- नेत्रदान के लिए आयोजित किया गया जागरुकता शिविर
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रामनगर, गोड्डा में 39वीं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त 2024 से 8 सितम्बर 2024) के तहत शनिवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर एएनएम अराधना कुमारी ने नेत्रदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेत्रदान का मतलब है मृत्यु के बाद किसी को आंखों की रोशनी देना। यह एक तरह से आंखों का दान होता है, जिससे मृत्यु के बाद किसी दूसरे नेत्रहीन व्यक्ति को देखने में मदद मिलती है। जैसा लोग मानते हैं कि यह आंखों का ट्रांसप्लांट होता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। यह एक कोर्निया का दान होता है। इसमें पूरी आंख को नहीं निकाला जाता है। सिर्फ आंख की बॉल को नहीं निकाला जाता है। इसमें सिर्फ ट्रांसप्लांट टीश्यू ही लिए जाते हैं। यह किसी भी डोनर की मृत्यु के बाद ही होता है।
क्या है नेत्रदान की प्रक्रिया
नेत्रदान करने की प्रक्रिया के बारे में श्रीमती अराधना ने बताया कि परिवार वालों को जितना जल्दी हो सके, नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी करवानी चाहिए। आंखों को डोनेट के बाद जल्द से जल्द ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।
यदि समय लगता है तो कॉर्निया को कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है, जहां से 7 दिनों के अंदर उसका इस्तेमाल कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सरल और आसान प्रक्रिया है। इसमें महज 10 से 15 मिनट का समय लगता है। नेत्रदान का पंजीकरण आप मृत्यु से पहले भी करवा सकते हैं, ताकि मृत्यु के बाद आपकी आंखों को दान किया जा सके। डोनर के परिवार वालों के निकटतम आई बैंक में टीम को सूचित करना होता है। इसके बाद टीम कॉर्निया निकालने की प्रक्रिया पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद आंखों को निकालने से चेहरे पर कोई निशान नहीं बनता है। यह जानकारी गुप्त रखी जाती है। कोई भी व्यक्ति आई डोनर तभी हो सकता है, जब उसकी मृत्यु हो गई हो यानी नेत्रदान केवल मृत्यु के बाद ही किया जाता है। नेत्रदान के लिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं होती। कोई भी व्यक्तिनेत्रदान कर सकता है।
नेत्रदान करने वाले डोनर और जिस मरीज को आंखें दी जा रही हैं, उन दोनों की जानकारी गुप्त रखी जाती है।
मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, अर्बन कम्युनिटी फेसिलिटेटर प्रह्लाद कुमार, बेबी कुमारी, एएनएम अलबिना सोरेन, प्रभारी एएनएम अटल क्लीनिक शांतिनगर मनीता भारती, साहिया अंजू, सोनी, राखी, प्रियंका आदि उपस्थित थीं।
लिपिक के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ
- शीतला नगर मोहल्ले में चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय के शिवपुर शीतला नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने एक लिपिक के घर से करीब एक लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। लिपिक शशांक शेखर उर्फ विक्की के सूने घर में चोरों ने इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रखंड कार्यालय, बोआरीजोर में लिपिक पद पर पदस्थापित शशांक शेखर ने बताया कि वह अपने काम से अपने परिवार के साथ देवघर गए थे। शनिवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत के तहत आयोजित शिविर में तेलगामा में तैनात थे। तभी पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। शिविर से वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के सभी कमरों के दरवाजे टूटे हुए हैं और आलमारी से सारा सामान बिखरा हुआ है। इसके अलावा सभी कमरों के दीवान को तोड़कर भी चोरी की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि किसी तरह की कोई भनक नहीं लगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात को चोरी की घटना हुई है। मामले की सूचना नगर थाना को दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शशांक शेखर ने बताया कि घर से कुछ जेवरात और नगद मिलाकर लगभग एक लाख रुपए की चोरी हुई है।
ट्रक खराब हो जाने के कारण घंटों रही जाम की स्थिति
हनवारा। संवाददाता। महागामा प्रखंड के हनवारा बजार में शनिवार की सुबह मिल्की चौक से हनवारा हाट चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर अचानक एक ट्रक का गुल्ला सड़क के बीचोंबीच टूट गया। गुल्ला टूट जाने से जाम की स्थिति बन गई। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
बताते चलें कि जहां ट्रक का गुल्ला टूटा था, वाहन सड़क जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। सड़क किनारे दो ट्रक पहले से खड़े थे, जिसको लेकर और विकट स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार यात्रियों को भी जाम से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रक की लंबी कतार के बीच खैराटीकर ईमली बांध से पहुंचे ऑटो पर सवार यात्री भी जाम में फंस गए। जाम में फंसे यात्री काफी परेशान दिखे। जाम से निकलने की चेष्टा में साइकिल व मोटरसाइकिल सवार कई यात्रियों को सड़क किनारे स्थित थाना रोड से होकर निकलना पड़ा। स्थानीय कुछ युवकों के करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आड़े तिरछे साइड में खड़े वाहनों को सीधा किया गया। उसके बाद वाहन धीरे धीरे सरकने लगे, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। कुल मिलाकर तकरीबन 6 से 7 घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक को दी गई विदायी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला स्थापना शाखा, गोड्डा के कार्यालय अधीक्षक सितलाल सोरेन अगस्त माह की अंतिम तिथि को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय कर्मियों की ओर से उन्हें विदाई दी गई। डीएमएफटी सभा भवन में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता तेजनारायण महतो और मंच संचालन राकेश कुमार झा ने किया। मौके पर मनोज कुमार हाजरा ने कहा कि सितलाल सोरेन की 37 वर्षों की सेवा बेदाग रही। इनके द्वारा प्राय: सभी शाखाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है, जो अनुकरणीय है। सौम्य एवं सरल स्वभाव के वरीय साथी आज सेवानिवृत्त होकर हमारे बीच से विदा हो रहे हैं। इनकी कमी हमेशा हमलोगों को खलेगी।
वहीं झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के जिला मंत्री मोजाहिदुल इस्लाम ने कहा कि वरीय लिपिक कनीय लिपिकों के लिए एक छतरी और प्रहरी का कार्य करते हैं। वरीय लिपिक अपने अनुभव को शेयर कर कनीय लिपिकों को ट्रेनिंग देते हैं। समाहरणालय संवर्ग में नियुक्त लिपिकों का प्रशिक्षक वरीय लिपिक ही होते हैं। ऐसे में आज वरीय लिपिकों की महत्ता जहां बढ़ रही है, वहीं कई एक वरीय कर्मी सेवानिवृत्त हो गए। आज हम सबका अभिभावक रूपी कार्यालय अधीक्षक भी हमलोगों से बिछड़ रहे हैं, जिस कारण इस विदाई की बेला में हम सब की आंखें नम है। सभा को आलोक कुमार, सीमा कुमारी, रंजीत कुमार आदि ने संबोधित किया और आगे की सुखमय एवं शांतिपूर्ण तथा खुशहाल जीवन की शुभकनाएं दी। इस अवसर पर दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
नौकरी के बदले सुमित को मिली मौत
दौड़ के दौरान सुमित हुआ था बेहोश, इलाज के दौरान मौत
- उत्पाद विभाग में सिपाही की भर्ती के लिए दौड़ में शामिल युवक की गिरिडीह में मौत
पथरगामा। संवाददाता। उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर भर्ती होने के लिए गए सुमित को नौकरी के बदले मौत मिली। दौड़ के दौरान सुमित बेहोश हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के कारण परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रखंड के पडुवा पंचायत अंतर्गत केरवार ग्राम निवासी गोरेलाल यादव का पुत्र सुमित कुमार उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर भर्ती के लिए आयोजित दौड़ में गिरिडीह गया हुआ था। शुक्रवार को दौड़ के पहले सुमित कुमार ने अपने पिता एवं बड़े भाई चरण यादव से फोन से बातचीत कर यही कहा कि 10 बजे दिन के बाद वह दौड़ में शामिल होगा। उसने परिवार वालों को कहा था कि दौड़ पूरा करने के बाद फिर बात करेंगे। पिता गोरेलाल यादव एवं परिवार के सभी लोगों को पूरी उम्मीद थी कि उसका लाल उत्पाद सिपाही की दौड़ में सफल होकर घर आएगा। लेकिन अचानक सूचना मिली कि सुमित कुमार उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान गिरकर बेहोश हो गया और उसका इलाज गिरिडीह अस्पताल में चल रहा है। जिस वक्त उनके घर पर सूचना दी गई, उस समय सुमित कुमार के पिता गोरेलाल यादव खेत में काम कर रहे थे। बड़े लड़के चरण यादव ने पिता को अपने भाई के बारे में जैसे ही सूचना दी कि वह उत्पाद विभाग के सिपाही के दौड़ में गिरकर बेहोश हो गया है और उसका इलाज गिरिडीह अस्पताल में चल रहा है और वह आईसीयू में भर्ती है। इतना सुनते ही सुमित कुमार के पिता गोरेलाल यादव एवं उनका बड़ा लड़का चरण यादव गिरिडीह के लिए रवाना हो गए। गिरिडीह पहुंचते ही जैसे ही वह अस्पताल में अपने पुत्र को देखने के लिए पहुंचे, गिरिडीह अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि इलाज के दौरान आपके पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गई। इतना सुनते ही गोरेलाल यादव एवं उनका बड़ा पुत्र चरण यादव अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने लगे।
मालूम हो कि गोरेलाल यादव को तीन पुत्र है। सुमित मंझला पुत्र था। इधर केरवार ग्राम में सुमित कुमार की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। सुमित की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं सुमित की मां को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात बोल रही है।
लोक अदालत में 25 मामले का निपटारा
गोड्डा। विधि संवाददाता व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्राधिकार के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में तथा प्राधिकरण के सचिव डा प्रदीप कुमार के संचालन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सुलहनीय मामले से संबंधित 25 वादों का निपटारा कर 43,31,808 रुपये का समझौता किया गया। इस दौरान क्रिमिनल कंपाउंडेबल से संबंधित 15 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं बिजली विवाद से संबंधित 8 मामले का निपटारा कर 82,000 रूपये का समझौता किया गया। एमएसीटी के एक मामले का निष्पादन कर 42,49,808 रूपये का समझौता हुआ। मेट्रीमोनियल के एक मामले का निष्पादन किया गया। अपर जिला जज प्रथम जनार्दन सिंह के न्यायालय ने दावाकर्ता के बीच चेक का वितरण किया। इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बबीता देवी को 6,09,256 रुपये का चेक, मुन्नी देवी के नाम 4,49,952 रूपये का चेक, अभिषेक कुमार व श्वाति कुमारी के नाम 3,70,300 रूपये का चेक वितरण किया गया। वहीं मोनिका कुमारी को 500,000 रुपये का चेक एवं शालिग्राम एवं शकुमी देवी को संयुक्त रूप से पांच लाख रूपये का चेक दिया गया। चेक वितरण के मौके पर प्राधिकरण के सचिव डा प्रदीप कुमार, अधिवक्ता ओम प्रकाश कापरी आदि उपस्थित थे।
लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर सात न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। प्रथम न्यायिक बेंच पर पारिवारिक वाद, मेट्रिमोनियल एवं सीआरपीसी 125 के तहत मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय ने किया। दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यू वाद, लेबर वाद एवं अन्य ट्रिब्यूनल के वादो की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन सिंह एवं डिप्टी एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह ने किया। तीसरे न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋचा श्रीवास्तव एवं डिप्टी एलएडीसी अजीत कुमार कर रहे थे। चौथे न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट, नरेन्द्र कुमार सबजज चतुर्थ एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्तिनाथ भगत के कोर्ट से संबंधित वादों की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव एवं पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार ने किया। पांचवें न्यायिक बेंच पर सब जज प्रथम एवं सब जज तृतीय के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई सब जज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा एवं एलएडीसी अंजन कुमार घोष कर रहे थे। छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण एवं खालिद रशीद अली अहमद के कोर्ट के मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद एवं एलएडीसी राहुल कुमार कर रहे थे। सप्तम न्यायिक बेंच पर सब जज पंचम, एसडीजेएम एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार मुंडा के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई एसडीजेएम अनुप्रिया सांगा एवं एलएडीसी लीली कुमारी ने किया।
“आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 9 प्रखंडों के 14 पंचायतों में आयोजित किया गया शिविर
गोड्डा। संवाददाता। “आपकी योजना -आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर परिषद, गोड्डा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 एवं 5 सहित जिला के 14 पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया। गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत शुण्डमारा एवं निपनियां, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कोरकाघाट, बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत जिरली एवं केन्दुआ, बसंतराय प्रखंड अंतर्गत बाधाकोल, महागामा प्रखंड के अंतर्गत समरी एवं सिमराकित्ता घाट भंडारीडीह, मेहरमा प्रखंड अंतर्गत मेहरमा एवं सुरनी, ठाकुरगंगटी प्रखंड के अंतर्गत मानिकपुर, पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत देवबंधा एवं विरनियां, सुंदरपहाड़ी प्रखंड के अंतर्गत कर्माटांड़ पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया। आयोजित शिविर में जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं को सुना तथा योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।
मौके पर योग्य लाभुकों के बीच जॉब कार्ड,पेंशन की स्वीकृति पत्र, साइकिल की राशि, बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिविर में भ्रमण कर रहे वरीय पदाधिकारियों के द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामवासी को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने हेतु अपील किया गया। बताया गया कि इस शिविर के दौरान ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन 15 सितंबर तक प्राप्त किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभन्वित व परिसम्पतियों को वितरण के साथ आवेदन भी प्राप्त किए गये। जिनमें से ज्यादातर मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। साथ हीं लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना को लेकर काफी संख्या में उत्साहित लाभुकों की भीड़ देखी गई।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पंचायतों के मुखिया, प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 एवं 5 के लिए संयुक्त रूप से शिविर आयोजित किया गया। मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद तालिब हुसैन एवं दिलीप कुमार साह काफी सक्रिय रहे। बाल विकास परियोजना की सदर प्रखंड ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षक रीना रानी, सेविका मीना कुमारी, कुमारी ममता, सिंधु देवी भी मुस्तैद थीं।
नाबालिग को भगाने के अभियुक्त को 30 वर्ष सश्रम कारावास
गोड्डा। विधि संवाददाता पोक्सो के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला जज प्रथम जनार्दन सिंह के न्यायालय ने शादी की नीयत से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के अभियुक्त भागलपुर(बिहार) के अदलपुर अमडंडा निवासी विभीषण यादव को दोषी करार देते हुए 30 वर्ष सश्रम कारावास तथा 100,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की धनराशि जमा नहीं करने पर अलग से दो वर्ष सश्रम कारावास का हकदार होगा। वहीं धारा 366 भादवि के अपराध में 7 वर्ष सश्रम कारावास सहित 50,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा का हकदार होगा। दोनों सजा साथ- साथ चलेगी। अर्थदंड की धनराशि पीड़िता एवं उसके बच्चे के पुनर्वास के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने का आदेश दिया गया है। विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़िता एवं उसके बच्चे के पुनर्वास एवं आर्थिक सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकार, गोड्डा को अग्रसारित किया गया है तथा निर्णय की एक प्रति सचिव , विधिक सेवा प्राधिकार, गोड्डा को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक लुकास कुमार हेम्ब्रम ने अभियोजन की ओर से न्यायालय के समक्ष 10 गवाहों का परीक्षण कराया।
घटना के संबंध में कहा गया है कि 10 फरवरी 2022 की शाम 16 वर्षीया नाबालिग को चुपके से शादी की नीयत से अदलीपुर अमडंडा निवासी विभिषण यादव ने भगा ले गया। जब काफी छानबीन पर नहीं मिला तो 13 फरवरी 2022 को महागामा थाना में 366 ए भादवि के तहत मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधानकर्ता ने 30 अक्टूबर 23 को न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र समर्पित किया। जबकि 30 नवंबर 23 को संज्ञान लिया गया। छह दिसंबर 23 को चार्ज प्रेम किया गया।
झामुमो नेता ने किया शिविर का निरीक्षण
गोड्डा। आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर को सफल बनाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शनिवार को सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा पंचायत एवं बढैत पंचायत के पंचायत भवन में सरकार के द्वारा जनता की सुविधा के लिए शिविर आयोजित था। कार्यक्रम में जनता को मदद करने एवं सफल बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की टीम ने दोनों पंचायत भवन में सक्रिय रूप से निरीक्षण कर पदाधिकारी से मिलकर जो भी त्रुटियां हैं उसे दूर करने के लिए सलाह दिया। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष देवलाल बेसरा के नेतृत्व में पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य अशोक चौधरी, झामुमो के गोड्डा जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य घनश्याम यादव, मुर्तजा अंसारी, प्रखंड सचिव सरैयाहाट, राजेश चौधरी, मुख्तार अंसारी, कृष्ण मोहन जायसवाल पंचायत अध्यक्ष हंसडीहा उपस्थित थे।