परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मेहरमा /संवाददाता । ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूजी गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान मोरड़ीया बिहारी गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार, पिता मनोहर साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक बीते बुधवार रात 9 बजे अपने घर से ससुराल गया था। उसकी वहीं मौत हो गई जिसकी सूचना ससुराल वालों ने सुबह परिजनों को दी। ससुराल वालों ने परिजनों को बताया कि युवक के कुआं में डूबने के कारण मौत हो गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि गैस एजेंसी खोलने के समय रुपया दिया गया था। उसी रुपये की मांग करने पर हत्या की गई। हत्या का आरोप मनीषा कुमारी, सीताराम साह एवं उनकी पत्नी, श्याम साह, रीना देवी, पप्पू साह, विपिन साह पर लगा है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि आसपास के लोगों ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। अब देखना दिलचस्प होगा पुलिस इस मामले में कितनी गहराई तक जा पाती है या हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई के बदले खानापूर्ति की जाती है। इधर युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। इस संबंध में ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी परंतु उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया।