देवघर/वरीय संवाददाता। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने मृतक अभिषेक के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास ने कहा कि आए दिन देवघर जिला में इस तरह के घटना होते रहती है और पुलिस प्रशासन मौन रहती है। पुलिस प्रशासन को यह अवगत कराना चाहते हैं कि अभिषेक के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी हो। जिला सचिव क्रांतिकारी कृष्ण कुमार ने कहा की कक्षा नौवीं का छात्र अभिषेक कुमार दास जिनका हत्या आज से तकरीबन चार महीना पहले कर दी गयी थी। जिसमें जिसमें मृतक के परिजनों ने दो अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया है जो आज तक पुलिस प्रशासन के हाथों से दूर है। जिला सचिव क्रांतिकारी कुमार ने कहा कि चार महीना से फरार अपराधी को गिरफ्तार नही कर पाना पुलिस प्रशासन पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है, आखिर पुलिस प्रशासन किसके दबाव में काम कर रही है। अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरना के बाद डीसी एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर भीम आर्मी जिला प्रभारी विजय कुमार दास, जिला सलाहकार उमेश कुमार, आजाद समाज पार्टी सचिव संजय दास, आजाद समाज पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दास, मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश दास, आजाद समाज पार्टी के नेता नंदकिशोर यादव, रामदेव दास, गुड़िया देवी, कलावती देवी, काजू देवी, प्रियंका कुमारी, रंजय कुमार दास (प्रखंड महासचिव मधूपुर) नितेश दास (प्रखंड कोषाध्यक्ष मधुपुर) कुंदन कुमार दास (प्रखंड मीडिया प्रभारी) रामदेव दास, रोहित दास, सुमन दास, पिंटू कुमार, कन्हैया दास, अमरेश कुमार दास, सुधीर दास, मनीष कुमार दास, भैरव मंडल, उत्तम कुमार भारती, सीताराम दास, पप्पू कुमार, विजय दास, कालेश्वर दास समेत सैकड़ों का संख्या में लोग मौजूद थे।
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज सुरक्षा पर्यवेक्षकों का करेगा भारी संख्या में बहाली
देवघर/संवाददाता। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड देवघर जिले के सभी 14 थानों में सुरक्षा सैनिकों और सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भरती अधिकारी चंदन चौधरी ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है। वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का है।
इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के लिए कंपनी प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी थानों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम 7 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलेगा। 7 सितम्बर को चितरा थाना परिसर, 9 सितम्बर को देवीपुर थाना परिसर, 10 को जसीडीह थाना परिसर, 11 को करौं थाना परिसर, 12 को कुड़ा थाना परिसर, 13 को मधुपुर थाना परिसर, 14 को मार्गोमुंडा थाना परिसर, 16 को मोहनपुर थाना परिसर, 18 को पालोजोरी थाना परिसर, 19 को रिखिया थाना परिसर, 20 को सारवां थाना परिसर, 23 को सोनारायठाढ़ी थाना परिसर, 24 को नगर थाना परिसर देवघर में भर्ती शिविर लागया जायेगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता इस प्रकार से होगी । उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होंगे। उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 167 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए। भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर रूपये 350- जमा करना होगा जिसका जीएसटी सहित प्राप्ति रसीद भर्ती स्थल पर ही दिया जाएगा। उसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के चकाई प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेगे । जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे। पर शिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान उम्मीदवार को रूपये 13000/- से 20,000 का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आई पी एस देहरादून में पढ़ने की व्यवस्था है। 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा।
बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह से की है। श्री कुमार ने कहा कि बैद्यनाथधाम स्टेशन पर मात्र दो आरक्षण काउंटर होने के कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है जिसके चलते आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है। खासकर त्योहारों के समय तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण आरक्षण कराने वाले यात्रियों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भू-हस्तांतरण और भू-अर्जन से जुड़े मामलों में तेजी लाने की आवश्यकता : उपायुक्त
- उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन व पारिवारिक सूची की प्रक्रिया को गति देने का दिया निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित नि:शुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएएआई के तहत बासुकीनाथ-देवघर मार्ग एवं कंस्ट्रक्शन ऑफ बाइपास रोड के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए भू-हस्तांतरण व भू-अधिग्रहण एवं म्यूटेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि समयानुसार कार्यों को पूर्ण किया जा सके। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने पारिवारिक सूची से जुड़े कार्यों की समीक्षा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रगति की स्थिति को बेहतर करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। वहीं बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्व्य के साथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिन परियोजनाओं में राशि उपलब्ध है उन रैयतों को मुआवजा राशि कैंप लगाकर तत्काल वितरित करें। साथ ही उपायुक्त ने कुछ परियोजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन फिर से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी अंचलाधिकारियों को परियोजनावार प्राप्त आवेदनों का म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का निदेश दिया, ताकि म्युटेशन के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, रेलवे के अधिकारी, एनएचएआई व एनएच के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व शाखा से कर्मी आदि उपस्थित थे।
हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने की पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। पति के लंबी आयु को लेकर सुहागिनों का हरितालिका तीज व्रत शुक्रवार को निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने गुरुवार को नहाय-खाय के साथ व्रत का पालन किया। बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हरितालिका व्रत कथा का श्रवण किया एवं गौरी-शंकर की पूजा की। महिलाएं 16 श्रंृगार कर अराध्य देव की पूजा की। बाबा मंदिर में पुरोहितों ने कथा का भी वाचन किया। काफी महिलाओं ने अपने घरों में मिट्टी से गौरीशंकर सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया।
लिफ्ट लगाने के नाम पर पूर्व नगर आयुक्त से 2.90 लाख की ठगी
देवघर/सवांददाता। देवघर नगर निगम के पूर्व नगर आयुक्त अंबेदकर चौक निवासी अशोक कुमार सिंह ने नगर थाना में ठगी करने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बिहार प्रांत के मधुबनी जिला अंतर्गत पुलिस लाइन चौक निवासी हेमंत कुमार चौधरी व उनकी पत्नी को आरोपित बनाया है। घटना के बाबत पूर्व नगर आयुक्त ने बताया कि आरोपित के लिफ्ट लगाने को लेकर करार हुआ था। आरोपित ने लिफ्ट लगाने के नाम पर अग्रिम राशि के रूप में 2.90 लाख रुपये ले लिया। वहीं लिफ्ट लगाने की जगह केवल लोहे का चौखट लगाकर चला गया। इसके बाद उसे कई बार फोन पर संपर्क भी स्थापित करने का प्रयास किया गया। एक-दो बार फोन पर बात हुई। हर बार लगा देने की बात कहता रहा लेकिन काम नहीं किया। बाद में उससे जब फोन पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया तो काल रिसिव नहीं कर रहा है। बार-बार टाल मटोल किए जाने से पूर्व नगर आयुक्त ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। इसके बाद मामले को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
तीन दिनों से गायब किशोरी के साथ एक लॉज में तीन युवक धराये
- पूछताछ करने में जुटी पुलिस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना की पुलिस ने एक लॉज के कमरे से तीन युवकों को पकड़ा है। युवकों के साथ एक किशोरी को भी बरामद किया गया है। पुलिस युवकों को थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि किशोरी दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वर्तमान में वह अपने स्वजनों के साथ देवघर में ही रह रही है। किशोरी दो सितंबर से ही घर से गायब थी। स्वजनों ने काफी तलाश की लेकिन कहीं से कुछ भी पता नहीं चला। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इधर पुलिस को सीता होटल के समीप एक लॉज के एक कमरे में एक किशोरी होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने लाज पहुंचकर कमरे की तलाशी ली। पुलिस ने कमरे में किशोरी के साथ तीन युवकों को पाया। पूछे जाने पर बताया कि तीन दिनों से किशोरी को कमरे में रखा गया था। उसी कमरे में तीन युवक भी साथ रहते थे। पुलिस थाना लाकर युवकों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि किशोरी को किस परिस्थिति में कमरे में रखा था। उसके साथ अनैतिक काम तो इन युवकों द्वारा नहीं किया गया। इसके अलावा पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर युवकों से पूछताछ कर रही है।
छेड़खानी का आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। छेड़खानी मामले में गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र निवासी रोशन जजवाड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले आरोपित के खिलाफ नगर थाना में हथियार के बल पर जान मारने की धमकी देने व किशोरी के साथ छेड़खानी करने को लेकर एफआइआर दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
दो महिला से चेन छिनतई को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना के अलग- अलग इलाके की रहने वाली दो महिला से चेन छिनतई कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर नगर थाने में अलग-अलग दो मामला दर्ज कराया गया है। बम्पास टान निवासी गोविंद कुमार ने मामले में कहा है कि उसकी मां सुबह घूमने निकली थी। उसी दौरान बाइक उसके पास पहुंचे और गले से सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गये। वहीं अंबे गार्डन गेट निवासी प्रतिमा राय अपने घर से घूमने निकली थी उसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों गले से चेन छिन कर फरार हो गये। नगर पुलिस मामला दर्ज घटना स्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
20 सितंबर को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलायी जाएगी दवाई : सीएस
- कृमि मुक्ति दिवस को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
देवघर/संवाददाता। उपाधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रशिक्षक शामिल हुए। सिविल सर्जन ने बताया कि 20 सितंबर को जिला के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। वहीं छूटे हुए बच्चे को 27 सितंबर को कृमि की दवा खिलायी जाएगी। प्रशिक्षक एविडेंस सेक्शन के राजेश मिश्रा ने कृमि के फैलने के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि संक्रमित बच्चों के शौच में कृमि के अंडे होते है। खुले में शौच करने से यह अंडे मिट्टी में मिल जाते है और विकसित होते है। नंगे पैर चलने, गंदे हाथों से खाना खाने या बिना ढका हुआ भोजन खाने से लार्वा के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते है। संक्रमित बच्चों में कृमि के अंडे और लार्वा रहते है। बच्चों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचते है । बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों कि सेहत पर असर पड़ता है। बच्चों में खून की कमी एनीमिया, भूख न लगना, कमजोरी, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी, दस्त व वजन में कमी होना, इसके प्रमुख लक्षण है। वहीं बच्चों में कृमि नियंत्रण के कई फायदों के बारे में भी बताया। बताया कि खून की कमी दूर होना, सीखने की क्षमता में सुधार, कार्य क्षमता विकसित होता है। मौके पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार भगत, डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में गाली-गलौज एवं मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला कास्टर टाउन निवासी कुसुम देवी ने दर्ज कराया है। मामले में कास्टर टाउन निवासी राजेश रवानी, पुनम देवी, सिमरन कुमारी को आरोपी बनाया है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है।
लूट मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम विकास कुमार उर्फ विक्की साकिन कोरिया थाना चांदन जिला बांका और भरत यादव उर्फ चंदन यादव साकिन सुरंगी थाना रिखिया है। दोनों के पास लूटे गये मोबाइल को भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि 23 अगस्त को एक फाइनेंसकर्मी सारठ थाना क्षेत्र के रक्सा निवासी सुमन कुमार राय से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित रिखिया थाना क्षेत्र के तरडीहा गावं से भरत फाइनेंस इनफुलेशन लिमिटेड ग्रूप का सप्ताहिक कलेक्शन करके वापस लौट रहा था। उसी क्रम में गावं से बाहर निकलते ही उसके बाइक को रोककर तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर नकदी एवं मोबाइल, पर्स और कंपनी का टैब लूट लिया था। इसे मामले में रिखिया पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेजा था।
एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जसीडीह थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम गौतम कुमार दास है जो जसीडीह थाना इलाके के दर्दमारा का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल और दो फर्जी सिम बरामद किया गया है। वह फर्जी ग्राहकों को ऑन लाइन झांसे में लेकर वर्क फ्रोम होम के माध्यम से पेंसिल पैक करवाने का काम देने के नाम पर विभिन्न चार्जेस के नाम पर ठगी करता था। बताया जाता है कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जसीडीह थाना जमुआ पथ स्थित महुआ पेड़ के समीप कुछ साइबर अपराधी जुटे हैं और अपराध को अंजाम देने में लगे हैं। जानकारी मिलते ही साइबर थाना प्रभारी पुनि कृष्णानंद सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पुअनि संदीप कुमार भगत, आरक्षी प्रदीप मंडल, आरक्षी रंजन कुमार दास को शामिल किया गया। टीम ने छापेमारी कर गौतम दास को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
नेताजी सुभाष जागृति मंच के रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने बटोरी तालियां
देवघर/नगर संवाददाता। नेताजी सुभाष जागृति मंच के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सूरज झा, अवधेश प्रजापति, संत माइकल एंग्लो विद्यालय के निदेशक जेसी राज उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के द्वारा दीप जलाकर किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, मुख्य संरक्षक दीपू झा, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह मौजूद थे। शिवांश बोस ने तांडव नृत्य करके सबको तालिया बजाने पर बाध्य किया। वहीं दूसरी ओर श्रृष्टि बोस, सुष्मिता साहू, कुहू दास, अभिषेक दास, चंद्रेश दास, रुद्र चक्रवर्ती, अनुरूपा साह, आकृति कुमारी, सीथी दास, अनन्या चौहान, मिस्टी सिन्हा, सृष्टि सिन्हा ने अपने प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में मुनमुन बोस, सोनाली घोष, ट्रिना दत्ता ने सभी कलाकारों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन दीपू झा व कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया। जबकि जेसी राज, अवधेश प्रजापति, सूरज झा, गौतम घौसाल ने शिक्षक और विद्यार्थी के संबंधों को बाखूबी उजागर किया। कार्यक्रम में कृष्णा ठाकुर, मनोज कुमार, अनुभव घोष, शिवम कुमार, ओम कुमार, अशोक कुमार दास, निक्की कर्मकार, अन्ना दास, सौरभ कुमार, रूपा सिन्हा, रीना सिन्हा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मोबाइल चोरी कर खाता से उड़ाया 20 हजार
देवघर/संवाददाता। साइबर थाना में मोबाइल फोन चोरी कर फोन पे से राशि की निकासी और अवैध तरीके से कई बार ट्रांजेक्शन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। रोशनगंज निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित का कहना है कि चार सितंबर को उसका मोबाइल फोन की चोरी हो गई थी। उसके अगले दिन उनके फोन पे से 20785 रुपये का 11 बार अलग-अलग यूपीआइडी में ट्रांजेक्शन किया गया। साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
शारदा योगा एकेडमिक को मिला आर्थिक सहयोग
- समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े ने दिया 50 हजार
देवघर/संवाददाता। खेल दिवस के मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने शारदा योगा एकेडमी के बच्चे जो कि योगा में अपने प्रदर्शन का लोहा पूरे राष्ट्र स्तर पे मनवा रहे हैं। उन्हे प्रैक्टिस में आ रहे परेशानियों को देखते हुए 50 हजार रुपए योगा मैट के लिए वादा किया था। शुक्रवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अध्यक्ष डॉ खवाड़े ने अपने वादे को पूरा करते हुए डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय की मौजूदगी में 50 रुपए योगा संघ के सचिव विप्लव विश्वास को दिया। मौके पर विभिन्न खेल संघ से कृष्ण कुमार वर्णवाल, आलोक कुमार, ज्ञान शाही, आलोक बोस, कनिष्का कश्यप, जिम्मी, चंदन कुमार, राजेश रंजन, रकीबुल, दीपक कुमार मौजूद थे। यह जानकारी ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने दी।