जामताड़ा/संवाददाता। मनरेगा मेठ कार्य में रुचि न रख कर प्रखंड कार्यालय में ज्यादा रुचि रखते हैं। मनरेगा एक्ट में काम करने वाले मेठ नियम और कानून से भटक गए हैं। मेठ का काम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा कार्य योजना में कार्य कराना है। मजदूरों का डिमांड निकालने के लिए प्रत्येक पंचायत में रोजगार सेवक नियुक्त है। लेकिन आज प्रखंड कर्मियों के लचीलेपन के कारण यह उल्टा रूप ले रहा है। सुबह होते ही पंचायत क्षेत्र के दर्जनों मेठ मनरेगा योजना में काम न करा कर अपने पंचायत के रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक को नजरअंदाज करते हुए सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंच कर तलवा सहलाने के पश्चात निडर होकर कंप्यूटर रूम में बैठ कर मनरेगा जैसे महत्वाकांक्षी योजना से अवैध निकासी के उद्देश्य से मजदूरों का डिमांड डालते हैं। जिसकी खबर न तो पंचायत सचिव को रहती है और न ही रोजगार सेवक को। कंप्यूटर ऑपरेटर भी उन्हीं लोगों के पहले डिमांड निकालते हैं जिनका चढ़ावा उनतक पहुंचता है।
योगासन प्रतियोगिता में जामताड़ा के चार खिलाड़ी पदक प्राप्त करने में हुए सफल
जामताड़ा/संवाददाता। बीते 24-25 सितंबर को राजधानी रांची अवस्थित पोद्दार धर्मशाला चुटिया के प्रांगण में झारखंड राज्य योग एसोसिएशन एवं रांची जिला योग एसोसिएशन के तत्वावधान में 22वां राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 में जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के चार खिलाड़ी पदक प्राप्त कर जामताड़ा जिले का मान बढ़ाये। अंडर-14 बालिका वर्ग में श्रेया बागची ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर- 35 पुरुष वर्ग में रविंद्र सुमन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर- 45 पुरुष वर्ग में गौतम पाल ने भी रजत पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 में दीया दत्ता कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल हुए। जामताड़ा स्टेशन पहुंचते ही खिलाड़ियों का जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को फूल माला से भव्य स्वागत किया। जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के संरक्षक अरुप मित्रा, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, भास्कर चांद, संजीव सेन, नितेश सेन, राहुल सिंह, परिणीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
घायल चालक का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जामताड़ा/संवाददाता। नागालैंड से मधेपुरा लोहा लेकर जा रहे ट्रक ने सुपाईडीह पुल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में धक्का मार दिया। धक्का मारने वाले ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का चालक घायल हो गया। जिसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। चालक ने बताया कि मधेपुरा में एक पुल निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें उक्त लोहा को लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। परंतु ट्रक एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह घायल हो गया। वहीं सड़क किनारे खड़े ट्रक का चालक फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
वज्रपात से 08 भेड़ों की मौत, पशुपालक घायल
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित प्रखंड में मंगलवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात हुए। वज्रपात की चपेट में आने से 08 भेड़ों की मौत हो गई जबकि पशुपालक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। प्रखंड के भेलुवा निवासी ननी गोपाल मंडल का पुत्र नदिया मंडल गांव के बाहर भेड़ों को चरा रहा था। उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात की दर्जनों घटनाएं घटती हैं। जिसमें लोगों को जान और माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस वर्ष भी वज्रपात की कई घटनाएं घटित हो चुकी है।
भैंसंे लदे दो मिनी ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त
कुंडहित/संवाददाता। अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध कुंडहित पुलिस द्वारा मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कुंडहित पुलिस ने थाना क्षेत्र के धेनुकडीह स्थित दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क से बंगाल की ओर जा रहे 16 भैंसे लदे दो मिनी ट्रकों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए ट्रकों को भैसों के साथ थाना लाया गया है। वहीं दोनों ट्रकों को चला रहे चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के फर्द बयान के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 डीई के तहत कांड संख्या 39/22 दर्ज किया गया है। पकड़े गये ट्रक संख्या बीआर 01 जीएच 9823 के चालक चांद तथा ट्रक संख्या बीआर 01जीके 2185 के चालक आमिर इकबाल को गिरफ्तार कर जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये दोनों चालक बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं। इधर पुलिस द्वारा पकड़े गए भैंसों को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है।
वज्रपात के चपेट में आया बालक खतरे से बाहर
कुंडहित/संवाददाता । वज्रपात के चपेट में आने से मवेशियों को चरा रहा इनायतपुर गांव का 15 वर्षीय बालक सुरेश टुडू मंगलवार दोपहर को बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उसे कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां मौजूद आयुष चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश यादव द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद बेहोश सुरेश होश में आ गया है। परिजनों ने बताया कि दोपहर में जब वह बैल चला रहा था उसी वक्त वज्रपात की घटना हुई। जिसके चपेट में आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।