राजमहल। संवाददाता। झारखंड के राजमहल तथा पश्चिम बंगाल के मानिकचक के बीच फेरी सेवा के तहत चलने वाली एलसीटी जहाज का परिचालन मंगलवार से शुरू होगा। एलसीटी के परिचालन को लेकर घाट प्रबंधन ने दोनों छोर राजमहल तथा मानिकचक के घाट में समतलीकरण कार्य करवाया है, परंतु सोमवार को दिन भर हुई बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई है। संचालक के अनुसार यदि सब ठीक रहता है तो मंगलवार से परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। विदित हो कि गंगा का जल स्तर उतरने लगा है। तेजी से घटते जल स्तर के बाद घाट प्रबंधन ने जहाज के परिचालन की योजना बनाई है। इसको लेकर सोमवार को तैयारी की गई। एलसीटी के परिचालन से राजमहल तथा मानिकचक के बीच से पश्चिमबंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। पश्चिमबंगाल जाने वाले लोगों, बीमार व्यक्तियों को इलाज कराने तथा जरूरी खरीदारी करने वालों को जान हथेली पर लेकर नौका से यात्रा करना पड़ रहा था।
प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का हुआ आयोजन
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला हुई। शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन सिंह, अंचलाधिकारी प्रीति लता किस्कू व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कृषि से संबंधित योजनाओं, बीज विनिमय व वितरण योजना, झारखंड कृषि माफी योजना, झारखंड कृषि राहत योजना, पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने, मिट्टी जांच, बीज परीक्षण, किसानों को ई-केवाईसी करने, नवीनतम कृषि प्रक्षेत्र में कृषि तकनीक की अवधारणा पद्धति से साबित करने व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। फसल राहत योजना से संबंधित जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द फसल राहत योजना का आवेदन 15 सितम्बर के पूर्व भर कर जमा कर दें ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर पंचायतीराज पदाधिकारी विजय कुमार लकड़ा, चंदन सरकार, शशि कपूर दुबे, टेरेसा सोरेन, निर्मल कुमार, मिथिलेश कुमार सहित जनसेवक, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधि, किसान सहित अन्य भी उपस्थित थे।
याद रहेंगे साहिबगंज के छात्रों को मुकाम देने वाले सुदामा सिंह : डॉ. रणजीत
-रेलवे स्कूल के पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोकसभा
साहिबगंज। संवाददाता । रेलवे स्कूल के पूर्व प्राचार्य सुदामा सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को पूर्ववर्ती छात्रों ने वर्चुअल शोकसभा का आयोजन किया। नेतृत्व राजमहल मॉडल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने किया। शोकसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सुदामा सिंह के प्राचार्य रहते रेलवे स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग मुकाम बनाया। हजारों छात्र आज तरक्की के रास्ते पर हैं। सुदामा सिंह कठोर अनुशासन व शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते रहेंगे। साहिबगंज की शिक्षा जगत में उनके बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जाएगा। रेलवे स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिधर सिंह ने कहा कि सुदामा सिंह अभिभावक, प्रधानाचार्य और अच्छे सहकर्मी थे। उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उनके निधन की खबर से मर्माहत हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। पूर्ववर्ती छात्र शशि कुमार सुमन, राकेश पांडेय, जावेद अख्तर, ओम प्रकाश प्रजापति, पत्रकार रबनवाज आलम, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, मोहन कुमार व अन्य ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।