बिंदापाथर। संवाददाता। वैदिक मंत्रोच्चारण व मां दुर्गा के जयकारे के साथ नव निर्मित दुर्गा मंदिर का शोधन-संस्कार समारोह भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालुका गांव स्थित नव निर्मित दुर्गा मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सोलह आना रैयतों द्वारा किया गया है। मां का दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान दुर्गा माता के जयकारे से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा है। इस दौरान 108 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सालुका-खैरा गांव स्थित जोड़ियां से आचार्य सह पंडित सुभाष ठाकुर के सानिध्य में निर्धारित कर्मकांड का संपादन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान एवं कन्याओं ने वैदिक रीति रिवाज से कलश उठाया। इस धार्मिक शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु बैंड-बाजा, भजन-कीर्तन एवं शंखनाद के साथ माता राणी का जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। इस धार्मिक नजारा को देखने के लिए सालुका के अलावा, खैरा, जामदेही, मुर्गाडंगाल, यशपुर, पैकबड़, सलाईबेड़ा सहित अन्य गांव के स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंचे। मौके पर आचार्य सह पंडित ने वैदिक रीति रिवाज से कलश का स्थापन मंदिर में किया। इस दौरान इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया। एक ओर जहां मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर मंदिर में आस्था की बारिश हो रही थी। इस क्रम में माता राणी का दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। साथ ही, मंगल ध्वनी से इलाका भक्तिमय हो उठा और भक्त श्रद्धालु बारी बारी से दर्शन एवं पूजा अर्चना कर धन, वंश, सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री सह युवा नेता रघुबीर यादव के अलावे आयोजक मंडली के सदस्य सदानंद गोरांई, सुभाष मंडल, रोहित गोरांई, राजकुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।
मोगरा पूजा के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई टूर्नामेंट का आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। जामजोड़ी पंचायत के भूडीसिंमोल ग्राम में मोगरा पूजा के उपलक्ष्य में स्थानीय युवाओं ने अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल कप टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया, जिसके फाइनल मैच में मुकाबला 5-5 ओवर के खेल में भागूपाड़ा बनाम सुंदरपुर के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर सुंदरपुर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुंदरपुर के टीम ने चार विकेट खोकर 40 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए भागूपाड़ा के टीम ने तीन ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर 6 विकेट से अपने टीम को टूर्नामेंट में जीत दर्ज कराया। उक्त विजेता टीम को नगद राशि के साथ पुरस्कृत करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा नेता मनोज गोस्वामी तथा उपविजेता को जामजोरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तपन मोची ने नगद राशि पुरस्कृत किया। साथ ही, दिनेश बाउरी, मिथुन बाउरी, वासुदेव मोची, तपन कुमार मोची सहित अन्य मौजूद थे।
डॉ शक्तिपद साधु व कालु बाउरी के मूर्ति का विस अध्यक्ष ने किया अनावरण
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ग्रामीण स्तर के छात्र-छात्राओं को आगे ले जाने में कारगर साबित : रविन्द्रनाथ
नाला। संवाददाता। टेन प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के प्रांगण में मंगलवार को स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ शक्ति पद साधु एवं भूमि दाता कालू बाउरी के मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने समाज कल्याण, शिक्षा संस्थान के प्रति लगाव और उत्कृष्ट सेवा के बारे में जानकारी दी। इससे पहले विद्यालय की छात्रा ऋतु पाल, खुशी पाल एवं दीपा पाल ने स्वागत गीत गाकर तथा स्नेहा मित्र ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा है कि तत्कालीन एमबीबीएस चिकित्सक डॉ शक्ति पद साधु ने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने, समाज के हित में एक से बढ़कर एक कदम बढ़ाने के साथ-साथ एक विद्यालय की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है। ठीक उसी तरह यहां विद्यालय निर्माण के लिए कालू बाउरी एवं बोदी बाउरी ने भूमि दान कर सराहनीय कार्य किया है। शिक्षा संस्थान के प्रति उनके समर्पण भाव के कारण अबतक हजारों छात्र-छात्राओं को यहां से बेहतर शिक्षा मिली है और उनके ऐतिहासिक योगदान सदा के लिए अमर गाथा बनकर समाज को याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब नाला विधानसभा क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने के लिए बाहर जाना पड़ता था। इतना ही नहीं दूर के कारण छात्रा और गरीबी के कारण वैसे परिवार के बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रुक जाती थी। लेकिन समय के साथ-साथ यहां के शैक्षिक माहौल में भी आशानुरूप बदलाव आया है। उच्च शिक्षा पाने के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू किया है। स्कूल का कक्षा शुरू होने या छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं की भीड़ और पढ़ाई लिखाई के प्रति उत्साह देखकर कोई भी साधारण व्यक्ति आसानी से पता लगा सकते हैं कि क्षेत्र में पढ़ाई लिखाई के प्रति बच्चों का झुकाव पहले की अपेक्षा कितना अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा एवं कर्मठ मुख्यमंत्री ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापना कर ग्रामीण स्तर के छात्र-छात्राओं को आगे ले जाने में कारगर कदम साबित हो रहा है।
डीलर एसोसिएशन ने किया जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। जिला डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा की ओर से नवनियुक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर कुमार को गुलदस्ता एवं बुके देकर स्वागत एवं शिष्टाचार मुलाकात की। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया में पिछले 30 साल से आपूर्ति विभाग में सेवा देते आ रहा हुं। जन वितरण दुकानदारों की जो समस्या खाद्यान उठाव एवं वितरण में आ रही है, उसका समाधान संगठन के साथ मिलकर राज्य मुख्यालय तक किया जाएगा। जिला कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, शंभू नाथ राय, महिला एसएचजी की प्रतिनिधि सुनीता देवी के साथ-साथ आपूर्ति कार्यालय के कर्मी प्रसेनजीत, हेड क्लर्क राजाराम, ऑपरेटर राजदेव प्रसाद के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार, कदाचार, परिवारवाद, जातिवाद वाले लोगों के हाथ में देश की सत्ता है : मो शाकिर
जामताड़ा। संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के चैंगाईडीह पंचायत स्थित कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सम्मेलन के दौरान जिला कमिटी को सशक्त और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। वहीं एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई। उसके अलावे आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारी पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श की गई। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। सम्मेलन के दौरान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल के जिला प्रखंड व पंचायत के नेताओं ने बारी-बारी से अपने- अपने क्षेत्र की बातें रखी। साथ ही, जिले के जामताड़ा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी। उस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर अली ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विस चुनाव के मद्देनजर मिशन 2024 के सिलसिले में रखी गई है। उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी को सिर्फ मुस्लिम समुदाय की पार्टी से खारिज करते हुए सभी का पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, पारसी, हिंदु सहित अन्य समुदायों के दबे-कुचले व गरीब लोग, बेरोजगार सहित अन्य की पार्टी है।
दो साइबर अपराधी ठगी करते रंगेहाथ गिरफ्तार
चार मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे दो शातिर साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। बता दें कि एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के डंगाल में कुछ साइबर अपराधी समूह बनाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उस सूचना के आधार पर तत्काल साइबर थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें एसआई चंद्रमणि भारती, एएसआई प्रशांत कुमार, मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए छापेमारी कार्रवाई गई। जहां से सलामत अंसारी तथा शरीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 61/ 24 दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को गिरफ्तार साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने की बात कह कर लोगों को झांसे में लेते थे। स्क्रीन शेयरिंग ऐप एनीडेस्क, टीमव्यूअर डाउनलोड करवा कर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। मूल रूप से यह साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
दुर्गापूजा पंडाल में आजाद परिंदे और पक्षी रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन
दुर्गा पूजा पंडाल में कबूतर तोता की मनोरम झांकी बना आकर्षण का केंद्र
चितरंजन। संवाददाता। रेल सिटी चितरंजन में दुर्गा पूजा के विभिन्न पंडालों में अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा उत्सव मनाया गया है। शहर के एरिया 5 में आयोजन समिति की ओर से इस वर्ष फिर से एक नए विषय पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किया गया है, समिति के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष पक्षी प्रेम इनकी आजादी और संरक्षण का संदेश को समर्पित पूजा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें सफेद कबूतर और हरे तोता को आजाद परिंदे के रूप में उनके घोसले और घरों में सुरक्षित दिखाया गया है। जिन्हें पिंजरे से बाहर आजाद रहना पसंद है, यह बताया गया है। इस पंडाल को तैयार कर रहे मेदिनीपुर के कलाकार और पंडाल निर्माता रवि शंकर गिरी ने बताया कि पूरे पंडाल में हजारों की संख्या में कबूतर और तोते के मॉडल को सजाया गया है। साथ ही, हजारों मिट्टी के घड़े का घर, तिनके और फूश से तैयार घोंसला और घर बनाए गए हैं। तार के पत्तों से जगह-जगह वृक्ष का रूप दिया गया है। पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी पंडाल निर्माण का ध्यान रखा गया है। इन सभी जगह को बेहतरीन बल्ब के रोशनी से सजाकर इसके खूबसूरती को रात्रि में भी अलौकिक दृश्य के लिए प्रस्तुत किया गया है। यहां तक की मानवता के आजाद सोच को दिखाने के लिए एक महामानव जो पंख के साथ है दिखाया गया है। साथ ही, देवी दुर्गा को स्वयं पंख वाले दुर्गा के स्वरूप में इको फ्रेंडली पंडाल में विराजित किया गया।
बीडीओ ने किया अबुआ आवास की समीक्षा बैठक
नारायणपुर। संवाददाता। मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में मुखिया पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता के साथ अबुआ आवास को लेकर समीक्षा बैठक किया। उन्होंने कहा कि अविलंब अबुआ आवास का रजिस्ट्रेशन करें ताकि कार्य आरम्भ हो सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद आचार संहिता लगने की संभावना है, इसीलिए पूजा से पहले 15 वित्त आयोग के बकाया राशि की भुगतान करें। साथ ही, मनरेगा के तहत आम बागवानी के पौधे को लगवाने पर विशेष ध्यान दें। मौके पर प्रखंड समान्यवक नरेश सोरेन, पीएम आवास प्रखंड समान्यवक शैलेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव अनिकेत कुमार सिंह, अमरेन्द्र झा, सुबोध कुमार, मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेम्ब्रम, बबलू किस्कु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।