देवघर/वरीय संवाददाता। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता एवं कुम्हार टोली सेवा समिति के सहयोग से बुधवार को महिला विकास मंडल में नेत्र जांच एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 445 लोगों की जांच की गयी। जिसमें चश्मा के 230 और ऑपरेशन के 55 मरीज पाए गए । 102 मरीज को नेत्र की दवाइयां दी गई। इसके अलावा रोगियों का बीपी, शुगर जांच की गई। मोतियाबिंद पाए गए रोगियों का ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा। जिन लोगों का नजर कमजोर पाया गया उनको मुफ्त में चश्मा उनको महिला विकास मंडल देवघर में 19 दिसंबर को दिया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में डॉ मलय दास, डॉक्टर सुकांतो राय, डॉक्टर शंकर मंडल, डॉक्टर जयदीप दास का योगदान रहा है। इसके अलावा कुम्भार टोली सेवा समिति के कैंप कोऑर्डिनेटर गोपाल राम मंडल अस्पताल एवं अर्थ मंत्री इंदिरा नथनी, अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष विष्णु दास मित्तल, प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका एवं कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर का कैंप संचालन में सराहनीय योगदान रहा।
प्रभारी के बिना जैसे-तैसे रहा है बाबा मंदिर अस्पताल
देवघर/वरीय संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के प्रभारी डॉ बीएन चौधरी द्वारा अपनी मनमानी करते हुए जसीडीह अंतर्गत एडिशनल पीएचसी कुशमिल में कार्यरत स्टॉफ को हटा दिया। जिससे वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बाधित हो रही है। जिसमें दो एएनएम को हटाकर एक को मथुरापुर और दूसरे को सीएचसी कुसमिल किया गया है। जिनके पास प्रसव कक्ष का प्रभार भी है उसे हटाने पर एडिशनल पीएचसी कुशमिल का प्रसव कक्ष भी बंद हो सकता। जबकि सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश प्राप्त है। वहीं जसीडीह प्रभारी की मनमानी चरम सीमा पर है। साथ ही एक ड्रेसर को भी हटा कर बाबा मंदिर भेज दिया गया है। जबकि एक लिपिक रीना सिंह जब से ज्वाइन की है तब से एक बार भी कुशमिल नहीं गई है और लिपिक रीना सिंह जो जननी सुरक्षा के तहत सदर अस्पताल में कार्यरत है को जसीडीह प्रभारी अनदेखा करते हुए अपनी मर्जी से सभी स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति जहां-तहां कर रहे हैं। फिर भी टारगेट पूरा होने की बात करते हैं। एडिशनल अस्पताल में 24 घंटे स्टॉफ उपलब्ध रहना चाहिए उनके द्वारा स्टॉफ नहीं दिया जा रहा है फिर भी स्टॉफ को हटाया जा रहा है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है जबकि कुशमिल प्रभारी को कोई भी जानकारी न देते हुए स्टॉफ को वहां से हटाते जा रहे हैं। जिससे वहां के प्रभारी को काम करवाने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं जसीडीह में स्टॉफ की कोई कमी नहीं है फिर भी जसीडीह प्रभारी एडिशनल पीएचसी कुशमिल से ही सारे स्टॉफ को हटा कर बंद करवाने के कगार पर ले जा रहे हैं। जबकि पोस्टिंग और प्रतिनियुक्ति की जिम्मेदारी सिविल सर्जन की होती है। इसकी कोई जानकारी सिविल सर्जन को नहीं दी गई है। बाबा मंदिर के इंचार्ज लक्ष्मी कुमारी की सावन के पहले ही रिखिया पोस्टिंग हुई थी। लक्ष्मी कुमारी वहां जाकर ज्वाइन भी कर ली लेकिन अभी तक बाबा मंदिर का प्रभार किसी भी स्टॉफ को नहीं दी गई है। इस पर भी जसीडीह प्रभारी का कोई ध्यान नहीं है। यह अपने जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं। वहीं बाबा मंदिर में हमेशा श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है जिससे श्रद्धालुओं को दवाई ना मिलने के कारण उन्हें भी परेशानी हो रही है।
बाल सह संप्रेक्षण गृह को मॉडल होम बनाने का डीसी ने दिया निर्देश
- बच्चियों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराने के साथ खेल और कौशल से जोड़ें
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित चरकी पहाड़ी स्थित बाल गृह सह सम्प्रेक्षण गृह के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बालिका गृह में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्वों का निवर्हन पुरी जिम्मेदारी के साथ करने का निदेश दिया, ताकि जारूरतमंदों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाल गृह सह सम्प्रेक्षण गृह में रह रही बच्चियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के अलावा बच्चियों के प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुए वार्डरोब की व्यवस्था सभी कमरों में सुनिश्चित करने को निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने आवश्यक फर्नीचर के अलावा बाल गृह सह सम्प्रेक्षण गृह के अंदर वॉल पैंटिंग कराने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने बच्चियों के स्वास्थ्य को देखते हुए सम्प्रेक्षण के अंदर इंडोर गेम जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों हेतु कोर्ट बनाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि यहां रहने वाले बच्चियों को ऐसा माहौल दिया जाय कि वो आने वाले समय में समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। साथ ही संप्रेषण गृह इन सभी बच्चियों की एजुकेशन के साथ ही उन्हें वोकेशनल, फिजिकल समेत कई प्रकार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, डीसीपीओ मीरा कुमारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला बाल संरक्षण ईकाई देवघर अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो बेहतर सुविधा : उपायुक्त
- उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण में भीड़ व्यवस्थापन, अतिक्रमण व क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
- बाबा मंदिर कल्याण कोष के अलावा बाबा मंदिर कम्युनिटी किचन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में करें कार्य
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण व बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयेाजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के अलावा आने वाले नव वर्ष एवं पर्व त्यौहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों, शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण में भीड़ व्यवस्थापन, क्राउड मैनेजमेंट व अतिक्रमण को लेकर मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया। आगे अतिक्रमण के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व कचड़ा उठाव की बात कही, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। आगे उपायुक्त ने मुख्य रूप से भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छोटे से छोटे कार्यों को ध्यान देने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने एवं आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
इस दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार मांझी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर पुस्तक मेला के सलाम भारत कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस लाइब्रेरी में 22वें देवघर पुस्तक मेला के दौरान हो रहे सलाम भारत के चौथे संस्करण की बैठक आहूत की गई। जहां कार्यक्रम में हो रहे लघु नाटिका और अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए पात्रों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी की गई। बैठक की अध्यक्षता देवघर पुस्तक मेला के मेला व्यवस्थापक पवन टमकोरिया ने की। श्री टमकोरिया ने सलाम भारत के इस चौथे संस्करण को बेहद प्रसिद्धि मिले इसकी कामना की और अभी प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया। पात्र चयन के दौरान देवघर पुस्तक मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामसेवक ‘गुंजन’ ने कहा कार्यक्रम की रूप-रेखा बता रही है कि ये अब तक सबसे बेहतरीन संस्करण होने वाला है। वहीं सलाम भारत के निर्देशक मनीष पाठक ने सभी पात्रों से समय पर अभ्यास के लिए आने का अनुरोध कर अभी पात्रों को अपने दिये गए चरित्र को जीवंत करने का कई टिप्स भी साझा किये। पात्रों का चयन श्री गुंजन, कार्यक्रम के निर्देशक श्री पाठक और कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने आपसी सहमति से किया। इस बैठक के दौरान कार्यक्रम से जुड़े कई गणमान्य सदस्य रामसेवक ‘गुंजन’, सचिन मिश्र, अतिकुर रहमान, राकेश राय, पार्थो मुखर्जी, प्रशांत कुमार सिन्हा, पवन टमकोरिया, सुनील विश्वकर्मा, विजया सिंह, पूनम प्रकाश सिंह, पुष्पा सिंह, बबीता पोद्दार, अभिषेक सूर्य, बापी दा, डॉ विजय शंकर, डॉ प्रणय कुमार, शिवांगी शर्मा, ज्ञानदीप नरोने, डॉ चेतना भारती, डॉ इति, सोमेश पंडित सहित कई सदस्य मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही, विद्वान राजनीतिज्ञ एवं कुशल कूटनीतिज्ञ थे। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जिस जिस विभाग को संभाला अपने कार्यकलापों से उन्होंने उस विभाग की गरिमा ही बढ़ाई, खासकर विदेश मंत्री रहते हुए गुजराल सिद्धांत के रूप में विदेश नीति को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।
जयंती पर याद किये गये पूर्व राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय रामास्वामी वेंकटरमण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक कुशल एवं परिपक्व राजनेता थे। उनका राजनीतिक कद बहुत ऊंचा था। अपने कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति वे बेहद संजीदा रहा करते थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी भूमिका अग्रणीय रही। केंद्रीय मंत्री का पद हो या उपराष्ट्रपति का या राष्ट्रपति का अपने कार्यकलापों से उन्होंने पद की गरिमा बढ़ाई। जीवन पर्यंत उन्होंने राजनीतिक शुचिता व मर्यादा का पालन किया। विभिन्न सर्वोच्च पदों पर रहते हुए उन्होंने लंबे समय तक देश की जो सेवा की इसके लिए यह राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।
महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष बाबा मंदिर में की पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा मंदिर के वैदिक पंडितों द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ पूजा पाठ कराया गया। पूरा मंदिर परिसर वेद मंत्रों से गुंजायमान था। मंदिर ट्रस्ट द्वारा उनको सम्मानित किया गया उनके द्वारा भी मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को भी सम्मानित किया गया। वही पूज्य महर्षि महेश योगी द्वारा लिये गये भूमि का मुआयना किया गया एवं उस पर महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ को बनाने के लिए सहमत हुए। जिसमें वैदिक पंडितो को पठन-पाठन तथा प्रतिदिन विश्व शांति के संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक कार्यक्रम 12 ज्योतिर्लिंग में चलाया जा रहा है। उसको यहां भी सुचारू रूप से चलाया जा सके। बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद सपरिवार काफी खुश नजर आ रहे थे तथा उन्होंने कहा विश्व कल्याण के लिए बाबा से कामना की है।
एम्स की आवश्यक व्यस्था व सुविधा को तय समय में करे पूर्ण : उपायुक्त
- एम्स की सुविधाओं व व्यस्थाओं को सुलभ व सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
- आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शेष बचे कार्यों को ससमय करें पूर्ण
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में एम्स प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न व्यस्थाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर हेतु यातायात की सुविधा, एम्स के हस्तांतिरत जमीन की घेराबंदी, एम्स के आसपास प्लान्ड डेवलपमेंट, सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त श्द्वारा जानकारी दी गयी कि एम्स को आवश्यकता अनुसार रोजाना सात लाख लीटर जलापूर्ति मुहैया कराया जा रहा है और आने वाले समय में एम्स की अधिकतम आवश्यकता को देखते हुए 30 लाख लीटर रोजाना पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही एम्स प्रांगण में अग्निशमन व्यवस्था की सुदृढ़ करने के उदेश्य से एक अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन विभाग से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था एम्स प्रांगण में सुनिश्चित की जा सके। आगे उपायुक्त ने एम्स के नजदीक क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु सरकारी भवन चयनित करने का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। साथ ही विद्युत सर्वे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रस्ताव को भेजने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने एम्स से जुड़े यातायात सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन से एम्स तक वाहनों की व्यवस्था के अलावा एम्स परिसर एम्स परिसर तक अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से आवागमन की सुविधा, किराया एवं अन्य यातायात से जुड़ी व्यवस्था को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने एम्स परिसर हेतु हस्तांतरित भूमि को सुरक्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया, ताकि तय समय अनुसार सभी कार्यों को दुरूस्त किया जा सके।
इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, उप निदेशक एम्स, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, अग्निशमन पदाधिकारी, देवीपुर अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व एम्स के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
प्रभाष गुप्ता बने राष्ट्रीय व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने संघ के प्रति गहरी निष्ठा दिलचस्पी एवं समर्पण भाव व सक्रियता को देखते हुए प्रभाष गुप्ता को देवघर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री गुप्ता अपने क्षेत्र मे संगठन को मजबूत करते हुए उत्कृष्ट योगदान देंगे। जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रभाष गुप्ता ने कहा कि हम व्यापारियों के कल्याण हेतु समर्पित भाव से कार्य करते हुए संघ के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।