देवघर/वरीय संवाददाता। महिला पतंजलि योग समिति
की बैठक शयनशाला स्थित वीणा श्री विवाह भवन की गई। जिसमें सभी योग शिक्षक और सभी महिला पदाधिकारी गण और योग साधक वहां उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी अंबिका झा ने किया। मुख्य रूप से इसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य आरती पाठक उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि पतंजलि महिला समिति को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें देवघर से कम से कम 10,000 बहनों को जोड़ना है। इस कार्यक्रम में हरिद्वार जाने वाली योग शिक्षिकाओं को पतंजलि की तरफ से जैकेट प्रदान किया गया।
इसमें मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल, मुख्य योग शिक्षक प्रेमलता बरनवाल, संगठन मंत्री सुनीता बरनवाल, युवती प्रभारीपुनीता देवी, संवाद प्रभारी सरिता बरनवाल, योग शिक्षक सरिता बरनवाल और रीता बरनवाल, वीणा मंडल, ज्योति बरनवाल, विनीत साह, शारदा, मुन्नी देवी, सुषमा बरनवाल, रेणुका बरनवाल, मोना श्रृंगारी उपस्थित थीं।
एक ही परिवार के चार बच्चों को विश्वराज ने लिया गोद
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर महाविद्यालय के भ्रमण के दौरान छात्र संघ के सचिव सह पूर्व सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह ने कई छात्रा से मुलाकात की। साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने खुशबू कुमारी, पिता योगेंद्र प्रसाद यादव गिधनी से बातचीत किया। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण एवं शैक्षणिक संसाधनों के आभाव में हो रहे समस्याओं से श्री सिंह को अवगत कराया। समस्याओं को सुनने के बाद श्री सिंह खुशबू के घर जाकर पूरे परिवार से भेंट किया। जहां मालूम चला की खुशबू की और भी तीन भाई बहन है। वास्तविक स्थिति को पूरी तरह से समझने के बाद विश्वराज ने उस परिवार के सभी बच्चों को स्नातक तक पढ़ाने की पूरी जिम्मेवारी खुद ले ली। हाल ही में खुशबू और उसकी बहन पिंकी का नामांकन देवघर महाविद्यालय देवघर में और दोनों छोटे भाई हिमांशु और सुधांशु का नामांकन कोठिया विद्यालय में निजी खर्च से कराया। पिछले दिन श्री सिंह अपने भाई एवं सहयोगियों के साथ खुशबू के घर जाकर स्कूल बैग, साइकिल, कलम, कॉपी इत्यादि पठन पाठन सामग्री दिया। खुशबू के पिताजी एवं उनकी मां इस क्षण का सामना करते हुए काफी भावुक हो गए।
महालया को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। महालया को लेकर मंगलवार को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपाध्यक्ष अशोकानंद झा ने अपने संबोधन भाषण में शिव और शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दीं। सृष्टि में स्त्री के योगदान के महत्व को बताया। प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा ने दुर्गा स्तुति का पाठ पर उनके अर्थ को विस्तार पूर्वक समझाया। सृष्टि के निर्माण में शिव व शक्ति के महत्व को बताया। तत्पश्चात मंत्रमुग्ध करने वाली महिषासुरमर्दिनी स्त्रोत “अयि गिरी नंदिनी नंदिती “का गायन पार्वती एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई। रामराज ने नवदुर्गा स्तुति का पाठ किया। साथ ही मुस्कान ने महालया के महत्व, तर्पण एवं मां की उत्पत्ति के बारे में बताया। मंच का संचालन अर्चना एवं मोना झा ने बखूबी निभाया। सांस्कृतिक विभागाध्यक्ष दिव्या कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक सुषमा सिन्हा, दुर्गा भौमिक ,डॉ गुंजा कुमारी, डॉ ओम कुमार, मौसुमी मुखर्जी, सुनील नरौने, डॉ मणिकांत रंजन, संदीप खारका, अर्पण चटर्जी, देवाशीष सिकदार, तन्मय सरकार तथा कर्मचारी गण कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, प्रमोद पांडे, कार्तिक झा, रवि झा, दिव्यद्यूति रायचौधरी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित
देवघर/वरीय संवाददाता। भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्म दिन 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वस्तुत: गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। वे भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर, 1904 को हुआ था। वे एक सरल स्वभाव के नेता थे और अपनी ईमानदारी और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले गांधी एवं शास्त्री रंगभरो एवं हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश के कई हिस्सों मे किया गया। आज देवघर जिला का परिणाम की घोषणा की गई। रँगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए (वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक) में सांदीपनी पब्लिक स्कूल की कृशा चौधरी को प्रथम, इसी विद्यालय की आयांश केशरी को द्वितीय जबकि मधुपुर के मकसूद अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी (वर्ग तृतीय से षष्ठ तक) में सुप्रभा शिक्षा स्थली की अदिति आर्या को प्रथम, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की रीतिका भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप डी (सर्वसाधारण) में देवघर कॉलेज की निशा गुप्ता को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान के राजेश अग्रवाल एवं कुमार आनंद को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हस्तलेखन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में आयांश केशरी को प्रथम, कृशा चौधरी को द्वितीय जबकि मधुपुर की रोजी खातून को तृतीय, ग्रुप बी में अदिति आर्या को प्रथम, एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की प्रीति आर्या को तृतीय, ग्रुप सी (वर्ग सप्तम से दशम तक) में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया को प्रथम, जसीडीह की राधिका कुमारी व अदिति आनंद को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, डॉ. जय चन्द्र राज, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
देवघर विस सीट पर राजद का हक : प्रमोद
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की ओर से राजद का हक बनता है और राजद ही इस सीट पर चुनाव लड़ेगी।राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी कार्यकर्ताओं की भावना को प्रदेश और केंद्रीय नेताओं के पास रखने की बातें कर रहे हैं। वैसे चुनाव में सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों पर महागठबंधन के सुप्रीमो ही तय करेंगे। उक्त बातें अपने सोशल मीडिया प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में स्वागत समारोह में मंत्री इरफान द्वारा कही बातें समान्य बातें है इससे महागठबंधन के सेहत पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं। ऐसी बातें डॉ अंसारी कई दफा बोल चुके है लेकिन वे जानते है सीट शेयरिंग पर महागठबंधन के सुप्रीमो ही तय करेंगे। वैसे देवघर विधानसभा सीट राजद कोटे में है जहां से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान चुनाव लड़े और 94 हजार मत प्राप्त कर बहुत कम अंतर से हारे। श्री यादव ने कहा कि इस देवघर विस पर पहला हक महागठबंधन दलों में राष्ट्रीय जनता दल का बनता है।
कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कब्रिस्तान घेराबंदी व सौंदर्यीकरण के आए हुए प्रस्ताव से संबंधित बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान मंत्री सह सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन तथा नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड, सरकार हफीजुल हसन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जिला स्तरीय स्थल चयन समिति द्वारा अवलोकनोपरांत कुल 31 गैर मजरूआ जमीन पर कब्रिस्तान घेराबंदी, कियोस्क निर्माण, छात्रावास जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण सोलर लाइट अधिष्ठापन के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए विभाग को भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावे रैयती जमीन पर कब्रिस्तानों का संरक्षण एवं विकास हेतु प्राप्त कुल सात प्रस्तावों पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त प्रस्ताव पर निबंधन कार्यालय एवं संबंधित अंचल कार्यालय से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया जाय। इसके अलावा उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
100 और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को किया गया सम्मानित
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शतायु (100 प्लस) मतदाताओं के लोकतंत्र में उनकी बहुमूल्य सहभागिता के दृष्टिगत उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उदेश्य से अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा घर-घर जाकर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र के देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी शतायु मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए उनके समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावे उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए बुजुर्गों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। साथ ही जानकारी दी कि फॉर्म भरकर घर बैठे मतदान की सुविधा भी दी है। इसलिए एक-एक वोट के महत्व को ध्यान में रखते हुए मतदान जरूर करें। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवघर अनंत झा, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग संतोष कुमार, अंचल अधिकारी देवघर, सेविका, सहिया व कर्मी आदि उपस्थित थे।
महिला से मोबाइल छिनतई
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के सुभाष चौक के पास दिनदहाड़े एक महिला से मोबाइल की छिनतई कर ली गयी। इसे लेकर नगर थाना क्षेत्र के धोबिया टोला निवासी राखी केशरी शिकायत लेकर थाना पहुुंची। उसने बताया कि वह सुभाष चौक के पास टोटो से उतर कर दुध खरीदने जा रही थी। उसने अपने पर्स से मोबाइल को निकाला उसी दौरान एक महिला पहुंची और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर एक टोटो पर सवार हो होकर फरार हो गयी। बताया कि उक्त महिला के साथ दो और महिला थी। उसने एक अन्य टोटो से कुछ दूर तक पीछा भी किया। लेकिन टोटो चालक टोटो लेकर काफी तेज गति से फरार हो गया। इधर शिकायत लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।
मोबाइल चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल के चिट्ठा काउंटर से एक ट्रेनी एएनम की मोबाइल की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। ट्रेनी एएनएम पूजा कुमारी ने मामले को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। कहा है कि वह किसी कार्य से चिट्ठा काउंटर पर गयी थी। काउंटर के अंदर मोबाइल को छोड़कर कुछ देर के लिये बाहर निकली थी। जब वापस लौटी तो मोबाइल गायब मिला। कउंटर के अंदर बैठे व्यक्ति से भी पूछताछ किया, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। नगर पुलिस आवेदन लेकर जांच में जुट गयी है।
मंगलसूत्र की चोरी
देवघर/संवाददाता। टोटो में सफर कर रही एक महिला के पर्स से मंगलसूत्र की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना नगर थाना इलाके में घटी है। मामले को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के डालमिया गली निवासी विनिता भरती ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि वह टोटो पर सवार होकर जसीडीह से देवघर आ रही थी। उसी क्रम में टावर चौक के पास उसका मंगलसूत्र टूट गया तो वह उसे अपने पर्स में रख लिया। वह जब फब्बारा चौक पहुंची और टोटो से उतरने लगी तो उसके चालक ने उसके हाथ से पर्स ले लिया और आराम से उतरने की बात कही। जब वह उतरकर वापस उससे पर्स लिया और उसे खोलकर देखा तो पर्स में रख मंगलसूत्र गायब मिला। महिला ने टोटो चालक पर ही मंगलसूत्र चोरी कर लेने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गयी है।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला गंगा हरी लेन टोला निवासी मुकुंद कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया है। जिसमें कानू टोला निवासी अमृत चन्द्र गुप्ता को आरोपी बनाया है। नगर पुलिस मामला दर्ज छानबीन में जुटी है।
तालाब में मिला था ग्रामीण चिकित्सक का शव, हत्या का मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव में स्थित एक तालाब से ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद यादव का शव बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के बेटे भवेश यादव के लिखित आवेदन पर थाना में पांच नामजद सहित अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के बंका टोला धरपा निवासी नुनदेव पुजहर, सोहन दास, मेघू पुजहर, किसन पुजहर, हीरा पुजहर सहित अज्ञात को आरोपी बनाया है। इधर रिखिया पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
स्कूटी की चोरी
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी सिंगारडीह गावं से एक स्कूटी चोरी लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर राजेश चौरसिया ने मामला दर्ज कराया गया है। कहा है कि वह अपने घर में स्कूटी को लगाया था। देर रात को चोरों द्वारा उसके घर से स्कूटी की चोरी कर ली गयी। रिखिया पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी है।
नेहरू युवा केंद्र चला रहा स्वच्छता अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र देवघर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित संगठन में आयोजित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता की सेवा अभियान में बैद्यनाथधाम स्टेशन, तपोवन, नौलखा मंदिर, बाबा मंदिर आदि विभिन्न पर्यटक स्थलों की सफाई स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया एवं शपथ भी दिलायी गयी। मौके पर एएस महाविद्यालय के डॉ टीपी सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद, डॉ पुष्पलता, डॉ कुमारी पामेला, संगीता हेंब्रम, डॉ वत्सला पन्ना , पूनम दयाल, आशा बेसरा, सोनू कुमार मेहता, युवराज सिंह, किट्टू प्रजापति, अर्पित सेठ, शैलेश कुमार चौधरी, रितिका, स्वाति, खुशी, प्रिया, मुस्कान, अंकेश, केशव, चांदनी, काजल, अर्पिता, पूर्वी, कुमकुम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
झारखंड चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी का हुआ स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में गोड्डा जाने के क्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रांची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी और संयुक्त सचिव विकास विजयवर्गीय देवघर आए और स्थानीय चैंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक के साथ बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया। बाबा से राज्य में उद्योग और व्यापार की प्रगति और खुशहाली की कामना की। बाद में संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर ने दोनों का बुके देकर स्वागत किया तथा एक संक्षिप्त अनौपचारिक बैठक की। बैठक में चैंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव रितेश टिबरेवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा और संजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि निर्वाचित होने के एक सप्ताह के अंदर बाबा का दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बाबा का आशीर्वाद लेकर हमलोग राज्य के सभी जिलों के चैंबर के साथ मिलकर, योजना बनाकर ट्रेड और इंडस्ट्रीज की प्रगति में सरकार से सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ेंगे। फेडरेशन की नई टीम पूरे राज्य का दौरा करेगी और वहां की समस्याओं से अवगत होकर योजनाएं बनाएगी। स्थानीय चैंबर के अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि फेडरेशन के साथ मिलकर देवघर और संताल परगना में औद्योगिकीकरण और व्यापार को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
नशे में बाइक चलाने पर चालक गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। यातायात परिचारी देवघर ने पुलिस बल के साथ जसीडीह में गश्ती अभियान चलाकर नशे की हालत में बाइक चलाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। साथ ही जसीडीह थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई हेतु उक्त चालक को बाइक के साथ सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी अनुसार यातायात परिचारी श्याम बिहारी प्रसाद ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 30 सितंबर को आरक्षी मानवेल हेंब्रम और रोहित रवानी के साथ गश्ती में थे। इसी दौरान चकाई मोड़ के समीप सब्जी हटिया की ओर से तेज गति एवं लापरवाही से एक व्यक्ति वाहन चला रहे थे। पुलिस पार्टी उक्त व्यक्ति को होंडा बाइक नंबर जेएच-15एबी/0820 को रोका। चालक ने अपना नाम मिथलेश कुमार साकिम रामचंद्रपुर थाना जसीडीह, जिला देवघर बताया। साथ ही कहा कि उक्त व्यक्ति का बीए मशीन से चेक किया गया तो अल्कोहल की मात्रा पाया गया। जो-185 एमभी एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस ने यातायात परिचारी श्याम बिहारी प्रसाद के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नशे की हालत में बाइक चलाने वाले व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घर में घुसकर मारपीट कर एक व्यक्ति को किया बेहोश
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत रोहिणी मंडल टोला निवासी निवासी नगदी मंडल के घर कतिपय व्यक्तियों ने घुसकर मारपीट कर बेहोश कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बेहोश व्यक्ति की पत्नी एवं रोहिणी मंडल टोला निवासी नुमावती देवी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि पूर्व के झगड़ा को लेकर 30 सितंबर को उसका पति बाजार से ठेला चला कर घर आया। इसी दौरान शैलेश मंडल, सचिन मंडल, राजेश मंडल, रामदेव मंडल,विजय मंडल, संजय मंडल, पवन मंडल, विकास मंडल,आकाश मंडल, मनीष मंडल सभी रोहिणी मंडल टोला निवासी, थाना जसीडीह नजायज मजमा बना कर एवं एक मत होकर षड्यंत्र के तहत उसके घर में घुसकर लाठी डंडे,फैट मुक्का से उसके पति को बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया। जिससे पति जमीन पर गिर गया तो उक्त लोगों ने उसके पति को मरा समझ कर छोड़ चला गया। सूचना पाकर पुलिस आई तो उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने नुमावती देवी के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।