राजमहल विधायक ने रेल मंत्री से की मुलाकात
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें राजमहल विधानसभा क्षेत्र सहित जिला के रेलवे से जुड़े समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। विधायक ने मालदा रेल मंडल अंतर्गत तीनपहाड़ से राजमहल तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का पुन: ठहराव मुरली हाल्ट में करने की मांग की। हाल्ट पर ठहराव बंद होने से आम यात्रियों को कठिनाई हो रही है। छात्र-छात्राओं को भी आवगमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल मंत्री को विधायक ने जानकारी दी कि पूर्व रेलवे हावड़ा ने दिसम्बर 2023 में मुरली हाल्ट में ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव अग्रसारित किया है। मुरली हाल्ट में टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। विधायक ने कहा कि मुरली हाल्ट पर टीआर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव जल्द किया जाए। केंद्रीय रेल मंत्री ने राजमहल विधायक को भरोसा दिलाया कि टीआर पैसेंजर ट्रेन का मुरली हाल्ट पर जल्द ठहराव होगा। विधायक ने पश्चिम- पूर्वी रेलवे फाटक समीप रेल ओवरब्रिज, साहिबगंज रेल अंडर पास का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने, रेलवे डिवीजन कार्यालय साहिबगंज में स्थापित करने, अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस का साहिबगंज में ठहराव सहित अन्य मांग भी की। विधायक ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें पश्चिम-पूर्वी रेलवे फाटक समीप रेल ओवरब्रिज का निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने साहिबगंज में रेल अंडर पास, स्टेशन के सामने रेल ओवरब्रिज, लालबन-मोहनपुर के मध्य तीनपहाड़-राजमहल रेलवे लाइन पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण सहित कई ट्रेन का ठहराव तालझारी व तीनपहाड़ ने कराने,
वनांचल एक्सप्रेस में एलबीएच कोच लगाने, तेजस ट्रेन का ठहराव साहिबगंज स्टेशन में कराने सहित अन्य की मांग भी की।
इस वर्ष पांच हजार लाख मछली का बिया छोड़ा जाएगा : बिनहा
साहिबगंज। संवाददाता। इस वर्ष पांच हजार लाख मछली का बिया छोड़ा जाएगा उक्त बातें जिला मत्स्य पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार बिन्हा ने कहीं। उन्होंने बताया कि निजी तालाब, सरकारी तालाब में अब तक तीन हजार लाख मछली का बिया वितरण करके छोड़ा गया है। राष्ट्रीय मत्स्य दिवस के अवसर पर बुधवार को मत्स्य विभाग में जिला मत्स्य पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार बिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उन्होंने पंचायत स्तर पर मत्स्य जीवी सहयोग समिति का गठन करने के बारे में विस्तार से बताया। वहीं मत्स्य बीज उत्पादकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मछली का स्पॉन, मछली का भोजन व जाल दिया गया। इस योजना के तहत 500 रुपया का रिचार्ज कूपन वाउचर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मत्स्य पालकों को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के बारे में बताया गया। इस योजना में मृतक मछुवारा के आश्रित को 5 लाख रुपया और दिव्यांग होने पर ढाई लाख रुपया दिया जाएगा। इसमें मत्स्य पालक मछली मारने के दौरान डूबकर मरने, सर्प दंश या वज्रपात से हुई मौत में पांच लाख दिया जाएगा। मत्स्य पालक को 10 फीसद अनुदान पर मछली का दाना दिया गया। मौके पर कार्यालय कर्मी सहित 60 मत्स्य पालक उपस्थित थे।