सरैयाहाट/निज संवाददाता। प्रखंड के बभनखेता और बनियारा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित स्थानीय विधायक प्रदीप यादव के हाथों लोगों के बीच कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों को प्रखंडकर्मी फार्म जमा करने, भरने में सहयोग करते हुए दिखें। बनियारा के शिविर में कुल 504 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें सर्वाधिक 222 आवेदन मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए शामिल हैं। बनियारा में कुल 94 आवेदन की ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान कर दी गई। वहीं बभनखेता के शिविर में कुल 550 आवेदन प्राप्त हुआ जिनमें सर्वाधिक 179 आवेदन मुख्य मंत्री पशुधन योजना के लिए प्राप्त हुआ। 63 आवेदनों की तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राधिका देवी, बीडीओ दयानंद जायसवाल, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, मुखिया बिनोद मुर्मू, पूनम टुड्डू, पंसस इंदु देवी, संजय मिश्रा, अखिलेश दास मुख्य रूप से मौजूद थे।
मोहुल पहाड़ी और ढाका पंचायत में लगा शिविर
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। शिकारीपाड़ा प्रखंड में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मोहुल पहाड़ी और ढाका पंचायत में आयोजित हुआ मोहलपहाड़ी पंचायत में अंचलाधिकारी राजू कमल और ढाका पंचायत में बीडीओ संतोष कुमार चौधरी मॉनिटरिंग कर रहे थे। दोनों पंचायत में सरकारी योजना के सभी विभाग के स्टाल लगाए गए थे। ढाका पंचायत में विधायक प्रतिनिधि लाल मोहम्मद, दोनों पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे।