जामताड़ा। संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर जामताड़ा में मृदा स्वास्थ्य दिवस 5 दिसम्बर को किसान मित्रों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद मुर्मू, प्रमुख तांबाजोर थे। जिला कृषि विभाग से जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, कृषि निरीक्षक एवं अन्य की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्या डा प्रीति श्रीवास्तव ने 25 किसानों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। प्राचार्या ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय की ओर से मृदा जांच से संबंधित दिए गये कार्य के लिए उन्होंने स्नातकोत्तर शिक्षक, रसायन विज्ञान, योगेश महावर एवं विज्ञान शिक्षक मोहम्मद जफीर आलम को प्रभार दिया था। दोनों ने बहुत सुनियोजित तरीके से छात्र-छात्राओं द्वारा 50 किसान मित्रों से मृदा लेकर जांच की एवं उनके पोषक तत्व की जानकारी प्राप्त कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड निकाला। प्रमुख अरविंद मुर्मू ने मिट्टी की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को उत्प्रेरित किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने क्विज कराकर उनको उत्साहित किया। प्राचार्या ने कहा कि बिना मिट्टी जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता। किसान मिट्टी के भगवान के रुप में आदर दिए जाने चाहिए जो हम सबके अन्नदाता हैं। विद्यार्थियों को विज्ञान की मदद से मृदा की जांच करने आना चाहिए ताकि वे अपना सहयोग प्रदान कर किसान मित्रों को खेती के लिए समुन्नत बनाने में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम का संचालन सबिता कुमारी, समाज विज्ञान शिक्षिका ने की। वरीय शिक्षिक जितेन्द्र पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ उपस्थित थे।
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेदकर की पुण्यतिथि भक्ति और समर्पण भाव से मनाई गई है। प्रखंड मुख्यालय स्थित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में अम्बेदकर मंच के तत्वावधान में बाबा साहेब की 68वीं पुण्यतिथि भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया है। इस सादा समारोह में उपस्थित शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिकों ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण किया। उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन आदर्श और देश हित में योगदान के बारे में आलोकपात किया। उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया है। चर्चा के दौरान मंच की ओर से नियमित बैठक आहूत करने, सदस्यों में गतिशीलता लाने तथा समाज कल्याण के विषय पर आवश्यक पहले करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मंच के मुख्य सलाहकार राधा विनोद मंडल, नाला पंचायत के मुखिया, अजित मुर्मू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल, समाजसेवी गुणधर मंडल, मंच के कोषाध्यक्ष बिट्टू बाउरी के अलावा सुरजीत भट्टाचार्य, बादशाह मुखर्जी आदि शिक्षक एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विवाहिता का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद हत्या का आरोप
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांकुडीह गांव में एक विवाहिता का शव पंखे से लटकते हुए नारायणपुर पुलिस ने बरामद किया। बताते चलें कि गुरुवार रात विवाहिता भूमिका देवी 19 वर्ष एवं उनके पति संजय मंडल के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद विवाहिता अपने मायके गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना के 20 नंबर कोलडिहा फोन कर अपने पिता को बुलाया था। मृतका की मां ने बताया कि सुबह फोन कर बताया कि मेरे पति संजय मंडल मुझे मारपीट करता है। मुझे अपने साथ ले चलें। वहीं कुछ देर बाद मेरी बेटी भूमिका देवी को फांसी लगा लेने की सूचना फोन पर दिया गया, जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे। उसने बताया कि मेरी बेटी को मार कर फांसी के फंदे में लटका दिया है।
घटना की सूचना पाकर नैनपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। यहां फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने पंखे पर लगाए गए फिंगरप्रिंट लिया। फॉरेंसिक टीम के सदस्य ने बताया कि फिंगरप्रिंट से साफ हो जाएगा की मृतका फांसी लगाया है या फिर मारकर फांसी के फंदे में लटकाया गया है।
मृतका के पिता महेश शाह ने बताया कि मेरी बेटी को मार कर फांसी के फंदे में लटका दिया है। उन्होंने कहा कि उनके दामाद संजय मंडल का दूसरी शादी मेरी बेटी के साथ हुआ था। शादी 6 माह हुआ था। शादी के कुछ माह से ही खटपट चलने लगा था।
नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि पंखे के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। फोरेंसिक टीम फिंगरप्रिंट लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही दृश्य साफ हो पायेगा।
चिरेका में डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस
महाप्रबंधक ने की डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील
मिहिजाम। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में 6 दिसंबर को तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बघवार हॉल में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। हितेंद्र मल्होत्रा महाप्रबंधक ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गण आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित किए। श्री मल्होत्रा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बाबा साहेब के जीवन यात्रा और उनके महत्वपूर्ण समय पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। समारोह के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष चिरेका अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठन के साथ-साथ संगठन के सदस्यों ने भी डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
उन्हें नमन किया।
युवा मैत्री केंद्र की ओर से स्कूली छात्रों को दी गई स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
बच्चों को खानपान के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील
जामताड़ा। संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशोर वर्ग के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत युवा मैत्री केंद्र में किशोर में उम्र के लोगों के लिए काउंसलिंग एवं केंद्र के माध्यम से उपचार की सुविधा दी जाती है, जिसके तहत ऑफिस कार्यक्रम के तहत कम्युनिटी सेशन भी किया जाता है, जिसमें समूह में किशोर वर्ग के लोगों की काउंसलिंग की जाती है और उन्हें स्वास्थ्य पोषण हाइजीन के साथ-साथ इंटरनेट के दुरुपयोग साइबर फ्रॉड इत्यादि की भी जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनवाद में युवा मैत्री केंद्र की ओर से आउटरीज सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्रा जो किशोर वर्ग के हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी युवा मैत्री केंद्र के परामर्श अनु की ओर से दिया गया।
इस दौरान परावर्षीय अनु ने बताया कि किशोर वर्ग के लोगों में एनीमिया की शिकायत अधिक देखी जा रही है। जिसको लेकर खानपान एवं पोषण के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही, यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नीली आयरन गोली विद्यालय में मुहैया कराई जा रही है, जिसका सेवन प्रत्येक बुधवार को करना है। साथ ही, खानपान में किन-किन पोषक तत्वों को शामिल करना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छता साफ-सफाई मेंस्ट्रूअल हाइजीन के संदर्भ में भी छात्राओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि जामताड़ा सदर अस्पताल में किशोर भाई के लिए ही युवा में स्त्री केंद्र संचालित है, जिसमें उनकी समस्याओं को सुना जाता है और उचित परामर्श दिया जाता है। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो केंद्र के माध्यम से उनका उपचार भी करवाया जाता है।
इसके अलावा उन्होंने साइबर फ्रॉड, एचआईवी इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि साइबर फ्रॉड भी कई प्रकार से होते हैं, जिसमें निजी जानकारी हासिल कर कम उम्र के लोगों को शिकार बनाया जाता है, जिससे बचने के लिए अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। इंटरनेट पर ज्यादा समय नहीं बीते। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आउटडोर गेम में खुद को व्यस्त रखें। ताकि मोबाइल की लत नहीं लग सके। इसके अलावा उन्होंने एचआईवी के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित रक्त चढ़ाने एवं एक ही नीडल के बार-बार प्रयोग किए जाने के साथ अन्य कारण से भी एचआईवी का संक्रमण होता है। जो शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देता है। इसके प्रति भी उन्होंने जागरुक करते हुए छात्र-छात्राओं को सावधान किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्षमा कर घोष सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
एचडीएफसी बैंक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। एचडीएफसी बैंक जामताड़ा शाखा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सेवानिवृत बीडीओ पारसनाथ चौबे, एचडीएफसी देवघर कलस्टर हेड हरिश तापाड़िया, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर कुल 11 यूनिट रक्त दान किया गया। साथ ही, लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की ओर से प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस प्रकार के रक्तदान करने से जरूरतमंदों को रक्त प्रदान कर बचाने में सहयोग होता है। कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे कोई नुकसान नहीं होता है। रक्त देने के बाद नये रक्त का निर्माण हो जाता है। मौके पर मुकेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, आशीष, कुणाल आदि मौजूद थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व जिप सदस्य ने किया शुभारंभ
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित बाउरीपाड़ा क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने फीता काटकर किया। मैदान पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल को अनुशासित ढंग से खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से भी हम अपने जीवन को आगे ले जा सकते हैं। हमारे देश के कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ाया। साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर अपना और देश का नाम रोशन किया। कमेटी के सदस्य ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को 15000 एवं उपविजेता को 10000 का नगद दिया जाएगा। कहा कि उद्घाटन मैच धर्मेंद्र 11 बनाम छैलापाथर टीम के बीच खेला गया। मौके पर कमेटी के सदस्य संजीव बाउरी, जयंत बाउरी, तापस बाउरी, अभिमन्यु बाउरी सहित खेल काफी संख्या में प्रेमीगण उपस्थित थे।
विभागीय निर्देशों के साथ-साथ मूल कर्तव्यों का अनुपालन आवश्यक : बीईईओ
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष के अध्यक्षता में हुई। गुरु गोष्ठी में 26 मुद्दों पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने कहा कि आप सबों के मेहनत और ईमानदार प्रयास के बगैर विभागीय योजनाओं एवं दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारना बेहद मुश्किल है। उन्होंने जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को कहा कि आप लोगों को जितने भी निर्देश दिए जा रहे हैं आपको उनका शत प्रतिशत अनुपालन करना है। साथ ही, अपने मूल कर्तव्यों का भी पालन करना है। कहा कि सभी अध्यापक 9 बजे से पहले विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालय के साफ सफाई में ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही, रसोई घर में साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। एमडीएम के भोजन में सब्जी चावल आदि की भी साफ सफाई पर नजर बनाए रखने को कहा गया। उन्होंने कहा स्कूलों में आदर्श प्रार्थना के साथ-साथ संविधान प्रस्तावना पढ़ने के लिए कहा गया। कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कहा गया और स्वास्थ्य के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने का निर्देश दिया। सप्ताह में एक दिन योगा करने के लिए कहा गया। उन्होंने विद्यार्थियों का गुड हैंडराइटिंग के के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। मौके पर प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापकगण उपस्थित थे।