बरहेट। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरहड़वा-बरहेट मुख्य सड़क के पास खड़ा ट्रक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक चालक व पीछे बैठे युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरहेट तेली टोला निवासी महेश साह (25) एवं खगेन साह (25) बाइक संख्या जेएच 17 एन 3774 से कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में खड़ा ट्रक से टकरा गया। घटना के बाद ड्राइवर एवं खलासी ट्रक छोड़ कर भाग निकले। पुलिस के सहयोग से दोनों युवकों को आनन-फानन में बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी गौरव कुमार दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।