सरकारी योजना बनाने का उद्देश्य लोगों को स्वावलंबन बनाना है : एलआरडीसी
फतेहपुर। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रम के तहत मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन मुख्य रूप से एलआरडीसी उत्तम कुमार सिन्हा व बीडीओ प्रेम कुमार, बीईईओ मिलन कुमार घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम दौरान कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जिसका एलआरडीसी व बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलआरडीसी उत्तम कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों में जागरुकता जरूरी है। योजनाओं के प्रति जब जागरुकता आएगी तो योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, जिससे गांव और राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। कहा कि सरकारी योजना बनाने का उद्देश्य लोगों को स्वावलंबन करना है। साथ ही, जागरूकता के माध्यम से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। साथ ही, उन्होंने सभी नागरिकों से जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। हिट एंड रन के सड़क दुर्घटना के बारे में टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दिया। वहीं बीडीओ प्रेम कुमार दास ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है। कहा कि सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं संचालित हो रही है। महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें। ताकि जिला व राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वहीं 56 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन के तहत 30 लोगों को पेंशन का लाभ दिया गया। वहीं बुजुर्ग महिला-पुरुष 50 कम्बल और योग लाभुकों को 50 बकरी का वितरण किया गया। वहीं बाल विकास परियोजना की ओर से दिव्यांगों को 5 व्हील चेयर व कृत्रिम यंत्र दिए गए। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार दास, प्रमुख, बीईईओ मिलन कुमार घोष, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुई दास, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष परेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
नाला। संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जामताड़ा व्यवहार न्यायालय सीनियर डिवीजन के सिविल जज मो नईम अंसारी ने उपस्थित लोगों को विधिक जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1987 ई में विधिक जागरूकता का कानून बना तथा उस समय से धीरे-धीरे लोगों को इस दिशा में जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। एक समय था जब लोग जज से बात करने या जज की बात कम सुन पाते थे। लेकिन अब नागरिकों को कानूनी रूप से जानकारी देने के लिए इस तरह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां नागरिक भी अपनी समस्या को आसानी से रख सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत कमजोर, पीड़ित, शोषित एवं गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जाता है। निर्धारित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाया गया था जिसमें पशुपालन विभाग के सौजन्य से 26 पशुपालकों को कृमि नाशक दवा दी गई है। जबकि पांच किसानों को केसीसी ऋण एवं 40 किसानों के बीच बीज वितरण किया गया है। इस क्रम में श्रम नियोजन के तहत नौ आवेदकों का नामांकन किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 48 मरीजों की स्वास्थ्य जांच और 6 व्यक्ति को दवा भी दिया गया है। एक शिशु को व्हील चेयर, 6 वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति, 06 मजदूरों के बीच में गांईती एवं कुदाली का वितरण, 11 छात्र-छात्राओं के बीच किताब वितरण के अलावा चापाकल मरम्मती एवं अन्य समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 85 लाख का ऋण राशि प्रदान किया गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, अंचल अधिकारी कयूम अंसारी, उप प्रमुख समर माजी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, बीपीएम गणेश प्रसाद महतो के अलावा पीएलवी अमित कुमार सिंह, प्रेम कुमार, रघुनाथ सिंह, जयंती दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।
चार दिवसीय भक्ति हरिनाम संकीर्तन आयोजन
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड के देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में आयोजित चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान में भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित होने लगी है। मेदिनीपुर के प्रसिद्ध कीर्तन शिल्पी नरहरी दास बाबाजी ने भगवान के लीला प्रसंग प्रस्तुत कर सैकड़ों श्रोता भक्तों को मोहित किया। उन्होंने भगवान चैतन्य देव के जन्म लीला, उत्सव, संन्यास एवं जगन्नाथ धाम तक धार्मिक यात्रा का मधुर वर्णन किया है। इस चित्ताकर्षक प्रसंग का आस्वादन करने के लिए श्रोता भक्त देर रात तक भक्ति सागर में गोते लगाते रहे। ज्ञात हो कि बंगाल के नवद्वीप में भगवान का जन्मस्थान माना जाता है। बंगाल सीमा पर स्थित होने से नाला विधानसभा क्षेत्र सहित जामताड़ा जिला में भक्त वैष्णवों की संख्या काफी है। इतना ही नहीं बांग्ला भाषा में भगवान के लीला प्रसंग सुनने के लिए श्रोता भक्त हमेशा आतुर रहते हैं। जानकारी हो कि आयोजक कमेटी की ओर से नर नारायण सेवा के लिए उत्तम व्यवस्था किया गया है। जहां ऊंच नीच, छुआ छूत, अमीर गरीब की धारणा से ऊपर उठकर हर कोई एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस समय जमीन पर एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हुए नजारा महामिलन जैसे परिलक्षित होता है। अनुष्ठान का शांतिपूर्ण संचालन करने के लिए भक्त वैष्णव तथा युवा पीढ़ी पूरी तरह से समर्पित हैं। प्रत्येक दिन सुबह भोग आरती कीर्तन में भी नर-नारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन
बिंदापाथर। संवाददता। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खमारबाद पंचायत अन्तर्गत कालूपहाड़ी गांव सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन का आयोजन किया गया है, जिससे आसपास क्षेत्र में अपार श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन वृन्दावन धाम के कथावाचक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मप्राण गोपाल नंदन महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत उधव चरित्र महारास लीला व रुकमनि विवाह आदि प्रसंग का मधुर वर्णन किया। इस मार्मिक प्रसंग में कथावाचक ने व्याख्यान करते हुए कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया। इसके लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर गोपियों को मिलने के लिए कहा गया। सभी गोपियां सज-धज कर नियत समय पर यमुना तट पर पहुंच गई। उनकी बांसुरी की सुरीली धुन सुनकर सभी गोपियां अपनी सुध-बुध होकर कृष्ण के पास पहुंच गईं। उन सभी गोपियों के मन में कृष्ण के नजदीक जाने, उनसे प्रेम करने का भाव तो जागा लेकिन यह पूरी तरह वासना रहित था। इसके बाद भगवान ने रास आरंभ किया। माना जाता है कि वृंदावन स्थित निधिवन ही वह स्थान है, जहां श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था। यहां भगवान ने एक अद्भुत लीला दिखाई। जितनी गोपियां थीं, उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रकट हो गए। सभी गोपियों को उनका कृष्ण मिल गया और दिव्य नृत्य एवं प्रेमानंद शुरू हुआ। श्रीकृष्ण ने अपने हजारों रूप धरकर वहां मौजूद सभी गोपियों के साथ महारास रचाया लेकिन एक क्षण के लिए भी उनके मन में वासना का प्रवेश नहीं हुआ। वहीं रुकमनि विवाह का वर्णन करते हुऐ कथावाचक गोपाल नंदन महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सब राजाओं को जीत लिया और विदर्भ राजकुमारी रुक्मिणीजी को द्वारका में लाकर उनका विधिपूर्वक पाणिग्रहण किया। उस समय द्वारकापुरी के घर-घर बड़ा ही उत्सव मनाया जाने लगा। जहां-तहां रुक्मिणीहरण की गाथा गायी जाने लगी। उसे सुनकर राजा और राज कन्याएं अत्यन्त विस्मित हो गयीं। महाराज भगवती लक्ष्मीजी को रुक्मिणी के रूप में साक्षात लक्ष्मीपति भगवान श्रीकृष्ण के साथ देखकर द्वारकावासी परम आनन्द हो उठे। मौके पर आयोजक मंडली की ओर से रुकमनि विवाह के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण व भगवती रुक्मिणी का आकर्षित वेशभूषा धारण कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। कथा के साथ साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किये गये। उपस्थित श्रोता भावविभोर होकर कथा स्थल पर भक्ति से झुम उठे। इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का सफल संचालन एवं सौहार्दपूर्ण बनाए रखने तथा आगंतुकों को बेहतर सेवा-सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजक मंडली समेत स्थानीय ग्रामीण काफी समर्पित हैं।
राहुल सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार
देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद
मिहिजाम। संवाददाता। राहुल कुमार सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बंगाल के अपराधी रणविजय सिंह ने गोली मारकर हत्या किया था, जिसका खुलासा रविवार को जामताड़ा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब ने मिहिजाम थाना में प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को बताया। उन्होंने बताया कि मिहिजाम के कृष्णा नगर निवासी राहुल कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है, जिसमें इस हत्याकांड के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस मामले में संलिप्त तीन-चार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में से रणविजय सिंह, पिता राजपाल सिंह ग्राम अल्लाडीह, थाना-रूपनारायणपुर, पश्चिम बंगाल का निवासी है। जबकि दूसरा राजेश कुमार साहू, पिता स्वर्गीय रामबाबू साव, कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन, थाना-मिहिजाम का निवासी है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए रणवीर सिंह का पुराना अपराधी रिकॉर्ड है, जो चितरंजन थाना में आर्म्स एक्ट का अभियुक्त भी है। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मृतक का स्कूटी तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसपी ने कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लंगोरी, इंस्पेक्टर रविंदर यादव, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजनराम, सअनि अजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। जामताड़ा एसपी ने दावा किया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्कूटी सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन फरार
मिहिजाम। संवाददाता। शनिवार देर रात एनएच-419 पर कुर्मीपाड़ा स्थित डाक बंगला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिहिजाम पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान चित्तरंजन निवासी 25 वर्षीय सागर चोपड़ा के रूप में हुई है, जो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में कार्यरत था। घटना के समय वह अपनी नीले रंग की स्कूटी नंबर जेएच 21एम 1189 से कांगोई की ओर जा रहा था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। सागर की मौत से परिवार और मित्रों में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, वह जिम्मेदार और मिलनसार युवक था, जो परिवार का मुख्य सहारा था। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
महिला उद्यमियों के उत्पादों को मिलेगा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का समर्थन
मिहिजाम। संवाददाता। शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में एकता, हिमालया, नव ज्योति, दीप समेत आठ समूहों की महिला सदस्य शामिल हुईं। महिलाओं ने मशरूम उत्पादन, इमली लड्डू, आचार-पापड़ और बांस से बने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने की योजना बनाई, जिससे उनके व्यवसाय को व्यापक बाजार में पहचान मिल सके।
कार्यपालक पदाधिकारी ने अन्य महिला समूहों को चिन्हित कर उनका डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, समूहों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए प्रोफाइलिंग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विशाल सिंह, सामुदायिक संगठनकर्ता नीतू पोद्दार और अन्य सीआरपी मौजूद थे। इस पहल से महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण और उनके व्यापार के विस्तार की संभावना बढ़ गई है।