मां मनसा सर्प की देवी व भगवान शिव की छोटी पुत्री व जरत्कारु ऋषि की पत्नी के रूप में पूजित हैं
नाला। संवाददाता। विषहरि मां मनसा की पूजा-अराधना को लेकर नाला प्रखंड एवं आसपास क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। दो दिन पहले से ही टेसजोड़िया, अफजलपुर आदि पंचायत क्षेत्र में मां मनसा की मूर्ति पूजा प्रारंभ हो गई है। यह पूजा क्षेत्र में अलग-अलग तिथि को संपन्न होता है। अधिकांश पंचायत क्षेत्र में शनिवार को मां की पूजा के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के नीचेपाड़ा, कुलडंगाल, घोलजोड़, महेशमुंडा, बंदरडीहा समेत विभिन्न क्षेत्र स्थित मनसा मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा मूर्ति स्थापना की गई है। शाम ढलते ही पवित्र जलाशय से कलश लाकर वैदिक रीति रिवाज से पूजार्चना प्रारंभ होगी। साथ ही, साधकों द्वारा मां के दरबार में भिन्न भिन्न मंत्र की शुद्धि भी किया जाता है। इस पूजा के दौरान फूल, बेलपत्र, नैवेद्य की तैयारी भी हुई है। पूजा के दौरान बकरे की बलि देने की प्राचीन प्रथा भी प्रचलित है। ज्ञात हो कि मां मनसा को सर्प की देवी और भगवान शिव की छोटी पुत्री तथा जरत्कारु ऋषि की पत्नी के रूप में माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, चांद सौदागर शिव के उपासक थे लेकिन मनसा देवी ने सौदागर के हाथों से पूजा लेने की इच्छा जाहिर की। अंतत: चांद सौदागर ने मां मनसा की बाएं हाथ से तथा दाहिना हाथ से भगवान शिव की पूजा करने का उल्लेख है। समाज में मान्यता है कि मां मनसा की विधि पूर्वक पूजा करने से जहां सांप एवं अन्य विषैले जीवों का भय नहीं रहता है। वहीं मां के दरबार में मन्नत मांगने से मुरादें पूरी होती है। यह पर्व बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, असम सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों में काफी भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में दिनभर उत्साह का माहौल बना रहा तथा मंदिरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से माता रानी की भक्ति गीत गुंजन लगी है।
भाजपा ने युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर किया बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में आगामी 23 अगस्त को रांची में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विषय प्रवेश भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को प्रस्ताविक कार्यक्रम के पहले 20 अगस्त को सारे मंडलों में बैठक की जाएगी, 21 अगस्त को एक विशाल मशाल जुलूस निकाली जाएगी तथा 22 अगस्त को ट्विटर ट्रेंड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के निमित्त 10 अगस्त से ही दीवार लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया जा चुका है। कार्यक्रम प्रभारी मनीष दुबे ने कहा कि राज्य में भय, भूख और भ्रष्टाचार का सरकार चल रहा है, यह हेमंत सरकार की पूरी तरह से निरंकुश सरकार है, जिस तरह से पिछले चुनावी घोषणा पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा था कि हर साल 5 लाख नौकरी दी जाएगी और जिसे नौकरी नहीं दिया जाएगा उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन हेमंत सरकार का अब अंतिम समय आ गया है तबतक युवाओं को न नौकरी दिया गया और न ही किसी प्रकार का भत्ता दिया गया। पुरे राज्य का युवा राज्य सरकार के प्रति आक्रोशित हैँ और इसी निमित आगामी 23 अगस्त को रांची के मोराबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली किया जाएगा, जो सत्ता पर आखिरी कील ठोकने का काम करेगा।
जामताड़ा जिला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि युवा ही नहीं राज्य का हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। नौकरी देने के नाम पर और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम युवाओं को ठगा गया। इसी तरह शिक्षकों को वेतन वृद्धि के मुद्दे पर ठगा गया। आगामी रैली में युवा पुछेगा कि आपकी सरकार सिर्फ घोषणावीर बन के रह गई है क्या।
पूर्व मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी लगातार बदल रही है पिछले चुनाव के तुलना में इसबार संथाल परगना के कई विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ कर अपना नाम वोटर कार्ड में दर्ज कराकर पूरे संथाल परगना का डेमोग्राफी बदल दिया है। इसी घुसपैठिए को रोकने के लिए युवा बड़ी संख्या में राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरेगी। मौके पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, सुकुमुनि हेम्ब्रम, बिनोद मंडल, दुबराज मंडल, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ने भी अपने अपने सुझाव को रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मितेश साह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम ने किया। मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, राधारानी सोरेन, रंजीत तिवारी, गोवर्धन मंडल, राम सिंह यादव, गोवर्धन मंडल,पूर्व जिलाध्यक्ष सुकुमणि हेमब्रम, संतन मिश्रा, भाजपा नेता दुबराज मंडल, बिनोद मंडल, जिला मंत्री राजेश यादव, जिला मिडिया प्रभारी आभा आर्या,सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत,आंनद पोद्दार,अमित सिंह, कार्यालय मंत्री प्रवीण आनंद, मंडल अध्यक्ष सूखेद्र टुडू सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
जागरूक बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान : बीडीओ
कुंडहित। संवाददाता। किसानों को अपनी आय दुगनी करने के लिए नई तकनीकों के साथ-साथ सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना होगा। उक्त बातें कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में खरीफ की खेती के लिए आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कृषि के अलावे पशुपालन, मत्स्य, बागवानी के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है। किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन बागवानी जैसी अन्य गतिविधियों से जुड़कर अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित किसान मित्रों को क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने की बात कही ताकि किसान अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं को दूर कर सके और कम लागत में बेहतर फसल प्राप्त कर सके। कार्यशाला के दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ नरेश प्रसाद साह ने किसानों को मोटा अनाज की खेती के प्रति जागरूक करने की बात कही। कहा कि मोटा अनाज की खेती को सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसमें नगद प्रोत्साहन की भी व्यवस्था की गई है। कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे कृषक मित्रगण एवं किसान उपस्थित थे।
कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर चिकित्सक रहे हड़ताल पर
कुंडहित। संवाददाता। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और नृशंस हत्या मामले में चल रही देशव्यापी चिकित्सकों की हड़ताल का असर कुंडहित में भी देखने को मिला। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित का ओपीडी बंद रहा और यहां के चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। चिकित्सकों ने कहा कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों और विशेष कर महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय की मांग की जा रही है। चिकित्सको की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून की मांग की जा रही है। ओपीडी बंद रहने से शनिवार को इलाज करने पहुंचे रोगियों को वापस लौटना पड़ा। बहरहाल महिला डॉक्टर मामले में चल रही देशव्यापी हड़ताल का असर शनिवार को कुंडहित में भी देखने को मिला और कुंडहित के चिकित्सक भी पूरे दिन हड़ताल पर डटे रहे।
कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष को दी गई बधाई
जामताड़ा। संवाददाता। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को बनाये जाने पर उन्हें जामताड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई संदेश दिया है, जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि रामेश्वर उरांव को विधायक दल के नेता बनाये जाने पर खुशी व्यक्त किया एवं केंद्रीय नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुपात में मिले : हिदायुतल्लाह खान
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायुतल्लाह खान की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय आयोग की टीम ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत किया, जिसमें उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन, सदस्य बरकत अली, एकरारुल हसन एवं सबिता टुडु, सफ्फार अंसारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हो सके, राज्य एवं केंद्र संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुपात में मिले, उनका समुचित विकास हो एवं समाज के मुख्यधारा में शामिल हों। इसके लिए आयोग विभिन्न जिलों का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हो रही है। वहीं बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से संबंधित विभागों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति तथा उन योजनाओं में लाभान्वित अल्पसंख्यक लाभुकों की संख्या आदि की जानकारी ली।
श्री खान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोगों तक समान रूप योग्यतानुसार योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने समीक्षा के दौरान कल्याण विभाग अंतर्गत विगत 03 वित्तीय वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का समीक्षा किया। वहीं विगत वित्तीय वर्ष में कब्रिस्तान घेराबंदी में हो रहे अनावश्यक विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने छात्रावास, मल्टी सेक्टर डेवलपमेंट, साइकिल वितरण सहित अन्य की जानकारी ली एवं संतुष्टि जाहिर की। वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंडवार पीडीएस दुकानदारों की सूची देने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास आदि योजनाओं में संतोषजनक उपलब्धि रहने पर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतिवेदन में विसंगतियां रहने के कारण उन्होंने अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उन्होंने संचालित मदरसों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध शिक्षक नहीं रहने के कारण इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित मदरसा संचालकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया तथा 01 माह में रिपोर्ट नही आने पर आयोग के द्वारा सुझाए गए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। वहीं उन्होंने जिले में उर्दू एवं बंगला विद्यालय के बारे में जानकारी ली तथा बंगला विद्यालय के बारे में अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी तालीम जरूरी है, जिससे वो अपने जीवन में अच्छे मुकाम को छू पाएंगे। इसके अलावा गृह विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर समुचित कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंडवार प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर निकाय, खनन, परिवहन सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक के पूर्व अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदायों के साथ जनसुनवाई किया। साथ ही, समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।