-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम संत जोसेफ स्कूल के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर संत जोसेफ स्कूल ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए माही स्पोर्ट्स येलो ने 25 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आदित्य ज्ञान ने 29, शोएब अंसारी ने 23, ऋषभ राज ने 28 व अब्राहम शेख ने 48 बनाये। संत जोसेफ स्कूल के गेंदबाज आदित्य कुमार ने 02, वारिस अली हसन व अन्य ने विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संत जोसेफ स्कूल की टीम 12.5 ओवर में 117 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सौरभ ने 12, पीयूष ने 20, प्रिंस ने 31 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स के गेंदबाज ऋषभ राज ने 04 व अमीक नईम ने 05 विकेट लिए। माही स्पोर्ट्स ने 56 रनों से जीत दर्ज की। माही स्पोर्ट्स के खिलाड़ी अमीक नईम को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार ने अमीक नईम को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व राकेश कुमार रोशन व स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जुनैद व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे।
प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला
-राजमहल से 14, बोरियो से 16 और बरहेट से नौ उम्मीदवार
-तीनों विस से 1008 बूथों पर डाले जाएंगे वोट
-साहिबगंज जिला में आठ लाख, 66 हजार, 240 मतदाता
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र के 1008 बूथों में मंगलवार सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होगा। राजमहल विस में 3,55,763 मतदाता, बोरियो में 2,84, 593 मतदाता व बरहेट में 2,25, 885 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
कहां-कौन उम्मीदवार
राजमहल विधानसभा से 14 उम्मीदवार हैं मैदान में
सद्दाम हुसैन-निर्दलीय, सुनील यादव-निर्दलीय, मोतीलाल सरकार-जेएलकेएम, अनंत कुमार ओझा-भाजपा, नईम शेख-निर्दलीय, रामेश्वर मंडल-पीपीआई, नंदलाल शाह-निर्दलीय, रणधीर प्रसाद-निर्दलीय, ताजुद्दीन-झामुमो, गोपालचंद मंडल-निर्दलीय, मुरलीधर तिवारी-निर्दलीय, अधीर कुमार मंडल-निर्दलीय, असलम-निर्दलीय, साहादत हुसैन-समाजवादी पार्टी
बोरियो विस से 16 उम्मीदवार हैं मैदान में
अरुण कुमार बेसरा-आरडीपी, पैलुस मुर्मू-निर्दलीय, मरंग मरांडी-निर्दलीय, सूर्य नारायण हांसदा-जेएलकेएम, अमित कुमार पहाड़िया-एलएपी, राम पहाड़िया-निर्दलीय, महेश कुमार मालतो-समाजवादी पार्टी, चंदर मुर्मू-निर्दलीय उम्मीदवार, मुकेश कुमार सोरेन-एनसीपी, इनोसेंट सोरेन-निर्दलीय, रंजो कुमारी-निर्दलीय, मनोज सोरेन-निर्दलीय, शीला सोरेन-निर्दलीय, लोबिन हेंब्रम-भाजपा, मंडल हांसदा-निर्दलीय, धनंजय सोरेन-झामुमो
बरहेट विस से नौ उम्मीदवार हैं मैदान में
जोसेफ सोरेन-निर्दलीय, हेमंत सोरेन-झामुमो, सेबास्टियन हेंब्रम-निर्दलीय, गमलियल हेंब्रम-भाजपा, रानी हांसदा-निर्दलीय,
दिनेश सोरेन-एनसीपी, रोशनी मुर्मू-निर्दलीय, नथानियेल मालतो-निर्दलीय, थॉमस सोरेन-जेएलकेएम
कहां कितने मतदाता
राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 1,81,493 पुरुष, 1,74,269 महिला सहित कुल 3,55,763 मतदाता, बोरियो में 1,41,149 पुरुष, 1,43,440 महिला व 04 थर्ड जेंडर सहित कुल 2,84,593 मतदाता, बरहेट में 1,10,077 पुरुष, 1,15,807 महिला व थर्ड जेंडर 01 सहित कुल 2,25,885 मतदाता हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
-डीसी, एसपी, ऑब्जर्वर व अन्य ने लिया जायजा
साहिबगंज/संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतदान दल ईवीएम व वीवीपैट के साथ पुलिस लाइन स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना हो गए। पुलिस लाइन स्थित डिस्पैच सेंटर से 1008 बूथ के लिए 4,525 कर्मी ने अपनी सामग्री हासिल की। वहीं डीईओ सह डीसी सहित तीनों विस के आरओ ने ब्रीफिंग कर सबको मतदान केंद्र के लिए जीपीएस सिस्टम से लैस वाहनों से रवाना किया। वहीं इसके साथ ही सभी 1008 बूथों की वेबकास्टिंग शुरू हो गई। जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से हो रही है। मतदान दल के डिस्पैच सेंटर से बूथ तक जाने से लेकर मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को रिसीविंग सेंटर आने तक पल-पल की मॉनिटरिंग की जाएगी।
डीईओ सह डीसी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को किया प्रेरित
-डीसी और एसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
-डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट व सामग्री लेकर मतदान दल रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के द्वितीय व अंतिम चरण के तहत बुधवार को राजमहल, बोरियो व बरहेट विस के चुनाव होंगे। इसके पूर्व मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में बनाये गए डिस्पैच सेंटर से तीनों विस के पोलिंग पार्टियों ने हस्ताक्षर करते हुए मतदान सामग्री ली। सभी अपने पीठासीन पदाधिकारी, मतदान दल व उपलब्ध कराए गए पुलिस बल के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र को रवाना हुए। जिला प्रशासन ने डिस्पैच सेंटर में पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की थी। उपायुक्त ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदान कर्मियों को संबोधित भी किया। इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह एवं सभी प्रेक्षक डिस्पैच स्थल पर पहुंचे। जहां उपायुक्त ने डिस्पैच की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने डिस्पैच में लगे कर्मियों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि तय समय से पहले सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी अपने बूथ तक पहुंच जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने सभी मतदान कर्मियों से उनका हालचाल जाना एवं उन्हें संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेरित किया। कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम को तुरंत देते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यों का निर्वहन करें और जिले में मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सफलता से निर्वाचन संपन्न कराएं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक दो-दो घंटे पर सभी को मतदान से संबंधित रिपोर्ट करना है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अपने बूथ पर पहुंच कर रिपोर्ट करें। उपायुक्त ने मतदान कर्मियों से कहा कि निर्वाचन की पूरी जिम्मेदारी एवं सफलता आपके हाथों में है। इसलिए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करें। अपने दल एवं पुलिस फोर्स के साथ समन्वय स्थापित करते रहें और अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ जुड़े रहें। उन्होंने कहा अपने स्थिति एवं व्यवस्थाओं की रिपोर्ट करते हुए सूचना उपलब्ध कराते रहें। ताकि किसी भी स्थिति को समय रहते काबू किया जा सके। अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ से समन्वय बनाये रखें। उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। पर्याप्त मात्रा में फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। गश्ती दल की टीमों को 24 घंटे एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है। जिले या राज्य से लगने वाले सीमाओं पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस बलों के जवान संयुक्त रूप से तैनात किये गए हैं। मौके पर सभी प्रेक्षक, डीडीसी सतीश चंद्रा, बरहेट आरओ सह ऐसी गौतम कुमार भगत, बोरियो आरओ सह एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल आरओ सह एसडीओ कपिल कुमार, एईओ सुनिता किस्कू व अन्य मौजूद थे।
डीसी व एसपी ने दिया संदेश, निर्भीक होकर करें मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिले के मतदाताओं से निर्भीक व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। दोनों ने बताया कि मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगी।
एसपी ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश के साथ पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़ नहीं होने दें। मतदान करने के बाद लोगों को मतदान केंद्र से रवाना करते रहे। मतदान केंद्र में कोई अवांछनीय या अनधिकृत व्यक्ति नहीं घुसना चाहिए। मतदान केंद्र में या उसके आसपास घटित किसी भी घटना की जानकारी तुरंत मोबाइल इंचार्ज, थानाधिकारी या सुपरवाइजर अधिकारी को दें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने का निदेश दिया। ताकि सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ख्याल रखा जा सके।
बूथ में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों के लिए रहेगी अलग लाइन
आज होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बूथों में बुजुर्ग वोटरों, गर्भवती महिलाओं और गोद में बच्चा लिए महिलाओं के लिए बूथ में अलग लाइन की व्यवस्था की है। वहीं थर्ड जेंडर वोटर से अपील किया गया है कि सभी मतदाता बूथ में पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं को बैठने की भी व्यवस्था बूथ में की गई है।
वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे डॉल्फिन व फॉसिल्स बूथ : डीसी
-टेराकोटा कलाकृति, आदिवासी संस्कृति की झलक भी बूथों पर देखने मिलेगी
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान होगा। मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने बताया कि जिला के सात बूथ को यूनिक बूथ बना कर यहां के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर की थीम पर उन्हें सजाया गया है। यूनिक बूथ फॉसिल्स पार्क, उधवा पक्षी अभ्यारण, डॉल्फिन की थीम पर सजाया गया है। टेराकोटा कलाकृति के रूप में पीवीटीजी बूथ को सजाया गया है। पुरानी साहिबगंज ओझा टोली गंगा घाट समीप आदर्श लाइब्रेरी बूथ नंबर 111 को डॉल्फिन बूथ बनाया गया है। यहां आने वाले वोटरों को डॉल्फिन के फायदे, गंगा में पाए जाने वाले डॉल्फिन के महत्व के बारे में बताया जाएगा। वहीं गंगा में कैमरा से डॉल्फिन दिखाया जाएगा। मंडरो स्थित तारा पहाड़ सहित अन्य क्षेत्रों में पाए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध फॉसिल्स पार्क की थीम पर मंडरो प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 13 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीडीह को बनाया गया है। बूथ पर फॉसिल्स से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उधवा प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 290 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय किस्टोपुर को पक्षी अभ्यारण की तर्ज पर सजाया गया है। बूथ पर पक्षी अभ्यारण्य में प्रवास करने वाले जलीय जीव, पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बोरियो के बूथ नंबर 101 प्राथमिक विद्यालय दुर्गा टोला ओर बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 102 अरगोड़ी में पीवीटीजी की थीम पर सजाया गया है। जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 88 ओर 89 मध्य विद्यालय पुलिस लाइन को टेराकोटा कलाकृति की थीम पर सजाया जा रहा है।
स्कूटी से लगभग 70 हजार रुपये बरामद
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज, डीबीएल मोड़ पर विस चुनाव को लेकर मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने 69,740 हजार रुपये जब्त किए हैं। मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान साहिबगंज की ओर आ रही एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी पर एक युवक व युवती थे। चेकिंग के दौरान स्कूटी से 69 हजार 740 रुपये बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। 26 नवंबर को कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के साहिबगंज आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। अस्पतालों की सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीएस डॉ. मोहन मुर्मू, प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार, क्लर्क मुकेश सिन्हा, पूर्व अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव, अस्पताल मैनेजर यशवंत राव व अन्य मौजूद थे।