लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांव में मुखिया रासका हांसदा ने 18 अक्टूबर को होने वाले आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जनसंपर्क अभियान के तहत मुखिया ने डांडाकुड़िया, बेहड़ापहाड़, भातोकुंडी, शहरजोड़ी, एसकाजो, अमरभिटा, रोलडी, सिमलढाब सहित दर्जनों गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। ैकिसी भी व्यक्ति का आवास, पेंशन सहित अन्य कार्य नहीं हुए हैं या मनरेगा के तहत कोई भी योजना पारित करना हो तो जॉब कार्ड सहित अन्य चीजों को लेकर 18 अक्टूबर को जामजोड़ी में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी समस्याओं को लेकर आवेदन लिया जाएगा। साथ ही समाधान भी किया जाएगा। सभी ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के फरसा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन 20-सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपाध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बारी- बारी से लोगों को कई योजनाओं की जानकारी देते हुए योजना का लाभ लेने की अपील की। मौके पर दर्जनों मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जमीरुल शेख, गोलामरसुल, जियाउल शेख सहित कई लोग उपस्थित थे।