पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। साउथ समला कोलियरी पीट के चानक पर डोली के सामने दो विधवा महिलाओं ने आश्रित की नौकरी और बकाया का भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को कोयला उत्पादन ठप्प कर दिया। मनीषा बाउरी का कहना है कि उनके पति का देहांत के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उनका नियोजन नही हुआ। आसनसोल पीएफ ऑफिस का दो वर्ष से चक्कर लगा रही हूं, बकाया नही मिला, पीएफ बाबू खुल्लेआम दस हजार राशि की मांग कर रहे हैं, मेरे पास खाने के लिए पैसा नही है, मैं कहा से पैसा देकर पीएफ का पैसा लूंगा। नौकरी के लिए कोलियरी से एरिया तक दौड़ रही हूं लेकिन सभी अधिकारी और बाबू कुछ ना कुछ बहाना बनाकर टरका दे रहे हैं। बहुत तंग होकर आज चानक पर बैठ बंद करना पड़ा है। दूसरी विधवा महिला चीना बागदी ने बताया कि पति विनय बागदी के देहांत के बाद जो कुछ बकाया था वह तो मिला लेकिन अभी तक पेंशन और पीएफ का पैसा का भुगतान नहीं हो रहा है। सब कुछ कागज जमा करने के बाद भी वर्ष 2018 से चक्कर काट रहे हैं। लगभग 2 घंटा कोयला उत्पादन बंद रहने के बाद पहुंचे कार्मिक प्रबंधक दिवेंदु भंडारी ने दोनों विधवा महिलाओं को आश्वाशन दिया कि सभी बकाया का भुगतान सितंबर महीना के मध्य तक करा दिया जायेगा। इस संबंध में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कोलियरी सचिव कमरुद्दीन खान ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन के साथ पीएफ विभाग को भी ऐसे केस को जल्द से सेटल कराने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी के समीप मंगलवार शाम एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक लोडेड 12 चक्का ट्रक चित्तरंजन से आसनसोल की ओर जा रहा था। इस दौरान आसनसोल से चितरंजन की ओर जा रहे एक स्कूटी पर दम्पति दुर्घटना का शिकार हो गये। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे जा गिरा जिससे ट्रक का पहिया व्यक्ति के सर पर चढ़ गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं स्कूटी पर सवार महिला भी घयाल हो गई। वही चौरंगी पुलिस ने एम्बुलेंस से घटना के तुरंत बाद घायलों एवं मृतक को आसनसोल अस्पताल ले गये। जहां महिला का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान राकेश पासवान झारखंड के मिहिजाम इलाका निवासी रूप में हुई है। वही घायल महिला का नाम संजना देवी के रूप में बताया जा रहा है जो मृतक की पत्नी है। बताया जा रहा है कि राकेश पासवान अपने पत्नी संजना को चिकित्सक से दिखा कर स्कूटी से अपने घर मिहिजाम जा रहे थे, तभी दुर्घटना की चपेट में आ गये। वही घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर, आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
टॉम एंड जेरी स्कूल में मना कारगिल विजय दिवस
कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। कुल्टी रानी तालाब स्थित टॉम एंड जेरी स्कूल में बुधबार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जो देश सेवा में योगदान देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं, उन जवानों एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम जवानों एवं उनके परिवारों का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद कारगिल युद्ध में देश की सुरक्षा में शहीद हुए वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर वीरगति प्राप्त जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। वही कारगिल में शहीद हुए जवानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों को दिखाया गया। उन्हें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, स्कूल के निदेशक पंकज प्रसाद एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका टीनू वर्मा ने तिरंगा पगड़ी, तिरंगा उतरिये एवं पुष्प गुच्छ देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान सीआईएसएफ, बीएसएफ, मिलिट्री, आईटीबीपी सहित देश के सुरक्षा में लगे 30 जवानों एवं जवानों के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश के वीर जवानों एवं राष्ट्र पर आधारित देशभक्ति गीत, संगीत, नृत्य के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका टीनू वर्मा, शिक्षिका तान्या विश्वास, प्रीति कौर, माला दासगुप्ता, पूर्णिमा कुमारी, प्रीति भंडारी, ज्योति दास, निवेदिता माजी, तनुश्री दत्त, अलका कुशवाहा सहित स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थी।