-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत रविवार को कंबाइंड इलेवन-2 बनाम माही स्पोर्ट्स येलो के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। कंबाइंड इलेवन-2 टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई। केशव कुमार ने 14 व रेहान खान ने 41 रन बनाए। माही स्पोर्ट्स के गेंदबाज सागर सुमन ने 7 व दीपक व अनाउल्लाह ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने 9.4 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। आदित्य ज्ञान ने 25 व अनाउल्लाह अंसारी ने 62 रनों की पारी खेली। कंबाइंड इलेवन के गेंदबाज केशव कुमार ने 1 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स के खिलाड़ी सागर सुमन को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि जिला राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सागर सुमन को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग सुजीत कुमार ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव अंकुर सिन्हा, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, राकेश कुमार रोशन, जुनैद व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि सोमवार को नेताजी क्रिकेट क्लब बनाम वल्चर्स क्रिकेट क्लब के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।
झारखंड, साहिबगंज और उधवा के लिए गौरव का दिन : आरसीसीएफ
-उधवा पक्षी आश्रयणी में मनाया गया विश्व वेटलैंड दिवस
-चित्रांकन, क्रॉफ्ट पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
साहिबगंज/उधवा/संवाददाता। झारखंड के एक मात्र रामसर साइट घोषित हुए उधवा पक्षी आश्रयणी में रविवार को विश्व वेटलैंड दिवस पर वन प्रमंडल के तत्वावधान में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दुमका आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय व गोड्डा डीएफओ बाघ पवन शालीग्राम ने पौधे को पानी से सींच कर कार्यक्रम का उद्घटान किया। इस दौरान आरसीसीएफ ने कहा कि आज का वेट लैंड दिवस ऐतिहासिक और झारखंड, साहिबगंज व उधवा के लिए गौरव का दिन है। 31 जनवरी को झारखंड का पहला रामसर साइट बनने के बाद आज इस इंटरनेशल स्पॉट पर वेट लैंड दिवस मनाना सुखद अनुभूति का विषय है। अब राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस जगह का विकास तेज गति से होगा। इस दौरान चित्रकला, क्राफ्ट पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। जिसमें एनसीसी, जवाहर नवोदय विद्यालय, उधवा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मौके पर गोड्डा रेंजर संजय कुमार, एडब्ल्यूसी स्टेट कॉर्डिनेटर सत्य प्रकाश, तालझारी आरएफओ पंचम दूबे, नीति आयोग डीपीओ मनीष कुमार,
वनपाल राणा रंजीत चौधरी, वन रक्षी इंद्रजीत कुमार, सनी रजक, सुनील कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार, अंकित झा, फैलिसिटस हांसदा, पप्पू कुमार, रजेश टुडू, अखिलेश मरांडी, समाज सेवी गौतम चिरानियां, सेवानिवृत शिक्षक मनोज शर्मा, उधवा उच्च विद्यालय की प्राचार्य नुसरत जहां, डॉ गजाधर यादव, मो तारिक अनवर, राजनीति प्रसाद सिंह, ऊर्दू उच्च विद्यालय जोंका के प्राचार्य जहांगीर आलम, दिवाकर दुबे, अमन कुमार सिंह, सुरज कुमार मोर्या, वरुण कुमार, सभी फॉरेस्ट गार्ड, गंगा प्रहरी, डॉल्फिन व बर्ड वाचर व अन्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
चित्रकला
1- रेहान इस्लाम
2-अंकिता मंडल
3-ईशा हुसैन
क्राफ्ट पेंटिंग
1-हर्ष राज
2-कोमा मरांडी
3-रेहान इस्लाम, ललन कुमार, अंजना कुमारी
निबंध लेखन
1-जहांगीर शेख
2-उम्मे रुकैया
3-फरहान हुसैन, इंजामामुल हक
डीएफओ ने ग्रहण किया रामसर साइट का प्रमाण पत्र
इधर साहिबगंज डीएफओ प्रबल गर्ग ने यूपी अयोध्या के पार्वती आर्ग रामसर साइट में केंद्र सरकार की पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के आयोजित कार्यक्रम में एमओएस कीर्ति वर्धन सिंह के हाथों उधवा पक्षी आश्रयणी के रामसर साइट का प्रमाण पत्र ग्रहण किया।
आश्रयणी में घायल पक्षी के इलाज व आराम की भी व्यवस्था
उधवा पक्षी आश्रयणी में दुनिया भर से पक्षियों का आगमन हो रहा है। यहां उनके लिए भोजन, पानी व मौसम भी अनुकूल है। लेकिन एक चीज यहां और भी है। एनआईसी भवन के निचले हिस्से में घायल पक्षियों के आराम व इलाज के लिए रूम व रूम से जुड़ा नेट केव मौजूद है। यहां झील में प्रवास करने वाले पक्षी अगर विचरण व भोजन के दौरान घायल हो जाते हैं तो इसी भवन के उन्हें आराम के लिए रखा जाता है। भवन में स्थित कमरे से जुड़ा नेट केव घायल पक्षियों को प्राकृतिक से जोड़े रखता है। इस दौरान उनका इलाज होता है। कर्मी उनके दवा व भोजन का ख्याल रखते हैं। अभी 21 जनवरी को सेवानिवृत शिक्षक मनोज शर्मा एक वूली नेक्ड स्टॉर्क को घायल अवस्था में यहां लेकर आये थे। कुछ दिनों के ईलाज व आराम के बाद उक्त पक्षी स्वस्थ हो गया।