-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में रविवार को यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब राजमहल के बीच मैच खेला गया। यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 318 रन बना कर ऑल आउट हो गई। कुश तिवारी ने 48, सुमन रमानी ने 110, रजनीश ने 23, श्याम रंजन ने 12, सतीश ओझा ने 29, पवन राम ने 20 व शत्रुघन ने 15 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट क्लब राजमहल के गेंदबाज मुशर्रफ और राजा ने 3-3, मनीष व प्रवीर घोष ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब राजमहल की टीम 15.1 ओवर में 77 रन बना कर ऑल आउट हो गई। फरहान शेख ने 19, प्रवीर घोष ने 22, राजा ने 20 रनों की पारी खेली। यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रजनीश आनंद ने 06, श्याम रंजन, शत्रुघन, पवन व दीपक में 1-1 विकेट लिया। यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने 241 रनों से जीत हासिल की। यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी रजनीश आनंद को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि संत जेवियर स्कूल के शिक्षक पुण्य गौरव ने रजनीश को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व सुधीर कुमार शुद्ध एवं स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, आदित्य, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, राकेश कुमार रोशन, केएस सौरभ व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि सोमवार को माही स्पोर्ट्स ब्लू बनाम नेताजी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
इपीएल सीजन नौ का विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन
उधवा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश रेलवे मैदान में रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग सीजन 09 का उद्घाटन राजमहल विधायक प्रतिनिधि मारुफ उर्फ गुड्डू ने किया। उद्घाटन मैच मोहनपुर पंचायत एवं श्रीधर दियारा पंचायत के बीच खेला गया। श्रीधर पंचायत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 162 रन बनाए। जवाब में उतरी मोहनपुर की टीम ने 14.5 ओवर में जीत हासिल कर लिया। इपीएल चेयरमैन फिटू पठान ने कहा कि टूर्नामेंट में पंचायत स्तरीय 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। मौके पर सत्तारूल शेख, अलताब शेख, अमिर शेख सहित अन्य मौजूद थे।
बिजली का करंट लगा कर युवक को मार डालने का आरोप
-महिला गिरफ्तार, पुत्री निरुद्ध
उधवा/संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में शनिवार को एक घर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार करंट लगा कर युवक की हत्या कर दी गई। मामले को लेकर राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम सूचना मिली थी कि राधानगर गांव अन्तर्गत कीर्ति देवी, पति दीपंकर मंडल के घर एक शव पड़ा हुआ है। एसपी के निर्देशानुसार राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। अनुसंधान में पता चला कि राजू मंडल महीना-दो महीना में कीर्ति देवी के घर में घुस कर कुछ सामान चुराता था तथा उनकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करता था। शुक्रवार देर रात को कीर्ति देवी के घर में घुसने पर बिजली करंट लगा कर राजू मंडल की हत्या कर दी गई। मामले को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त कीर्ति देवी को गिरफ्तार करते हुए उनकी नाबालिग लड़की को निरुद्ध किया है। पुलिस ने घटना स्थल से बांस में लपेटा हुआ 05 मीटर नीले रंग का नंगा तार व नीले रंग का एक मीटर कॉपर तार बरामद किया है। छापेमारी दल में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
खासमहाल उन्मूलन समिति की बैठक में शिष्टमंडल का गठन
विधायक, झामुमो केंद्रीय सचिव, सीएम और अन्य से मिलने का लिया गया निर्णय
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के एलसी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को खासमहाल उन्मूलन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र झा ने की। बैठक में मनगढ़ंत खासमहाल के उन्मूलन की बात कही गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि साहिबगंज की भूमि कभी भी खासमहाल नहीं रही, बल्कि रैयती भूमि है। प्रस्ताव लिया गया कि साहिबगंज शहरी क्षेत्र की भूमि के रैयतों को सरकार रैयती अधिकार देते हुए तमाम तरह की रैयती सुविधा प्रदान करे। इस दौरान शिष्टमंडल का गठन भी किया गया। इसके संयोजक चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा बनाए गए। कमेटी में वीरेंद्र झा, आनंद मोदी, विष्णुदेव सिंह, डॉ. विजय कुमार, सुनील भरतिया, राजेश अग्रवाल, अनुकूल मिश्रा, जयप्रकाश सिन्हा को रखा गया। संयोजक चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि जल्द ही शिष्टमंडल को इस मुद्दे को लेकर यहां के स्थानीय विधायक एमटी राजा एवं झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के साथ उपायुक्त, राजस्व सचिव व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेगा। मौके पर ललित स्वदेशी, गोपाल चोखानी, अरविंद गुप्ता, संग्राम सिंह, बासुकी साह, गरिमा साह, सतीश साह, सज्जन पोद्दार, संजय पटेल, संतोष सिंह, शंभू जाजोदिया, विमल कुमार सिन्हा, तुफैल, कलीमुद्दीन, अनिल कुमार सिन्हा, जाहिद खान, संग्राम सिंह व अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज-मनिहारी के बीच रेल पुल के लिए होगा अंदोलन : अरविंद
-संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के एलसी रोड स्थित कार्यालय में रविवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने की। अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि संघर्ष के बाद गंगा पुल प्राप्त हुआ है। उसी तरह से साहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा नदी पर एक रेल पुल बनवाने के लिए भी लड़ाई लड़नी है। बैठक में आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई गई। वहीं स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष जगत किशोर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, बासुकीनाथ साह, रणधीर प्रसाद चौरसिया, रविंद्र साह, शेषनाथ यादव, अनुराग राहुल, सिद्धार्थ कुमार यादव, उदय कुमार साह, श्रवण कुमार मोदी, सन्नी कुमार साह, देवनारायण साह, मिथुन साह, विनोद कुमार साह, रौशन कुमार साह, अमित कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे।
अपराध पर लगाम, अनुसंधान व न्याय पर फोकस : अमित
-एसपी ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज/संवाददाता। जैप-09 परिसर स्थित सभागार में रविवार को पुलिस विभाग की अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षतापुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने की। एसपी ने असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, बाइक की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक, चौराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटने, हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द से जल्द अनुसंधान कर निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अपराध पर लगाम, अनुसंधान व न्याय पर फोकस के लिए टिप्स दिए गए हैं। मौके पर डीएसपी विजय कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नीतीन कुमार खंडेलवाल, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
डीआरएम ने राजमहल में अमृत भारत स्टेशन कार्य का किया निरीक्षण
-झामुमो के शिष्टमंडल ने विधायक को पत्र सौंपा
राजमहल/संवाददाता। मालदा रेल मंडल के प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने रविवार को राजमहल में अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि पहले फेज का कार्य अभी कुछ बाकी है। कार्य कर रही एजेंसी को गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सीनियर डीएससी ए के कुल्लू, सीनियर डीईई चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसटी आदित्य अंबर, सीनियर डीओएम/एमएलडीटी अमरेंद्र कुमार मौर्य, एसीएम रसराज मांझी, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, टीआई नीतीश कुमार, स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार साहा व अन्य थे। इधर झामुमो के शिष्टमंडल ने डीआरएम को यात्री सुविधा से जुड़ी समस्या के समाधान एवं ट्रेनों के ठहराव सहित राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में रेलवे की ओर से सुविधा मुहैया करने को लेकर विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के पत्र को उनके प्रतिनिधि सह झामुमो नेता मारूफ उर्फ गुड्डू ने सौंपा। मौके पर स्मिथ चौरसिया, दुर्गा मंडल, विकास यादव, मोजाजीर हसन, मोनू दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।