-योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर माह मिलेगी एक हजार रुपये सहायता राशि
- डीसी ने इस महत्वाकांक्षी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना” का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं सभी योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित किए जाने को लेकर विभागीय पदाधिकारियों, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। योजना में 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई नि:शुल्क होगी। उक्त अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 3 से 10 अगस्त, 2024 तक शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक पंचायत स्तरीय शिविर में वीएलई के माध्यम से किए गए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति तीन दिनों के अंदर कराते हुए अगले तीन दिनों के अंदर आवेदनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा अधिकृत पदाधिकारी स्वीकृति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों को योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने एवं स्वीकृत करने के लिए लाभुकों को जागरूक करना होगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लाभुकों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर होडिंर्ग, बैनर, पोस्टर एवं माइकिंग के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कराए जाएं। संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना के संबंध में विभिन्न पंचायत स्तर की मॉनिटरिंग निरंतर किए जाएं। साथ ही साथ नगर प्रशासक को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र में माइकिंग कराई जाए। संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त योजना के संबंध में निरंतर प्रेस ब्रीफिंग कर जिला जनसंपर्क कार्यालय को भेजे जाएं ताकि बृहद रूप से योजनाओं का प्रचार-प्रसार की जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 3 से 10 अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, आधार से लिंक बैंक पासबुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है। आवेदनों की स्वीकृति एवं जांच के उपरांत सुयोग्य लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आलोक वरुण केसरी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बासकी, जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
पीयूष अध्यक्ष और रंजीत सचिव चयनित
- ठाकुरगंगटी प्रखंड में झारोटेफ का किया गया पुनर्गठन
मेहरमा। संवाददाता झारोटेफ की ठाकुरगंगटी प्रखंड इकाई का पुनर्गठन शनिवार को किया गया। पीयूष कुमार ठाकुर अध्यक्ष, रंजीत कुमार मंडल सचिव एवं वसिकुर रहमान कोषाध्यक्ष चुने गए। बताते चलें कि झारोटेफ झारखंड के सभी विभागों के कर्मचारियों का संगठन है। इस संगठन के तत्वावधान में कर्मचारी चेतना जागरण सह ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन का कार्यक्रम उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भतखोरिया में रखा गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पीयूष कुमार ठाकुर, प्रखंड सचिव के रूप में रणजीत कुमार मंडल एवं प्रखंड कोषाध्यक्ष के रूप में वासिकुर रहमान का चयन किया गया। मौके पर यह संकल्प लिया गया कि सरकार से जो कर्मचारियों की 11 सूत्री मांग है, उसमें पुरानी पेंशन सरकार द्वारा दे दी गई है और जो बांकी बची मांगें हैं, उसके लिए जोरदार आवाज उठाने का प्रस्ताव रखा गया। इस कार्यक्रम के लिए जिला से पर्यवेक्षक के रूप में रितेश रंजन समेत संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार, जिला सचिव सुभाष चन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, जिला संयुक्त सचिव गिरजा शंकर सिंह भी उपस्थित थे। इनके अलावा प्रखंड के शिक्षक पंकज कुमार सुमन, केशव कुमार, प्रभु साह, टीटू हेम्ब्रम, मनुवेल सोरेन, निरंजन कुमार,सूर्य नारायण पंडित, राधेश्याम मुर्मू, अशोक मंडल, बेचन रजक, कुमारी निशा सिन्हा, रूपक कुमार, राजाराम कापरी, प्रकाश कुमार भगत, विद्यासागर आदि उपस्थित थे।
बिना पंजीकृत चल रहे निजी अस्पताल का जांच दल ने किया निरीक्षण
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) के तहत जिला नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल ने जिला मुख्यालय के कतिपय निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। जांच दल में जिला आरसीएच पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम शामिल थे। जांच दल के द्वारा डॉ. प्रिंस ईएनटी केयर, गांधीनगर, भागलपुर रोड, विजिफर्ट नेत्र अस्पताल, गांधीनगर, भागलपुर रोड, मानवी मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधीनगर, भागलपुर रोड, एवं मद्रासी दवाखाना, रामनगर, भागलपुर रोड, गोड्डा का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, उपरोक्त सभी संस्थानों में संस्थान का बोर्ड लगा था एवं संस्थान खुला पाया गया। परंतु संस्थान के बोर्ड पर अंकित डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। संस्थान क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत भी नहीं पाया गया। संस्थान के संचालक भी उपस्थित नहीं थे। संस्थान में ओपीडी एवं विजिफर्ट नेत्र अस्पताल में सर्जरी की व्यवस्था पाई गई। सभी संस्थान विगत छह माह से अधिक समय से संचालित है। उक्त संस्थानों में से केवल विजिफर्ट नेत्र अस्पताल का आवेदन विभाग को पंजीकरण हेतु एक सप्ताह पूर्व पाया गया है।
नगर परिषद कर्मियों को हेपेटाइटिस बी के प्रति किया गया सजग
-यह वायरस फैलता है शारीरिक तरल पदार्थों के माध्यम से
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में हेपेटाइटिस बी एवं सी स्क्रीनिंग कैंप सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर 58 सफाई कर्मचारियों का टेस्ट भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण एवं डॉ. अजयनन्द पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर डॉ. अजयनन्द पाठक के द्वारा हेपेटाइटिस के बारे में बताया गया। कहा कि हेपेटाइटिस बी संक्रमण हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) से होता है। यह वायरस शारीरिक तरल पदार्थों के माध्यम से फैलता है। संक्रमण तब होता है, जब संक्रमित व्यक्ति के शरीर से तरल पदार्थ किसी ऐसे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं जो संक्रमित नहीं है। यह प्रसव, यौन संपर्क, किसी खुले घाव के संपर्क में आने से, सुई या सिरिंज साझा करने, टूथब्रश या रेजर साझा करने, किसी संक्रमित तीक्ष्ण औजार से दुर्घटनावश चोट लगने से हो सकता है। डॉक्टर पाठक ने बताया कि एचबीवी शरीर के बाहर की सतहों पर कम से कम सात दिनों तक जीवित रह सकता है। इसलिए, इस्तेमाल किए गए उपकरण जिन्हें स्टरलाइज नहीं किया गया है, उनमें भी वायरस हो सकता है। इसमें चिकित्सा उपकरण और टूथब्रश या रेजर जैसी आम चीजें शामिल हैं, जिनसे रक्तस्राव हो सकता है। रक्त के अलावा एचबीवी लार सहित अन्य शारीरिक तरल पदार्थों में भी रहता है। लेकिन कुछ वायरस के विपरीत हेपेटाइटिस बी लार के माध्यम से आसानी से नहीं फैलता है। इसका मतलब है कि आपको यह भोजन या खाने के बर्तन साझा करने या किसी के आप पर खांसने या छींकने से होने की संभावना नहीं है। डॉक्टर पाठक ने बताया कि हेपेटाइटिस बी का हर किसी में लक्षण नहीं होते। अगर आपमें लक्षण हैं, तो वे हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। संक्रमण के तीव्र चरण के दौरान आपको लक्षण हो सकते हैं या नहीं भी। लेकिन क्रोनिक संक्रमण के दौरान भी आपको लक्षण हो सकते हैं या नहीं भी। आप लक्षणों के साथ या बिना लक्षणों के भी संक्रामक हो सकते हैं। संक्रमण के विशिष्ट लक्षणों में बुखार, भूख में कमी, समुद्री बीमारी और उल्टी, पेट में दर्द, कमजोरी और थकान,
जोड़ों का दर्द, पीलिया, गहरे रंग का मूत्र, हल्के या मिट्टी के रंग का मल, पेट या हाथ और पैरों में तरल पदार्थ के साथ सूजन शामिल है। कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्ण के द्वारा नगर परिषद के सभी कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा समय-समय पर जांच कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, डॉ. राहुल कुमार सिफिल, अर्बन कम्युनिटी फेसिलिटेटर प्रह्लाद कुमार, बेबी कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रभात कुमार झा, एएनएम जूली कुमारी आदि मौजूद थे।
झामुमो ने सांसद निशिकांत दुबे का किया पुतला दहन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता शनिवार को जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के द्वारा गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया गया। झामुमो नेताओं का कहना है कि भाजपा सांसद दुबे के द्वारा लोकसभा में षड्यंत्र के तहत झारखंड राज्य का अभिन्न अंग संथालपरगना प्रमंडल, बिहार के कुछ जिले एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर यूनियन टेरिटरी बनाने का प्रस्ताव किया गया है। सांसद के इस षड्यंत्र के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आक्रोशपूर्ण विरोध करते हुए जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर पुतला दहन किया गया। उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी हाय-हाय, बीजेपी मुर्दाबाद, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे हाय हाय एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड, यूनियन टेरिटरी का षड्यंत्र नही चलेगा, नहीं चलेगा के नारे लगाए। जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के खनिज संपदा पर बीजेपी की गिद्ध दृष्टि है, जिसे झामुमो कभी सफल होने नहीं देगा। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि भाजपा एक षड्यंत्रकारी पार्टी है। उसकी मंशा है कि किसी न किसी रूप में झारखंड के खनिज संपदा को उद्योगपतियों के हाथों कैसे नीलम करे। इसके नए-नए हथकंडे निकाले जाते रहे हैं। जिससे झामुमो भलीभांति परिचित है। झामुमो किसी भी सूरत में भाजपा के षड्यंत्र को साकार होने नहीं देगी। मंडल ने कहा कि उद्योगपतियों के दलाल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के षड्यंत्रकारी मंशा को किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन, केन्द्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, जिला सचिव अजीमुद्दीन, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, श्याम हेंब्रम, कौशलेंद्र टुडू , गोड्डा नगर कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, नगर संगठन सचिव फिरदौस आलम, गोड्डा सदर प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद महतो, उपाध्यक्ष विकास हजारी, वरिष्ठ नेता प्रेम नंदन मंडल, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सोम मरांडी, संत लाल मरांडी, युवा झामुमो नगर नेता बड़कू अंसारी, बंटी अंसारी, इमरान अंसारी, इकबाल अंसारी, छोटू अंसारी, दिलकश अंसारी, फैयाज अंसारी, जेम्स मरांडी, श्यामल रामदास, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य ताला बाबू हांसदा, अताउल अंसारी, गौतम कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कयूम अंसारी, युवा नेता आशीष कुमार, रंजीत कुमार, अरफात आलम, सुरेंद्र कुमार,अनिल कुमार, बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, सचिव निसार अहमद, माहिर अंसारी, कुर्बान अंसारी, आलम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन हेंब्रम, राजेश हांसदा, प्रकाश मंडल, हरे राम मांझी, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।
मंटू यादव का शव गांव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
-मजदूरी के दौरान करंट लगने से सिकंदराबाद में हुई थी मौत
-कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से शव पहुंचा गांव
हनवारा। संवाददाता दिहाड़ी मजदूरी करने गए महागामा के युवक का सिकंदराबाद में करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। जिसका शव झारखंड सरकार के कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से एंबुलेंस के जरिये शनिवार सुबह गांव पहुंचा। शव गांव पंहुचते ही पूरा गांव चीख पुकार से गमगीन हो गया। परिवार वाले शव से लिपट कर रोने लगे। घटना के संबंध में मृतक के परिजन रुपेश यादव ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले मजदूरी करने सिकंदराबाद गया था, जहां एक ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। बीते बुधवार को काम करने के दौरान कार्य स्थल पर ही पत्थर सिर पर उठाने के क्रम में हाथ विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद आनन-फानन में अन्य मजदूरों के द्वारा घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमायडीह पंचायत के समदा गांव का रहने वाला कार्तिक यादव के 35 वर्षीय पुत्र मंटू यादव था। मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया। घटना से मृतक की पत्नी एवं माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।