मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में सर्पो की देवी मनसा की वार्षिक पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। धार्मिक व तंत्र विद्या के लिये चर्चित करौं ग्राम के बाउरी टोला, भंडारी टोला, मंडल टोला, दास टोला, गोस्वामी मनसा मंदिर, मां मनसा मंदिर और धर्मराज बाउरी आदि टोलों में माता मनसा की वेदी में मूर्ति व घट मंत्रों, विधि-विधान के साथ स्थापित कर व्रती व श्रद्धालुओं ने पूजा की। इस अवसर पर पूरे इलाके में मां मनसा देवी के प्रति आस्था का संचार हुआ। बता दें कि माता मनसा देवी के पूजन -अर्चना से विषैले जीव-जंतुओं से सुरक्षा मिलती है। इस अवसर पर पंड़ित अजित मिश्र, अरूप ओझा, उत्तम मुखर्जी ने सभी को बारी-बारी पूजा कराते रक्षा टीका लगाया। मौके पर मोहन चन्द्र, मानिक बाउरी, सामु बाउरी, राजू बाउरी के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
पांच लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मधुपुर/संवाददाता। बिजली अवर प्रमंडल शाखा मधुपुर सहायक अभियंता दीपक कुमार ने रविवार को पांच व्यक्ति पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। सहायक अभियंता ने पुलिस को बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विभाग के अन्य मिस्त्रियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव में औचक निरीक्षण को निकले थे। इस बीच चरपा, जामा व साप्तर गांव में कई घरों की बिजली लाइन की जांच की गई। जांच के दौरान पांच व्यक्ति को घर में मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके द्वारा विधुत उर्जा चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचा है। शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
मधुपुर में होगी फुटबॉल क्लब की स्थापना : हफीजुल
- फुटबॉल टूर्नामेंट का मंत्री ने किया उद्घाटन
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मंत्री हफीजुल हसन
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया मैदान में रविवार को निशांत क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का मंत्री हफीजुल हसन ने उद्घाटन किया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर फुटबॉल प्रेमियों का शहर है। फु टबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए फूटबॉल क्लब की स्थापना की जाएगी। मधुपुर की साझी विरासत मधुरियत यानी सद्भाव हमारी पहचान है। यहां सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के लोग एक साथ मिल-जुल कर रहते हैं। कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में सड़क, बिजली,पानी,शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर मंत्री ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रक्षा बंधन आज : भाईयों की कलाईयों में बहन बांधेंगी रक्षा सूत्र
- देर रात तक बाजार में रही चहल-पहल, राखी व मिठाई की खूब हुई बिक्री
- रक्षा बंधन पर रहेगा भद्रा का साया, बहनों को 1.40 तक करना पड़ेगा इंतजार
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को (आज) मनाई जाएगी। पर्व की तैयारी को लेकर बाजार में काफी भीड़ रही। बहने अपने भाईयों की कलाईयों मे रक्षा सूत्र बांधने को लेकर रंग-बिरंगे राखियोें की खरीददारी करती नजर आयीं। सेंथेटिक रखी से लेकर सिल्वर व गोल्ड की राखी की बिक्री रही। इसके अलावा श्री विष्णु, श्री शुभ और मित्रा राखी का क्रेज
रहा। 10 रुपये से 100 सौ रुपए तक की राखी खूब बिकी। जड़ी राखी, डोरी राखी, सितारा राखी, टॉय राखी की बिक्री भी खूब हुई। इधर मिठाई दुकानों मंे बहनों ने लाइन लगाकर खरीदारी करती नजर आयी। मिठाइयों मे काजू बर्फी, खीर कदम, रसगुल्ला की जमकर बिक्री हुई। देर रात तक बाजार मे चहल-पहल रही। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बहनों मंे खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि मंहगाई को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। इसके बावजूद सामर्थ्य के अनुसार लोग खरीदारी करते नजर आए।
इधर ज्योतिष के अनुसार इसबार रक्षाबंधन मं भद्रा का साया रहेगा। इस कारण बहनों को राखी बांधने को लेकर दोपहर 1.40 तक करना पड़ेगा इंतजार। इधर अनुमंडल के करौं में भी राखी और मिठाई की बिक्री खूब हुई।
चार सड़कों की विशेष मरम्मती कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास
मारगोमुंडा/संवाददाता। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य एवं निबंधन आदि विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने रविवार को मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 11 करोड़ 35 लाख की लागत से चार सड़कों की विशेष मरम्मती कार्य का किया शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने सबसे पहले खरजोरी मोड़ में खरजोरी से बरमसिया पुल भाया कानो तक 5 किलोमीटर पथ, पारोजोरी में बसकुप्पी से बदिया होकर पारोजोरी तक 6 किलोमीटर पथ, मार्गोमुंडा में परसिया प्रमोद राय के घर से मारगोमुंडा मुख्य पथ तक तकरीबन 3 किलोमीटर और सलमंद्रा सिद्धू कान्हू चौक में सलमान्द्रा से पंदनिया मोड़ भाया ग्रीनजोरी तक 3 किलोमीटर पथ के विशेष मरम्मती कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन चार सड़कों के विशेष मरम्मती के कार्य की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा उक्त चारों सड़कों की विशेष मरम्मती कार्य की स्वीकृति दिलाई। कहा उक्त सड़कों के मरम्मती कार्य होने से सैकड़ों गांव सहित कई प्रखण्ड एवं जिला के मुख्य सड़क से जुड़ेगी और लोगों को सुविधा होगी। कहा क्षेत्र में अन्य सड़कों को भी बनाया जायेगा ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि नेमुल हुसैन, विधायक प्रतिनिधि डुग्गू टुडु, मो शमीम उर्फ पप्पू, नईम अंसारी, मनीर आलम, यूसुफ अंसारी, नेमुल प्रधान, मकसूद अंसारी, अनीस साबरी, दिन मुनि मरांडी, समीर आलम, फैयाज तरानुम, सोहराब अंसारी, हलीम अंसारी, मकसद खान, अनाउल अंसारी, रमेश साह, मुस्ताफा अंसारी, रामलाल मरांडी, लियाकत अंसारी, हुसैन अंसारी, छोटू किस्कू, मेहफूल अंसारी, एखलाक हुसैन, अनवर अंसारी सहित एस यू बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी व उक्त अपने अपने स्थलों पर ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।
धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में विगत दिन देर रात को विभिन्न गांवों में मां मनसा विषहरी की पूजा विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा स्थापित कर मां मनसा की पूजा की। महिलाओं ने मां का श्रृंगार कर पकवान चढ़ायी। इस अवसर पर बेजुकूरा मड़वा, बधनी, सुडियाडीह, कुशमाहा के अलावा अन्य गांवों में पूजा संपन्न की गई। संचालन में समिति सदस्यों ने अहम योगदान दिया।
मेडिकल छात्रा के साथ दरिंदगी व हत्या का झारखंड बंगाली समिति ने किया विरोध-प्रदर्शन
मधुपुर/संवाददाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना को झारखंड बंगाली समिति मधुपुर शाखा ने तीव्र भर्त्सना किया है। घटना के विरोध मंे समिति के सदस्यों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर झारखंड बंगाली समिति के प्रदेश अध्यक्ष बिद्रोह कुमार मित्रा ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म और फिर जघन्य हत्या की घटना हृदय विदारक है। इसे लेकर देश-विदेश में जनाक्रोश उभर कर सामने आया है। हर वर्ग के लोग इस जघन्य अपराध के लिए कड़ी सजा देने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। देश भर में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं। खेल जगत में भी इसका असर देखने को मिला है। भारत विख्यात डूरंड कप फुटबॉल मैच जो आज कोलकाता के युवा भारती क्रीडागण साल्टलेक स्टेडियम में मोहन बगान और इस्ट बंगाल के बीच होने वाला था उसे भी रद्द कर दिया गया है ।
कहा कि झारखंड बंगाली समिति मधुपुर शाखा इस घृणित कार्य करने वालों को फांसी की सजा की मांग करती है। आज संगठन की महिला और पुरुष विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर साधना मुखर्जी, सम्पा तालुकदार, लखी रानी दास, माया गांगुली, मणीमाला मित्रा, मिठू दत्ता, सुष्मिता चक्रवर्ती, छोबी बोस, अनिता बनर्जी, प्रदीप भादुड़ी, शांति रंजन मुखर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नहाने के दौरान नहर में डूबी दो बच्चियां, एक मौत दूसरा गंभीर
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी गांव के समीप स्थित सिकटिया नहर में नहाने गई दो बच्चियां गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। जिसमें 10 वर्षीय खुशी कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई, वहीं 11 वर्षीय नेहा कुमारी को गंभीर अवस्था में पानी से निकाला गया। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बारापंसारी गांव निवासी प्रमोद ठाकुर की पुत्री थी, जो अपने मां के साथ मनसा पूजा में शामिल होने अपने बड़ी बहन के घर मोढ़ाबारी निवासी जगत भंडारी के घर आई थी। रविवार अहले सुबह स्थापित मनसा मां की प्रतिमा का पूजा अर्चना के बाद बकरे की बलि हुई। जिसके बाद करीब आठ बजे मृतक बच्ची अपने मां व अन्य के साथ गांव से कुछ दूर नहर स्नान करने गई। वहीं महिलाएं शौच के लिए मैदान की ओर गई, वहीं खुशी व नेहा नहर के पानी में स्नान करने उतर गई। इसके बाद बच्ची खुशी कुमारी गहरे पानी में चली और पानी में डूबने लगी। उसे डूबता देख नेहा कुमारी बचाने के दौरान वह भी पानी में डूबने लगी। बाद में चिल्लाने की आवाज सुन खुशी की मां गुडिया देवी सहित अन्य महिलाएं पहुंची और गहरे पानी से किसी तरह नेहा को निकाल लिया, लेकिन खुशी को उसकी मां बचा नहीं पाई और वह डूब गई। बाद में ग्रामीणों द्वारा मृतक बच्ची की शव निकाला गया। इधर नेहा को गंभीर अवस्था में बरजोरी स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया। जिसके बाद परिजनों ने उसे वापस घर ले आया। इधर घटना की सूचना किसी ने चितरा पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार व एसआई साहेब राम किस्कू मोढ़ाबारी गांव पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही तो बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। काफी समझाने पर भी नहीं मानने पर थाना प्रभारी ने लिखित अनापत्ति बॉन्ड लेकर वापस लौट गए। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था।
अश्रुपूरित नेत्रों से मां मनसा को दी गई विदाई
सारठ/संवाददाता। सारठ स्थित बाउरी पाड़ा में मां मनसा को ढोल-बाजे के साथ अश्रुपूरित आंखों से विदाई दी गयी। शनिवार को रात्रि में पूजा सम्पन्न होने के बाद रविवार को सुबह कलश का विसर्जन किया गया तथा संध्या समय प्रतिमा का। प्रखंड के उपर बाजार, पुराना बाजार, बंगाली टोला, चित्रांश टोला, ब्राह्मण टोला, धानुक टोला, वर्मा टोला, मंडल टोला होते हुए शोभा यात्रा काली पोखर पहुंची।
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में खूब हुई राखी की बिक्री
सारठ/संवाददाता। रक्षाबंधन को ले बाजारों में राखियों की भरमार रहने से अच्छी-खासी चहल-पहल देखी गयी। राखी के अलावा मिठाई दुकानों में भी अच्छी भीड़ रही। महिलाओं एवं बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह देखी गई। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें तरह-तरह के राखियों से सजाकर ग्राहकों केा आकर्षित करने में जुटे हुए थे। वहीं दुकानदार पंचानंद चंद और नवल शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर राखियों की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना इस साल ज्यादा बिक्री नहीं रही। भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन त्यौहार सावन माह के पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भाई-बहन को पवित्र स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा सूत्र बांधती है।
क्या है रक्षाबंधन के महत्व : रक्षाबंधन में राखी या रक्षासूत्र का बहुत अधिक महत्व माना गया है।ऐसी आस्था है कि रक्षा का अर्थ सुरक्षा और बंधन का अर्थ बाध्य माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों के कलाईयों में राखी बांधकर ईश्वर से अपने भाईयों की तरक्की ओर कुशलता की कामना करती है।
रक्षाबंधन के दिन बहनें या महिलाएं प्रात: स्नानादि से निवृत होकर पूजा की थाल सजाती है। जिसमें राखी के अलावे रोली, हल्दी, चावल, दीपक मिठाई और कुछ पैसे लेकर सजाती है। भाई तैयार होकर अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए उपयुक्त स्थान पर बैठ जाते हैं। बहनें पहले अपने अभिष्ट देवता की पूजा की जाती है। इसके पश्चात बहनें बहनें रोली या हल्दी से भाई को टीके लगाती है और आरती उतारती है।
मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
सारठ/संवाददाता। सारठ के झामुमो नेता सह मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सुरेन्द्र रवानी ने रामलीला रवानी को धनबाद जिला के उत्पाद विभाग में कमीश्नर बनाये जाने पर उनके आवास जाकर पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई दी। कहा कि इनके योगदान से उत्पाद विभाग में बेहतर कार्य किये जाने के प्रति विश्वास भी जताया। मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
मनसा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के दमगढ़ा व बाउरी टोला में मां मनसा की वार्षिक पूजा को लेकर गत शनिवार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दमगढ़ा में कार्यक्रम की शुरुआत बीआर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अंगद ने, पहले सुमिरन करूं गणपति पधारो भजन से किया। उसके बाद उन्होंने मां मनसा देवी लाज रख दो…, तूने मुझे बुलाया मां शेरावालिए… भजन प्रस्तुत कर साथ ही गायिका मिस अंजू ने, ना हमसे भंगिया पिसाई ये गणेश के पापा .. लाली चुनर मेरी मां को सोहे.., हर घर में एक ही नारा गूंजेगा समेत अन्य भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए। इसके अलावा देर रात्रि तक फिल्मी गीतों पर कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरी ओर बाउरी टोला में कुमारी नैना ने, ये मेरे वतन के लोगों… देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को देश भक्ति में रंग दिया। इस मौके पर गुलाब रवि दास, रामदेव दास, दरबारी दास, विकास वर्मा, वरुण पंडित, चुनू साह, परिमल मंडल, सुमित सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। इधर बाउरी टोला में पूर्व मुखिया श्याम बाउरी, भगलू बाउरी, लोवा बाउरी, कुशल बाउरी, महादेव बाउरी, समरू बाउरी, योगेश राय, महेश राय, गुणाधर बाउरी, अनिल बाउरी, संजय शर्मा, संतोष दास, साकेत चौधरी, पवन राय, राजकुमार बाउरी, उत्तम कुमार राय आदि मौजूद थे।
लकड़ी लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अवैध लकड़ी का करोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। एक अवैध रूप से लकड़ी लोड कर भाग रहे मैजिक वाहन को बोटा लकडी के साथ पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान सुबह कुशमाहा मोड़ के समीप उक्त वाहन को रोका गया। कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर उक्त मैजिक को जब्त कर थाना लाया गया। अग्रतर कार्रवाई के लिये फोरेस्ट विभाग को लिखा गया है। सूत्रों की मानें तो इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी का कारोबार जोरों से चल रहा है।
जनाक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा ने की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। आगामी 23 अगस्त को रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को चांदमारी मोहल्ला स्थित एक धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे रांची के मोहराबादी मैदान मे 23 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा जन आक्रोश रैली को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार दिए। अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली मे चलने का आह्वान किया गया । इसके लिए आवश्यक तैयारी के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। साथ ही 23 अगस्त को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, जिला मिडिया प्रभारी गोपी बर्मन, ऐनुल होदा, गंगा नारायण सिंह, नगर महामंत्री संतोष शर्मा, नगर उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, अशोक गौंड, बिनु यादव, धीरज, अक्षय, मदन यादव,गोपाल मोदी, रामा केवट, संजय रवानी, अमिताभ गुप्ता, अजय सिंह, रंजीत यादव, संतोष शरण, अर्जुन रवानी, सुमित झा, विनोद गौंड, मिथुन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।