सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया। सारवां स्टेट विशनपुर मां दुर्गा गहवर में पंडित जयनाथ पांडेय की देखरेख में पंडित बालमुकुंद पांडे व गढ़ के राजेश सिंह ने, वनवरिया इस्टेट दुर्गा मंदिर में पंडित नागेश्वर पांडेय व गौतम नारायण सिंह, लखोरिया इस्टेट दुर्गा मंदिर में पंडित श्रीकांत झा ,पंडित धनंजय झा, रामकिशोर देव, सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा सारवां दुखिया मंदिर में संजय राय, पंडित पप्पु झा पुजारी अजय झा, के अलावा अन्य मंदिरों में पंडितों की देखरेख में विघि विधान से कलश स्थापन किया गया। पूजा व्यवस्था में उदय सिंह, शिबू सिंह, जाह्नवी सिंह, रामचंद्र सिंह, पंडित महेश पांडे, खनेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हलधर वर्मा, प्रणव सिंह, सचिव लीलानंद झा,प्रदीप कुमार, अजय सिंह, सीताराम सिताराम सिंह, सुजित राय,मदन सिंह, दिलीप वर्मा, व्यास रवानी, विकास देव, रामायण देव, संजय प्रसाद, प्रेम प्रसाद,संजय सिंह,जिप जितेंद्र सिंह, लालू मिश्रा, संजय यादव, अशोक यादव ,बिरेंद्र कुमार, छोटू सिंह सहित अन्य ने योगदान दिया।
डकाय दूबे बाबा पूजा समिति ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
सारवां/संवाददाता। प्रसिद्ध डकाय दूबे बाबा मंदिर के गर्भगृह में चोरी के 36 घंटे बाद ही चोरी कांड का उद्भेदन कर लेने पर सोमवार को डकाय पूजा बाबा समिति ने समारोह का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान समिति की और से थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, पीएसआई उमेश कुमार एवं गुरूदयाल सब्बर को डकाय दुबे बाबा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं समिति सदस्यों ने अंग वस्त्र के साथ गुलदस्ता भी दिया। समिति द्वारा कहा गया सारवां पुलिस की तत्परता से अपराधी बेनकाब हुआ व सामानों की बरामदगी हो सकी है। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों के मदद से पुलिस इस मामले का इतनी जल्दी उद्भेदन कर सकी है। पुलिस के साथ यहां के ग्रामीण भी सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो इसकी त्वरित सूचना दें। पुलिस हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।