-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। छत्रपति शिवाजी क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 09 विकेट पर 241 रन बनाया। आदित्य ज्ञान ने 45, अनाउल्लाह अंसारी ने 54, रवि कुमार ने 54, शोएब व नदीम ने 14-14, अल्तमश ने 13, अकीब ने 10 रन बनाए। छत्रपति शिवाजी क्लब ने हुसैन कुरैशी, शुभेंदु, आदित्य व अभिषेक ने 2-2 व अनुज पराशर ने 01 विकेट लिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी छत्रपति शिवाजी क्लब 21.4 ओवरों में 113 रन बना कर ऑल आउट हो गई। श्रवण ने 12, खालिद कुरैशी ने 46 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज अल्तमश और रवि ने 4-4 व उमर व सागर ने 1-1 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने 125 रनों से जीत दर्ज की। माही स्पोर्ट्स येलो के खिलाड़ी रवि कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुरेश बजाज ने रवि कुमार को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम और प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, प्रभाकर कुमार, राकेश रोशन, आदित्य, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि शुक्रवार को माही स्पोर्ट्स ब्लू बनाम बरहेट वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
मरम्मत के बावजूद अंडरपास में फिर हो रहा जल-जमाव
राजमहल/संवाददाता। शहर के हाटपाड़ा-पुन्नी टोला सड़क पर स्थित रेलवे अंडरपास में जल-जमाव रहने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि बीते वर्ष 23 एवं 24 दिसंबर को अंडरपास की मरम्मत के लिए 02 दिनों तक आवागमन को बाधित कर दिया गया था। बावजूद इसके पुन: स्थिति वही है। घटिया निर्माण के चलते अंडर पास लोगों के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है। अभी बरसात का मौसम नहीं है फिर भी अंडर पास में पानी जमा है। अंडर पास की दीवारों से पानी रिस-रिस कर पुन: जमा हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में अंडरपास में तो पानी भर ही जाता है। लेकिन अभी बरसात का मौसम नहीं रहने के बावजूद भी अंडरपास में जल जमाव होना ठीक नहीं है।
नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत एक गांव से नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि पीड़ित की मां ने बीते 07 जनवरी को थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तालझारी थाना क्षेत्र के बांसकोला में छापेमारी अभियान चला कर बांसकोला निवासी प्राथमिकी आरोपी मुकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की संध्या आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया व स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पहाड़िया गांव देवपहाड़ में वर्षों से अधूरा पड़ा है पीएम आवास
बोरियो/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बीरबल कांदर पंचायत अंतर्गत देवपहाड़, ऊपर टोला में आधा दर्जन से अधिक पीएम आवास अधूरा पड़ा हुआ है। पहाड़ व घने जंगल के ऊपर बसे इस गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लगभग 85 परिवार निवास करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के 29 परिवारों को 2019 से 2023 तक राशि आवंटित की गई थी। लेकिन बिचौलियों ने लाभुकों को बहला-फुसला कर किस्त की राशि निकासी कर ली है और लाभुकों का आवास अधूरा रह गया। लाभुक सुशील पहाड़िया ने बताया कि बांझी के एक बिचौलिया ने बहला-फुसला कर आवास के तीन किस्त की राशि निकाल ली और पीएम आवास को अधूरा छोड़ दिया। मजबूरन उन्हें कच्चे मकान में रहना पड़ रहा है। लाभुक की पत्नी सोनिया मालतो ने बताया कि बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकने लगता है। इधर मुखिया सुनील मुर्मू ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने लकड़ी लदा ट्रैक्टर पकड़ा
मंडरो/संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप एनएच-80 सड़क के किनारे से पुलिस ने लगभग 24 बोटा शीशम की लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ थाना लाया है। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर पर एनएच-80 किनारे लगे शीशम के पेड़ की कटाई कर लकड़ी लादा जा रहा था। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार और एसआई महेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर बिहार, वन विभाग के कागजात की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कागजात जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
मारपीट में बालक घायल
राजमहल/संवाददाता। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के झरना टोला में हुई मारपीट की घटना में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार झरना टोला निवासी सलीम अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र सुल्तान अंसारी घायल हो गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल बच्चे का इलाज किया।
आंखों के सामने से बाइक की हुई चोरी
उधवा/संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी खासपुरा आरईओ सड़क किनारे से गुरुवार की दोपहर को एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कटहलबाड़ी मोमीन टोला निवासी कौसर मोमिन सड़क किनारे काले रंग की स्पलेंडर जेएच 18 के 4174 गाड़ी खड़ी कर पास ही में खेत देखने के लिए गया था। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल लेकर कटहलबाड़ी बाजार की तरफ से फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उनकी आंखों के सामने घटना घटित हुई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे। समाचार लिखे जाने तक राधानगर थाने में सूचना नहीं दी गई थी।
इंजीनियरिंग कॉलेज की चिह्नित भूमि की मापी पर स्थानीय लोगों ने लगाई रोक
साहिबगंज/संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र के घोड़माड़ा पुल स्थित सीवरेज प्लांट के समीप विषहरी स्थान मौजा में चिन्हित कथित खासमहाल की 26.7 एकड़ भूमि की मापी का कार्य बुधवार को सीआई संजय कुमार गुप्ता, सदर अंचल अमीन व नगर परिषद के अमीन कन्हाई रजक और भवन प्रमंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जानकारी के अनुसार तीन हिस्से की भूमि की मापी बीते दिनों हो गई है, अंधेरा होने के कारण पूरी भूमि की मापी नहीं हो पाई थी। शेष एक तिहाई भूमि की मापी करने टीम पुन: बुधवार को गई थी। ज्ञात हो कि जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण प्रस्तावित है। जिसके लिए सदर अंचल क्षेत्र के विषहरी मौजा स्थित 26.7 एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है। इधर कृषि एवं बसौड़ी भू-रक्षा समिति के अध्यक्ष संग्राम सिंह सहित अन्य रैयतों ने मापी पर रोक लगा दी। रैयतों ने बताया कि मामले में उपायुक्त से गुहार लगाई गई है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने कुर्बान
राजमहल/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कालीबाड़ी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन पर्यवेक्षक सरवन कुमार यादव एवं जिप सदस्य अब्दुल बारीक शेख की उपस्थिति में हुआ। सर्वसम्मति से अध्यक्ष कुर्बान सुम्बुल चिश्ती, उपाध्यक्ष मीना बेवा एवं अन्य सदस्यों का चयन हुआ। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य कीर्तिनाथ चौरसिया, बीरेन साहा, सद्दाम हुसैन, मनीर अहमद, अब्दुल करीम, शब्बीर अहमद, सुमित कुमार एंव अन्य उपस्थित थे।
यूजी सेमेस्टर-छह की प्रैक्टिकल परीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी के सातवें वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने साहिबगंज कॉलेज के यूजी सेमेस्टर छह, सत्र 2021-24 की प्रैक्टिकल परीक्षा शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज, बोरियो में 15 जनवरी से लेने का आदेश जारी किया है।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला मूर्छित
साहिबगंज/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा में गुरुवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अफसाना खातून (20) मूर्छित हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अफसाना अपने छत पर कपड़ा डालने गई थी। इस बीच उसके घर के बगल से गुजरे हाईटेंशन तार से उसे करंट लग गया।
सदर अस्पताल में सब कुछ नहीं चल रहा ठीक-ठाक
प्रशासनिक उपाधीक्षक ने पद से दिया इस्तीफा
आलम
साहिबगंज। सुधार की कवायद के बीच एक बरगी लगा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है। लेकिन प्रशासनिक उपाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने गुरुवार को अपना इस्तीफा देकर
इशारा कर दिया कि सदर अस्पताल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। ये सब कुछ टैब हुआ है जब सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया छुट्टी पर हैं और उनकी जगह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मोहन मुर्मू प्रभार में हैं। दरअसल प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार व डीएस डॉ मोहन मुर्मू दोनों अपना इस्तीफा लेकर डीडीसी के पास पहुंचे थे। डीडीसी ने डीएस डॉ मोहन मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। जबकि प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। डीडीसी ने कहा कि डॉ मोहन इसके लिए सीएस को आवेदन समर्पित करें। अब चूंकि सीएस छुट्टी पर थे तो डॉ मोहान इस्तीफे का आवेदन नहीं दे पाए।
डॉ मुकेश ने क्या दिया हवाला
प्रशासनिक डीएस रहे डॉ मुकेश ने डीडीसी सतीश चंद्रा को आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उन्हें अक्टूबर 2024 से प्रशासनिक उपाधीक्षक का दायित्व सौंपा गया था। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार का अनवरत प्रयास किया। लेकिन चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों एवं अन्य से आपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने से गुणात्मक सुधार परिलक्षित नहीं कर पा रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ्स में आपसी सामंजस्य नहीं होने से दायित्व का संचालन दुष्कर हो गया है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए देश भर के पत्रकार दिल्ली करेंगे कूच
साहिबगंज। संवाददाता। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सांसद में कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर देश भर के पत्रकार दिल्ली कूच करेंगे। उक्त बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहीं हैं। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले कोलकाता में डुमरजला स्टेडियम समीप होटल नॉकस के सभागार में तीन दिवसीय आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष शैलेशर पांडा, वरिष्ठ पत्रकार इंदु बंसल, संपूर्णा नंद भारती, वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा, शालीमा नासरीन सहित सैंकड़ों पत्रकारों का जुटान हुआ। य्या दौरान दिवांगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर सहित अन्य दिवांगत पत्रकारों की आत्मा के शांति के लिए मौन भी रखा गया। अधिवेशन में पत्रकारों का हत्या, पत्रकारों के ऊपर हो रहे शोषण को गंभीरता से विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि दिल्ली में देश भर के पत्रकार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सांसद में लाकर कठोर कानून बनाने की मांग करेंगे। अधिवेशन में साहिबगंज से जेजेए जिलाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, नन्दन झा, मुन्ना यादव, गुलजार, अजीत शर्मा, सुमन झा, राजेश दास सहित अन्य शामिल हुए।