गिरिडह। संवाददाता। गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल के प्रधान कार्यालय भंडारीडीह माहूरी छात्रावास व मथुरासिनी मंदिर परिसर में दिन शनिवार को मंदिर सह विवाह भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष माहुरी वैश्य महामंडल राजेश गुप्ता की उपस्थिति में माहुरी छात्रावास सह मां मथुरासिनी मंदिर परिसर भंडारीडीह गिरिडीह में कुल देवी मां मथुरासिनी के नये मंदिर सह विवाह भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं उनकी पत्नी पुनम देवी और आशिष भदानी एवं उनकी पत्नी शिल्पी भदानी सुपुत्र बिनोद राम भदानी थे। मौके पर महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ, उमाशंकर चरण पहाड़ी, रतन गुप्ता, राजेंद्र तरवे, रवि कपिस्वे, सुमित कुमार, शिव गुप्ता, राज कुमार अठघरा, प्रदीप कुमार, अनुज सेठ, संजय कंधवे, मनीष आकाश महामंडल के समस्त पदाधिकारी विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं सचिव अंतरंग समिति के सदस्य महिला समिति, केंद्रीय नवयुवक समिति संजीत तरवे, हरिमोहन कंधवे आदि शामिल हुए। इनके अलावे भूमि पूजन कार्यक्रम में महामंडल एवं मंडल के सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने समाज के लोगों को शुभकामना दिया और बताया कि माहुरी वैश्य महामंडल की ओर से इस विवाह भवन सह मंदिर का निर्माण कार्य समाज के सदस्यों के सहयोग से किया जाएगा।
शहीद हुए हवलदार चौहन हेंब्रम के परिजनों से मिलने पहुुंचे असम के सीएम हेमंत विश्वा शर्मा
हिमांता सरकार पर जमकर बरसे, कहा कहां गया हेमन्त बाबू का आदिवासी प्रेम
एक हवलदार के भरोसे खुंखार अपराधी की निगरानी छोड़ना पुलिस की लापरवाही
गिरिडीह। संवाददाता। झूठे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हजारीबाग में इलाज कराने के दौरान हवलदार चौहन हेंब्रम की हत्या कर फरार हुए आजीवान कारावास का अपराधी शाहिद अंसारी मामले में पुलिस लगातार रेड कर रही है। वहीं दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमांता विश्वा शर्मा शनिवार को देवघर हवाई अड्डे से बेंगाबाद विष्णीशरण गांव स्थित मृतक हवलदार चौहन हेंब्रम का घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, चुन्नूकांत, मुकेश जालान, सिकंदर हेंब्रम, रंजीत मरांडी, शिवपूजन राम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। असम के सीएम ने शहीद हवलदार की माता रोशनी देवी और साढो से मुलाकात करने के साथ ही हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जबकि असम सीएम के आने की सूचना पर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मृतक की पत्नी और बेटो बेटियों को पहले ही घर से हटा दिया था। राज्य सरकार की इस हरकत से असम सीएम काफी गुस्से में दिखे। मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद दोषी शाहिद अंसारी को फांसी दिलाना ही भाजपा सरकार का मकसद होगा। इस दौरान उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार का कोई प्रतिनिधि का इस प्रभावित परिवार के पास नहीं आना और किसी से मिलना नहीं, ये हेमंत सरकार के आदिवासी हितों की बात करना बेईमानी साबित करता है। ऐसे में तुष्टिकरण में डूबी राज्य सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी का आश्वासन देना तो दूर की बात है। कहा कि हेमंत सोरेन खुद भी एक आदिवासी है और चौहन हेंब्रम की हत्या का उन्हें कोई दर्द नहीं हो रहा है, ऐसा क्यों, कहां गया हेमंत सोरेन का आदिवासी प्रेम। सिर्फ सत्ता पाने के लिए आदिवासी प्रेम दिखाया जाता है। इस दौरान उन्होंने झारखंड पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अकेले हवलदार के भरोसे एक खूंखार अपराधी को इलाज के लिए छोड़ दिया जाना झारखंड पुलिस की लापरवाही ही है।
देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग
गिरिडीह। संवाददाता। शहरी क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक में शुक्रवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक स्टेशन रोड का रहने वाला मो सरफराज था। घटना के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बांस से बेरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया, जिससे उक्त मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दल बल के साथ मौलाना आजाद चौक पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और जाम को खत्म कराया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक उक्त मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार छड़ लदा ट्रक अपने चपेट में दो लोगों को ले लिया था, जिसमें स्टेशन रोड निवासी सरफराज अहमद की मौत हो गई थी। वहीं राजेंद्र नगर निवासी गणेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि युवक की मौत से परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो, इसके लिए उन सभी ने इस मार्ग पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ शाम में बैठक कर पूरे मामले पर चर्चा किया जाएगा। इधर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए उन्हें आश्वस्त कराया गया है कि बड़ा चौक से मौलाना आजाद चौक होते हुए बड़ी गाड़ियों का आवागमन नही हो। सभी बड़ी वाहनें बाहर बाहर होकर निकले। वहीं घटना के बाद देर रात अस्पताल में डटे रहे स्थानीय समाजसेवी सईद अख्तर व माले नेता राजेश सिन्हा ने भी प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रात होते ही उक्त मार्ग से तेज रफ्तार में बड़ी वाहनों का आवागमन जारी हो जाता है। ऐसे में वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
गरीब व जरूरतमंद बहनों के बीच राखी व मिठाई का वितरण
झारखंड जन क्रांति मोर्चा की आरती देवी ने किया कार्यक्रम
गिरिडीह। संवाददाता। रक्षाबंधन के मद्देनजर शनिवार को झारखंड जन क्रांति मोर्चा (ज) ने बनियाडीह में गरीब व जरुरतमंद बहनों के बीच राखी व मिठाई का वितरण किया। मोर्चा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष आरती देवी ने बनियाडीह दुर्गा मंडप के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां काफी संख्या में जरुरतमंद बहनें पहुंची हुई थी। आरती देवी ने सभी जरुरतमंदो को राखी के साथ मिठाई भी दी। 200 से अधिक बहनों के बीच राखी व मिठाई का वितरण किया, जिसे पाकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। मौके पर आरती देवी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर जरुरतमंद बहनों के बीच राखी व मिठाई का वितरण किया गया। कहा कि ग्रामीण इलाकों में कई गरीब व जरुरतमंद ऐसे भी होते हैं कि अभाव में रहने के कारण राखी का त्योहार नहीं मना पाते हैं। ऐसे जरुरतमंदों के बीच राखी और मिठाई का वितरण कर भाई बहन के सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए खुशियां बांटने का प्रयास किया गया। कहा कि झारखंड जन क्रांति मोर्चा की ओर से आनेवाले दिनों में और भी ऐसे कई सामाजिक कार्य करने की योजना है। मौके पर वार्ड सदस्य सूर्यकला देवी, नीलम सिंह, रामकुमार सिंह, छोटू तांती, पप्पू सिंह, मनदीप सिंह, सन्नी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के धरने में पहुंचे विधायक विनोद सिंह
सरकार के सचिव से की फोन पर वार्ता, कहा शीघ्र होगा समस्या का समाधान
गिरिडीह। संवाददाता। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 27वें दिन भी जारी रहा। विधायक बगोदर बिनोद कुमार सिंह ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अनुसचिवीय कर्मियों के 9 सूत्री मांगों के संदर्भ में विभागीय सचिव से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अनुसचिवीय कर्मी समाहरणालय संवर्ग के हड़ताल पर चले जाने से सरकार के महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो गए है अतएव जल्द से जल्द उनके मांगों के प्राप्ति के संबंध में वार्ता कर सार्थक पहल निकाला जाय। गौरतलब हो कि विगत 27 दिन से समाहरणालय संवर्ग के कर्मी हड़ताल पर हैं। कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो गए हैं। मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नेता मुक्तेश्वर प्रासाद, प्यारेलाल पांडेय, अमित कुमार सिन्हा, अनूप कुमार चौहान, अमित कुमार सिंह, अनुप कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार, रवि शंकर, मुरारी राम, संदीप कुमार, नारायण रविदास, राजीव रंजन, नीतीश मरांडी, टुनटुन कुमार, अर्चना कुमारी, नगमा प्रवीण, अनुशंसा कुमारी, गौरव कुमार, संजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।
योजनाओं को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारें : उपायुक्त
डीसी ने की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, डीएमएफटी, प्रबंधकीय समिति व शासी परिषद की बैठक
गिरिडीह। संवाददाता। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट गिरिडीह की अध्यक्षता में डीएमएफटी गिरिडीह के प्रबंधकीय समिति एवं शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई। विगत वर्षो में लिए गए योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। विमुक्त की गई राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, ट्रस्ट में अब तक प्राप्त राशि एवं व्यय की गयी राशि का ब्यौरा रखा गया। इसी क्रम में डीएमएफटी राशि के समुचित उपयोग के लिए खनिज पदार्थों के परिवहन से संबंधित मार्ग का ब्यौरा भी मांगा गया ताकि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी विकास संबंधी कार्य किये जा सके। साथ ही, सदस्यों को प्रखंडवार योजनाओं की स्वीकृति के लिए राशि की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नए योजनाओं के चयन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही, खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकें और योजनाओं से लोग लाभान्वित हो, उन योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया, जिसमें शिक्षण संस्थान, अस्पताल, स्वच्छता आदि योजनाओं के प्राथमिकता पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार, बगोदर विधायक विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि शब्बन खान, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, प्रमुख, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जमुआ विधायक ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास
भाजपा के पास है विकास का विजन : केदार
जमुआ। संवाददाता। बंगलादेश में जिस तरह हिंसा हुई और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, उसपर इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी क्या दर्शाता है। उक्त बातें जमुआ विधायक केदार हाजरा ने जमुआ प्रखंड के रेम्बा में सामुदायिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान में विश्वास करती है। हमलोग सबका साथ और सबके विकास की बात कहते हैं। कहा कि भाजपा के पास विकास का विजन है। कहा वाजपेई जी की सरकार हो या मोदी जी की सरकार देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है। कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। कहा कि भाजपा विकास में किसी तरह का भेदभाव नही करती। केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं किसी प्रकार का धर्म या जाति का विभेद किए बिना सबको जोड़ कर रखती है। सामुदायिक भवन श्री राम कृष्ण ठाकुर बाड़ी कैम्पस में 6 लाख के लागत से स्वीकृत है। कार्यकारी एजेंसी एनआरईपी है। विधायक मद से योजना स्वीकृत है। शिलान्यास के साथ साथ भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदानन्द राम ने किया। कार्यक्रम में हीरोडीह मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री सुधीर राय, संयोजक विजय नंदन पांडेय, कार्तिक मंडल, विनय यादव, लक्ष्मण यादव, जानकी यादव, संत शरण, प्रभात गुप्ता, उमेश राणा गुल्ली ने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन श्री रामकृष्ण ठाकुर बाड़ी रेम्बा की ओर से किया गया। भूमिपूजन पंडित बरूण द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन उदय द्विवेदी, सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, मणिकांत द्विवेदी पवन द्विवेदी, राजकपूर राम, नित्यानंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता अवध तिवारी, सुशील गुप्ता, विनायक गुप्ता ने किया व संचालन प्रभात गुप्ता ने किया।
पालगंज में पांच दिवसीय झूलन महोत्सव प्रारंभ
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में पंच दिवसीय झूलन महोत्सव प्रारंभ हो गया। बता दें कि पालगंज के श्री बंशीधर मंदिर में झूलन महोत्सव सदियों से चली आ रही है, यह महोत्सव लगभग साढ़े छ: सौ वर्षों से मनाया जा रहा है, जिसके तहत श्रावण शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक यह महोत्सव मनाया जाता है। झूलन के प्रारंभ में एकादशी को रात्रि जागरण एवं समापन पूर्णिमा के दिन भी रात्रि जागरण किया जाता है। प्रत्येक दिन भगवान श्री बंशीधरजी महाराज सिंहासन को छोड़कर रात्रि 8 बजे से रात्रि के 12 बजे तक झूलन में विराजमान होते हैं और उन्हें झूला झुलाया जाता है। झूला में विराजमान होने के बाद भगवान का श्रृंगार कर झुलन आरती की जाती है। बाद में ग्रामीणों एवं भजन मंडलियों के द्वारा भगवान के झुलन पद भजन गाए जाते हैं। यह सिलसिला रात्रि के 12 बजे तक चलता है, पुन: भगवान को सिंघासन पर विराजमान कर शयन आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन की जाती है। झूलन महोत्सव में महंथ शिशिर कुमार भक्त के अलावे ग्रीष्म कुमार भक्त, निकुंज केतन भक्त, चरित्र केतन भक्त, भुवन बल्लभ भक्त, विपुल वत्सल, धीरज कुमार, केशव भक्त, भागवत भक्त, पवन मंदिलवार, वशिष्ठ उपाध्याय, बप्पी लाहकार, बासुकीनाथ उपाध्याय, अनिलेश गौरव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
चिन्हित आंदोलनकारियों को पेंशन देने की मांग
मंत्री बेबी देवी को सौंपा गया मांग पत्र
डुमरी। संवाददाता। झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भाग लेने वाले रांगामाटी निवासी लालमणि साव, जागेश्वर यादव ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री बेबी देवी को एक मांग पत्र सौंप कर जेल की बाध्यता को समाप्त कर चिन्हित आन्दोलनकारियों को भी पेंशन दिये जाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के लिए हमसभी ने आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसके फलस्वरूप 2000 में झारखंड राज्य का गठन सम्भव हुआ। परंतु झारखंड सरकार सिर्फ जेल जाने वाले 4000 आंदोलनकारियों को ही 3 कोटी में पेंशन दे रही है। शेष इक्कीस हजार चिन्हित आन्दोलनकारियों को पेंशन की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की है। इसलिए सभी चिन्हित आंदोलन कारियों को भी जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए पेंशन की एक निर्धारित राशि तय कर उसे भुगतान किया जाय।
डुमरी विधानसभा से 4 कांग्रेसियों ने ठोकी दावेदारी
डुमरी। संवाददाता। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा डुमरी विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी के लिए मांगें गए आवेदन के आलोक में शनिवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड से महाबीर महतो एवं डुमरी प्रखंड से सुखदेव सेठ, जगदीश रजक एवं नागेश्वर मंडल ने अपनी अपनी दावेदारी के लिए आवेदन जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया को सौंपा। सभी दावेदारों ने पार्टी में की गई अपनी विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों एवं संभाले गये जिम्मेवारियों से संबंधित प्रपत्र भी सौंपा है।