सोनो। संवाददाता। शारेबाद गांव स्थित एक मोटरसाईिकल मैकेनिक गैराज से बीती रात सफेद कलर की एक अपाची बाइक की चोरी हो गई है। गैराज संचालक शारेबाद गांव निवासी भुना पंडित का पुत्र गोरेलाल पंडित ने चोरी हुई बाइक की खोजबीन करने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गोरेलाल पंडित शारेबाद गांव स्थित अपने घर पर मोटर रिपेयरिंग का गैराज खोलकर मैकेनिक का काम कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करता है। सोमवार को शारेबाद गांव निवासी रामप्यारे राम का पुत्र कंचन राम एक अपाची बाइक को ठीक कराने के लिए दिया। उक्त बाइक रामप्यारे राम का पुत्र पवन के नाम पर है। गाड़ी में लगने वाले पार्ट्स उपलब्ध नहीं रहने के कारण बाइक ठीक नहीं हो पाया, जिस कारण ग्राहक अपना बाइक छोड़कर चला गया। उक्त बाइक गैराज के सामने खड़ी रही, लेकिन सुबह जब सोकर उठा तो बाइक गायब था। इधर उधर पता करने पर कहीं भी उसका कोई पता नहीं चल सका। अपाची बाइक नंबर जेएच 15 एए 2241 है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 48/21 एवं चेचिस नंबर एमडी 634 एई 85 एम2एफ 06435 है।
पिकअप वाहन से 1176 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार
चकाई। संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर चिहरा पुलिस ने बेहरा मोड़ के समीप से एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया। चिहरा थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से शराब लेकर बेहरा की ओर जा रहा है। वहीं उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेहरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन को खड़ा कर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो पिकअप वाहन से 1176 बोलत शराब बरामद हुई, जिसमें कुल मिलाकर 441 लीटर शराब बरामद किया गया। चिहरा पुलिस शराब को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गईं है।
पेटारपहाड़ी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत पेटारपहाड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय लेदवारा के प्रांगण में मुखिया कविता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 18 जुलाई से 22 जुलाई तक मनरेगा एवं 19 से 22 जुलाई तक राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का सामाजिक अंकेक्षण कार्य पूर्ण होने के उपरांत मंगलवार को आम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, उपस्थित पंचायतवासियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, सुखदेव मुर्मू, रविंद्र किस्कू, अशोक वर्मा, पंचानंद राय सहित बड़ी संख्या में पंचायतवासी उपस्थित थे।
सावन में बिहार बमबम, विशेष दर्जा की जगह उपहार भर दम
बिहार के लिए मोदी जी ने आम बजट में खोला खजाना : विकास
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई सौगातों का किया एलान
जमुई। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से पेश आम बजट 2024-25 में प्रदेश को दम भर उपहार दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया। कई सौगातों का एलान किया। बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे, 21 हजार करोड़ से पावर प्लांट, सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ और बाढ़ आपदा के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपए, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कॉरिडोर देकर सावन में इस राज्य को बमबम कर दिया। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाने का भी एलान किया। इसके साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को ग्रीन सिग्नल दिया। गंगा पर दो नए पुल भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बिहार को एकमुश्त अनेकों सौगात दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब यह प्रदेश जल्द ही विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल होगा। श्री सिंह ने बिहार पर विशेष कृपा दृष्टि के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति अशेष आभार जताया है।
भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेत्री और प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने आम बजट 2024-25 को बिहार के लिए वरदान बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने जिस तरह से इस राज्य के लिए धन वर्षा किया है उसका यहां का हर नागरिक ऋणी रहेगा। कहा कि बजट में बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की है। इसके तहत गया में एक औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे। इसमें पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे, बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे, बोधगया से राजगीर और वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनेगा। स्पष्ट है कि बिहार के लिए अब फंड की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि वित्त मंत्री ने बिहार में पर्यटन के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है। बताया गया कि गया के विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनेगा। यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास पर आधारित होंगे। वहीं बोधगया के महाबोधि मंदिर के लिए भी कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी विकास होगा। नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। डॉ. पासवान ने कहा कि इस बजट से बिहार का बल्ले बल्ले हो गया। अब इस राज्य का और तेजी से विकास होगा और इसे देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने भी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बिहार के लिए बड़ा दिल दिखाने को लेकर अनंत आभार जताया है। उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, महामंत्री सिकंदर पटेल आदि ने भी आम बजट का स्वागत किया है और इसे बिहार के लिए अत्यंत लाभकारी करार दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट को विकसित भारत का द्वार कहकर सराहना करते हुए कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब रुकने वाला नहीं है और 2047 से पहले ही राष्ट्र विकसित भारत की श्रेणी में आकर खड़ा हो जायेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि आज के बजट में कुशल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया जो मुद्रा लोन की राशि की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।
एक घर सहित सीएसपी केंद्र में हुई चोरी
चांय गांव की है घटना, सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी चोर लेकर हुआ फरार
चोरी के बाद कमरा में क्षतिग्रस्त था आलमीरा
झाझा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांय गांव स्थित मोदी टोला में एक घर और उसमें संचालित सीएसपी केंद्र में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरांे ने घर में रखे आलमीरा तोड़कर उससे नगदी सहित जेवरात मिलाकर दस लाख रूपए की चोरी किया, वही घर में संचालित हो रहे सीएसपी केंद्र से भी लगभग डेढ़ लाख रूपए नगद की चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर हार्ड डिस्क लेकर भाग निकला। इस संदर्भ में गृहस्वामी यदुवीर प्रसाद बरनवाल ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद 11 बजे हमलोग छत पर सोने के लिए चला गए और जब सुबह उठकर छत से नीचे उतरकर कमरे में आया तो देखा कि कमरे में रखे आलमीरा खुला हुआ है उसमें रखे जेवरात सहित नगद साढ़े चार लाख रूपए गायब है। उसके बाद बेटा शुभम कुमार को जानकारी दिया और घर में स्थित सीएसपी केंद्र में पहुंचा तो वहां पर भी सारा सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर में रखे लगभग डेढ़ लाख रूपए गायब था। शुभम ने बताया कि चोरों ने चोरी करने के बाद सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क को लेकर फरार हो गया। गृहस्वामी ने बताया कि चोर सीढ़ी की रास्ते से घर में घुसा और ताला तोड़कर कमरा में घुसा है। गृहस्वामी ने बताया कि साढ़े चार लाख रूपए नगद और कीमती जेवरात, अन्य कई सामग्री की चोरी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
महारायडीह नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को चकाई आने में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने किया महारायडीह नदी पुल निर्माण की मांग
चकाई। संवाददाता। चकाई को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार ने जब प्रखंड के पेटरपहरी पंचायत अंतर्गत महेश्वरी गांव में चकाई को अनुमंडल बनाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। उस वक्त ग्रामीण विद्यानंद पांडेय, सुभाष पांडेय, अजय राय, श्रवण पाण्डेय, भरत कुमार राय, विष्णुदेव राय, त्रिवेणी राय, सुधीर राय, शिवशंकर राय, मुकेश पाण्डेय सहित दर्जनों लोगों ने महारायडीह नदी पुल निर्माण की मांग रखते हुए कहा कि बरसात के दिनों में हमलोग पंगु बन जाते हैं, इसके कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव बाधित है, इतना ही नहीं विकास का चक्का भी जाम हो गया है और चकाई जाने के क्रम में कपड़े उतार कर नदी पार करना पड़ता है। मौके पर मौजूद भाजपा नेता सह चकाई को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार ने कहा कि आपकी इस समस्या को सरकार तक पहुंचाएंगे।