-करतब दिखाने के लिए युवाओं में उत्साह
हनवारा। संवाददाता। गोड्डा जिला सहित महागामा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में मोहर्रम की तैयारी परवान पर है। जिसका समापन बुधवार को हो जाएगा। मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। हर जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस वर्ष जिला सहित महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मोहर्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं विभिन्न क्षेत्र में अखाड़ा समिति के आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से करतब दिखाने के लिए युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। युवा रोज शाम में अखाड़ा का अभ्यास कर रहे थे। इमामबाड़े पर लाठी भांजने के उस्ताद से प्रशिक्षण लेते नजर आ रहे थे। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बलिदान का त्योहार मोहर्रम की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए लोग इमामबाड़ों की करतब में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। यहां तक कि कई गांव में हिन्दू, मुस्लिम एकता का मिसाल कायम कर रहे हैं। कई स्थानों पर लोग लाठी से प्रदर्शन कर रहे थे। मोहर्रम की 10वीं तारीख को निकलने वाले ताजिया की झांकी को लेकर भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों में कमेटियों की ओर से जुलूस निकाला जाएगा। निशान के अलावा ताजिया, पारंपारिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। मोहर्रम के दिन बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की ओर से दिन-रात मेहनत की जा रही थी। मोहर्रम को लेकर शाहजादपुर हाट, कुशमहरा हाट, हनवारा, अंजना, नया नगर आदि हाट में लाठी, ढोल व ताशे बजा कर करतब दिखाते आ रहे थे। बुधवार को मोहर्रम की 10वीं तिथि है जहां शाम तक क्षेत्र के अखाड़ों पर मेला का आयोजन होगा। हर गांव से जुलूस निकाल कर अखाड़े पर आएंगे जिसके बाद त्योहार का समापन हो जाएगा।
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में
हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार पुलिस बल के साथ लगातार हनवारा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
200 केवी का लगाया गया ट्रांसफॉर्मर
गोड्डा। संवाददाता गोड्डा नगर क्षेत्र में सदर विधायक अमित मंडल के प्रयास से शंकर सिनेमा हॉल चौक के पास 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। ज्यादा लोड रहने के कारण ट्रांसफॉर्मर में बारबार समस्या आ रही थी। मोहल्ले वासियों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही थी। समस्या संज्ञान में आते ही त्वरित समाधान के लिए बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि गप्पु सिन्हा को कहा गया। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई पूरी करते 100 की जगह 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगवाया। चित्रगुप्त नगर का खराब ट्रांसफार्मर को भी बदलवाया गया। मौके पर उपस्थित मोती सिन्हा, कुंदन सिन्हा, प्रलय सिंह, गुंजन वर्मा, डॉक्टर विमल पाठक, बृजेश चौधरी, वरुण चौधरी, राजेश चौधरी, प्रवीण चौधरी और गोड्डा विधायक प्रतिनिधि के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया।
समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
-22 जुलाई से मांगें पूरी नहीं होने तक उपर्युक्त कार्यालयों के कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
गोड्डा। संवाददाता झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग और संविदा तथा आउटसोसिंर्ग कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 जुलाई, 2024 को समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया। इस आंदोलन को अन्य कर्मचारी संघों एवं महासंघ की ओर से भी समर्थन दिया गया है। जिसके तहत जिला के अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगा कर काम किया। झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग गोड्डा के जिला मंत्री मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि निम्नवर्गीय लिपिक का ग्रेड वेतन 19 सौ रुपए से बढ़ाकर 2400 रुपये करने, उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्स कर्मियों की सेवा 60 वर्ष करते हुए उन्हें अनुबंध पर रखने और वित्त विभाग के आदेश के आलोक में मानदेय भुगतान करने, अनुसेवकों को लिपिक के पद पर प्रोन्नत करने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग पिछले दो साल से आंदोलन पर है। सरकार की ओर से मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण विवश होकर संघ निर्णायक आंदोलन के मूड में है और आज सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं। 18 जुलाई को 02 बजे से 05 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक रहेगा। समाहरणालय एवं संलग्न कार्यालयों के कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। यदि 19 जुलाई तक सरकार की ओर से मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो 22 जुलाई से समाहरणालय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 22 जुलाई से समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल में रहेंगे।
बिजली की मांग को लेकर तीसरे दिन ग्रामीणों ने सेलो लोडिंग प्वाइंट को किया जाम
-हेवी ब्लास्टिंग से इलाके के लोग रहते हैं दहशत में
ललमटिया। संवाददाता झारखंड के गोड्डा जिला स्थित ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र के लोहंडिया के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर तीसरे दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण सेलो लोडिंग प्वाइंट को बंद करा दिया। जिससे की एनटीपीसी कहलगांव, फरक्का की रैक ठप हो गई है। ज्ञात हो कि ग्रामीण पिछले एक महीने से ईसीएल से बिजली मांग को लेकर सांकेतिक आंदोलन करते आ रहे थे। बीते 14 जून को ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र को बिजली देने की मांग को लेकर कार्य बंद किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने 27 जून को परियोजना प्रबंधन के नाम पत्र प्रेषित कर बिजली मुहैया करने को लेकर 14 दिनों का अल्टीमेटम दी थी और कहा था कि दिए गए समय पर मांग पूरी नहीं की गई तो खनन क्षेत्र में कार्य को बंद किया जाएगा। वहीं 04 जुलाई को ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जल सत्याग्रह भी किया था। बीते 12 जुलाई को लोहंडिया बाजार में मशाल जुलूस के बाद भी प्रबंधन, ईसीएल की बिजली मुहैया नहीं कराई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बीते 14 जुलाई से तेलझारी डिस्पैच को बंद कर दिया था। और आज तीसरे दिन ग्रामीण उग्र होकर ईसीएल के सेलो लोडिंग प्वाइंट को ही बंद करा दिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन से उनलोगों की बिजली मांग को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बिजली की मांग जायज है। इस खदान से कई किलोमीटर दूरी पर स्थित कई गांवों को ईसीएल की बिजली मुहैया कराई गई है। लेकिन खनन क्षेत्र से सटे लोहंडिया बाजार को बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है जो कि इस कोयला खदान से प्रभावित है। इस इलाके के लोग धूल मिट्टी फांकने को मजबूर हंै। इस इलाके के लोग प्रदूषण के कारण कई बीमारी से ग्रसित हैं। इसके बावजूद भी ईसीएल की मनमानी के चलते इस इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना हेवी ब्लास्टिंग से लोगों का घर फट कर चट्टानें गिरने लगी है। हेवी ब्लास्टिंग से इस इलाके के लोग दहशत में है। अब इस इलाके के लोगों के लिए देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने वाली कोयला मौत का खौफनाक मंजर बन चुका है। इसके बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा के नाम पर ठगा गया है। ईसीएल से प्रभावित गांव होने के बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए न तो कोई अस्पताल है और न ही बच्चों को पढ़ने के लिए कोई अच्छे स्कूल। यहां ग्रामीण के साथ-साथ यहां के बच्चे का भविष्य भी अंधकार में डूब रहा है। ईसीएल प्रबंधन प्रभावित ग्रामीणों के साथ शोषण कर रही है। खनन क्षेत्र से सबसे नजदीक लोहंडिया बाजार को प्रबंधन की ओर से बिजली न देना बड़ी नाइंसाफी है। ग्रामीणों ने कहा कि यह लड़ाई ईसीएल से आरपार की लड़ाई है। न रुकेंगे, न झुकेंगे। जब तक प्रबंधन लोहंडिया बाजार को बिजली मुहैया नहीं कराती है, तब तक सुनियोजित तरीके से सेलो लोडिंग प्वाइंट बंद रहेगा। जिसकी पूरी जवाबदेही ईसीएल प्रबंधन की होगी। वहीं ईसीएल के डिस्पैच कार्य ठप रहने से प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।
वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मेहरमा। संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क के बीच स्थित एसआरटी कॉलेज धमड़ी के समीप एक बाइक सवार, एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्रथम उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक का सिर पूरी तरह कुचल दिया था। मृतक की पहचान साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी गांव निवासी अमूल यादव के रूप में हुई है। मृतक रिश्तेदार के घर जा रहा था, उसी दौरान हादसा हुआ। इधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन मेहरमा थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी की हुई धुनाई
मेहरमा। संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के विहार सीमावर्ती बटेश्वर गंगा पंप नहर के रास्ते मंगलवार दोपहर एक प्रेमी और प्रेमिका को मिलते प्रेमिका के पिता ने देख लिया। प्रेमी को पकड़ कर प्रेमिका के पिता ने जमकर धुनाई की। घटना को देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि प्रेमिका के पिता ने मारपीट का कारण एकतरफा प्यार बताया।