राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हरनाडांगा गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट कर महिला को जख्मी कर दिया। इलाज के लिए जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार हरना डांगा निवासी जीतन साहा की पत्नी सुचित्रा देवी (37) मारपीट की घटना में जख्मी हुई है। अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त महिला का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाइक दुर्घटना में नवयुवक घायल
राजमहल। संवाददाता। राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर सोमवार को पड़रिया के समीप पेट्रोल पंप के पास एक बाइक चालक युवक मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत झुमरद्दी टोला निवासी मारफेत शेख का 19 वर्षीय पुत्र अमिरुल शेख तीनपहाड़ से घर लौट रहा था। तभी अचानक एक मवेशी उसकी बाइक के सामने दौड़ गया। जिससे युवक अनियंत्रित होकर बाइक लेकर सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। बाइक पर सवार उसके दो साथी दुर्घटना में बाल- बाल बच गये। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत महाजन टोला नारायणपुर में बीते शुक्रवार की सुबह तीव्र रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में 03 बच्चे आ गये थे। दुर्घटना में एक 09 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। दुर्घटना को लेकर पीड़ित पिता के बयान पर ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। महाजन टोला निवासी मृत बच्चे के पिता ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया है कि बीते शुक्रवार को उनका पुत्र अकबर हुसैन (09), भतीजा अब्दुल राकीब (07), फैजान शेख (13), पिता अजीजुर शेख मनसिंघा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सीमेंट लोड स्वराज कंपनी का ब्लू रंग का ट्रैक्टर नंबर 391345 एसएलएचओ 5530 के चालक ने तीव्र गति व अनियंत्रित होकर तीनों बच्चों को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उनके पुत्र अकबर हुसैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामले को लेकर उक्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध कांड संख्या 92/24 अंडर सेक्शन बीएनएस एक्ट 281, 125, 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई तस्लीम रजा ने दुर्घटना को लेकर सोमवार को जांच-पड़ताल की। गौरतलब है कि तीन बच्चों को ठोकर मारने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया था।
घर के सामने खड़े व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी टक्कर, दोनों रेफर
राजमहल। संवाददाता। राजमहल-उधवा मुख्य सड़क पर राजमहल प्रखंड कार्यालय के समीप मटियाल मोहल्ला में बीती रात्रि अपने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मटियाल निवासी शिवनंदन यादव अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी बाजार की ओर जा रहे राजवाड़ा निवासी मुख्तार शेख (34) ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार दिया। जिससे शिवनंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक मुख्तार भी घायल हो गया। परिजनों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दुर्घटना को लेकर छानबीन कर रही है।
टोटो पलटने से तीन घायल, चालक गंभीर
राजमहल। संवाददाता। राजमहल-उधवा मुख्य सड़क पर प्रखंड कार्यालय के समीप खराब सड़क व गीली मिट्टी होने के चलते एक टोटो पलट गया। मटियाल निवासी चालक सौरभ हजारी (18), अपने टोटो में 13 वर्षीय छात्र रोहित कुमार और 16 वर्षीय भोला दास को बैठा कर बाजार आ रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। जिसमें टोटो चालक के सिर पर गंभीर चोट लग गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया। वहीं सौरभ हजारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज। संवाददाता। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के शिष्ठमंडल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में डीसी हेमंत सती से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नेतृत्वकर्ता मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शाह ने बताया कि उनकी मांगों में सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों के समान 9300-34,800 वेतनमान देने और बिहार की तर्ज पर राज्यकर्मी का दर्जा देना शामिल है। साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ देने, आंकलन परीक्षा उर्तीणता प्रमाण पत्र देने व दूसरी आंकलन परीक्षा लेने, सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के अनुसार अनुकंपा पर आश्रितों को बहाल करने, सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष करने, बिहार के नियोजित शिक्षकों की तरह सीटेट व आंकलन परीक्षा पास अध्यापकों को टेट समतुल्य लाभ देने, कल्याण कोष का गठन करने, शहरी व अधिसूचित क्षेत्र के सहायक अध्यापक को 04 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि लाभ देने व अन्य मांग भी शामिल है। मौके पर जिला सचिव चंदन सिंह, जितेंद्र हरि, मोहसिन अजमल, प्रकाश भान राय, गमाल हेंब्रम, जगदेव महतो, अनिल यादव, धर्मराज मंडल, राजेश सिंह, अरुण शर्मा, नीरज सिंह व अन्य मौजूद थे।
वृक्ष कटने से बचाने के लिए आगे आया बार एसोसिएशन और हम नागरिक संस्था
-डीसी और डीएफओ को दिया आवेदन
-विद्युत सर्किल कार्यालय कहीं और बनाने की मांग
साहिबगंज। संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्ष बचाने के लिए जिला बार एसोसिएशन व हम नागरिक संस्था ने आवाज उठाई है। बार एसोसिएशन व हम नागरिक ने इस संबंध में डीसी हेमंत सती और डीएफओ प्रबल गर्ग को आवेदन सौंपा है। दर्जनों अधिवक्ता व संस्था सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में लिखा है कि मंडल कारा के दक्षिणी दिशा में विद्युत सर्किल कार्यालय का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए वहां लगे लगभग 100 वृक्ष को काटे जाने की संभावना है। इससे वहां मौजूद सैकड़ों पेड़ों से बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हरियाली व पर्यावरण को भारी नुकसान होगा। उक्त स्थल पर सैकड़ों बड़े-बड़े वृक्ष हैं। बार एसोसिएशन व हम नागरिक संस्था ने विद्युत सर्किल ऑफिस कहीं और बनाने व वृक्षों को कटने से बचाने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि एनजीटी, नई दिल्ली को भी प्रेषित की है। मौके पर अधिवक्ता ललित स्वदेशी, जनार्दन प्रसाद साह, मानव पासवान, संजय कुमार, मुख्तार अहमद, सुजीत मंडल, वसीम बदरुद्दीन, राजेंद्र साह सहित अन्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर 32.5 लाख की लागत से विद्युत विभाग का अपना सर्किल कार्यालय बनाया जा रहा है।
छात्र नायक बने सामराज सोरेन, सरकार सोरेन सचिव
साहिबगंज। संवाददाता। महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास में सोमवार को छात्र नायक व छात्र सचिव पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में कुल 1326 वोटर थे। वहीं छात्र नायक पद पर मत्युस हांसदा व सामराज सोरेन मैदान में थे। काउंटिंग में सामराज सोरेन को 736 वोट व मत्यूस हांसदा को 566 वोट मिले। सामराज सोरेन 170 वोट से जीत कर छात्र नायक बने। वहीं छात्र सचिव पद पर संदीप मुर्मू व सरकार सोरेन मैदान में थे। सरकार सोरेन को 709 वोट व संदीप मुर्मू को 592 वोट मिले। सरकार सोरेन 117 वोट से जीत हासिल कर छात्र सचिव बने। चुनाव आयुक्त बेनेडिक्ट हांसदा की देखरेख में हुआ। छात्र-छात्राओं ने नए छात्र नायक व छात्र सचिव को फूल माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर चंदन मुर्मू, मनोहर टुडू, अजय टुडू, रेणु हेंब्रम, श्रील मुर्मू, जोसेफ सोरेन, मसी टुडू , मोहन हेंब्रम, पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू, पूर्व छात्र सचिव लक्ष्मण टुडू सहित अन्य थे।
ग्रामीण बैंक का सायरन बजा
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार टेक्नोप्वाइंट विद्यालय समीप झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का सायरन सोमवार सुबह को अचानक बजने लगा। जिससे आसपास के लोग अलर्ट हो गए। सुबह सैर पर निकले लोग भी सायरन की आवाज सुनकर चौंक गए। बैंक का सायरन लगभग एक घंटा तक बजता रहा। मकान मालिक ने सायरन बजने की सूचना बैंक मैनेजर को दी। जिसके बाद बैंक प्रबंधक शैलज मुर्मू ने बैंक कर्मी को बैंक भेजकर सुबह सात से आठ बजे के बीच में सायरन बंद करवाया। उन्होंने बताया कि किसी टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते सायरन बजने लगा था। जिसको ठीक कराने के लिए अपने वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
मंडल कारा के भोजन का 14 और डे-बोडिंर्ग का चार सैंपल गया जांच में
-आज 14 मिष्ठान भंडार रेस्टोरेंट संचालक की एडीसी कोर्ट में होगी सुनवाई
नवीन कुमार
साहिबगंज। संवाददाता। मंडल कारा में बंदियों को मिलने वाले भोजन और अनाज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। वहीं डे-बोडिंर्ग आवासीय विद्यालय के भोजन का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। फूड इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी ने बताया कि मंडल कारा में 14 सैंपल लिया गया। जिसमें चावल, दाल, आटा, मसाला, तेल और पका हुआ चावल, दाल, रोटी, सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में संचालित डे-बोडिंर्ग आवासीय विद्यालय से भी भोजन का चार सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 60 सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें लगभग 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी है। आठ सैंपल फेल हुआ है। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 सेंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है।
एडीसी कोर्ट में सुनवाई आज
फूड इंस्पेक्टर दिनेश मरांडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिठाई व खाद्य सामग्री का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें मिलावट करते पाए जाने वाले 14 मिष्ठान भंडार, रेस्टोरेंट संचालक की सुनवाई अपर समाहर्ता के कोर्ट में आज होगी। मिलावट करने वाले पर अधिकतम दो लाख तक जुर्माना लगेगा। वहीं दूसरी बार मिलावट करते पाए जाने पर दुगुना जुर्माना लगेगा। तीसरी बार मिलावट करते पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करते हुए दुकान बंद किया जाएगा। मिलावट करने पर किसी भी दुकानदार व संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।
मिलावट करने पर होगी कार्रवाई
जिला में संचालित आवासीय विद्यालय, डे-बोडिंर्ग आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, राजमहल कारा सहित अन्य में भोजन, नाश्ता व रात्रि में पका हुआ भोजन का सेंपल और अनाज, तेल, मसाला का सेंपल लेकर जांच के लिए जल्द ही भेजा जाएगा। मिलावट व खराब और दो नम्बर सामग्री देने वाले ओर बासी नाश्ता खिलाने वाले की जांच में पकड़े जाने पर सख्त करवाई होगी। आवासीय विद्यालय हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को शुद्ध ताजा भोजन नाश्ता दिया जाए। खाने पीने में किसी भी प्रकार की मिलावट और बासी खाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवेदक बेहतर क्वालिटी का ताजा अनाज, तेल, नमक, दाल, सब्जी, फल, मीट, मछली, मुर्गा व अंडा की सप्लाई करें। संचालक आवासीय विद्यालय के पानी की टंकी को तीन तीन माह में साफ कराएं।
तीसरी बार रद्द हुआ साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा और आठ गंगा घाटों का टेंडर
साहिबगंज। संवाददाता। साहिबगंज- मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा सहित आठ गंगा घाटों का री-टेंडर जल्द होगा। उक्त बातें अपर समाहर्ता राजमहेश्वरम ने कहीं। समाहरणालय परिसर में सोमवार को साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा व आठ गंगा घाट का टेंडर अपराह्न 03 बजे हुआ। जिसमें साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा डाक के लिए एक लेसी नाव यातायात समिति ने ही टेंडर डाला। एक लेसी रहने के चलते टेंडर को रद्द कर दिया गया। बाकी गंगा घाट के लिए एक भी लेसी ने टेंडर नहीं डाला। अपर समाहर्ता राजमहेश्वरम ने कहा कि जल्द ही पुन: टेंडर निकाला जाएगा। साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा का एक्सटेंशन नहीं किया जाएगा। घाटों का डाक नहीं होने से सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण पहली बार टेंडर स्थगित किया गया था। दूसरी बार एक लेसी होने के कारण 20 जून को टेंडर रद्द हुआ था। वहीं तीसरी बार भी एक लेसी रहने के चलते साहिबगंज-मनिहारी अंतराज्यीय फेरी सेवा का टेंडर रद्द हुआ है।