभाग की पहल पर शुरू किए गए प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत डीएसडब्ल्यूओ डॉ. सुमन गुप्ता ने सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, पोषण वाटिका, अकादमिक प्रदर्शन, शौचालय, मेकर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूप, विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति रुचि, कैरियर के प्रति जागरूकता, विद्यालय आधारभूत संरचना का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा आठ से बारहवीं की छात्राओं को राज्य सरकार से संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। योजना का फॉर्म भी छात्राओं को उपलब्ध कराया। मौके पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।