-बच्चों को दादा-दादी और नाना नानी पक्ष से अलग नहीं करने पर हुआ फैसला
देवघर/एक संवाददाता। बाल कल्याण समिति ने मृत माता पिता के सीएनसीपी यानी देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के अधिकारिता मामले में सीडब्लूसी ने जामताड़ा में एक विधिसम्मत निर्णय सुनाया। जिसे दोनों पक्षों ने खास कर वादी पक्ष से नानी ने भी नम आंखों से स्वीकार कर निर्णय को लिखित रूम में स्वीकारा। समिति के निर्णय के अनुसार नाबालिग भाई बहन को अलग नहीं कराया जा सकता और ना ही बाल हित में उससे उसके नैसर्गिक दादा दादी या नाना नानी से अलग किया जाना चाहिए। ऐसे में समिति बच्चों को बच्चों के दादा घर में ही रखने का आदेश दिया। दूसरी ओर दादा परिवार को यह निर्देश दिया गया कि वह भी बच्चों के नानी परिवार को मिलने जुलने से दादी परिवार अवरोध नहीं करेगा। निर्णय को दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकारा।
मालूम हो कि इस प्रकार परिवारिक विवाद में बच्चों की अधिकारिता के विवाद में समिति ने पूर्व में भी अपनी सूझबूझ और कुशलता पर इस प्रकार के मामले पर एक सर्वसम्मत निर्णय दिया था, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकारा। उपरोक्त मामले में भी दोनों परिवार में बच्चों के माता पिता की आकस्मिक मौत ने दोनों परिवारों के बीच दूरी बना दी थी। जिस कारण बच्चों की नानी ने सीडब्ल्यूसी में बच्चों के संरक्षण के लिए आवेदन दिया था। उक्त आशय की जानकारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋतेश चंद्र ने दी। समिति के बैंच में समिति के सदस्य मनोरंजन कुंवर, बिमलेन्दु विश्वास और सदस्य धर्मशीला प्रसाद मौजूद थीं।
शक्तिनाथ महतो और ज्योतिबा फुले को आजसू ने किया याद
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को आजसू पार्टी देवघर जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा झारखंड के वीर सपूत क्रांति दूत “शक्तिनाथ महतो” एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले “महात्मा ज्योतिबा फुले” की पुण्यतिथि पर दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । मौके पर आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने कहा कि शक्तिनाथ महतो जैसे वीर दोबारा पैदा नहीं हो सकते है। जो मजदूरों के हित के लिए सूदखोरों से लडे़। उन्होंने अपने जीवन काल में बाल विवाह दहेज प्रथा नशा उन्मूलन के खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी थी। 28 नवंबर,1977 के दिन गोली एवं बम मारकर सिजुआ, धनबाद में उनकी हत्या कर दी गई। वही महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए । समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। दोनों वीरों के विचार आज के नए युवाओं को प्रेरणा स्वरूप लेते हुए अपने जीवन में उतारती चाहिए।
पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योति राव फूले को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक महान समाज सुधारक, भारतीय विचारक, दार्शनिक तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। उनके विचार को हर धर्म व जाति के लोगों ने स्वीकार कर आत्मसात किया है। अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। महात्मा गांधीऔर भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के पथ प्रदर्शक व प्रेरणास्रोत रहे महात्मा ज्योतिबा फूले। वे लोग उनको अपना गुरु मानते थे।
इंटक ने स्कूल को प्रदान किया गया डस्टबिन
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार द्वारा देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित सरासनी गांव के स्कूल परम विद्या मंदिर को डस्टबिन प्रदान किया गया। इस अवसर पर देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, जिला इंटक की उपाध्यक्ष नाहिंदा सुल्तान, सचिन राधा पाल, स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में अभिषेक सौरभ शैलेंद्र सिंह शशि भूषण, बम भोले सिंह, शैलेंद्र सिंह, पूजा वर्मा, पूजा कुमारी, दुर्गा, रश्मि, रिचा, अंकित, अनुपम, आभा एवं शारदा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चला सफाई अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को और भी सुदृढ़ और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि बच्चियों को हरसंभव सुविधा व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। इसी दिशा में, देवघर प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्कूलों में छात्राओं के लिए डाइनिंग टेबल, वॉश बेसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा डाइनिंग हॉल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया है, ताकि इस पहल से छात्राओं को बैठकर भोजन करने में सुविधा मिलेगी और स्वच्छता और सफाई के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। साथ ही आधुनिक डाइनिंग हॉल में भोजन करना छात्राओं के अनुभव को और भी सुखद बनाएगा, जिससे वे एक स्वस्थ और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी दिनचर्या जारी रख सकेंगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि छात्राओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, बल्कि जीवन के हर पहलू में उनका विकास हो। बेहतर सुविधाएं देकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही यह परियोजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, सारवां स्कूलों में छात्राओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक माहौल तैयार करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनके भोजन के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि उनकी समग्र शिक्षा और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। वहीं छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को सूचना भवन के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान परामर्श सह कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
मीडिया परामर्श कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि बिनोद कुमार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, लिंग आधारित हिंसा आदि को जिला से पूर्णत: समाप्त करने की दिशा में सभी को सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग, डीसीपीयू, वीएलसीपीसी, जेएसएलपीएस, आनन्द शाला, तेजस्वीनी क्लब आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा की बाल विवाह केवल एक समस्या नहीं है बल्कि इससे जुड़ी कई कूप्रथाएं मिलकर एक विकट समस्या बनाते हैं, जिसका निवारण भी हम सभी को मिलकर करने की आवश्यकता है। उन्होंने विस्तार से शिक्षा और लैंगिक हिंसा पर भी अपनी बात रखी। इसके अलावा सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी ने बाल विवाह के खिलाफ अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है, इसलिए हम सभी का यह सामुहिक प्रयास होना चाहिए कि बाल विवाह के खिलाफ रोकथाम और समाज से इस कुरीति को खत्म करने का हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं जेएसएलपीएस के पदाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर जेंडर सखी के विषय में जानकारी दी। ज्ञात हो कि मीडिया परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य जिले में बाल विवाह एवं जेंडर आधारित हिंसा पर चर्चा-परिचर्चा एवं इन विषयों पर मीडिया एवं संबंधित हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालना था। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने प्रभावशाली प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बाल विवाह के खिलाफ एक सशक्त आवाज बनें। वहीं एक मीडिया साथी ने शिक्षित युवाओं का एक कैडर बनाने की सलाह दी जो बाल विवाह और जेंडर हिंसा पर ग्रामीण व वार्ड स्तर पर कार्य करे। इसके अलावा कार्यशाला का आयोजन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला जन सूचना एवं सम्पर्क विभाग और यूनिसेफ के सहयोग के साथ चेतना विकास अग्रिणी भूमिका निभाई। साथ ही कार्यशाला का आयोजन कर रही चेतना विकास की निर्देशिका रानी कुमारी ने बाल विवाह एवं जेंडर हिंसा से संबंधित आंकड़ों, कानूनों एवं विभिन्न पहलुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यशाला में आए सभी मीडिया प्रतिनिधियों, डालसा के पैनल एडवोकेट्स, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारकों ने इस विषय एवं इसके समाधान पर अपनी-अपनी बात रखी। आगे यूनिसेफ के जिला परियोजना समन्वयक, नरेंद्र शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : निशिकांत
देवघर/वरीय संवाददाता। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा के मदनकट्टा, बसकुप्पी एवं मरगोमुंडा में पिछले चार दिनों से सोची समझी साजिश के तहत हिंदू मंदिर व हिंदुओं को प्रताड़ित कर डरा धमकाकर भगाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और देवघर प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। डॉ दूबे ने कहा कि हम विधानसभा हारे जरुर हैं, लेकिन कमजोर नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि शनिवार को वे सभी जगह का दौरा करेंगे। भाजपा सत्ता की नहीं, जनता के हितों के संघर्ष की राजनीति विकास के साथ करती है। जबतक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, हिंदू के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी। हिंदुओं के खिलाफ साजिश रचने वाले को चेतावनी है कि उनको मेरे लाश के ऊपर से गुजरना होगा।
- सुपर डिवीजन क्रिकेट लिग
सोनेट ने मधुपुर यार्कर को 91 रनों से किया पराजित
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित सुपर डिवीजन लिग में गुरुवार को जसीडीह के चटर्जी मैदान में सोनेट बनाम मधुपुर यार्कर के बीच खेले गए मैच में सोनेट की टीम ने मधुपुर यार्कर को 91 रनों से पराजित किया। सोनेट टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनेट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में मधुपुर यार्कर की टीम 12.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। सोनेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मिथिलेश कुमार ने 35 गेंद में 8 चौका व 4 छक्का की सहायता से 65 रन तथा हर्ष मिश्रा ने 25 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की सहायता से 34 रन बनाने में सफल रहे। मधुपुर यार्कर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट तथा सुजयन ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी मधुपुर यार्कर के बल्लेबाजों में अमन ने 14 गेंद में 4 चौका की मदद से 19 रन तथा सोनू कुमार ने 15 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की सहायता से 15 रनों का योगदान टीम को दिया। सोनेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हर्ष 3.1 ओवर में 1 मेडन 7 रन देकर 7 विकेट तथा आलोक ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
नकली जींस बेचने के आरोप में तीन कपड़ा दुकान संचालक पर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के अंदर स्पार्की कंपनी के नकली जींस बेचने के आरोप में तीन कपड़ा दुकान संचालक पर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला ब्रिक्स आई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गीता कॉलोनी थाना दिल्ली निवासी परविंदर सिंह ने नगर थाना में दर्ज कराया है। जिसमे खुशबू रेडीमेड दुकान के संचालक प्रेम प्रसाद यादव, दीपशिखा रेडीमेड दुकान के मालिक अनिल प्रसाद केशरी, गीतांजलि दुकान के मालिक किशन मुरारी वर्णवाल को आरोपी बनाया है। छापेमारी में खुशबू रेडीमेड दुकान से 15 पीस स्पार्की कंपनी का नकली जींस, दीपशिखा रेडीमेड दुकान से 14 पीस और गीतांजलि रेडीमेड दुकान से 36 पीस नकली स्पार्की कंपनी का जींस बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
स्वदेशी मेला आयोजित करने को ले बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित मंच कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच ने देवघर में स्वदेशी मेला आयोजित करने हेतु एक अहम बैठक हुई। बैठक में 28 जनवरी से स्वदेशी मेला लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मेला संचालन एवं विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर मंच के प्रांत समन्वयक मनोज सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह, प्रभाष गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा, अमर सिंहा, अमित रंजन, देवेश कुमार, बबलू मित्रा सहित अन्य मौजूद थे।